UPSC EPFO Exam Date 2025 Out: Check 230 Vacancies, Admit Card Release & Complete Exam Schedule

UPSC EPFO Exam Date 2025: जिन भी उम्मीदवारों ने UPSC EPFO 2025 का एग्जाम भरा है और इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर आ गई है। UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (UPSC) ने Enforcement Officer/Accounts Officer और Assistant Provident Fund Commissioner के 230 खाली पदों के लिए एग्जाम की तारीख जारी कर दी है। यह एग्जाम 30 नवंबर 2025 को होने वाला है।

BiharHelp App

UPSC में द्वारा 04 सितंबर 2025 को एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार UPSC EPFO की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को सुबह 09.30 A.M से 11.30 A.M तक होने के बारे में बताया है। इस लेख में हम आपको एग्जाम की तारीख, एडमिट कार्ड, और दूसरी ज़रूरी बातों के बारे में बिल्कुल आसान हिंदी में बताएंगे। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

UPSC EPFO Exam Date 2025 Out

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। उनको बता दें कि UPSC EPFO का Admit Card परीक्षा से कुछ दिन पहले आएगा। इस आर्टिकल में हम न केवल UPSC EPFO Exam Date 2025 की जानकारी देंगे, बल्कि UPSC EPFO Exam Dateकी ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा करेंगे। आर्टिकल के अंत में आपको क्विक लिंक्स भी मिलेंगे, ताकि आप आसानी से आधिकारिक सूचनाओं तक पहुंच सकें।

UPSC EPFO Exam Date 2025 – Overview

Details

Information

Exam Authority

Union Public Service Commission (UPSC)

Post Name

Enforcement Officer (EO), Accounts Officer (AO), and Assistant Provident Fund Commissioner (APFC)

Vacancies

230

Category

Govt Jobs

Application Mode

Online

Exam Date

30th November 2025

Job Location

Across India

Selection Process

Written Test, Interview/Personality Test

Language

English and Hindi

Probation Period

2 years

Salary

Rs 43,600 to Rs. 55,200

Official website

www.upsc.gov.in

UPSC EPFO Exam Date 2025: Notification Details

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक अधिसूचना में Enforcement Officer/Accounts Officer के 156 पद और Assistant Provident Fund Commissioner के 74 पद मतलब कुल 230 पदों के लिए एग्जाम की तिथि जारी की है। इस जानकारी के अनुसार एग्जाम 30 नवंबर 2025 को होगा। यह एग्जाम पेन और पेपर के द्वारा होगा, मतलब ये एग्जाम ऑफ़लाइन होने वाला है।

जो लोग इस एग्जाम में पास होंगे, उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सूचना में यह भी बताया गया है कि एग्जाम 300 नंबर का होगा और इंटरव्यू 100 नंबर का। हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग पास होने के नंबर हैं, जैसे General के लिए 50, OBC के लिए 45, और SC/ST के लिए 40।

UPSC EPFO Exam Date 2025 Official notification image

UPSC EPFO Exam Date 2025 – Important Dates

Event

Dates

Notification Date

29th July 2025

Opening date of UPSC EPFO Apply Online

29th July 2025

Closing date of Registration

22nd August 2025

Correction Window Availability

25th to 28th August 2025

Admit Card

November 2025

UPSC EPFO Exam Date 2025

30th November 2025 (9:30 am to 11:30 am)

Also Read…

UPSC EPFO Exam Date 2025 – Exam Schedule

एग्जाम एक ही शिफ्ट में होगा, सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक। यह ऑफ़लाइन एग्जाम होगा जिसमें ऑब्जेक्टिव सवाल आएंगे। एग्जाम 2 घंटे का होगा, कुल 120 सवाल होंगे, हर सवाल 2.5 नंबर का होगा, और गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काट लिए जाएंगे। एग्जाम हिंदी और इंग्लिश दोनों में होगा, लेकिन इंग्लिश सेक्शन सिर्फ इंग्लिश में होगा।

Exam Date Session Timing Mode
30th November 2025 (Sunday) Forenoon 09:30 A.M. to 11:30 A.M. Offline (OMR-based test)

UPSC EPFO Vacancy Details

Posts UR SC ST OBC EWS Vacancies
Enforcement Officer (EO)/ Accounts Officer (AO) 78 23 12 42 01 156
Assistant Provident Fund Commissioner (APFC) 32 07 28 07 74
Total 110 30 12 70 08 230

UPSC EPFO Exam Date 2025 – How to Check

अगर आप एग्जाम की तारीख को Official वेबसाइट से चेक करना चाहते हैं, तो UPSC की ऑफ़िशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जा कर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको UPSC की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।

Official Homepage of UPSC website for EPFO exam

  • होमपेज पर ही आपको notices दिखा जायेंगे जो ‘what’s new’ वाले सेक्शन में होते हैं।
  • वहां पर आपको ‘Addendum Notice: 74 Posts of Assistant Provident Fund Commissioner, EPFO’ नोटिस ढूढ़ना होगा, फिर उस पर क्लिक करें।

Whats'new section for new notice in UPSC website

  • एक नया पेज ओपन होगा, उसमे आपको पोस्ट नाम के सामने PDF फाइल मिल जाएगी उसे डाउनलोड करें।

UPSC EPFO Exam Date 2025 Official Notification

  • इस PDF में एग्जाम की तारीख और दूसरी जानकारी होगी।

Conclusion

इस लेख में हमने UPSC EPFO Exam Date 2025 के बारे में सब कुछ बताया है, जैसे एग्जाम कब होगा, कितने पद हैं, और कैसे चेक करना है। एग्जाम 30 नवंबर 2025 को है, और एडमिट कार्ड नवंबर में आएगा। वेबसाइट लगातार चेक करो और समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करो। यह सरकारी नौकरी का एक बड़ा मौका है। अगर यह लेख पसंद आया, तो दूसरों से शेयर करो।

क्विक लिंक्स

Direct Link To Download UPSC EPFO Exam Date 2025 Notice Download Now
Direct Admit Card Download Link Download Soon…
Official Website Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – UPSC EPFO Exam Date 2025

UPSC EPFO Exam 2025 कब होगा?

UPSC EPFO का एग्जाम 30 नवंबर 2025 को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित होगा।

इस बार UPSC EPFO में कितनी Vacancies निकली हैं?

कुल 230 पद निकले हैं, जिसमें से 156 Enforcement Officer/Accounts Officer और 74 Assistant Provident Fund Commissioner के हैं।

UPSC EPFO Admit Card 2025 कब जारी होगा?

एडमिट कार्ड नवंबर 2025 में UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा।

UPSC EPFO Exam का पैटर्न क्या है?

परीक्षा ऑफलाइन OMR-बेस्ड टेस्ट होगी। इसमें 120 सवाल होंगे, हर सवाल 2.5 अंक का होगा और गलत जवाब पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।

UPSC EPFO Exam Date और Notice कैसे चेक करें?

UPSC की वेबसाइट पर जाकर “Special Advertisement No. 52/2025” के लिंक पर क्लिक करें। वहां से PDF डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें पूरी जानकारी दी गई है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *