Top 5 High-Paying Medical Specialties Jobs in India: MBBS के बाद ये हैं टॉप 5 ऑप्शन, लाखों में मिलेगी सैलरी

Top 5 High-Paying Medical Specialties Jobs in India: हमारे देश में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है. यह एक ऐसा पेसा है जिसमें हमेशा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है डॉक्टर आम लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या का इलाज करके उनका जान बचाता है। इसी वजह से अन्य कई पेसो के मुकाबले में इनमें काफी ज्यादा सैलरी मिलती है इनका भी अलग-अलग विभाग होता है जिनमें अलग-अलग सैलरी भी डिसाइड किया गया है तो आज के आर्टिकल में हम Top 5 High-Paying Medical Specialties Jobs in India के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अपने Specialtie के अनुसार जॉब चुन सकते हैं।

BiharHelp App

आज का आर्टिकल उन सभी छात्रों के लिए खास होने वाला है जो कि अपनी पढ़ाई साइंस बायोलॉजी से कर रखी है और साथ में MBBS की डिग्री प्राप्त कर ली है। जिसे करने के लिए आपको 12वीं के बाद नीट की एग्जाम देनी होती है। इसके बाद आप 5 वर्ष में अपना MBBS की डिग्री पूरा करते हैं। इसके बाद आपको किसी भी एक क्षेत्र में अपनी मास्टर डिग्री करनी होती है। इसीलिए आज के आर्टिकल में हम आपको है Top 5 High-Paying Medical Specialties Jobs के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अपनी इंटरेस्ट के अनुसार चुन सकते हैं। अगर आप विस्तार में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल लास्ट जूरे रहे।

  Medical Specialties Jobs in India – Overview

Article Name Top 5 High-Paying Medical Specialties Jobs
Article Type Career
Topic Job
Year 2024

MBBS के बाद ये हैं टॉप 5 ऑप्शन, लाखों में मिलेगी सैलरी – 

आज के आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत है आज का आर्टिकल उन सभी मेडिकल स्टूडेंट के लिए खास होने वाला है जो की एक High-Paying Job के तलाश मे हैं। अगर आप भी अपना एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर लेंगे और ऐसे क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं जिसमें आपको एक अच्छी सैलरी मिल सके तो आज के आर्टिकल में हम आपको Top 5 High-Paying Medical Specialties Jobs के बारे में बताने वाले हैं। जिसे आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार चुन सकते हैं पूरी जानकारी के लिए लास्ट तक पढ़े।

अगर आप भी एक मेडिकल स्टूडेंट है और अपना करियर एक बेस्ट क्षेत्र में बनाना चाहते हैं जिसमें आप अच्छी सैलरी के साथ-साथ अच्छा जीवन भी सकते हैं। जिस क्षेत्र में आप सरकारी जॉब के साथ-साथ प्राइवेट जॉब भी आसानी से कर सकते हैं। MBBS डिग्री के बाद किसी भी एक क्षेत्र मास्टर डिग्री करनी होगी। तो आज के आर्टिकल में हम ऐसे 5 Paying Medical Specialties Jobs के बारे में बताने वाले हैं जिनके अनुसार आप अपना करियर चुन सकते हैं। अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल क्लास तक जुड़े रहे।

Read Also…

Orthopaedic​ –

आप सभी को बता दे की ऑर्थोपेडिक सर्जन जिसे हम हड्डी का डॉक्टर कहते हैं। Osteoarthritis, Osteoporosis, मधुमेह मोटापा की भर्ती घटना और बढ़ती आबादी के कारण इनकी वृद्धि हो रही है। आए दिन कभी ना कभी किसी न किसी को यह सामना करना ही पड़ता है कि उनका जोड़ों के दर्द हड्डी या फिर अचानक से चोट लग जाती है। उन सभी का इलाज के लिए उन्हें हड्डी के डॉक्टर के पास जाना होता है। इसलिए हड्डी का डॉक्टर का डिमांड अभी भी और आगे दिन में भी ज्यादा होने वाला है एकऑर्थोपेडिक सरसों की सैलरी 20 लाख से ज्यादा होता है। आप सरकारी या फिर प्राइवेट Job कर सकते हैं

​Obstetrician & Gynecologist​

आप सभी को बता दे की ​Obstetrician & Gynecologist​ को हम प्रस्तुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ कहते हैं। अगर आप इन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसका डिमांड अभी के समय में और कभी भी इसका डिमांड घटना वाले नहीं है। क्योंकि जब तक धरती पर जनसंख्या बढ़ती रहेगी प्रस्तुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ का डिमांड बढ़ता रहेगा। इस क्षेत्र में आपकी सैलरी 15 से 20 लाख तक मिल सकती है। आपके एक्सपीरियंस के अनुसार आपकी सैलरी भी बढ़ाई जाती है। इन क्षेत्र में आप सरकारी या फिर प्राइवेट Job भी कर सकते हैं या फिर खुद काक्लिनिक शुरू कर सकते हैं।

​Radiology​

आप सभी को बता दे की Radiology​ का मतलब यह होता है कि वैसे सर्जन जो आपको न्यू टेक्नोलॉजी को उसे करके आपकी बीमारी के बारे में जानकारी लगे और उनका इलाज करें। क्योंकि किसी भी बीमारी को जचने के लिए अभी के समय में बहुत सारे इंस्ट्रूमेंट आ चुके हैं उनके सही तरह से चलाना और जानकारी प्राप्त करना रेडियोलॉजी सर्जन का काम होता है। इसमें आपको सैलरी 15 से 18 लाख दिया जाता है। इसमें आप सरकारी या फिर प्राइवेट Job कर सकते हैं या फिर आप अपना खुद का क्लीनिक भी चला सकते हैं।

​General Surgeon​ –

आप सभी को बता दे की General Surgeon​ उसे डॉक्टर को कहते हैं जो आपको देखरेख ऑपरेशन थिएटर में आपके ऑपरेशन करता है उन्हें हम जनरल सर्जन कहते हैं। इसकी डिमांड अभी काफी ही काम है, आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाकर जल्द ही जॉब कर सकते हैं। इसमें आपको शुरुआती दौर में 12 से 15 लाख की सैलरी मिल सकता हैं जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा आपकी सैलरी भी बढ़ा दी जाएगी। इसमें आप अपना प्राइवेट या फिर सरकारी Job कर सकते हैं या फिर आप अपना खुद का क्लीनिक भी चला सकते हैं।

​Gastrologist​

आप सभी को बता दे की ​Gastrologist​ उसे डॉक्टर को कहते हैं जो हमारे पेट आंतों से जुड़े इलाज को करते हैं। इसका डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है क्योंकि अभी जितने सारे लोग हैं फास्ट फूड खाकर अपना पेट और आंत को खराब कर लेते हैं, आज आप देखोगे तो हर 100 मे से 80 लोगों का पेट निकल चुका है। जिसके कारण आजकल का खान पान इसलिए अगर आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। इसमें आपको 13 से 15 लाख की सैलरी शुरुआती दौर में दी जाती है जैसे-जैसे आपकी एक्सपीरियंस बढ़ेगी आपकी सैलरी भी बढ़ा दी जाएगी। इसे करने के बाद आप सरकारी, प्राइवेट Job या फिर अपना क्लीनिक ओपन कर सकते हैं।

Conclusion –

आज के आर्टिकल में हम आपको Top 5 High-Paying Medical Specialties Jobs के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं और साथ में उन सभी से जुड़ी जॉब के बारे में भी डिटेल में जाननेवाले हैं जिससे आपको काफी हेल्प मिलेगी और आप अपना करियर अच्छी तरह से चुन पाएंगे।

आशा है कि आज का जानकारी आप लोगों को बेहद की पसंद आया होगा तो उन्हें अपने दोस्तों से भी शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

The Author

abhuvneshwark

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *