Theory and Skills in Study – आज के समय में केवल theory पढ़ने से काम नहीं चलेगा आपके पास skill भी होनी चाहिए। “सिलेबस से निकले स्किल लाओ” तभी higher education आपके किसी काम का हो पाएगा। 2025 से UGC और New National Education Policy (NEP) के तहत स्टूडेंट को अब theory subject के साथ-साथ skill मॉड्यूल पर भी काम करने दिया जाएगा। आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप स्किल और थ्योरी को एक साथ जोड़कर पढ़ सकते हैं किस सब्जेक्ट में कौन सा स्किल relevant होता है और अकादमिक ग्रंथ के साथ-साथ career growth कैसे मिलता है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Also Read
- 2025 में Free Online Courses पाने के लिए Best Foundations और Apply Process
- Scholarship जितने के लिए AI का इस्तेमाल कैसे करें – Essay Writing Guide
- Education के लिए पैसे जुटाना अब Possible है – Legal Crowdfunding Guide
Skill + Theory: नया Academic Trend क्यों बना है?
School की theory पढ़ाई के साथ-साथ स्किल सीखना एक नया academic trend बन चुका है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि सिर्फ डिग्री आज के समय में नहीं चाहिए अब रिक्रूटर को प्रैक्टिकल एक्स्पोज़र वाला आदमी चाहिए। ऐसे में new education policy 2020 आती है जिसने लोगों के मन में एक नई एकेडमिक कॉन्सेप्ट या ट्रेड का सच रखा है। वर्तमान नौकरी की स्थिति को देखते हुए अब वोकेशनल कोर्स और skill course की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
इन सब के अलावा इंटरनेट के कारण बहुत सारे टूल्स आ चुके हैं जिनको सीखना और समझना जरूरी है। अगर आप स्कूल के समय ही इन सभी चीजों को सीख लेंगे तो आगे नौकरी मिलने में काफी आसानी होगी इस वजह से अब स्कूल में थ्योरी के साथ-साथ स्किल पढ़ने का ट्रेंड तेरी से बढ़ रहा है।
Skill Module क्या होता है और इसे कैसे जोड़ा जा सकता है?
Skill Modules से एक short term practical learning है जो किसी थ्योरी सब्जेक्ट को रियल वर्ल्ड से जोड़कर पढ़ने में मदद करता है। स्किल मॉड्यूल के साथ-साथ आप समझ पाते हैं की थ्योरी में पढ़े गए नियम का इस्तेमाल रियल लाइफ में कैसे और कहां किया जाता है। इसके लिए आपको बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स भी मिल जाते हैं जो आपके थ्योरी को प्रैक्टिकल सीखते हैं। आप प्रोजेक्ट करने और लैब करने से इसका रियल एक्सपीरियंस सीख पाते हैं। इन सब के जरिए ही आप इंडस्ट्री के लिए तैयार हो पाते हैं और काम के योग्य बन पाते हैं।
यही सारी चीज विद्यार्थी को पहले इंटर्नशिप के जरिए सीखनी पड़ती थी। लेकिन वर्तमान समय में सरकार ने इसे पढ़ाई का ही एक हिस्सा बना दिया है जिससे आपका काम और आसान हो जाएगा।
Subjects wise Skill Mapping – किस subject में कौन सा Skill Module जोड़ें?
कौन-कौन से सब्जेक्ट में कौन-कौन से स्किल सीखा जा सकता है यह समझना जरूरी है। हर सब्जेक्ट की पढ़ाई करने वाला व्यक्ति हर तरह के स्किल्स को नहीं सीख सकता है यह सच है इस वजह से इंग्लिश पॉलिटिकल साइंस फिजिक्स और साइकोलॉजी के बच्चे कौन-कौन से स्किल्स को सीख सकते हैं अपने थ्योरी के साथ-साथ उसकी जानकारी एक टेबल के रूप में दी गई है –
| Theory | Suggested Skills |
| B.A. English | Blogging, SEO Writing |
| Political Science | Survey Tools, Policy Research |
| B.Com | Tally, Excel, Google Sheets |
| Psychology | Counselling Basics, Canva for Therapy Tools |
| Physics | Circuit Simulations, Arduino Coding |
Skill Module कहां से करें?
वर्तमान समय में बहुत सारे ऐसे पोर्टल हैं जो बिल्कुल मुफ्त में बच्चों के लिए चलाए जा रहे हैं। यहां से आपको कोर्स करने पर सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इन सभी प्लेटफार्म पर जो फोकस एरिया है वह – एकेडमिक कोर्स, मार्केटिंग, एनालिटिक्स, एम्पलाईेबिलिटी स्किल्स, कोडिंग, डिजाइनिंग है।
Portal Names are – (in free of cost)
- SWAYAM
- Google Skillshop
- TCS iON Digital Hub
- Microsoft Learn
- Canva Design School
नए सेशन में स्किल मॉड्यूल प्लान कैसे करें
अगर आपका नया सेशन शुरू होने वाला है और आप अपने थ्योरी पढ़ाई के साथ-साथ स्किल माड्यूल का प्लान तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करें –
- सबसे पहले आपको अपनी सब्जेक्ट के करियर स्कोप को देखना होगा और उसे समझना होगा।
- आप जो भी स्किल चुनेंगे वह आपके में सब्जेक्ट से मिलता-जुलता होना चाहिए जो आपकी पढ़ाई में भी मदद करें।
- इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण हो सकता है कि अगर आप साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं तो काउंसलिंग का स्किल सीखने की कोशिश करें। इसके अलावा कौन से कोर्स में किस तरह की स्किल काम आएगी इसकी सूची ऊपर दी गई है।
- आपको बहुत ही छोटा कोर्स चुनना होगा जो आपकी पढ़ाई को इफेक्ट ना करें और आपकी पढ़ाई के दरमियान ही जल्दी पूरा हो जाए।
- आप कोर्स से जो भी सीखेंगे उसे पर आपको खुद से कुछ प्रोजेक्ट और असाइनमेंट करना है और उससे अपना पोर्टफोलियो तैयार करना है।
Skill + Theory के फायदे (Academic + Career दोनों में)
अगर हम स्किल और थ्योरी को साथ में पढ़ने के दौरान होने वाले फायदे की बात करें तो उसकी सूची नीचे दी गई है –
- आपका रिज्यूम में बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव बन जाता है और आपके सर्टिफिकेट और प्रोजेक्ट के प्रूफ किसी भी रिक्रूटर को आपका रिज्यूम की तरफ आकर्षित करते हैं।
- इसके अलावा यह बात समझनी होगी कि आपकी पढ़ाई में कितने मार्क्स आते हैं यह किसी भी रिक्रूटर को या एडमिशन में बहुत आकर्षित करता है और एक अच्छा पर्सपेक्टिव बनता है।
- इसके अलावा रिक्रूटर को आप थ्योरी और स्किल दोनों में रेडी लगाते हैं इस वजह से आपकी नौकरी जल्दी होने की संभावना बढ़ जाती है।
- जब आपको पढ़ाई के साथ-साथ अलग-अलग स्किल को सिखाते हैं और उसको अलग-अलग सोशल मीडिया जैसे लिंकडइन पर या अन्य प्लेटफार्म पर अपने पोर्टफोलियो तैयार करके दिखाते हैं तो यह आपकी एक ब्रांडिंग बना देता है।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको बताया की theory के साथ-साथ Theory and Skills in Study सीखने का क्या फायदा हो सकता है और 2025 से आपकी पढ़ाई सिर्फ किताबों की नहीं बल्कि टूल सब प्रोजेक्ट की भी हो जानी चाहिए। स्किल मॉड्यूल को आप थ्योरी सब्जेक्ट के साथ कैसे जुड़ेंगे और इसका इस्तेमाल नौकरी में आप कैसे प्राप्त कर पाएंगे। इस नए सेशन में सिर्फ सब्जेक्ट मत चुनिए बल्कि स्किल को भी चुनिया और अपनी पढ़ाई के साथ खुद जोड़िए।
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।
