UP Police Computer Operator Syllabus 2026: Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) द्वारा UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 के अंतर्गत 1352 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के लिए Computer Operator Grade-A पद हेतु लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन/मेडिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए UP Police Computer Operator Syllabus 2026 और Exam Pattern को विस्तार से समझना अत्यंत आवश्यक है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

आज हम इस आर्टिकल में UP Police Computer Operator Syllabus and Exam Pattern के बारे में सभी जानकारी को पूरे विस्तार में बताने वाले है। यदि आप भी इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़ें।
UP Police Computer Operator Syllabus 2026: Overview
| Organisation | Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB) |
| Post Name | Computer Operator Grade A |
| Total Vacancies | 1352 |
| Exam Mode | OMR Based (Offline) |
| Total Questions | 160 |
| Total Marks | 200 |
| Exam Duration | 2 Hours |
| Marking Scheme | 1 Correct Answer = 1.25 Marks |
| Selection Process | Written Exam, Typing Test, Document Verification & Medical |
| Official Website | uppbpb.gov.in |
UP Police Computer Operator Exam Pattern and Syllabus 2026
आज के इस लेख में हम उन सभी अभ्यर्थियों का हार्दिक स्वागत करते हैं, जो UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 के अंतर्गत आयोजित होने वाली Computer Operator Grade-A Exam 2026 की तैयारी कर रहे हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
इस आर्टिकल में हम आपको UP Police Computer Operator Exam Pattern and Syllabus 2026 की संपूर्ण, सही और आधिकारिक जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे। लेख को पढ़ने के बाद आप लिखित परीक्षा के पैटर्न, विषयवार सिलेबस, टाइपिंग टेस्ट और चयन प्रक्रिया से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को आसानी से समझ सकेंगे।
Read Also…
- UP Police Computer Operator Grade A Recruitment 2026: Apply Online for 1352 Posts, Eligibility, Exam Pattern, Salary & Selection Process
- UP Police Constable Syllabus 2025 PDF: Latest Exam Pattern & Subject-Wise Topics
- UP Police SI Syllabus 2025: Subject-Wise Topics, Exam Pattern & PDF Download
- UP Police Constable Syllabus 2025 – Subject Wise Detailed Syllabus And Exam Pattern Available
- UP Police SI Syllabus 2025: Check Here SUb-Inspector Paper Pattern, Exam Subjects & Topics
- UP Home Guard Syllabus 2025: Complete Exam Pattern, Subject-wise Official Syllabus & Physical Test Details
यदि आप UP Police Computer Operator Syllabus 2026 PDF Download करना चाहते हैं या परीक्षा की तैयारी को सही दिशा देना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है। यहां हमने परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां प्रस्तुत की हैं, ताकि आपको समझने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
UP Police Computer Operator Selection Process 2026
UP Police Computer Operator 2026 में उम्मीदवारों का चयन एक सुव्यवस्थित और चरणबद्ध प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया का उद्देश्य योग्य और दक्ष अभ्यर्थियों का चयन करना है। इसमें मुख्य रूप से लिखित परीक्षा, टाइपिंग स्किल टेस्ट तथा दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा शामिल हैं। प्रत्येक चरण को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम चयन के लिए पात्र माना जाएगा।
UP Police Computer Operator Grade-A की भर्ती निम्नलिखित चरणों में की जाएगी:
- लिखित परीक्षा (Written Examination)
- टाइपिंग टेस्ट (Typing Skill Test)
- दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा
UP Police Computer Operator Exam Pattern 2026
UP Police Computer Operator Exam Pattern 2026 को इस प्रकार तैयार किया गया है कि उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता और कंप्यूटर विषय की समझ का सही आकलन किया जा सके। परीक्षा OMR आधारित (Offline Mode) में आयोजित की जाएगी और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा पैटर्न को समझकर उम्मीदवार अपनी तैयारी को बेहतर ढंग से प्लान कर सकते हैं।
- Mode of Examination: OMR Based (Offline)
- Type of Questions: Objective Type (Multiple Choice Questions)
- Total Number of Questions: 160
- Total Marks: 200
- Duration of Examination: 2 Hours
- Marking Scheme: Each Correct Answer: +1.25 Marks
लिखित परीक्षा में कुल 3 विषय General Knowledge, Mental Ability & Reasoning और Computer Science शामिल होंगे। परीक्षा के सम्पूर्ण पैटर्न कुछ इस प्रकार है:
| Subject | No. of Questions | Marks | Duration |
|---|---|---|---|
| General Knowledge | 40 | 50 | 2 Hours |
| Mental Ability & Reasoning | 40 | 50 | |
| Computer Science | 80 | 100 | |
| Total | 160 | 200 |
नोट: कंप्यूटर साइंस सेक्शन का वेटेज सबसे ज़्यादा है, इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करते समय इस विषय पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए।
UP Police Computer Operator Typing Test 2026
यूपी पुलिस कंप्युटर ऑपरेटर लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए Typing Test आयोजित किया जाएगा। यह टेस्ट उम्मीदवारों की टाइपिंग गति और शुद्धता (Accuracy) को परखने के लिए लिया जाता है। टाइपिंग टेस्ट योग्यता (Qualifying Nature) का होता है, यानी इसमें प्राप्त अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते, लेकिन इसे पास करना अनिवार्य होता है।
UP Police Computer Operator Typing Test 2026 की सारी विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है:
- Nature of Test: Qualifying
- Purpose of Test: To assess typing speed and accuracy
- Minimum Accuracy Required: 85%
- Typing Languages: Hindi and English
- Hindi Typing Speed: 25 Words Per Minute
- English Typing Speed: 30 Words Per Minute
- Hindi Typing Keyboard: Unicode Inscript Keyboard
- Merit Impact: Marks obtained are not added to final merit
| Language | Speed |
|---|---|
| Hindi | 25 Words Per Minute |
| English | 30 Words Per Minute |
नोट: इस टायपिंग टेस्ट स्टेज को सफलतापूर्वक पास करने के लिए उम्मीदवारों को रेगुलर टाइपिंग, खासकर यूनिकोड इनस्क्रिप्ट में हिंदी टाइपिंग की प्रैक्टिस करनी चाहिए।
UP Police Computer Operator Syllabus 2026
UP Police Computer Operator Grade-A परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को विषयवार सिलेबस को अच्छी तरह समझना और उसी के अनुसार अपनी अध्ययन योजना बनाना चाहिए। इस परीक्षा में कुल तीन मुख्य विषय शामिल हैं – सामान्य ज्ञान, मानसिक सामर्थ्य एवं तर्कशक्ति और कंप्यूटर विज्ञान।
इन सभी विषयों में कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) का वेटेज सबसे अधिक है, इसलिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसी विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए। प्रत्येक टॉपिक को गहराई से समझकर नियमित रूप से रिवीजन करना परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक है।
उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्युटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती परीक्षा के सम्पूर्ण टॉपिक वाइज़ सिलेबस निम्नलिखित है:
| Sections | Syllabus Topics |
| General Knowledge |
|
| Mental Aptitude |
|
| Reasoning Ability |
|
| Computer Science | Computer Networks
The Internet
Emerging Technologies & Web Publishing
Operating Systems & Programming Basics
Boolean Algebra
Data Structures
Cryptography
Computer Fundamentals (Introduction)
Database Management System (DBMS)
PC Software & Office Automation
Workplace Productivity Tools
|
How To Download UP Police Computer Operator Syllabus 2026?
जो उम्मीदवार UP Police Computer Operator Exam 2026 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए आधिकारिक सिलेबस डाउनलोड करना बेहद जरूरी है, ताकि वे परीक्षा की सही दिशा में तैयारी कर सकें। उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से UP Police Computer Operator Syllabus 2026 PDF डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे सिलेबस डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से दी गई है।
- UP Police Computer Operator Syllabus 2026 Download करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

- आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर दिए गए “Recruitment / Notifications” या “Notice Board” सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 से संबंधित नोटिफिकेशन लिंक को खोजें, और उस पर क्लिक करें।

- उस नोटिफिकेशन PDF को ध्यानपूर्वक खोलें और नोटिफिकेशन में दिए गए Exam Pattern & Syllabus सेक्शन को देखें।
- यहां आपको UP Police Computer Operator Syllabus 2026 की पूरी जानकारी मिलेगी
- अब आप इस सिलेबस के PDF फाइल को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Download / Save कर लें
- आप चाहे तो भविष्य में उपयोग के लिए सिलेबस PDF का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
आप इस परीक्षा के तैयारी भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए गये आधिकारिक सिलेबस के अनुसार करें और समय-समय पर वेबसाइट पर जाकर नए अपडेट जरूर चेक करते रहें।
Conclusion
हमने आपको इस लेख में UP Police Computer Operator Syllabus 2026 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण और आवश्यक जानकारियां विस्तार से उपलब्ध कराई हैं। ऊपर दिए गए विवरणों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया और विषयवार सिलेबस को आसानी से समझ सकते हैं और उसी के अनुसार अपनी तैयारी की सही रणनीति बना सकते हैं।
इस भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर विज्ञान विषय का वेटेज सबसे अधिक है, इसलिए उम्मीदवारों को इस पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ सामान्य ज्ञान, मानसिक सामर्थ्य एवं तर्कशक्ति की भी संतुलित तैयारी करनी चाहिए। साथ ही टाइपिंग टेस्ट के लिए नियमित अभ्यास करना भी अत्यंत आवश्यक है। सही योजना, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ आप इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस भर्ती के अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें।
यदि यह लेख आपको उपयोगी लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और उन सभी अभ्यर्थियों के साथ जरूर साझा करें जो UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 की तैयारी कर रहे हैं। इस सिलेबस या परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।
Important Links
| Syllabus PDF Download Link | Download Syllabus |
| Apply Online | Click Here To Apply |
| Download Notification | Official Notification |
| Official Website | Open Official Website |
| Join Telegram Channel | Join Telegram |
| Our Homepage | BiharHelp |
FAQs’ – UP Police Computer Operator 2025-26
UP Police Computer Operator Syllabus 2026 क्या है?
UP Police Computer Operator Syllabus 2026 वह आधिकारिक पाठ्यक्रम है, जिसके आधार पर Computer Operator Grade-A भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें मुख्य रूप से तीन विषय शामिल हैं – सामान्य ज्ञान, मानसिक सामर्थ्य एवं तर्कशक्ति और कंप्यूटर विज्ञान। यही सिलेबस लिखित परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों की सीमा तय करता है।
UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 में कुल कितने पद हैं?
UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा कुल 1352 पदों पर भर्ती की जा रही है। ये सभी पद Computer Operator Grade-A के लिए निर्धारित हैं।
UP Police Computer Operator Exam 2026 का आयोजन कौन करता है?
UP Police Computer Operator Exam 2026 का आयोजन Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB) द्वारा किया जाता है। यही बोर्ड भर्ती से जुड़ी अधिसूचना, परीक्षा, चयन प्रक्रिया और परिणाम जारी करता है।
UP Police Computer Operator Exam 2026 का परीक्षा मोड क्या होगा?
UP Police Computer Operator Exam 2026 OMR आधारित ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए OMR शीट दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्युटर ऑपरेटर लिखित परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?
इस परीक्षा में कुल 160 वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न सिलेबस में दिए गए विषयों से ही पूछे जाएंगे।
UP Police Computer Operator Exam 2026 में कुल कितने अंक होते हैं?
लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1.25 अंक दिए जाएंगे।
UP Police Computer Operator Exam की समय अवधि कितनी होती है?
UP Police Computer Operator लिखित परीक्षा की कुल समय अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी। इस समय के भीतर उम्मीदवारों को सभी प्रश्न हल करने होंगे।
UP Police Computer Operator Selection Process 2026 क्या है?
UP Police Computer Operator Selection Process 2026 में तीन चरण शामिल हैं – लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन व मेडिकल परीक्षा। सभी चरणों को पास करने के बाद ही उम्मीदवार का अंतिम चयन किया जाता है।
UP Police Computer Operator Typing Test 2026 क्या Qualifying होता है?
हां, UP Police Computer Operator Typing Test 2026 केवल Qualifying Nature का होता है। इसमें प्राप्त अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते, लेकिन इसे पास करना अनिवार्य होता है।
UP Police Computer Operator Typing Test में न्यूनतम Accuracy कितनी चाहिए?
यूपी पुलिस कंप्युटर ऑपरेटर भर्ती 2026 के Typing Test को पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 85% Accuracy प्राप्त करनी होती है। निर्धारित Accuracy से कम होने पर उम्मीदवार अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
UP Police Computer Operator Typing Speed कितनी निर्धारित है?
UP Police Computer Operator Typing Test में हिंदी के लिए 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेज़ी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट की गति निर्धारित की गई है।
यूपी पुलिस कंप्युटर ऑपरेटर भर्ती में हिंदी टाइपिंग किस कीबोर्ड पर होती है?
UP Police Computer Operator हिंदी टाइपिंग Unicode Inscript Keyboard Layout पर कराई जाती है। उम्मीदवारों को इसी लेआउट में अभ्यास करना चाहिए।
UP Police Computer Operator Exam में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?
इस परीक्षा में तीन मुख्य विषय शामिल हैं – सामान्य ज्ञान, मानसिक सामर्थ्य एवं तर्कशक्ति और कंप्यूटर विज्ञान। इन्हीं विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
Uttar Pradesh Police Computer Operator Exam में सबसे अधिक वेटेज किस विषय का है?
UP Police Computer Operator Exam 2026 में कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) का वेटेज सबसे अधिक है। इस सेक्शन से 80 प्रश्न और 100 अंक निर्धारित हैं।
UP Police Computer Operator Syllabus 2026 कहां से डाउनलोड करें?
UP Police Computer Operator Syllabus 2026 को उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सिलेबस भर्ती नोटिफिकेशन PDF में दिया गया होता है।
UP Police Computer Operator Syllabus 2026 PDF कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Recruitment/Notification सेक्शन में संबंधित नोटिफिकेशन खोलें। वहां Exam Pattern & Syllabus सेक्शन में पूरा सिलेबस PDF उपलब्ध होता है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है।
क्या यूपी पुलिस कंप्युटर ऑपरेटर परीक्षा 2026 में निगेटिव मार्किंग होती है?
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार UP Police Computer Operator Exam 2026 में निगेटिव मार्किंग का उल्लेख नहीं किया गया है। उम्मीदवारों को नवीनतम नोटिफिकेशन जरूर चेक करना चाहिए।
UP Police Computer Operator Medical Test कब होता है?
Medical Test अंतिम चरण में दस्तावेज़ सत्यापन के बाद आयोजित किया जाता है। इसमें उम्मीदवार की शारीरिक और चिकित्सकीय फिटनेस की जांच की जाती है।
UP Police Computer Operator Exam की तैयारी कैसे करें?
उम्मीदवारों को आधिकारिक सिलेबस के अनुसार विषयवार तैयारी करनी चाहिए। कंप्यूटर साइंस पर अधिक फोकस करें, नियमित मॉक टेस्ट दें और टाइपिंग की रोज़ाना प्रैक्टिस करें।
UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 से जुड़ी नवीनतम जानकारी कहां मिलेगी?
इस भर्ती से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट, नोटिफिकेशन और सूचनाएं केवल UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ही जारी की जाती हैं। उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट विज़िट करते रहना चाहिए।
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।
