विद्या संबल योजना 2022: बेरोजगार शिक्षको को मिलेगा रोजगार, ऐसे करे अप्‍लाई   

विद्या संबल योजना 2022, इस वक्‍त पूरे देश में बेरोजगारी एक बडा मुद्दा बन गई है। एक तरफ जहा पढाई लिखाई पूरी कर चुके बेराजेगारो की एक जमात काम की तलाश में है। वही दूसरी देश के कई सरकारी स्‍कूल और कॉलेजो में स्‍टॉफ की भारी कमी के चलते बच्‍चो को सही शिक्षा नही मिल पा रही है। राजस्‍थान सरकार ने इन दोनो समस्‍याओं को ध्‍यान में रखते हुए एक ऐसी योजना की शुरूआत की है। जिसके जरिये बेराजगार युवाओ को रोजगार भी मिल जायेगा और सरकारी स्‍कूलो में शिक्षको की कमी भी पूरी हो जायेगी।

BiharHelp App

राजस्‍थान सरकार की हम जिस योजना की बात कर रहे है उसका नाम है विद्या संबल योजना। विद्या सबल योजना के माध्‍यम से राजस्‍थान सरकार अपने सरकारी स्‍कूलो और कॉलेजो में गेस्‍ट फैकल्‍टी नियुक्‍त करने का काम कर रही है। तो अगर आप भी अपनी पढाई पूरी कर चुके हो और रोजगार की तलाश में हो। तो ये लेख खास आपके लिए है। हम आपको इस योजना से जुडी हुई सभी महत्‍पूर्ण जानकारिया देने वाले है। इस लेख में हम आपको ये भी बतायेगे कि आप इस योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हो।

विद्या संबल योजना 2022

विद्या संबल योजना राजस्‍थान सरकार की शिक्षा को लेकर एक महत्‍वपर्णू योजना है। इस योजना के माध्‍यम से राजस्‍थान सरकार सरकारी स्‍कूलो और कॉलेजो में होने वाली स्‍टॉफ की कमी को पूरा करना चाहती है। इस योजना के तहत राजस्‍थान सरकार स्‍कूल और कॉलेजा में गेस्‍ट शिक्षको की नियुक्ति करेगी।




विद्यया सम्‍बल योजना

विद्या संबल योजना highlights

नाम विद्या संबल योजना
आरम्भ की गई राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के लोग
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य राज्य के नागरिको को सहायता पहुचना
प्रथम श्रेणी शिक्षक प्रति दिन 400 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये प्रति माह मिलेगा
श्रेणी राजस्थान सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट https://education.rajasthan.gov.in/

विद्या संबल योजना 2022

विद्या संबल योजना राजस्थान के लाभ तथा विशेषताएं

  • विद्या सबल योजना की घोषणा राजस्‍थान सरकार ने 2021-2022 में बजट सत्र के दौरान की थी।
  • विद्या सबल योजना के तहत राजस्‍थान सरकार प्रदेश के सरकार स्‍कूलो और कॉलेजो मेंगेस्‍ट टीचरो की नियक्ति कर रही है।
  • गेस्‍ट टीचरो की ये नियुक्ति रिक्‍त पदो की गणना के अनुसार उम्‍मीदवार के शैक्षणिकस्‍तर को ध्‍यान में रखकर की जायेगी।
  • राजस्‍थान सरकार इस योजना के माध्‍यम से स्‍कूल के पाट्यक्रम को समय पर पूरा करवाने की कोशिश करेगी।
  • इस योजना के माध्‍यम से राजस्‍थान के सरकारी स्‍कूलो को शिक्षा को लेकर काफी सुधार देखने को मिलेगा।
  • इस योजना का सबसे बडा लाभ ये होगा कि इसके जरिये कई बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।



विद्या संबल योजना 2022 Quick links 

Related website https://education.rajasthan.gov.in/
Vidhya sambal yojana Notification Click here 

 

विद्या संबल योजना के आवेदन के लिए  जरूरी पात्रता और दस्‍तावेज

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज
  • विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

विद्या संबल योजना के अन्‍तर्गत मिलने वाला वेतन 

सरकारी स्‍कूलो के लिए

पद(अध्यापक/प्रशिक्षक) कक्षा प्रति घंटा मानदेय अधिकतम मासिक मानदेय
ग्रेड-।।। 1 से 8 300 /- 21000 /-
ग्रेड-।। 9 से 10 350/- 25000 /-
ग्रेड-। 11 से 12 400/- 30000 /-
अनुदेशक 300 /- 21000/-
प्रयोगशाला सहायक 300 /- 21000/-

सरकारी कॉलेजो के लिए

पद प्रति घंटा मानदेय अधिकतम मासिक मानदेय
सहायक आचार्य 800 /- 45000/-
सह आचार्य 1000/- 52000/-
आचार्य 1200/- 60000/-



विद्या सबल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

अगर आप भी विधा सबल योजना के तहत गेस्‍ट टीचर बनने के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपको निम्‍न चरणो को फालो करना पड़ेगा।

  • विद्या सबल योजना के लिए आवेदन करन के लिए सबसे पहले आपको राजस्‍थान सरकार की आफिशियल वेबसाइड पर जाना पड़ेगा।
    विद्या संबल योजना
  • इस वेबसाइड पर जाने के बाद आपको विधा सबल योजना को सर्च करके इसका पंजीकरण फार्म डाउनलोड करना है।
  • इस फार्म को डाउनलोड करने के बाद
  • आपको इसमे पूछी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे पता विवरण, शैक्षिक योग्‍यता, प्रशिक्षण आदि सही सही भरना है।
  • इस फार्म को भरने के बाद आपको इसके साथ अपने जरूरी  दस्‍तावेजो का भी सलग्‍न करना है।
  • इसके बाद आपको अपने फार्म को संबधित विभाग को ऑनलाइन पंजीकरण कर देना है।
  • इस तरह इस योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

विद्या संबल योजना शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है

राजस्थान सरकार ने गार्ड फैकल्टी भर्ती के माध्यम से शिक्षक, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर के सभी रिक्त पदों को भरने के लिए यह योजना शुरू की है।

विद्या संबल योजना के तहत वेतन क्या है

गार्ड संकाय के लिए वेतन प्रति घंटा भुगतान किया जाएगा और यह उपरोक्त पोस्ट में अच्छी तरह से समझाया गया है।

ये भी पढे

PM Vaya Vandana Yojana 2022: Complete Details, जानिए इससे जुड़ी हर जानकारी

PMFME Scheme: 35% सब्सिडी के साथ 10 लाख रुपये देगी सरकार, ऐसे करें आवेदन

PM Swamitva Yojana 2022: गांव में शुरू हुए ई-ग्राम पोर्टल

PM awas yojana list 2022: बिहार इंदिरा आवास योजना 2022 इस दिन सभी के खाते में पहली किस्त 40 हजार

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

2 Comments

Add a Comment
  1. Plz job I am singal mother

  2. Sitiyam kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *