English नहीं आती? Bhojpuri/ Marathi Speakers के लिए Top Jobs 2025

Top Jobs without English – अगर आपको इंग्लिश नहीं आती और आप मराठी या भोजपुरी जैसा कोई लोकल भाषा बोलते हैं और job ढूंढ रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह पर है। अगर आप मराठी या भोजपुरी में comfortable महसूस करते हैं और इंग्लिश में बहुत कमजोर है तो यह जॉब ना मिलने का कोई कारण नहीं होता है आपकी भाषा ही आपकी ताकत बन सकती है। 2025 के hiring trend में regional language बोलने वाले लोगों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है खासकर customer support, कंटेंट क्रिएशन और voice based service में। आज इस लेख में हम जानेंगे कि किस प्रकार आप भोजपुरी और मराठी जैसे भाषा को बोलकर के नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कौन से प्लेटफार्म पर जब मिलते हैं और कौन से स्किल इसके लिए बेहतर हो सकता है। 

BiharHelp App

Top Jobs without English

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Must Read

English के बिना, Bhojpuri / Marathi Speakers की Demand कहां है?

अगर हम कुछ ऐसी जगह की बात करें जहां पर भोजपुरी और मराठी बोलने वाले लोगों की demand ज्यादा है तो उनकी सूची नीचे दी गई है –

  • Local news portal में अलग-अलग लोकल भाषा का इस्तेमाल होता है। 
  • गवर्नमेंट हेल्पलाइन प्रोजेक्ट चल रही है जहां अलग-अलग भाषा बोलने वाले व्यक्ति को नौकरी दी जा रही है। 
  • बहुत सारे कंपनी के तरफ से कस्टमर सपोर्ट रीजनल भाषा में चलाया जाता है जहां नौकरी मिल सकती है। 
  • रीजनल इनफ्लुएंसर मार्केटिंग भी आजकल काफी तेजी से बढ़ रहा है जहां रीजनल भाषा जानने वाले लोगों को अच्छी सी नौकरी मिल सकती है।

Top Job Roles for Bhojpuri / Marathi Speakers 

कौन-कौन सी नौकरी लोकल भाषा बोलने वाले लोगों को मिल सकती है और उसमें आपकी आमतौर पर कितनी सैलरी हो सकती है इसकी जानकारी दी गई है –

  1. Voice Support Executive – इसमें आपको कस्टमर से रीजनल भाषा में बात करना है और इसमें आमतौर पर 12000 से 20000 की तनख्वाह होती है। 
  2. Subtitler & Translator – इसमें वीडियो या ऑडियो को भोजपुरी या मराठी में अनुवाद करना होता है इसमें हर वीडियो के पीछे आपको ₹300 से लेकर हजार रुपए तक मिलते हैं। 
  3. Video Narrator – इसमें dubbing assistant भी आ जाते हैं इसमें आपको स्क्रिप्ट पढ़ने और वॉइस देना होता है। बहुत सारे वीडियो के लिए आपको स्क्रिप्ट पढ़ने की जरूरत होती है जो की रीजनल लैंग्वेज में होती है इसमें भी आपको हर घंटे के हिसाब से पैसा मिलता है जो ₹500 से ₹1500 प्रति घंटे तक हो सकता है।
  4. Social Media Community Manager – इसमें सोशल मीडिया पर जुड़े बहुत सारे लोगों के ग्रुप को मैनेज करना होता है और उनके कमेंट का रिप्लाई करना होता है। यह मुख्य रूप से किसी कंपनी की तरफ से दिया हुआ काम होता है जो आपका कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार होता है। 
  5. Micro Video Creator – लोग लोकल लैंग्वेज में छोटा-छोटा वीडियो बना रहे हैं जो मुख्य रूप से यूट्यूब के लिए होता है। अगर आप यह काम करते हैं तो इसमें आपकी तनख्वाह आपके वीडियो पर आने वाले व्यूज के अनुसार निर्भर करती है।

Skills जो Language Talent को और Valuable बनाते है

कौन-कौन सी ऐसी स्केल है जहां पर आपका लोकल लैंग्वेज टैलेंट और भी ज्यादा वैल्युएबल हो जाएगा, इसकी सूची –

  • Voice Clarity + Mic Use – अगर आप local language में बहुत ही क्लियर माइक पर बोल सकते हैं तब आप कॉल सेंटर या वॉइस ओवर की नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बहुत सारे डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म मौजूद है जहां से आप इस तरह की नौकरी ढूंढ सकते हैं और इस चीज को सीख भी सकते हैं। 
  • Regional Language Typing Skill – बहुत सारे डॉक्यूमेंट को रीजनल लैंग्वेज में टाइप करना होता है इसके अलावा बहुत सारी कंपनी के पास रीजनल लैंग्वेज का व्हाट्सएप ग्रुप होता है जिसमें आपको मैनेज करने का काम होता है। अगर आपकी रीजनल लैंग्वेज में टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो यह नौकरी भी आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 
  • Script Writing in Local Style Skill – लोकल लैंग्वेज में अगर आपकी स्क्रिप्ट राइटिंग बहुत अच्छी है तो यह वीडियो बनाने रेल बनाने जैसे काम आ सकते हैं इसके जरिए अच्छा पैसा मिल रहा है। अगर आप अच्छा लिखते हैं तो आपको बड़ी कंपनी में लिखने का मौका मिलता है और आपको ज्यादा पैसा मिलता है। 
  • Canva Basics – अगर आपको कनवा की अच्छी समझ है तो सोशल मीडिया पर आप अपने कंटेंट को ज्यादा बेहतर तरीके से दिखा सकते हैं। आप कनवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस स्केल को सीख भी सकते हैं और यह एक अच्छा स्केल है जो न केवल रीजनल लैंग्वेज बल्कि अलग-अलग क्षेत्र में भी नौकरी दे सकती है।

Job Apply करने के Platform (जो Regional Talent Accept करते हैं)

अगर आप एक रिजनल टैलेंट के रूप में काम करना चाहते हैं तो कौन-कौन से प्लेटफार्म से आप आवेदन कर सकते हैं उसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है – 

  • WorkIndia App – for Voice Jobs, and Field Work
  • Lokal App / Koo App – for Regional Creator, Community Lead work
  • Freelance/ Fiverr and Other – For Voiceover, Subtitles, Translation work
  • Foundit – Regional BPO & Govt Voice Projects 

क्या आप Youtube या Voice App से Career बना सकते हैं?

अगर आप भोजपुरी या मराठी जैसे किसी लोकल लैंग्वेज में यूट्यूब पर या फिर किसी लोकल एप्लीकेशन के जरिए अपना कैरियर बना सकते हैं तो ऐसा हो सकता है, उसके लिए नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा – 

  • आपको रोजाना कम से कम 1 मिनट का वीडियो बनाना होगा। 
  • आपको अच्छी script लिखनी होगी और उसे पर रोज वीडियो बनाना होगा। 
  • वीडियो में माइक और कनवा से एडिटिंग का इस्तेमाल करना होगा। 
  • आपको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने कंटेंट को शेयर करना होगा। 
  • इसमें आपको लंबे समय तक लगे रहना होगा धीरे-धीरे आपका कंटेंट बेहतर होता जाएगा और पॉपुलर भी होता जाएगा।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में बताया कि इंग्लिश नहीं आती है तो किस प्रकार (Top Jobs without English) लोकल भाषा के जरिए आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है लेकिन भोजपुरी और मराठी में अलग-अलग स्केल से आते हैं तो आप Digital India के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं आज के समय में केवल self-belief और सही स्किल का सही जगह पर इस्तेमाल करने की काबिलियत अगर किसी को आ जाए तो वह आसानी से अपना कैरियर बन सकता है। तो आज local language एक career रेस्टोरेंट में बदल गया है इसे हमने सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है आप अपने विचार कमेंट में बता सकते हैं। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *