UPSC की तैयारी कैसे करें (upsc preparation) IAS की परीक्षा मे जल्दी सफलता पाने के लिए ऐसे करे सही तरीका से तैयारी ?

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

UPSC Ki Taiyaari Kaise Kare: UPSC हमारे देश के काफी सारे युवाओं का सपना होता है। लेकिन UPSC की परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे केवल सोचने भर से पास नहीं किया जा सकता है। इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि UPSC की तैयारी कैसे करें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

BiharHelp App

UPSC की तैयारी कैसे करें?

अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि UPSC की तैयारी कैसे की जा सकती है। उसके लिए किस तरह से पढ़ाई करनी चाहिए। साथ ही वो कौन सी चीजें हैं जो कि UPSC के छात्र अक्‍सर गलती करते हैं। ताकि आप वो गलती ना करें।

UPSC Ki Taiyaari Kaise Kare: Overview

Article Name

UPSC Exam Crack Preparation Tips

Article Category Education 
Use Full For  Everyone 
Year 2024
Homepage BiharHelp.in

UPSC क्‍या होता है?

UPSC की तैयारी कैसे करें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि UPSC क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि यह एक आयोग है। जो कि देश के तमाम बड़े बड़े अफसर देने का काम करता है।

यह आयोग हर तरह की परीक्षा साल में एक बार आयोजित करता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं। उसमें युवा आवेदन करते हैं और इसके बाद परीक्षा में बैठते हैं। हालांकि, UPSC की परीक्षा को काफी कठिन माना जाता है। इसलिए इसकी तैयारी में कई बार सालों साल लग जाते हैं।




UPSC की तैयारी कितनी कठिन है?

अगर हम बात करें कि UPSC की तैयारी कितनी कठिन है तो हम आपको बता दें कि इस दुनिया का हर काम अपने आप में काफी कठिन ही है। क्‍योंकि अगर हम किसी काम को मन लगाकर करते हैं तो वह आसान हो जाता है।

लेकिन अगर हम ऊपर के मन से काम करते हैं तो वही काम काफी कठिन हो जाता है। इसलिए UPSC की तैयारी से पहले आप बिल्‍कुल भी ये ना मानें कि UPSC की परीक्षा को पास करना काफी कठिन है। बस आपका काम है कि मेहनत करते जाना।

Also Read

UPSC की तैयारी में कितना समय लगता है?

UPSC की परीक्षा को देखकर काफी सारे युवाओं के जहन में ये सवाल आना शुरू हो जाता है कि UPSC की तैयारी में कितना समय लगता है। तो हम आपको बता दें कि UPSC की तैयारी का कोई तय समय नहीं है। यह बात इस बात पर निर्भर करती है कि आप पहले से कितने होशियार हैं और आगे कितनी मेहनत कर सकते हैं।

लेकिन एक अनुमान के तौर पर बात करें तो UPSC की तैयारी करने के लिए आपके पास कम से कम 2 से 3 साल का समय अवश्‍य होना चाहिए। इसके बिना आप किसी भी तरह से UPSC की तैयारी नहीं कर सकते हैं। इसलिए तैयारी शुरू करने से पहले आप 2 से 3 साल का समय अवश्‍य ले लें।

UPSC की तैयारी

UPSC की कोचिंग कहां से लें?

UPSC की परीक्षा को पास करने में सबसे अहम योगदान उसकी कोचिंग का ही होता है। इसलिए आपके जहन में ये सवाल आना जरूरी है कि UPSC की कोचिंग कहां से लेनी चाहिए। तो हम आपको बता दें कि UPSC की कोचिंग आज के समय में दो तरीके से ली जा सकती है। पहला तरीका है ऑनलाइन और दूसरा तरीका है ऑफलाइन।

ऑनलाइन कोचिंग

UPSC की तैयारी के लिए इस समय काफी सारी ऑनलाइन कोचिंग भी शुरू हो गई हैं। यहां पर आपको या कोई ऑनलाइन कोर्स खरीद लेना चाहिए या कोई पेन ड्राइव (Pen Drive) कोर्स खरीद लेना चाहिए। इससे आपको टीचर की सारी वीडियो देखने को मिल जाएगी।

इस तरीके से आप घर बैठे U P S C की तैयारी आसानी से कर सकते हैं। लेकिन इस तरीके से पढ़ना थोड़ा कठिन भी है। इसलिए आपको उसका चुनाव सोच समझकर करना है। हालांकि, अगर आपका बजट कम है तो आपको हमेशा ऑनलाइन कोचिंग की तरफ जाना चाहिए। क्‍योंकि यह काफी सस्‍ती पड़ती है।

ऑफलाइन कोचिंग

जिनके पास पैसा है और समय है तो वो लोग ऑफलाइन कोंचिंग के साथ जा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको घर से बाहर जाना होगा और पढ़ना होगा। हालां‍कि, इस तरह की कोचिंग की फीस भी काफी ज्‍यादा होती है और वहां पर रहने और खाने का भी बहुत पैसा खर्च होता है।

इसलिए अगर आपको लगता है कि आप वाकई इतना पैसा खर्च कर सकते हैं तो ही आप इस तरह की कोचिंग के साथ जाएं। इसका फायदा ये है कि यहां पर आपको एक पढ़ाई का माहौल मिल जाता है। साथ ही आप सीधा क्‍लासरूम में बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। जो कि छात्रों के लिए काफी सही चीज है।

Also Read- Also Read – Hindi Typing Kaise Sikhe: ये है हिेंदी टाईपिंग सीखने का बेेस्ट तरीका, जाने कैसे करे टाइपिंग स्पीड तेज

UPSC की तैयारी कैसे करें?

आइए अब हम आपको स्‍टेप बाए स्‍टेप जानकारी देते हैं कि आप UPSC की तैयारी कैसे करें और  परीक्षा को कैसे पास करें। क्‍यों‍कि UPSC की तैयारी के लिए एक सही रणनीति का होना बेहद जरूरी है।




समय का प्‍लान करें

UPSC की तैयारी के दौरान आपके पास सबसे पहला काम ये होता है कि आपको समय का प्‍लान करना होता है। अगर आप समय का प्‍लान नहीं कर पाते हैं तो आप तैयारी अच्‍छे से नहीं कर सकते हैं। इसलिए हमेशा समय की प्‍लानिंग अच्‍छे से करें।

इसमें आप इस चीज का अवश्‍य ध्‍यान रखें कि आपके पास रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे पढ़ने के लिए जरूर हों। क्‍यों‍कि इससे कम पढ़ने पर कल्‍पना करना कि आप UPSC की परीक्षा पास कर लेंगे। काफी कठिन होगा। इसलिए समय की प्‍लानिंग पर काफी ध्‍यान दें।

UPSC की तैयारी

बजट का प्‍लान करें

U P S C की तैयारी के दौरान बजट का सबसे बड़ा खेल होता है। क्‍योंकि अक्‍सर देखा जाता है कि UPSC की तैयारी में लाखों रूपए का खर्च आता है। जिसमें आपको रहने का खाने का और कोंचिंग की फीस भरनी होती है। इन सबके अंदर साल के कई लाख रूपए खर्च होते हैं।

इसलिए आप खुद से और अपने घरवालों से बात करके तय कर लें कि आपका बजट कितना है। अगर आपका बजट ज्‍यादा है तो आपको कोई समस्‍या नहीं होगी। अन्‍यथा आपका बजट कम होने पर आपको हर चीज सोच समझकर करनी होगी। ताकि आगे चलकर समस्‍या ना आए।

UPSC की तैयारी

परिवार की सहमति लें

U P S C की तैयारी में परिवार की सहमति लेनी सबसे जरूरी है। क्‍योंकि बिना परिवार की सहमति के आप UPSC की तैयारी नहीं कर सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं। क्‍योंकि UPSC की तैयारी में कई साल का समय लग जाता है।

इ‍सलिए आप इस बात का अवश्‍य ध्‍यान रखें कि अपने घरवालों को सबकुछ सही सही बता दें कि आप जिस परीक्षा की तैयारी करने जा रहे हैं उसमें दो से तीन साल का समय लगने वाला है। इस दौरान आप शादी और अन्‍य चीजों की जल्‍दबाजी ना करें।

Also Read –अब घर बैठे गूगल से कमायें मनचाहा पैसा, जाने क्या है गूगल से पैसा कमाने के तरीके?

भाषा का चुनाव करें

UPSC की परीक्षा में भाषा का सबसे अहम योगदान होता है। ऐसे में आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप भाषा का चुनाव भी सोच समझकर करें। क्‍योंकि अगर आप गलत भाषा का चुनाव कर लेंगे तो आपको हमेशा पढ़ने में दिक्‍कत आएगी।

इ‍सलिए आप चाहे हिन्‍दी भाषा का चुनाव करें या अंग्रेजी। हमेशा वही भाषा चुनें जो कि आपको सबसे ज्‍यादा पसंद हो। हालांकि, अगर आप हिन्‍दी भाषा का चुनाव करते हैं तो आपको कंटेंट तलाश्‍ने में काफी कठिनाई हो सकती है। इसलिए संभव हो तो अंग्रेजी के साथ ही जाएं।

UPSC की तैयारी

किताबों का चयन करें

U P S C की परीक्षा में किताबों का भी सबसे अहम योगदान होता है। इसलिए किताबों का चुनाव भी सोच समझकर ही करना चाहिए। आपको हमेशा ऐसी किताब खरीदनी चाहिए जो कि आपको समझ में भी आसानी से आ जाए।

साथ ही आपको उसकी भाषा भी आसान लगे। इसके लिए या तो आप किसी अनुभवी इंसान की मदद ले लें। अन्‍यथा आप खुद से दुकान पर जाएं तो कई सारी किताबों को अच्‍छे से देखें। इसके बाद आपको जो किताब सबसे सही लगे उसे खरीद लें।




लाइब्रेरी या कोचिंग ज्‍वाइन करें

अगर आप ऑनलाइन माध्‍यम से तैयारी कर रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप लाइब्रेरी ज्‍वाइन कर लें। क्‍योंकि इससे आपको पढ़ने में आसानी रहेगी। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि अगर आप कोचिंग जा रहे हैं तो लाइब्रेरी चाहे ना भी ज्‍वाइन करें।

लेकिन अगर आप लाइब्रेरी ज्‍वाइन करते हैं तो इस बात का ध्‍यान रखें कि हमेशा ऐसी लाइब्रेरी ज्‍वाइन करें जो कि देखने में सही हो, वहां का माहौल शांत हो, लाइट की अच्‍छी व्‍यवस्‍था हो। क्‍यों‍कि अगर आप वहां जाकर परेशान ही रहेंगे तो पढ़ाई कैसे करेंगे।

UPSC की तैयारी

सही टाइम टेबल बनाएं

आप किसी भी माध्‍यम से पढ़ाई कर रहे हों आपके पास एक टाइम टेबल होना बेहद जरूरी है। इसलिए UPSC की तैयारी के दौरान आपको चाहिए कि आप अपने पास एक टाइम टेबल बनाकर रखें। फिर चाहे आप ऑनलाइन तैयारी करते हों या ऑफलाइन।

इसमें आप हर चीज को लिखकर रखें कि आपको कितने बजे उठना है, कितने बजे नाश्‍ता करना है। सुबह कितने घंटे पढ़ना है और रात को कितने घंटे पढ़ना है। इन सब जानकारियों के बाद आप पाएंगे कि आपके पास रोजाना का एक सही टाइम टेबल बन चुका है। जिसका पालन करके आप आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं।

Also Read – Tips to Stay Positive : पॉजिटिव कैसे रहें? ( Best 10 Tips )

रहने की व्‍यवस्‍था बनाएं

U P S C की तैयारी के लिए अगर आप कहीं दूसरे शहर जा रहे हैं तो वहां रहने की व्‍यवस्‍था सबसे अहम हो जाती है। क्‍योंकि अगर हम किसी गलत जगह पर रह रहे होंगे तो आपका वहां पर पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। साथ ही संभव है कि आप बीमार भी हो जाएं। इसलिए हमेशा एक सही जगह पर ही रहें।

UPSC का फार्म भरें

UPSC की परीक्षा की जब आप तैयारी शुरू करें तभी आप UPSC का फार्म भर दें। क्‍योंकि इसके फार्म हर साल निकलते हैं। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आप अभी कितने पानी में हैं। साथ ही आपको आगे और कितनी ज्‍यादा मेहतन करने की जरूरत है।

इस तरह से आप हर साल UPSC का फार्म अवश्‍य भर दें। ताकि हमेशा आपके अंदर पढ़ने का जुनून बना रहे। साथ ही आप ये देख सकें कि आपको अभी और कितनी ज्‍यादा मेहनत करने की जरूरत है। जिसके बाद आप UPSC की परीक्षा को पास कर सकें।

परीक्षा में बैठें

इन सब चीजों के बाद आपको चाहिए कि आप UPSC की परीक्षा में बैठें। क्‍योंकि UPSC की परीक्षा में बैठना ही अपने आप में काफी बड़ी बात होती है। इसलिए आप इस चीज का अवश्‍य ध्‍यान रखें कि आपको परीक्षा में बैठकर अपना सबसे बेस्‍ट देना है।

नंबरों का आकलन करें

परीक्षा में बैठने के बाद आप अपने नंबरों का आकलन करें। फिर चाहे आपको तैयारी करते हुए 6 महीने की क्‍यों ना हुए हों। अगर आप आकलन ही नहीं करेंगे तो आपको पता कैसे चलेगा कि आपका कौन सा विषय अभी कमजोर है और कौन सा तेज है।

इसके लिए आप कापी पेन लेकर बैठ जाएं और शुरू से लेकर अंत तक आकलन करना शुरू कर दें। इसके बाद आपके जो जो टॉपिक इस समय कमजोर हैं आप उन्‍हें एक अलग कापी में लिख लें। जिससे आपकी समस्‍या पूरी तरह से खत्‍म हो जाएगी।

कमियों में सुधार करें

इसके बाद UPSC की परीक्षा देने के बाद आपके सामने आपकी हर कमी निकलकर सामने आ जाएगी। जो कि आप आसानी से दूर कर सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप लगातार इस चीज के ऊपर काम करो। जिससे आप देखेंगे कि अगले कुछ महीने में आपकी सारी कमी दूर हो जाएगी।

फिर से परीक्षा में बैठें

इन सभी कमियों पर काम करने के बाद आपको चाहिए कि आप एक बार फिर से UPSC की परीक्षा में बैठें। इससे आपको दोबारा से समझ आएगा कि आप अभी भी कहां पर गलती कर रहे हैं। दोबारा से आपके सामने कुछ कमियां निकलकर सामने आ जाएंगी। आप आने वाले समय में उन्‍हें भी दूर करें।

निराशा से दूर रहें

कई बार जब आपको UPSC की तैयारी करते समय लंबा समय हो जाता है तो छात्र निराशा में भी डूबने लगते हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि आप लगातार मोटिवेट रहें। क्‍योंकि UPSC के छात्रों को लगातार मोटिवेट रहना ही सबसे कठिन काम है।

इसलिए हमेशा उन चीजों को अपने जीवन में अपनाते रहें। जिससे आप मोटिवेट रह सकें। इसमें आप योगा कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो बाहर हरियाली में जाकर घूम फिर सकते हैं।

UPSC की तैयारी कब तक करनी चाहिए?

UPSC की तैयारी और UPSC की परीक्षा देने का ये सिलसिला काफी लंबा हो सकता है। ऐसे में कई सारे छात्र तो ऐसे होते हैं जो कि इस काम में सालों बिता देते हैं। इसलिए आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आपको UPSC की तैयारी कबतक करनी है।

इसका एक सीधा सा जवाब ये है कि आपको UPSC की तैयारी तबतक करनी चाहिए जबतक आपको लगे कि अभी आप और ज्‍यादा आगे बढ़ सकते हैं। लगातार आपके अंदर सुधार आ रहा है। अगर आपके अंदर सुधार नहीं आ रहा है तो आप UPSC की तैयारी वहीं पर छोड़ दें।

क्‍या UPSC के साथ अन्‍य परीक्षाएं देनी चाहिए?

UPSC की तैयारी के दौरान ये सवाल भी काफी अहम होता है कि क्‍या आपको तैयारी के साथ साथ अन्‍य परीक्षाएं भी देनी चाहिए। तो हम आपको बता दें कि UPSC की तैयारी के साथ साथ आप चाहें तो राज्‍या की PCS की परीक्षाएं भी दे सकते हैं।

इससे आपको फायदा ये होगा कि आप अन्‍य परीक्षाओं को देते रहेंगे तो संभव है कि आपको वहां पर नौकरी मिल जाए। इसके बाद आप उस नौकरी को करते करते UPSC की तैयारी कर सकते हैं। इससे एक फायदा ये भी होगा कि अगर आपका UPSC पास नहीं होता है तो भी आपके हाथ में एक नौकरी जरूर होगी।

इसलिए आज के इस बेरोजगारी भरे दौर में हमेशा अपने हाथ में एक नौकरी के बजाय कई सारे विकल्‍प रखें। जिससे आपको आने वाले समय में किसी भी तरह की समस्‍या ना हो। खास बात ये है कि PCS की नौकरी की कोई छोटी नौकरी नहीं होती है।




अगर UPSC क्रैक ना हो तो…?

UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों के जहन में ये सवाल जरूर आता है कि अगर UPSC नहीं निकला तो क्‍या करेंगे। तो हम आपको बता दें कि आपको घबराने की जरूरत बिल्‍कुल भी नहीं है। क्‍योंकि जीवन में जब एक रास्‍ता बंद होता है तो दूसरे कई रास्‍ते खुल जाते हैं। और वैसे भी जोखिम लिए बिना सफलता नहीं मिलेगी।

Also Read – Night Study Tips: रात में पढ़ाई कैसे करें ये रहे शानदार टिप्स, नींद तो आपसे दूर ही रहेगी

UPSC की तैयारी के दौरान ध्‍यान रखने वाली बातें

UPSC की तैयारी के दौरान हमेशा हमें कुछ चीजों का ध्‍यान रखना चाहिए। इसलिए आइए एक बार हम आपको उन चीजों के बारे में जानकारी दे देते हैं।

  • UPSC की तैयारी के लिए आपके पास एक सही टाइम टेबल होना बेहद जरूरी है।
  • UPSC की परीक्षा में आपको लगातार पढ़ना पड़ता है। ऐसा नहीं कर सकते हैं कि आप केवल एक घंटे पढ़कर UPSC पास कर दें।
  • UPSC की तैयारी के दौरान काफी सारे छात्र निराश हो जाते हैं। लेकिन आपको बिल्‍कुल भी निराश नहीं होना है।
  • अगर आप बाहर रहते हैं तो वहां पर अपनी सेहत का ध्‍यान अवश्‍य रखें। ताकि आप अच्‍छे से पढ़ सकें।
  • कभी भी लोगों की बहकाई में आकर तैयारी ना शुरू करें। यह आपके अंदर से आवाज आने पर ही करें।
  • अगर आप बचपन से पढ़ाई में एकदम कमजोर हैं तो UPSC की बजाय किसी छोटी नौकरी के साथ चले जाएं। इससे आपका समय और पैसा दोनों बच जाएंगे।
  • अगर आपको लगता है कि UPSC की परीक्षा आप पास नहीं कर पाएंगे तो आप UPSC की तैयारी को छोड़कर कुछ और कर लें।

FAQ

UPSC की तैयारी में कितने साल लगते हैं?

UPSC की तैयारी में कम से कम 2 से 3 साल का समय लगता है। इससे कम समय में आप तैयारी नहीं कर सकते हैं।

UPSC की परीक्षा कब आयोजित की जाती है?

UPSC की तैयारी में कम से कम 2 से 3 साल का समय लगता है। इससे कम समय में आप तैयारी नहीं कर सकते हैं।

UPSC की परीक्षा कब आयोजित की जाती है?

UPSC की परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है। जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

कौन UPSC की तैयारी नहीं कर सकता है?

UPSC की तैयारी वो छात्र नहीं कर सकते हैं जो अभी ग्रेजुएट नहीं हैं या वो UPSC जितनी मेहनत मांगता है उतनी मेहतन नहीं कर सकते हैं।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि कैसे शुरू करें। साथ ही परीक्षा को कैसे पास किया जा सकता है। ये सब चीजें जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि UPSC की तैयारी करना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए कड़ी मेहनत और पूरा संकल्‍प चाहिए होता है। जो आपके अंदर होना चाहिए।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Rohitkumaryadavv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *