Visual Storytelling – History & Language Students के लिए नया Career Options 

Visual Storytelling Career – आज के समय में storytelling भी एक career ऑप्शन बन चुका है। क्या आप हिस्ट्री हिंदी इंग्लिश या किसी भी language stream से हैं अगर ऐसा है, तो आपको storytelling और कंटेंट को इंटरेस्टिंग तरीके से express करना पसंद होगा। अगर यह दोनों चीज आपके अंदर है, तो आप visual content तैयार कर सकते हैं। आज इसलिए एक में हम आपको बताएंगे की विजुअल स्टोरी टेलिंग क्या है और यह सिर्फ डिजाइनर के लिए नहीं, एक लैंग्वेज वाली स्टूडेंट के लिए भी career का ऑप्शन बन सकता है इसमें कौन-कौन सा टूल्स और एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकता है इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी। 

BiharHelp App

Visual Storytelling

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Also Read

Visual Storytelling क्या होता है? 

किसी भी आईडिया हिस्ट्री या massage को इमेज टेक्स्ट वॉइस यह एनीमेशन या शार्ट वीडियो के जरिए खाने की कल ही visual storytelling कहलाती है। आप अलग-अलग tools के जरिए अपना एक structure बना सकते हैं और फोटो और वीडियो एडिट करने के लिए अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आपकी जो स्टोरी टेलिंग की एबिलिटी है वह इस फील्ड में बेहतर काम आ सकती है। 

History और Language Students को Visual Storytelling क्यों सीखना चाहिए?

अगर आप हिस्ट्री हिंदी इंग्लिश पॉलिटिकल साइंस या कोई रीजनल लिटरेचर पढ़ रहे हैं तो आपके लिए स्टोरी टेलिंग को सिखाना बहुत जरूरी है –

  • History में आपको culture knowledge के बारे में समझाया जाता है और कुछ इतिहास के बारे में बताया जाता है जिसका इस्तेमाल स्टोरी टेलिंग के रूप में करके आप कल्चरल बेस्ड वीडियो तैयार कर सकते हैं या फिर गाइड का काम कर सकते हैं। 
  • हिंदी और इंग्लिश में आपकी language flow को बेहतर बनाया जाता है और आप emotion और नॉरेटिव के बारे में सीख पाते हैं। इसका इस्तेमाल आप स्क्रिप्ट राइटिंग और ऑडियो स्टोरी रील बनाने में कर सकते हैं। 
  • Political science अगर आप पढ़ते हैं तो आपको अलग-अलग राजनीतिक क्षेत्र के बारे में जानकारी मिलती है। जिसका इस्तेमाल डिबेट और पॉलिटिक्स से जुड़े जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा करने में मदद मिलेगी जो एक नया कैरियर बना सकता है। 
  • रीजनल लिटरेचर अगर आप पढ़ रहे हैं तो आप कुछ कहानियों के बारे में लोकल हिस्ट्री के बारे में जान रहे होंगे। पर ऐसे में इनका इस्तेमाल करके आप अलग-अलग कम्युनिटी प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं और सरकार के द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग मुहिम का भी हिस्सा बन सकते हैं।

Visual Story Telling के Career Roles 

विजुअल स्टोरी टेलिंग के जरिए अगर आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो किस पद पर आपको नौकरी मिलेगी उसकी जानकारी एक टेबल के जरिए दी गई है –

Role of Job Earning Potential
Content Visualizer (History) ₹10k–₹40k/month (freelance/project)
Vernacular Script Writer ₹500–₹2000/video
Research-based Instagram Creator ₹10k–₹1L+/month (monetize via brand)
Audio Storyteller (YouTube Shorts) Passive income + Freelance collabs

जरूरी Tools जो Non Designers भी सिख सकते है

Storytelling के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए आपको कुछ टूल्स के बारे में समझ होनी चाहिए जिसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –

  • Canva 
  • In Short 
  • Cap Cut 
  • Chat GPT 
  • Brad
  • YouTube
  • Pixabay 
  • Google docs 
  • Notion

Visual Storytelling Portfolio कैसे बनाएं

अगर आप एक visual storytelling का पोर्टफोलियो तैयार करना चाहते हैं तो आपको कैसे यह काम करना चाहिए इसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध तरीके से समझाई गई है –

  1. सबसे पहले आपको 1 मिनट का रियल तैयार करना है और उसमें अपने सब्जेक्ट के किसी interesting टॉपिक के बारे में बात करना है। 
  2. इसके बाद आपको एक इंफोग्राफिक पोस्टर तैयार करना है, जिसे आप कनवा के जरिए तैयार कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। 
  3. इसके बाद आपको अपने storytelling का कैप्शन लिखना है जो दो लाइन में आपकी कहानी को एक्सप्लेन करेगा इसमें बहुत ज्यादा इमोशन और एक अलग एंगल होना चाहिए जो आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार करवा सकते हैं। 
  4. आप जिस topic पर वीडियो तैयार कर रहे हैं उसे पर एक ब्लॉग और एक यूट्यूब स्क्रिप्ट तैयार करना होगा जो आप गूगल डॉक्स पर लिख सकते हैं और इसके लिए आप Chat GPT का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. इसके बाद आपको audio text और image सबको मिला करके अपना एक combination post तैयार करना है जिसको लगभग सभी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करना है।

Visual Storytelling Freelance Project कहां से मिलते है?

अगर visual storytelling के फील्ड में आपको कोई प्रोजेक्ट चाहिए तो आप कौन-कौन से प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके उसे प्रोजेक्ट को प्राप्त कर सकते हैं और कितना आपको पैसा मिल सकता है इसकी जानकारी दी गई है –

Platform Project Type
Fiverr / Upwork Short Story Scripts, and Video Concepts
ThePrint / Quint Youth Explainer Video
LinkedIn + Threads History Creators Collab या Internship Roles
Instagram Pages (History/Heritage) Story Reels and Research Scripts
Ministry of Culture / NGO Heritage Visual Awareness Content

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको जानकारी दी है कि किस प्रकार आप Visual Storytelling Career के जरिए अपना एक नया career बना सकते हैं। पर विजुअल स्टोरी टेलिंग अब सिर्फ डिजाइनर की स्केल नहीं बल्कि विद्यार्थियों का भी एक नया skill बन सकता है। अगर हिस्ट्री हिंदी इंग्लिश जर्नलिज्म पॉलिटिकल साइंस जैसे सब्जेक्ट आपके पास है तो आपको visual storytelling के आईडिया बहुत सारे मिल सकते हैं। आप यह career कैसे बना सकते हैं इसकी पूरी जानकारी दी गई है अब इस बारे में अपना विचार कमेंट करके बताना ना भूले। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *