UP Police Constable Syllabus 2026 – Exam Pattern, Subject-Wise Topics and New Preparation Guide

UP Police Constable Syllabus 2026: Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB) द्वारा UP Police Constable Recruitment 2026 के अंतर्गत कांस्टेबल पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

BiharHelp App

UP Police Constable Syllabus 2026

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

जो उम्मीदवार UP Police Constable परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए UP Police Constable Syllabus 2026 और Exam Pattern को सही तरीके से समझना और उसी के अनुसार रणनीति बनाकर पढ़ाई करना अत्यंत आवश्यक है। सिलेबस की स्पष्ट जानकारी होने से उम्मीदवार सही विषयों पर फोकस कर सकते हैं और अनावश्यक टॉपिक्स से बच सकते हैं।

इस लेख में हम आपको UP Police Constable 2026 के नवीनतम सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, विषयवार प्रश्नों की संख्या व अंक वितरण, और महत्वपूर्ण तैयारी टिप्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। यदि आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के रूप में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो यह लेख आपकी तैयारी को सही दिशा देने में बेहद उपयोगी साबित होगा।

UP Police Constable Syllabus 2026: Overview

Exam Name
UP Police Constable Recruitment 2026
Conducting Authority
Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB)
Exam Mode
Offline (OMR Based)
Question Type
Objective (MCQs)
Total Questions
150
Total Marks
300
Exam Duration
2 Hours
Negative Marking  Yes (0.5 marks deducted for each wrong answer)

UP Police Constable Selection Process 2026 (चयन प्रक्रिया)

उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाती है। उम्मीदवारों को प्रत्येक चरण में निर्धारित कट-ऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। PET और PST परीक्षा केवल क्वालिफाइंग (योग्यता) प्रकृति की होती है, जबकि अंतिम मेरिट लिस्ट केवल लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।

चरण 1 – लिखित परीक्षा (Written Exam)

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

  1. कुल प्रश्न: 150
  2. कुल अंक: 300
  3. प्रश्न प्रकार: वस्तुनिष्ठ (Objective Type)
  4. प्रत्येक सही उत्तर पर: 2 अंक

चरण 2 – दस्तावेज़ सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण (DV & PST)

लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाता है।

  1. उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाती है
  2. ऊँचाई (Height) और सीना (Chest – केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए) मापा जाता है
  3. यह चरण केवल क्वालिफाइंग होता है

चरण 3 – शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

जो उम्मीदवार PST में सफल होते हैं, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test – PET) के लिए बुलाया जाता है।

  1. इस चरण में दौड़ (Running Test) शामिल होती है
  2. PET भी केवल क्वालिफाइंग प्रकृति का होता है
  3. PET में प्राप्त अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते

UP Police Constable Exam Pattern 2026 (परीक्षा पैटर्न)

UP Police Constable Syllabus 2026 को समझने से पहले लिखित परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को जानना बेहद जरूरी है। इससे प्रश्नों के प्रकार, अंक वितरण और विषयों की स्पष्ट जानकारी मिलती है।

लिखित परीक्षा की मुख्य विशेषताएँ

  1. परीक्षा अवधि: 2 घंटे (120 मिनट)
  2. परीक्षा मोड: ऑब्जेक्टिव आधारित लिखित परीक्षा
  3. कुल विषय: 4
  4. कुल प्रश्न: 150
  5. कुल अंक: 300
  6. परीक्षा भाषा: हिंदी और अंग्रेजी (द्विभाषी)
  7. प्रत्येक सही उत्तर: +2 अंक
  8. प्रत्येक गलत उत्तर: –0.5 अंक (नेगेटिव मार्किंग)

UP Police Constable Exam Pattern 2026 (विषयवार विवरण)

विषय का नाम 
प्रश्नों की संख्या  अंक
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
38  76
सामान्य हिन्दी (General Hindi)
37  74
संख्यात्मक एवं मानसिक क्षमता
38  76
मानसिक अभिरुचि / बुद्धिलब्धि / तार्किक क्षमता
37  74
कुल  150  300

UP Police Constable Syllabus

Subject
Topics
General Knowledge
1.सामान्य विज्ञान
2.भारत का इतिहास
3.भारतीय संविधान
4.भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
5.भारतीय कृषि
6.वाणिज्य एवं व्यापार
7.जनसंख्या
8.पर्यावरण एवं नगरीकरण
9.भारत/विश्व का भूगोल
10.प्राकृतिक संसाधन
11.Uttar Pradesh की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी
12.Uttar Pradesh में राजस्व , पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
13.मानवाधिकार
14.आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद
15.भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध
16.राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के विषय
17.(संगठन): राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय
18.विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव
19.साइबर काइम
20.GST: वस्तु एवं सेवाकर
21.पुरस्कार और सम्मान
22.देश / राजधानी / मुद्रायें
23.महत्वपूर्ण दिवस
24.अनुसंधान एवं खोज
25.पुस्तक और उनके लेखक
26.सोशल मीडिया कम्युनिकेशन
General Hindi 1.हिन्दी वर्णमाला
2.तद्भव
3.तत्सम
4.पर्यायवाची
5.विलोम
6.अनेकार्थक
7.वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
8.समरूपी भिन्नार्थक शब्द
9.अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
10.लिंग
11.वचन
12.कारक
13.सर्वनाम
14.विशेषण
15.किया काल
16.वाच्य
17.अव्यय
18.उपसर्ग
19.प्रत्यय
20.सन्धि
21.समास
22.विराम – चिन्ह
23.मुहावरे एवं लोकोक्तियां रस
24.छन्द
25.अलंकार
Reasoning 1.समरूपता
2.समानता
3.भिन्नता
4.खाली स्थान भरना
5.समस्या को सुलझाना
6.विश्लेषण निर्णय
7.निर्णायक क्षमता
8.दृ य स्मृति
9.विभेदन क्षमता
10.पर्यवेक्षण
11.सम्बन्ध
12.अवधारणा
13.अंकगणितीय तर्क
14.शब्द और आकृति वर्गीकरण
15.अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
Numerical Ability
1.संख्या पद्धति
2.सरलीकरण
3.दशमलव और भिन्न
4.महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक
5.अनुपात और समानुपात
6.प्रतिशत
7.लाभ और हानि
8.छूट
9.साधारण ब्याज
10.चक्रवृद्धि ब्याज
11.भागीदारी
12.औसत
13.टाइम और वर्क
14.टाइम और दूरी
15.सारणी और ग्राफ का प्रयोग
16.मेन्सुरेशन
17.अंकगणितीय संगणना विश्लेषणात्मक कार्य
18.विविध
Mental Ability Test
1.तार्किक आरेख
2.संकेत – सम्बन्ध विश्लेषण
3.प्रत्यक्ष ज्ञान बोध
4.शब्द रचना परीक्षण
5.अक्षर और संख्या श्रृंखला
6.शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता
7.व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण
8.दिशा ज्ञान परीक्षण
9.आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण
10.प्रभावी तर्क
11.अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना
Mental Aptitude Test
1.जनहित
2.कानून एवं शांति व्यवस्था
3.साम्प्रदायिक सद्भाव
4.अपराध नियंत्रण
5.विधि का शासन
6.अनुकूलन की क्षमता
7.व्यावसायिक सूचना
8.पुलिस प्रणाली
9.समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था
10.व्यवसाय के प्रति रूचि
11.मानसिक दृढ़ता
12.अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता
13.लैंगिक संवेदनशीलता
Intelligence Quotient
1.सम्बन्ध
2.सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण
3.असमान को चिन्हित करना
4.श्रृंखला पूरी करने
5.संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि
6.दिशा ज्ञान
7.रक्त सम्बन्ध
8.वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
9.समय – क्रम परीक्षण
10.वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण
11.गणितीय योग्यता परीक्षण
12.क्रम में व्यवस्थित करना

UP Police Constable Syllabus 2026 कैसे डाउनलोड करें?

UPPRPB (उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड) द्वारा जारी किया गया UP Police Constable Syllabus 2026 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा तैयारी का सबसे महत्वपूर्ण आधार है। सही और आधिकारिक सिलेबस डाउनलोड करके अभ्यर्थी परीक्षा पैटर्न, विषयवार टॉपिक्स और मार्किंग स्कीम को स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं। इससे पढ़ाई की सही रणनीति बनाना आसान हो जाता है।

नीचे हम UP Police Constable Syllabus 2026 PDF डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आसान स्टेप्स में बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप सिलेबस को पीडीएफ फॉर्मेट में प्राप्त कर सकते हैं—

UP Police Constable Syllabus 2026 PDF Download करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in / upprpb.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद Notifications / Advertisements या Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।

UP Police Constable Syllabus 2026 PDF Download करने की प्रक्रिया

  • अब UP Police Constable Recruitment 2026 से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक खोजें।
  • नोटिफिकेशन लिंक मिलने के बाद उस पर क्लिक करें और भर्ती का PDF नोटिफिकेशन ओपन करें।

UP Police Constable Recruitment 2026

  • इस नोटिफिकेशन में दिए गए Syllabus / Exam Pattern सेक्शन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • यहाँ आपको UP Police Constable Syllabus 2026 की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
  • सिलेबस को अपने डिवाइस में सेव करने के लिए Download / Save PDF ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड की गई PDF को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सुरक्षित सेव कर लें।
  • बेहतर तैयारी और बार-बार रिवीजन के लिए आप इस Syllabus PDF का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

UP Police Constable Syllabus 2026:- Quick Links

Syllabus PDF Download Link
Download Syllabus
Download Notification
Official Notification
Official Website
Open Official Website
Join Telegram Channel
Join Telegram
Our Homepage
BiharHelp

FAQs – UP Police Constable Syllabus 2026

Q1. UP Police Constable Syllabus 2026 किसके द्वारा जारी किया जाता है?

उत्तर: UP Police Constable Syllabus 2026 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा आधिकारिक रूप से जारी किया जाता है।

Q2. UP Police Constable Syllabus 2026 कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

उत्तर: उम्मीदवार सिलेबस को UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट upprpb.gov.in / uppbpb.gov.in से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

Q3. क्या UP Police Constable Syllabus 2026 PDF फ्री में उपलब्ध है?

उत्तर: हां, UP Police Constable Syllabus 2026 PDF बिल्कुल मुफ्त में आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होता है।

Q4. UP Police Constable परीक्षा में कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं?

उत्तर: लिखित परीक्षा में मुख्य रूप से ये 4 विषय शामिल होते हैं— सामान्य ज्ञान (General Knowledge) सामान्य हिंदी (General Hindi) संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical & Mental Ability) मानसिक अभिरुचि / तार्किक क्षमता / बुद्धिलब्धि (Mental Aptitude & Reasoning)

Q5. क्या UP Police Constable सिलेबस हर साल बदलता है?

उत्तर: सिलेबस में बड़े बदलाव आमतौर पर नहीं होते, लेकिन आयोग समय-समय पर छोटे अपडेट या संशोधन कर सकता है। इसलिए नवीनतम सिलेबस ही डाउनलोड करना चाहिए।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Mayank kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *