Top 5 Passive Career Options जो आप 9-5 Job के साथ भी शुरू कर सकते है?

Top 5 Passive Career Options – आज के समय में केवल एक इनकम सोर्स पर निर्भर रहना समझदारी नहीं मानी जाती है। क्योंकि job में काफी उतार-चढ़ाव चल रहा है, खास तौर पर 9 to 5 करने वाले लोग अपनी earning बढ़ाने के लिए ऐसे रास्ते ढूंढते हैं जो टाइम भी कम ले और रिजल्ट भी ज्यादा दे। ऐसे में Passive Career Options के विकल्प सामने आते हैं जिसमें आप शुरुआत में मेहनत करते हैं लेकिन बाद में लगातार इनकम आती रहती है। आज इस लेख में हम ऐसे ही काम के बारे में बताएंगे जिसमें आपको रोजाना समय देने की जरूरत नहीं होती है और आपकी कमाई भी अच्छी होती है।

BiharHelp App

Top 5 Passive Career Options

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Top 5 Passive Career Options – Overview

Career Option Startup Time Investment Potential Monthly Income Scalability Skills Needed
Blogging with Ads/Affiliate High ₹5,000 – ₹1,00,000+ High Writing, SEO
YouTube Channel (Info-based) Medium ₹3,000 – ₹80,000+ Very High Speaking, Editing, Research
Digital Products (Ebooks/Canva Templates) Low-Medium ₹2,000 – ₹50,000+ Medium-High Canva, Writing, Design
Online Course (Skill Based) High ₹10,000 – ₹1,00,000+ High Subject Expertise
Print-on-Demand Store (Merch) Medium ₹1,000 – ₹30,000+ Medium Design + Basic Marketing

Also Read

Top 5 Passive Career Options 

आज के समय में कुछ ऐसे ही बेहतरीन 5 passive income के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमें आपको शुरुआत में थोड़ी मेहनत लगेगी लेकिन उसके बाद बिना किसी मेहनत के या बहुत कम मेहनत के आपका इनकम आते रहेगा – 

Blogging 

Blogging के जरिए आप content से कमाई का स्थाई रास्ता बना सकते हैं। Blogging से पैसा कमाने के तरीके में google adsense, afiliate marketing, और sponser post आता है। इसमें आपको शुरुआत में अपने website पर अच्छा content डालना होता है ताकि लोगों का विश्वास बने और आपके साथ कुछ विश्वास नहीं है जनता कनेक्ट कर सके। उनके problem को solve करते हुए आप तो उनके साथ एक अच्छा relation बना पाते हैं और उसके बाद अलग-अलग कंपनी आपको स्पॉन्सर पोस्ट लिखने के पैसे देती है या फिर गूगल एडसेंस से आपको प्रचार दिखाने के पैसे मिलते हैं। 

आपको कुछ अच्छा niche ढूंढना होता है जो आपके career से related हो और उसके बारे में आपको अच्छी जानकारी भी हो। इसके बाद अलग-अलग टूल्स जैसे वर्डप्रेस, ग्रामर ली, और semrush का इस्तेमाल करके सही टॉपिक खोजना होता है। 

Note – शुरुआत में आपको हफ्ते में काम से कम दो ब्लॉग लिखने की आदत करनी चाहिए उसके बाद जब आपके पास अच्छा खासा कंटेंट हो जाएगा तब आप काम कंटेंट लिखेंगे तब भी अच्छा ट्रैफिक आएगा। 

Youtube Channel 

बोलकर भी आप अपनी earning का एक जरिया शुरू कर सकते हैं। यूट्यूब आज के समय में एक बहुत बड़ा trend बन चुका है और बहुत सारे लोग youtube के जरिए अपनी company बना रहे हैं। आपको शुरुआत में अच्छा कंटेंट डालकर अपना एक बड़ा ऑडियंस बनाना होता है और उसके बाद आप कंटेंट काम भी डालेंगे तो पुराने वीडियो को देखकर लोग आपके साथ जुड़े रहेंगे। 

अगर आपके पास कुछ अलग स्किल नहीं है तो आप career guidence, finance tips, productive hack और अपने career से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी यूट्यूब पर साझा कर सकते हैं। इसमें आपको फेस दिखाने की जरूरत नहीं होती है आप कुछ साधारण टूल का इस्तेमाल करके भी अपनी शुरुआत कर सकते है।

Digital Products

बहुत सारे ऐसे digital product होते हैं जिन्हें एक बार बनाकर आप बार-बार बेच सकते हैं। इसके लिए बहुत सारे अलग-अलग प्लेटफार्म मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं। आपको बिना किसी physical delivery के global audience को अपना digital product sell करना चाहिए। इसमें वेबसाइट, पीडीएफ गाइड, जॉब इंटरव्यू किट, इंस्टाग्राम टेंप्लेट, या फिर कुछ फ्रीलांसिंग फॉर्मेट आ सकता है।

आपका डिजिटल प्रोडक्ट कैसा होना चाहिए उसका target audience कौन है और प्राइस की जानकारी एक टेबल में समझाई गई है –

Digital Product Target Audience Price Range (₹)
Job Interview Kit Job Seekers ₹99 – ₹499
Instagram Template Pack Small Businesses ₹199 – ₹999
Freelance Proposal Format New Freelancers ₹49 – ₹199

Online Course 

अगर आपके पास knowledge है तो अपने नॉलेज के बदले आप अच्छा पैसे वेलकम कमा सकते हैं। इसके लिए Udemy और Gumroad जैसे बहुत सारे प्लेटफार्म मौजूद हैं। इसके लिए अलग-अलग कोर्स का आईडिया – MS Excel Mastery, Career Growth Strategy और Freelancing for Beginners हो सकता है।

Note – आप एक बार कोर्स बनाकर सालों तक उसे बेच करके इनकम कमा सकते हैं।

Print On Demand

आज के समय में creative design का यह business काफी अच्छा चल रहा है। इसमें आप टी-शर्ट मग नोटबुक पर अपने कस्टमर के अनुसार डिजाइन बनाकर बेचते हैं। इसके लिए अलग-अलग तरह के प्लेटफार्म मौजूद है जो आपको यह सुविधा देती है जिसमें – Printrove, Vista Create, Redbubble, Teespring जैसे प्लेटफार्म मौजूद है।

आपको क्या करना चाहिए और कौन से टूल का इस्तेमाल करना चाहिए इसे एक टेबल के रूप में समझाया गया है –

Step Tool/ Platform Time Investment
Design Creation Canva 1–2 घंटे / सप्ताह
Upload & Listing Printrove / Redbubble 2–3 घंटे शुरुआत में
Promotion Instagram, Pinterest Weekly 1–2 घंटे

इन सब के साथ Time कैसे Manage करें? 

अगर आप इनमें से कोई भी काम करते हैं तो आपको अपना time manage करके कैसे चलना है इसके लिए कुछ निर्देश दिए गए हैं –

  • हफ्ते में सिर्फ 5 से 7 घंटे काम करने से शुरुआत करना है। 
  • एक साथ बहुत सारा काम नहीं करना है रोज थोड़ा-थोड़ा काम करना है। 
  • आपको काम करने का एक फिक्स टाइम रखना है जैसे हफ्ते में केवल को एक दिन या फिर हफ्ते में 2 दिन या तीन दिन उसमें भी आपको दिन का कौन सा हिस्सा काम को देना है यह पहले से फिक्स होना चाहिए।
  • अपने एक content को अलग अलग प्लेटफॉर्म पर reuse करें।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि किस प्रकार 9 to 5 जॉब (Top 5 Passive Career Options) के साथ-साथ आप अपने skill से एक ऐसा career बना सकते हैं जिसमें टाइम कम लगेगा लेकिन पैसा लगातार आते रहेगा। पैसिव करियर ऑप्शन एक बार बनाए गए सिस्टम है जो आपको सालों तक इनकम दे सकता है तो अब बिना किसी परेशानी कैसे तुरंत शुरू करें और अपने विचार हमें कमेंट में बताएं।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *