UP Police Constable Syllabus 2025 PDF: Latest Exam Pattern & Subject-Wise Topics

UP Police Constable Syllabus 2025: Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB) ने वर्ष 2025 की कांस्टेबल भर्ती के लिए UP Police Constable Exam Pattern और Syllabus को जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह बेहद ज़रूरी है कि वे सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को अच्छे से समझें और उसी के अनुसार अपनी रणनीति बनाएं। आप सभी इस परीक्षा के तैयारी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के जरिए बेहतरीन तरीके से कर सकते है।

BiharHelp App

UP Police Constable Syllabus 2025 PDF

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

इस लेख में हम आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 का सम्पूर्ण विवरण देंगे, जैसे की विषयवार पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण टॉपिक और तैयारी की सभी महत्वपूर्ण रणनीति को सभी साझा करेंगे। साथ ही आप इस UP Police Constable Syllabus PDF को भी हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Police Constable Syllabus 2025: Overview

Recruitment Body Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)
Exam Name UP Police Constable Recruitment 2025
sMode of Exam Online (Objective Type – Multiple Choice Questions)
Total Questions 150
Total Marks 300
Subjects General Knowledge, General Hindi, Numerical & Mental Ability, Reasoning
Duration 2 Hours (120 Minutes)
Marking Scheme +2 marks for each correct answer
Negative Marking -0.5 marks for each incorrect answer
Medium of Exam Hindi and English
Selection Process Online Written Exam – PST & PET – Document Verification – Detailed Medical Exam (DME)
Official Website uppbpb.gov.in

UP Police Constable Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी उम्मीदवारों जो उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में शामिल होने वाले है, उन सभी को इस लेख में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख में UP Police Constable Exam Pattern and Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। जिससे आप सभी इस परीक्षा के तैयारी सिलेबस डाउनलोड करके परीक्षा पैटर्न के अनुसार अच्छे ढंग से कर सके।

Read Also…

आप यदि UP Police Constable Syllabus PDF Download करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सिलेबस के बारे में पूरे विस्तृत में बताए हुए है। इसलिए आप इसे पूरा जरूर ही देखें

UP Police Constable Selection Process 2025

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होती है। सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद शारीरिक मापदंड परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) ली जाएगी। सफल अभ्यर्थियों को फिर दस्तावेज़ सत्यापन और अंत में चिकित्सकीय परीक्षण (DME) के लिए बुलाया जाएगा। प्रत्येक चरण में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

  • Written Examination
  • Physical Standard Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Document Verification
  • Detailed Medical Examination (DME)

UP Police Constable Exam Pattern 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का पैटर्न बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) पर आधारित होगा। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए अधिकतम 300 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा चार प्रमुख विषयों में होगी — सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक क्षमता, और मानसिक अभिरुचि/बुद्धिलब्धि/तार्किक क्षमता।

इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे, जबकि हर गलत उत्तर पर 0.5 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी निम्न है –

  • No. of Questions: 150
  • Total Marks: 300
  • Marks per Question: 2 marks
  • Negative Marking: 0.5 marks deducted for each wrong answer
  • Exam Duration: 2 Hours (120 minutes)
  • Question Type: Objective (Multiple Choice Questions)
  • Medium of Exam: Hindi and English
Subject No. of Questions Marks
General Knowledge 38 76
General Hindi 37 74
Numerical & Mental Ability Test 38 76
Mental Aptitude / Intelligence / Reasoning Ability 37 74
Total 150 300

UP Police Constable Syllabus 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए जारी किया गया सिलेबस चार प्रमुख विषयों सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, और तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता में विभाजित है। इस सिलेबस के आधार पर अभ्यर्थी एक सही रणनीति बनाकर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इसलिए हम नीचे में यूपी पुलिस कांस्टेबल के सम्पूर्ण टॉपिक-वाइज़ सिलेबस को बताए हुए है, जिससे आप इस परीक्षा के तैयारी की शुरुआत कर सकते है-

Syllabus in English

Subject Topics Covered
General Knowledge
  • India and its adjacent countries
  • Indian History
  • Indian Geography
  • Indian Economy and Culture
  • Indian Constitution
  • Indian Agriculture
  • Currency
  • Environment and Urbanisation
  • Capital cities
  • UP Special GK
  • Natural Resources
  • Current Affairs
  • Scientific Developments
  • National & International Awards
  • Books & Authors
  • Important Dates
  • Organizations.
General Hindi
  • Questions & Answers from the Passage
  • Letter Writing
  • One Word Substitution
  • Word Knowledge
  • Use of Words
  • Title of the Passage
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Sentence Correction
  • Idioms & Phrases.
Numerical Aptitude
  • Number System
  • Profit
  • Loss and Discount
  • Simplification
  • Percentage
  • Average
  • HCF and LCM
  • Ratio and Proportion
  • Time and Work
  • Speed
  • Time and Distance
  • Partnership
  • Mensuration
  • Interest (Simple & Compound)
  • Use of Tables & Graphs
  • Miscellaneous.
Reasoning Ability
  • Verbal and Figure Classification
  • Problem Solving
  • Discrimination
  • Analysis and Judgment
  • Analogies
  • Arithmetical Number Series
  • Visual Memory
  • Decision Making
  • Space Visualization
  • Arithmetical Computations
  • Analytical Functions
  • Relationships
  • Abstract Ideas & Symbols
  • Observation
  • Concepts
  • Arithmetic Reasoning.
Mental Ability Test
  • Logical Diagrams
  • Forcefulness of Argument
  • Symbol-Relationship Interpretation
  • Word Formation Test
  • Word and Alphabet Analogy
  • Letter and Number Series
  • Distance and Direction
  • Coding-Decoding
  • Letter and Number Coding.
Mental Aptitude Test
  • Public Interest
  • Mental Toughness
  • Sensitivity towards Minorities and Underprivileged
  • Law & Order
  • Ability of Adaptability
  • Professional Information (Basic Level)
  • Police System
  • Rule of Law
  • Contemporary Police Issues
  • Communal Harmony
  • Interest in Profession
  • Basic Law
  • Crime Control
  • Gender Sensitivity.
Intelligence Quotient
  • Relationship and Analogy Test
  • Coding-Decoding
  • Spotting out the Dissimilar
  • Series Completion
  • Mathematical Ability Test
  • Venn Diagram & Chart Type Test
  • Problems Based on Alphabet
  • Time Sequence Test
  • Direction Sense Test
  • Blood Relations
  • Arranging in Order.

Syllabus in Hindi

Subject Topics Covered
सामान्य ज्ञान (GK)
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
  • भारतीय कृषि
  • वाणिज्य एवं व्यापार
  • जनसंख्या
  • पर्यावरण एवं नगरीकरण
  • भारत/विश्व का भूगोल
  • प्राकृतिक संसाधन
  • उत्तर प्रदेश की शिक्षा
  • संस्कृति और सामाजिक प्रथाएँ
  • यूपी की प्रशासनिक व्यवस्था
  • मानवाधिकार
  • आंतरिक सुरक्षा व आतंकवाद
  • भारत और पड़ोसी देशों के संबंध
  • राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संगठन
  • विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव
  • साइबर क्राइम
  • GST
  • पुरस्कार और सम्मान
  • देश/राजधानी/मुद्राएँ
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • अनुसंधान व खोज
  • लेखक व पुस्तकें
  • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन।
सामान्य हिंदी
  • हिन्दी वर्णमाला
  • तद्भव-तत्सम शब्द
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • काल
  • वाच्य
  • अव्यय
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • संधि
  • समास
  • विराम चिन्ह
  • मुहावरे व लोकोक्तियाँ
  • रस
  • छन्द
  • अलंकार।
रीजनिंग (तार्किक क्षमता)
  • समरूपता
  • समानता
  • भिन्नता
  • खाली स्थान भरना
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण व निर्णय
  • निर्णायक क्षमता
  • दृश्य स्मृति
  • विभेदन क्षमता
  • पर्यवेक्षण
  • सम्बन्ध
  • अवधारणा
  • अंकगणितीय तर्क
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला।
संख्यात्मक योग्यता
  • संख्या पद्धति
  • सरलीकरण
  • दशमलव और भिन्न
  • HCF और LCM
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • साझेदारी
  • औसत
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • तालिका और ग्राफ का प्रयोग
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • अंकगणितीय संगणना व विश्लेषणात्मक प्रश्न
  • विविध।
मेंटल एबिलिटी टेस्ट
  • तार्किक आरेख
  • संकेत-संबंध विश्लेषण
  • प्रत्यक्ष ज्ञान बोध
  • शब्द रचना परीक्षण
  • अक्षर और संख्या श्रृंखला
  • शब्द और वर्णमाला की समानता
  • व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण
  • प्रभावी तर्क
  • अंतर्निहित भावों की पहचान।
मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट
  • जनहित
  • कानून व शांति व्यवस्था
  • साम्प्रदायिक सद्भाव
  • अपराध नियंत्रण
  • विधि का शासन
  • अनुकूलन की क्षमता
  • व्यावसायिक सूचना (मूल)
  • पुलिस प्रणाली
  • समकालीन पुलिस मुद्दे व कानून व्यवस्था
  • व्यवसाय के प्रति रुचि
  • मानसिक दृढ़ता
  • अल्पसंख्यकों व वंचितों के प्रति संवेदनशीलता
  • लैंगिक संवेदनशीलता।
बुद्धिलब्धि परीक्षण (IQ)
  • सम्बन्ध
  • आंशिक समानता परीक्षण
  • असमान को पहचानना
  • श्रृंखला पूर्ण करना
  • संकेत लिपि व सांकेतिक लिपि
  • दिशा ज्ञान
  • रक्त सम्बन्ध
  • वर्णमाला आधारित प्रश्न
  • समय-क्रम परीक्षण
  • वेन आरेख व चार्ट जैसे प्रश्न
  • गणितीय योग्यता परीक्षण
  • क्रम में व्यवस्थित करना।

UP Police Constable परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

आप सभी उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के तैयारी निम्न सभी प्रक्रिया के जरिए अच्छे और बेहतरीन तरीके से कर सकते है-

  • पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न का गहन अध्ययन करें – हर विषय को उसकी वेटेज के अनुसार समय दें।
  • सही किताबें और नोट्स चुनें – NCERT, Lucent GK, Arihant आदि।
  • डेली करंट अफेयर्स पढ़ें – अखबार और मासिक पत्रिकाएँ मदद करेंगी।
  • मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें – टाइम मैनेजमेंट और आत्ममूल्यांकन के लिए।
  • नियमित रिवीजन करें – पढ़े हुए टॉपिक्स को बार-बार दोहराना ज़रूरी है।

How To Download UP Police Syllabus 2025?

आप सभी उम्मीदवार जो UP Police Syllabus PDF Download करना चाहते है, वह हमारे द्वारा निम्न सभी स्टेप्स को फॉलो करके इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के सिलेबस डाउनलोड करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • UP Police Constable Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए आप सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर पहुँचने के बाद, “Latest Notifications” सेक्शन को देखें।
  • फिर आप उसमें से “UP Police Constable Recruitment 2025” से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप अधिसूचना पीडीएफ खुलने पर, उसमें “पाठ्यक्रम (Syllabus)” संबंधित सेक्शन को खोजें।
  • फिर आपको वहां एक “UP Police Constable Syllabus 2025 मिल जाएगा। अब आप इस पीडीएफ को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड और सेव करें।
  • आप चाहें तो उस PDF को प्रिंट भी कर सकते हैं ताकि ऑफलाइन पढ़ाई में सुविधा हो।

Conclusion

हम आप सभी को इस लेख में UP Police Constable Syllabus 2025 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पूरे विस्तार से और सही-सही जानकारी के साथ मे आप सभी उम्मीदवारों के साथ में साझा किए है। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के सिलेबस को समझना किसी भी उम्मीदवार के लिए सफलता की पहली सीढ़ी है। यदि आप इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो पाठ्यक्रम को पूरा पढ़ें, नियमित अभ्यास करें, और एक ठोस रणनीति के साथ तैयारी शुरू करें। इस परीक्षा के सिलेबस से अधिक जानकारी के लिए आप UPPRPB के आधिकारिक वेबसाइट विज़िट करें।

अगर आपको आज के यह पोस्ट पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर करें। ताकि वह भी इस यूपी पुलिस परीक्षा के तैयारी सिलेबस के अनुसार सही ढंग से कर सके। इस लेख से जुड़ी कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Links

Download Syllabus Click Here to Download Syllabus
Official Website Open Official Website
Join Telegram Channel Click Here To Join Telegram
Homepage Visit Homepage

FAQs’ – UP Police Constable 2025

UP Police Constable परीक्षा का पैटर्न क्या है?

इस परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, जो 300 अंकों के होते हैं। परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) है, प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलते हैं, और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक की कटौती होती है

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

परीक्षा में चार विषय शामिल हैं — सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, और मानसिक अभिरुचि/तार्किक क्षमता।

सामान्य ज्ञान में मुख्य टॉपिक्स क्या हैं?

इसमें भारत व विश्व भूगोल, इतिहास, संविधान, अर्थव्यवस्था, कृषि, पर्यावरण, विज्ञान, करंट अफेयर्स, पुरस्कार, साइबर क्राइम, यूपी संबंधित प्रशासनिक जानकारी आदि शामिल हैं

सामान्य हिंदी में किस‑किस विषय को शामिल किया गया है?

इसमें वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, एक शब्द, अशुद्ध वाक्य सुधार, मुहावरे, समास-संधि, अलंकार जैसे व्याकरणिक विषय शामिल हैं

संख्यात्मक योग्यता में मुख्य विषय कौन‑से हैं?

इसमें संख्या प्रणाली, सरलीकरण, प्रतिशत, अनुपात-समानुपात, लाभ-हानि, ब्याज, समय एवं कार्य/दूरी, औसत, क्षेत्रमिति, आदि शामिल हैं

रीजनिंग या मानसिक क्षमता में क्या आता है?

इस में वस्तुनिष्ठ विषय जैसे कोडिंग-डिकोडिंग, श्रृंखला पूरा करना, दिशा-बोध, रक्त संबंध, आरेख, निर्णय-कौशल आदि शामिल हैं

क्या परीक्षा दोनों हिंदी और अंग्रेजी में होती है?

हाँ, यह परीक्षा द्विभाषिक (हिंदी & अंग्रेजी) में आयोजित की जाती है

क्या परीक्षा ऑफ़लाइन (OMR) होती है?

हाँ, यह परीक्षा OMR आधारित (pen-paper) होती है

क्या इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक की कटौती होती है

यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस PDF कैसे डाउनलोड करें?

आधिकारिक वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर जाकर “Latest Notifications” सेक्शन में उपलब्ध अधिसूचना से डाउनलोड कर सकते हैं

यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के बाद चयन प्रक्रिया क्या है?

लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक मापदंड (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल जांच होती है

UP Police Constable 2025 के PST और PET में क्या मानदंड होते हैं?

PST में उम्मीदवार की लंबाई, छाती (पुरुष), वजन (महिला) जैसी शारीरिक मापदंडों की जांच होती है। PET में पुरुषों को 4.8 किलोमीटर 25 मिनट में दौड़ पूरी करनी होती है और महिलाओं को 2.4 किलोमीटर 14 मिनट में।

क्या UP Police Constable परीक्षा का सिलेबस हर साल बदलता है?

सिलेबस समय-समय पर थोड़ा संशोधित हो सकता है, लेकिन विषयों में कोई बड़ा बदलाव आमतौर पर नहीं होता है

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

उम्मीदवार का कम से कम 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना आवश्यक है।

क्या UP‑विशेष सामान्य ज्ञान सिलेबस में शामिल है?

हाँ, उत्तर प्रदेश से संबंधित प्रशासन, संस्कृति, मानवाधिकार विषय सामान्य ज्ञान में शामिल हैं।

UP Police Constable Exam 2025 की तैयारी के लिए कौन‑सी किताबें उपयोगी हैं?

उदाहरण के लिए: Lucent’s GK, Dr. Binay Karna की सामान्य हिंदी, R.S. Aggarwal की गणित व रीजनिंग किताबें उपयोगी हैं

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी के लिए क्या रणनीति अपनाएं?

पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को ध्यान से समझें। विषय अनुसार समय बाँटकर पढ़ाई करें। अच्छे नोट्स और पुस्तकें चुनें। रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ें। मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें। नियमित रिवीजन जरूर करें।

यूपी पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया में कौन-कौन से चरण होते हैं?

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी, उसके बाद शारीरिक मापदंड परीक्षण (PST), फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और अंत में मेडिकल परीक्षा (DME) होती है। प्रत्येक चरण में पास होना आवश्यक है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में प्रश्न कितने अंक के होते हैं?

प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है।

क्या यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा ऑफ़लाइन होती है?

नहीं, यह परीक्षा ऑनलाइन (Objective Type) होती है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए कुल कितने प्रश्न और अंक होंगे?

परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक होंगे, जिससे कुल अंक 300 होंगे।

UP Police Syllabus PDF कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर “Latest Notifications” सेक्शन से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का सिलेबस PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *