UP Police SI Syllabus 2025: Subject-Wise Topics, Exam Pattern & PDF Download

UP Police SI Syllabus 2025: Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB) द्वारा साल 2025 में Sub-Inspector (SI) के कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के में आवेदन करेंगे या कर लिए है, उन सभी को सब इंस्पेक्टर के इस पद पर आयोजित होने वाले परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को यूपी पुलिस SI सिलेबस 2025 की पूरी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।

BiharHelp App

UP Police SI Syllabus 2025

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

आज के इस लेख में हम आपको UP Police SI Syllabus 2025 की विषयवार जानकारी, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और इस परीक्षा की तैयारी के सुझाव के बारे में बताएंगे। यदि आप भी यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में शामिल हो रहे है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही उपयोगी है, इसलिए अंत तक पढ़ें।

UP Police SI Syllabus 2025: Overview

Recruitment Body Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)
Exam Name UP Police Sub-Inspector (SI) Exam 2025
Mode of Exam Written Exam
Total Questions 160
Total Marks 400
Exam Duration 2 Hours (120 Minutes)
Marks per Question 2 Marks
Negative Marking No Negative Marking
Minimum Qualifying Marks 35% in each subject and 50% overall
Selection Process 1. Written Exam 2. Document Verification & Physical Standard Test (PST) 3. Physical Efficiency Test (PET)
Official Website uppbpb.gov.in

UP Police Sub Inspector Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों जो उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 में शामिल हो रहे है, उन सभी को इस लेख में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख में UP Police Sub Inspector Exam Pattern and Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे, जिससे आप सभी इस परीक्षा के सिलेबस को प्राप्त करके परीक्षा के तैयारी बेहतरीन ढंग से कर पाएंगे।

Read Also…

यदि आप भी UP Police SI Syllabus Pdf Download करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में पूरे विस्तृत में बताए हुए है। इसलिए आप इसे पूरा जरूर ही पढ़ें।

UP SI Selection Process 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया तीन मुख्य चरणों में पूरी की जाती है। सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है जिसमें चार खंड होते हैं। इस परीक्षा में पास होने के बाद योग्य उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाता है। अंत में शारीरिक मापदंडों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) देना होता है। तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन सूची में शामिल किया जाता है।

  1. Written Examination
  2. Document Verification & Physical Standard Test (PST)
  3. Physical Efficiency Test (PET)

UP Police SI Exam Pattern 2025

यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पैटर्न की जानकारी अत्यंत आवश्यक है। इस परीक्षा में कुल 160 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं, जो चार अलग-अलग खंडों में विभाजित होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है और Written Exam से आयोजित की जाती है।

इस यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होती है। परीक्षा के प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35% और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यूपी पुलिस SI परीक्षा पैटर्न 2025 का विवरण निम्नलिखित है:

  • Mode of Exam: Written Exam
  • Total Questions: 160
  • Total Marks: 400
  • Exam Duration: 2 Hours
  • Negative Marking: No negative marking
  • Marks per Question: 2 marks
  • Minimum Qualifying Marks: At least 35% in each subject and At least 50% marks overall
Section No. of Questions Marks
General Hindi / Computer Knowledge 50 100
General Knowledge / Current Affairs 50 100
Numerical and Mental Ability Test 50 100
Mental Aptitude / Intelligence / Reasoning Ability 50 100
Total 160 400

UP Police SI Syllabus 2025

Uttar Pradesh Police Sub-Inspector Recruitment Exam 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए पाठ्यक्रम की सही और विस्तृत जानकारी अत्यंत आवश्यक है। यह परीक्षा विभिन्न विषयों पर आधारित होती है, जिसमें हिंदी, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता, मानसिक अभिरुचि और तर्कशक्ति से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

परीक्षा की सही दिशा में तैयारी करने के लिए अभ्यर्थियों को Subject-wise सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए। नीचे दी गई टेबल में UP Police SI Syllabus 2025 को विषय अनुसार विस्तार से प्रस्तुत किया गया है—

Subject Topics Covered
General Hindi
  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाएँ
  • अपठित बोध
  • प्रसिद्ध कवि
  • लेखक एवं उनकी रचनाएँ
  • हिन्दी भाषा में पुरस्कार
  • हिन्दी वर्णमाला
  • तद्भव-तत्सम
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया
  • काल, वाच्य, अव्यय
  • उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास
  • विराम-चिह्न
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • रस, छन्द, अलंकार
Computer Knowledge
  • Basic Computer Fundamentals
  • History and Future of Computers
  • Algorithm, Flowchart & Number System
  • Operating System and Windows Basics
  • Computer Abbreviations
  • Microsoft Office Suite
  • Internet Basics and Net Applications
  • Shortcut Keys
  • Computer Communication and Internet
  • Programming Languages
  • Web Design, Browsers, WWW
  • Basic Software & Hardware
  • Networking
  • IT Tools and Business Systems
  • Multimedia Introduction
  • Emerging Technologies (AI, Green Computing, Mobile Computing, Banking & E-commerce)
General Knowledge
  • General Science
  • Awards and Honors
  • Books and Authors
  • Indian History
  • Indian Geography
  • Indian Politics and Economics
Current Affairs
  • National & International Important Events
  • Sports News
  • Awards and Honors
  • Books and Authors
  • Railway Budget
  • Cyber Crime
  • Digital Payments
  • Wallets
  • Social Media Communication
Numerical Ability
  • Number System
  • Simplification
  • HCF & LCM
  • Decimal & Fraction
  • Use of Tables and Graphs
  • Compound & Simple Interest
  • Profit & Loss, Discount
  • Time, Work & Distance
  • Partnership
  • Ratio & Proportion
  • Percentage
  • Mensuration
Mental Ability Test
  • Logical Diagrams
  • Symbol-Relationship Interpretation
  • Codification Perception Test
  • Word Formation Test
  • Letter and Number Series
  • Word and Alphabet
  • Analogy
  • Common Sense Test
  • Letter and Number Coding
  • Direction Sense Test
  • Logical Interpretation of Data
  • Forcefulness of Argument
  • Determining Implied Meanings
Intelligence Quotient (IQ) Test
  • Relationship and Analogy Test
  • Spotting the Dissimilar
  • Series Completion
  • Coding-Decoding
  • Direction Sense Test
  • Blood Relations
  • Alphabet Based Problems
  • Time Sequence Test
  • Venn Diagram & Chart Type Test
  • Mathematical Ability Test
  • Arranging in Order
Mental Aptitude Test
  • Law and Order
  • Communal Harmony
  • Crime Control
  • Rule of Law
  • Adaptability
  • Basic Professional Information
  • Police System
  • Contemporary Issues in Policing
  • Basic Law Understanding
  • Interest in Profession
  • Mental Toughness
  • Sensitivity towards Minorities & Underprivileged
  • Gender Sensitivity
Reasoning Ability
  • Visual Memory
  • Discrimination
  • Analogies, Similarities, Differences
  • Space Visualization
  • Observation & Relationships
  • Concepts
  • Arithmetical Reasoning
  • Verbal & Figure Classification
  • Arithmetical Number Series
  • Abstract Idea Handling
  • Arithmetical Computations
  • Problem Solving
  • Analysis & Judgment
  • Decision Making

UP Police SI परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

आप सभी उम्मीदवार यूपी सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के बेहतरीन तैयारी के लिए निम्न टिप्स का उपयोग कर सकते है:

  • सिलेबस को अच्छे से समझें: पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को गहराई से समझें।
  • स्टडी प्लान बनाएं: सभी विषयों के लिए समय निर्धारित करें और रोज़ाना की पढ़ाई का समय निर्धारित करें।
  • पूर्व वर्ष के प्रश्न पत्र हल करें: इससे परीक्षा का प्रारूप समझने में मदद मिलेगी।
  • मॉक टेस्ट दें: समय प्रबंधन और सटीकता में सुधार के लिए नियमित मॉक टेस्ट दें।
  • नोट्स बनाएं और रिवीजन करें: महत्वपूर्ण विषयों के लिए शॉर्ट नोट्स बनाएं और बार-बार दोहराएं।
  • करेंट अफेयर्स पर ध्यान दें: समाचार पत्र, करंट अफेयर्स ऐप और मासिक पत्रिकाएं पढ़ें।

How To Download UP Police SI Syllabus 2025?

UP Police SI Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। हमने यूपी पुलिस एसआई सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करने का तरीका पूरी तरह विस्तार से बताया है, ताकि आप अपनी तैयारी को सही दिशा में शुरू कर सकें। साथ मे सिलेबस डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल लिंक भी नीचे टेबल में दिया गया है।

  • UP Police SI Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए आप सबसे पहले UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर जाएं और “Latest Notifications / नवीनतम सूचनाएं” सेक्शन को खोजें।
  • उसमें से “UP Police Sub-Inspector Recruitment 2025” संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • अब जो Notification PDF खुलेगी, उसमें “पाठ्यक्रम (Syllabus)” सेक्शन को स्क्रॉल करके देखें।
  • अब आपको उस पीडीएफ़ में “UP Police SI Syllabus 2025” मिल जाएगा।
  • अब आप इस PDF फाइल को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड और सेव कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो इस PDF को प्रिंट भी कर सकते हैं, ताकि ऑफलाइन पढ़ाई में सुविधा हो।

Conclusion

हम आप सभी को आज के इस लेख में UP Police SI Syllabus 2025 से संबधित सभी जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तृत में आप सभी के साथ में साझा किए है। यूपी पुलिस एसआई सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी और सटीक रणनीति से ही आप परीक्षा में सफल हो सकते हैं। आप प्रत्येक विषय के मुख्य टॉपिक्स को नियमित रूप से पढ़ें, प्रैक्टिस करें और आत्म-विश्वास के साथ परीक्षा में भाग लें। यदि आप सिलेबस का पूर्ण अध्ययन करते हैं और योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करते हैं, तो निश्चित रूप से आप इस प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकते हैं।

अगर आपको आज के यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर अवश्य ही करें, ताकि वह भी इस उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के सिलेबस के जरिए आगामी भर्ती परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से कर सके। इस लेख से जुड़ी कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Links

Download Syllabus Click Here To Download Syllabus
Official Website Open Official Website
Join Telegram Channel Click Here To Join Telegram
Homepage BiharHelp

FAQs’ – UP Police SI 2025

यूपी पुलिस SI भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?

आवेदन प्रक्रिया UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी।

UP Police SI की परीक्षा का माध्यम क्या है?

UP Police Sub-Inspector परीक्षा Written Exam माध्यम से आयोजित की जाती है।

यूपी पुलिस SI परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

यूपी पुलिस SI परीक्षा में कुल 160 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।

UP Police SI 2025 परीक्षा कितने अंकों की होगी?

कुल परीक्षा 400 अंकों की होगी, हर प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं।

क्या इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है?

नहीं, इस परीक्षा में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं है।

यूपी पुलिस SI परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक जरूरी हैं?

हर विषय में कम से कम 35% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक आवश्यक हैं।

UP Police SI की चयन प्रक्रिया में कितने चरण होते हैं?

चयन प्रक्रिया में तीन चरण Written Exam, दस्तावेज़ सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) में होते हैं।

UP Police SI परीक्षा की अवधि कितनी होती है?

परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे (120 मिनट) की होती है।

क्या महिला उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं?

हाँ, महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार UP SI पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या UP Police SI सिलेबस का PDF डाउनलोड कर सकते हैं?

हाँ, UP Police SI Syllabus 2025 का PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होता है।

UP Police SI में पूछे जाने वाले मुख्य विषय कौन-कौन से हैं?

मुख्य विषय सामान्य हिंदी / कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता और बौद्धिक क्षमता, मानसिक अभिरुचि, और तार्किक क्षमता हैं।

UP Police SI Exam में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

परीक्षा में Objective Type Multiple Choice Questions (MCQs) पूछे जाते हैं।

क्या यह UP Police SI 2025 परीक्षा हिंदी माध्यम में होती है?

हाँ, परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित होती है (सिवाय General Hindi सेक्शन के)।

UP SI परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

सिलेबस के अनुसार स्टडी प्लान बनाएं, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें, मॉक टेस्ट दें और करंट अफेयर्स पर ध्यान केंद्रित करें।

क्या इस UP Police SI 2025 परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट अनिवार्य है?

हाँ, PET यानी शारीरिक दक्षता परीक्षण अनिवार्य है और अंतिम चयन का हिस्सा है।

UP Police SI का वेतन कितना होता है?

UP Police SI का वेतनमान ₹9300 – ₹34800 ग्रेड पे ₹4160 के अनुसार होता है। कुल मासिक वेतन लगभग ₹35,000 से ₹45,000 होता है।

UP SI परीक्षा में करेंट अफेयर्स से किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं?

इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएं, खेल समाचार, पुरस्कार, सरकारी योजनाएं, डिजिटल पेमेंट, रेलवे बजट आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।

UP Police SI परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण टिप्स क्या हैं?

नियमित अध्ययन करें, सिलेबस को समझें, मॉक टेस्ट दें, करेंट अफेयर्स पढ़ते रहें, और मानसिक व शारीरिक दोनों तरह से खुद को तैयार रखें।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *