12वीं के बाद Foreign में कम खर्च में पढ़ाई कैसे करें? Top Budget Friendly Options

Top Budget Friendly Options – विदेश में पढ़ाई का सपना हर स्टूडेंट देखा है लेकिन जब बात 15 से 50 लाख तक के खर्च की आती है तब बहुत से लोग पीछे हट जाते हैं। सच्चाई यह है कि विदेश की university में बहुत ज्यादा खर्चा नहीं लगता है अगर आप सही यूनिवर्सिटी का चयन करते हैं इंग्लिश आपकी मजबूत होती है और आप पार्ट टाइम कुछ काम ढूंढ लेते हैं तो विदेश में पढ़ाई करना बहुत आसान हो जाता है। इस वजह से आज के लेख में हमने बताया है कि कौन से देश में आप 12वीं के बाद कम खर्चे में पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा आपको कौन सा course या career स्कोप का इस्तेमाल करना चाहिए।

BiharHelp App

12वीं के बाद Foreign में कम खर्च में पढ़ाई कैसे करें? Top Budget Friendly Options

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Must Read

Low Cost Foreign का मतलब क्या है? 

लोग low cost foreign study का मतलब कुछ और समझते हैं जबकि वास्तविकता कुछ और है जिसकी एक सूची नीचे दी गई है –

  • Foreign study का मतलब 30 से 50 लाख का खर्चा लोग सोचते हैं लेकिन ऐसा नहीं है सरकार की तरफ से बहुत सारी फंडिंग मिलती है और दूसरे देश से भी स्कॉलरशिप मिलती है। 
  • लोग ऐसा सोचते हैं कि केवल scholarship से ही आप अपने विदेश के पढ़ाई का पूरा खर्चा निकाल लेंगे। ऐसा बिल्कुल नहीं है बहुत सारी ऐसी university है जो मुफ्त में पढ़ती है, मगर आपको कोर्स और उसके साथ-साथ अन्य जगहों पर भी निवेश करना पड़ता है। 
  • लोगों को लगता है कि VISA मिलना बहुत मुश्किल है लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आपके सारे डॉक्यूमेंट सही होंगे तो आसानी से स्टूडेंट वीजा मिल जाता है।

Top Foreign Study Budget Friendly Options – जहां 12वीं के बाद कम खर्चे में पढ़ाई हो सकती है

नीचे हमने आपको कुछ ऐसे देश की सूची दी है जहां से आप कम खर्चे में पढ़ाई कर सकते हैं –

Germany 

  • पब्लिक यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन का कोर्स लगभग मुफ्त में करवाया जाता है। 
  • इंग्लिश में इंजीनियरिंग बिजनेस ह्यूमैनिटीज का कोर्स आपको आसानी से मिल जाएगा और यह सब बहुत ही कम पैसे में होता है। 
  • जर्मनी में रहकर पढ़ाई करने का खर्च 5 सालाना के आसपास होता है जो आप आसानी से किसी पार्ट टाइम जॉब से कर कर सकते हैं।

Norway 

  • यहां ट्यूशन फीस नहीं लगती है सरकार की तरफ से यूनिवर्सिटीज चलाई जाती है जहां से आप पढ़ाई कर सकते हैं। 
  • यहां पर इंग्लिश में ग्रेजुएशन का कोर्स आपको मिल जाएगा। 
  • यह जगह थोड़ा महंगा है इस वजह से लगभग नौ लाख रुपए का रहने का खर्च आ जाएगा लेकिन पढ़ाई का खर्च बिल्कुल मुफ्त है।

France 

  • पब्लिक यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन का कोर्स 2 से 3 लख रुपए सालाना होता है। 
  • अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा का मिक्स रहेगा लगभग सभी प्रकार के कोर्स में। 
  • यहां पर अलग-अलग तरह के स्कॉलरशिप भी चलाए जाते हैं जो विदेशी बच्चों को दिया जाता है और आपकी पढ़ाई लगभग मुफ्त हो जाती है। 
  • आप यहां पढ़ाई के साथ-साथ काम कर सकते हैं अलग-अलग तरह के पार्ट टाइम जॉब यहां मौजूद हैं। 

Poland 

  • यहां पर ट्यूशन फीस काफी कम है पढ़ाई का खर्च डेढ़ लाख रुपए सालाना से ₹3 लाख सालाना के बीच में होता है।
  • इसके अलावा रहने का खर्च भी आपको 3 लाख सालाना से चार लाख सालाना के आसपास होगा। 
  • फिर भी यहां की पढ़ाई भारत के मुकाबले काफी सस्ती है और लगभग सभी प्रकार के कोर्स आपको इंग्लिश भाषा में मिल जाएंगे। 

12वीं के बाद कौन से कोर्स करें जो Foreign में एक्सेप्टेबल है 

12वीं के बाद आपको ऐसा कौन सा कोर्स करना चाहिए जो फॉरेन में एक्सेप्टेबल होगा तो उसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –

  • Streams which can be better – Science (PCM), Commerce, Arts/ Humanities, Vocational/ IT
  • Course Options in Aboard – BSC Computer Science, BBA, BA Psychology, Diploma in Web Dev

Eligibility Criteria – क्या क्या चाहिए Apply करने के लिए 

विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपकी क्या-क्या eligibility criteria होनी चाहिए उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • 12वीं में आपका काम से कम 60% से 75% के बीच अंकों होना चाहिए। अगर बहुत बड़ी university में पढ़ना है तो अंक 90% के आसपास होना चाहिए। 
  • IELTS या TOEFL Score 6.00 से अधिक होना चाहिए। 
  • Statement of Purpose Clear होना चाहिए।
  • जल्दी admission पाने के लिए लेटर आफ रिकमेंडेशन की जरूरत पड़ सकती है। 
  • आपके पास एक valid passport होना चाहिए। 
  • आप पढ़ने के लिए पैसा कहां से ला रहे हैं इसका प्रूफ कुछ यूनिवर्सिटी में देना होता है। 

 Application Strategy – कब और कैसे Apply करें

 

आपको विदेश में पढ़ने के लिए आवेदन किस प्रकार करना चाहिए और कौन-कौन सी खास बातों का ध्यान रखना चाहिए उसकी सूची नीचे दी गई है –

  • सबसे पहले आपको एक अच्छी country का रिसर्च करना चाहिए, और यह काम आप कक्षा 12वीं में ही करके रखें। 
  • इसके बाद आपको 3 से 5 यूनिवर्सिटी शॉर्टलिस्ट करनी है जिसके एडमिशन की जानकारी फरवरी से मार्च के बीच निकाल देनी है। 
  • इसके बाद आपको वहां जाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होंगे और उन सभी डॉक्यूमेंट को अप्रैल से मई तक बनवा लेना है।
  • इसके बाद आपको IELTS के लिए मई से जून के बीच आवेदन करना है।
  • अलग-अलग university में एप्लीकेशन फॉर्म जुलाई से अक्टूबर के बीच जारी किया जाएगा और आप उसमें आवेदन करेंगे। 
  • इसके बाद आपको अक्टूबर से दिसंबर के बीच स्टूडेंट वीजा मिल जाना चाहिए। 
  • उसके बाद आपकी यूनिवर्सिटी के तरफ से मिले हुए आदेश के आधार पर आप आगे काम करेंगे। 

Part Time Work – क्या 12वीं के बाद स्टूडेंट कम कर सकते हैं? 

अगर आपको विदेश में पढ़ाई करना है और आप पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं तो बिल्कुल बहुत सारे देश में आप हफ्ते में 20 घंटे काम कर सकते हैं। इससे आप वहां रहने का खर्चा भी निकाल सकते हैं और आपको एक नया एक्स्पोज़र भी मिलेगा। इसके लिए आप अलग-अलग कैफे या रेस्टोरेंट में काम कर सकते हैं लाइब्रेरी में हेल्पर के रूप में काम कर सकते हैं इसके अलावा रिसर्च अस्सिटेंट या ऑनलाइन फ्रीलांसिंग कम कर सकते हैं। 

Budget Breakdown – कितना Minimum खर्चा आएगा? 

कौन से देश में आपको कितना बजट लेकर चलना चाहिए अपने विदेश की पढ़ाई के लिए उसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –

  • Germany में कोई एक कोर्स 6 से 8 लख रुपए में हो जाएगा। 
  • Poland में आप 6 से 7 लख रुपए में कोई भी एक कोर्स कर सकते हैं। 
  • France में आप 10 से 12 लाख में कोई भी एक कोर्स कर सकते हैं। 
  • Norway में आप 9 से 10 लाख में कोई भी एक कोर्स कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि आप (Top Budget Friendly Options) विदेश में किस प्रकार पढ़ाई कर सकते हैं। विदेश में पढ़ाई का सपना अब सिर्फ अमीरों का नहीं रहा है बल्कि बहुत सारी country में पब्लिक यूनिवर्सिटी के जरिए आप बिना scholarship के भी विदेश से ग्रेजुएशन कर सकते हैं। 12वीं के बाद सही प्लानिंग और सही डॉक्यूमेंट प्रिपरेशन के जरिए आप आसानी से विदेश में जाकर पढ़ाई कर सकते हैं इसके लिए सभी जरूरी जानकारी ऊपर बताई गई है.

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *