UPSC CDS 1 2026 Online Application for 451 Vacancies in IMA, INA, AFA & OTA – Check Eligibility, Age Limit & Exam Date

UPSC CDS 1 2026: अगर आपने भी हालहि में अपनी ग्रेजुएशन की है और अब आप भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में अफसर बनना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। Union Public Service Commission (UPSC) ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी की है। इस नोटिफिकेशन में UPSC ने Combined Defence Services (CDS) परीक्षा 1 2026 के लिए आवेदन मांगे हैं। इस परीक्षा से IMA, INA, AFA और OTA में कुल 451 पदों पर भर्ती होगी।

BiharHelp App

आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन 10 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। और जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं, वे 30 दिसंबर 2025 तक UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। UPSC CDS 1 की परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को होगी। यह भर्ती उन युवाओं के लिए अच्छा मौका है जो सेना में अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

इस लेख में हम आपको UPSC CDS 1 2026 के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिससे आप आसानी से परीक्षा की पूरी जानकारी ले कर आवेदन कर सकें। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में दी गई जानकारी जैसे योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकारी को ध्यान से अंत तक पढ़ें। और लेख के अंत में हम आपको आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक भी देंगे, जिससे आप सीधे आवेदन कर सकें।

UPSC CDS 1 2026 – Overview

Name of the Commission Union Public Service Commission (UPSC)
Name of the Article UPSC CDS 1 2026
Type of Article Latest Job
Who Can Apply Online In UPSC CDS 1 2026? All India Applicants Can Apply
Name of the Post Various Posts (IMA, INA, AFA, OTA)
No of Vacancies 451 Vacancies
Salary Structure As per 7th CPC (Level 10 onwards)
Mode of Application Online
Online Application Starts From 10 December 2025
Last Date of Online Application 30 December 2025 (06:00 PM)
Detailed Information of UPSC CDS 1 2026? Please Read The Article Completely.

UPSC CDS 1 2026: Details

अगर आप भी UPSC CDS 1 2026 के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं और इस परीक्षा की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि UPSC ने CDS I 2026 के लिए 10 दिसंबर 2025 को नोटिफिकेशन नंबर 4/2026 CDS-I जारी किया है। और उसी दिन से आवेदन भी शुरू कर दिए हैं। UPSC CDS भारत के प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। यह एग्जाम उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है जो भारतीय सशस्त्र बलों में ऑफिसर के रूप में सेवा करना चाहते हैं।

इस परीक्षा में Indian Military Academy (IMA), Indian Naval Academy (INA), Air Force Academy (AFA) और Officers Training Academy (OTA) के लिए योग्य उम्मीदवार को चुना जाता है। अगर आप ग्रेजुएट हैं और आपकी उम्र 20 से 24 साल के बीच में है, तो आप 30 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी जानकारी आपको आगे लेख में मिल जाएगी। लिए कुचल 451 vacancy निकली है। जिन्हे IMA, INA, AFA और OTA पोस्ट के हिसाब से बांटा गया है। इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए लेख को पढ़ें।

official Notification image of UPSC CDS 1 2026

Also Read...

Important Dates of UPSC CDS 1 2026

Events Dates
Online Application Starts From 10 December 2025
Last Date of Online Application 30 December 2025 (06:00 PM)
Admit Card Will Release On Last working day of preceding week of exam
Date of Exam 12 April 2026
Result After Exam

UPSC CDS 1 2026 Vacancy Details

Name of the Post No of Vacancies
Indian Military Academy (IMA) – 162nd (DE) Course commencing in January 2027 [including 13 vacancies reserved for NCC `C’ Certificate (Army Wing) holders] 100
Indian Naval Academy – Course commencing in January 2027 Executive Branch (General Service)/Hydro [including 06 vacancies for NCC ‘C’ Certificate (Naval Wing) holders and 01 for Hydro] 26
Air Force Academy – (Pre-Flying) Training Course commencing in January 2027 i.e. 221 F(P) Course. [including 03 vacancies reserved for NCC ‘C’ Certificate 4. (Air Wing) holders through NCC Special Entry] 32
Officers’ Training Academy (Men) – 125th SSC (NT) (UPSC) Course Commencing in April 2027 275
Officers’ Training Academy (Women) – 125th SSC (NT) (UPSC) Course commencing in April 2027 18
Total No of Vacancies 451 Vacancies

UPSC CDS 1 2026 Fee Details

Category Application Fee
Gen / OBC / EWS ₹200/-
SC / ST / Female Nil

UPSC CDS 1 2026 Qualification Criteria

Name of the Post Required Qualification
Indian Military Academy (IMA) Degree from recognized University or equivalent.
Indian Naval Academy Degree in Engineering from recognized University/Institution.
Air Force Academy Degree with Physics and Mathematics at 10+2 level or Bachelor of Engineering.
Officers’ Training Academy (Men/Women) Degree from recognized University or equivalent.

नोट: जो उम्मीदवार स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे चयन प्रक्रिया के समय डिग्री पूरी कर लें।

UPSC CDS 1 Age Limit Criteria

अकादमी / कोर्स (Academy) आयु सीमा व जन्म तिथि (Age Limit & Date of Birth)
IMA / INA अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, 19 से 24 वर्ष जिनका जन्म 02 जनवरी 2003 से पहले नहीं और 01 जनवरी 2008 के बाद नहीं हुआ हो (Unmarried Male Candidates)
AFA 20 से 24 वर्ष (01 जनवरी 2027 को), जन्म 02 जनवरी 2003 से 01 जनवरी 2007 के बीच (Unmarried Male Candidates)
OTA (Men / Women) अविवाहित उम्मीदवार, जन्म 02 जनवरी 2002 से पहले नहीं और 01 जनवरी 2008 के बाद नहीं (SSC Men & Women)

UPSC CDS 1 Marital Status Requirement

अकादमी / कोर्स (Academy) वैवाहिक स्थिति (Marital Status Eligibility)
IMA / INA केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार पात्र (Only Unmarried Male Candidates)
AFA केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार पात्र (Unmarried Male Candidates Only)
OTA (SSC Men) केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार पात्र
OTA (SSC Women – Non-Tech) पात्र: अविवाहित महिलाएँ, बिना संतान विधवा महिलाएँ (जिनका पुनर्विवाह न हुआ हो), और बिना संतान तलाकशुदा महिलाएँ (वैध तलाक दस्तावेज के साथ)

UPSC CDS 1 Selection Process

  • लिखित परीक्षा,
  • SSB इंटरव्यू,
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और
  • मेडिकल टेस्ट से होगा।

UPSC CDS 1 2026 आवश्यक दस्तावेज

  • मैट्रिक/10वीं सर्टिफिकेट (जन्म तिथि के लिए)।
  • डिग्री/प्रोविजनल डिग्री मार्कशीट।
  • फोटो आईडी (आधार, वोटर ID आदि)।
  • NCC सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)।
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर।
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (SC/ST/OBC)।

UPSC CDS 1 Salary

Post Pay Scale
Lieutenant Level 10 (₹56,100-1,77,500)
Captain Level 10B (₹61,300-1,93,900)
Major Level 11 (₹69,400-2,07,200)

How To Apply Online In UPSC CDS 1 2026?

जो भी उम्मीदवार UPSC CDS 1 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन शुरू हो चुके हैं। फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको Union Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।

UPSC website homepage image for UPSC CDS 1 2026

  •  होमपेज पर आपको “Whats New” सेक्शन में “Combined Defence Services Examination (I), 2026” पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर “Combined Defence Services Examination (I), 2026′ के सामने “Click here” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply option for UPSC CDS 1 2026

  • फिर upsconline की वेबसाइट ओपन होगा, यहाँ रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे “Create Account” पर क्लिक करें।

Account Create option anf login option for UPSC CDS 1 2026

  • नए पेज में instructions को पढ़ कर डेक्लेरेशन पर टिक करें, और “Proceed for Account Creation” पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा इसको अचे से भरें।

Instration page for UPSC CDS 1 2026

  • अकाउंट क्रिएशन में नाम, जन्म तिथि, ईमेल, मोबाइल डालकर रजिस्टर करें।जिसके बाद आपको URN नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • फिर login पर क्लिक करें। और Mobile & OTP या URN & Password या Email & Password किसी से भी लॉगिन करें।

Login Option for UPSC CDS 1 2026

  • उसके बाद “Common Application Form (CAF)” भरें जिसमें शैक्षणिक योग्यता, पता, अन्य डिटेल्स आएंगी। यहां फोटो अपलोड करें और लाइव फोटो कैप्चर भी करें जैसा निर्देश में बताया है।
  • CAF भरने के बाद “Examination Specific Module” में जाएं और CDS I 2026 चुनें। यहां अपनी प्रेफरेंस (IMA, INA, AFA, OTA) भरें, सेंटर चुनें।
  • अपनी कैटेगरी चुनें, और फीस ऑनलाइन जमा करें (अगर लागू हो)।
  • फॉर्म चेक करें: सब कुछ चेक करने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • प्रिंटआउट लें: फॉर्म का प्रिंटआउट रखें।

क्विक लिंक्स

Direct Link To Apply Online In UPSC CDS 1 2026 Apply From Here
Direct Link To Download Official Advertisement of UPSC CDS 1 2026 Check PDF Here
Official Website Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – UPSC CDS 1 2026

UPSC CDS 1 2026 में कुल कितने पद हैं?

कुल 451 पद विभिन्न अकादमियों में।

आवेदन की लास्ट डेट क्या है?

30 दिसंबर 2025 (06:00 PM) तक।

योग्यता क्या है?

ग्रेजुएट डिग्री, उम्र 20-24 साल।

फीस कितनी है?

जनरल/OBC ₹200, अन्य फ्री।

एग्जाम कब होगा?

12 अप्रैल 2026।

आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://upsconline.nic.in।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *