THDC Trade Apprentices Recruitment 2026 – Apply Online Now, Eligibility, Vacancy & Selection Process

THDC Trade Apprentices Recruitment 2026: Tehri Hydro Development Corporation India (THDC) ने युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत करते हुए THDC Apprentices Recruitment 2026 की अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती Trade Apprentice, Technician (Diploma) Apprentice और Graduate (Engineering) Apprentice पदों के लिए की जा रही है। जो उम्मीदवार ITI, Diploma, BTech / B.E या BBA पास कर चुके हैं और किसी प्रतिष्ठित सरकारी PSU में प्रशिक्षण व अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए यह अप्रेंटिसशिप एक बेहतरीन मौका है।

BiharHelp App

THDC Trade Apprentices Recruitment 2026

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न तो कोई लिखित परीक्षा होगी और न ही इंटरव्यू। उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से मेरिट लिस्ट (शैक्षणिक अंकों के आधार पर) किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य करें।

THDC Trade Apprentices Recruitment 2026: Overview

Particulars
Details
Organization
THDC India Limited
Post Name
Trade Apprentices & Engineering Apprentices
Total Vacancies
50
Job Type
Apprenticeship Training
Stipend
As per Apprentices Act, 1961
Qualification
ITI / Diploma / B.Tech / B.E / BBA
Age Limit
18 to 30 Years
Application Mode
Online
Start Date
29 December 2025
Last Date
31 January 2026
Official Website  Click Here

THDC Trade Apprentices Recruitment 2026 – Vacancy Details

Trade Apprentices (ITI)

Trade
Vacancies
Computer Operator & Programming Assistant
08
Electrician
08
Draughtsman (Civil)
04
Fitter
04
Refrigeration
04
Electronic Mechanic
02
Total
30

Engineering Apprentices

Discipline
Vacancies
Civil Engineering
05
Electrical Engineering
04
Electronics Engineering
05
Computer Science & IT / BBA
03
Mechanical Engineering
01
Instrumentation / Mechatronics / ECE
02
Total
20

Grand Total Vacancies: 50

THDC Apprentices Eligibility Criteria

Trade Apprentices (ITI) के लिए

  1. शैक्षणिक योग्यता:
    उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है तथा संबंधित ट्रेड में NCVT से मान्यता प्राप्त ITI प्रमाण पत्र होना चाहिए।

    • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए न्यूनतम 55% अंक आवश्यक हैं।
  2. आयु सीमा (31.01.2026 को):
    1. न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
    2. अधिकतम आयु: 30 वर्ष
    3. आयु में छूट:
      • SC / ST: 5 वर्ष
      • OBC: 3 वर्ष
      • दिव्यांग (VH / OH / HH): अधिकतम 10 वर्ष तक (40% छूट)
  3. EWS प्रमाण पत्र:
    ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के पास वर्ष 2024–25 में जारी वैध EWS प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  4. एक से अधिक आवेदन:
    उम्मीदवार एक से अधिक ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आवेदन पत्र में 1 से 8 तक प्राथमिकता क्रम स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा।

Engineering Apprentices के लिए

  1. शैक्षणिक योग्यता:
    संबंधित शाखा/विषय में B.Tech / B.E / BBA / डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए।

    • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग: न्यूनतम 55% अंक
    • SC / ST / PwD वर्ग: उत्तीर्ण अंक पर्याप्त हैं।
  2. आयु सीमा (31.01.2026 को):
    1. न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
    2. अधिकतम आयु: 30 वर्ष
    3. आयु में छूट:
      • SC / ST: 5 वर्ष
      • OBC: 3 वर्ष
      • दिव्यांग (VH / OH / HH): अधिकतम 10 वर्ष तक (40% छूट)
  3. EWS प्रमाण पत्र:
    ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 2024–25 में जारी वैध EWS प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
  4. डोमिसाइल (निवास) प्रमाण पत्र:
    आरक्षण का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों के लिए वैध निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) होना अनिवार्य है।

Stipend

  1. THDC Apprentices Recruitment 2026 के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को Apprentices Act, 1961 एवं Training (Amendment) Rules, 2025 के प्रावधानों के अनुसार स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आधारित पद है, इसलिए इसमें नियमित वेतन नहीं बल्कि निर्धारित स्टाइपेंड का भुगतान किया जाएगा।
  2. ट्रेड अप्रेंटिस (ITI) पदों के लिए स्टाइपेंड भारत सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार दिया जाएगा। इसमें उम्मीदवार के ट्रेड, प्रशिक्षण अवधि और सरकारी नियमों के आधार पर स्टाइपेंड की राशि निर्धारित की जाती है।
  3. वहीं इंजीनियरिंग अप्रेंटिस (Graduate / Diploma) के लिए स्टाइपेंड की दरें ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए निर्धारित सरकारी नियमों के अनुसार होंगी। आमतौर पर ग्रेजुएट अप्रेंटिस को डिप्लोमा अप्रेंटिस की तुलना में अधिक स्टाइपेंड दिया जाता है।
  4. ध्यान देने योग्य बात यह है कि स्टाइपेंड की अंतिम राशि उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, अप्रेंटिस श्रेणी और लागू सरकारी दिशा-निर्देशों पर निर्भर कर सकती है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान किसी भी प्रकार का अतिरिक्त भत्ता या भत्ते का भुगतान नहीं किया जाएगा।

 Important Dates

Event
Date
Notification Released
29 December 2025
Online Application Start
29 December 2025
Last Date to Apply  31 January 2026

THDC Apprentices Recruitment 2026 – चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Tehri Hydro Development Corporation India (THDC India Limited) द्वारा जारी THDC Apprentices Recruitment 2026 में चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट (योग्यता सूची) के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाएगा, जिससे योग्य उम्मीदवारों को पारदर्शी चयन का अवसर मिलेगा।

  1. उम्मीदवारों को उनके योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसमें ITI, B.Tech, B.E, BBA या Diploma में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखा जाएगा। जितने अधिक अंक होंगे, चयन की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
  2. ट्रेड अप्रेंटिस (ITI) पदों के लिए मेरिट लिस्ट ITI सर्टिफिकेट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। वहीं, इंजीनियरिंग अप्रेंटिस पदों के लिए मेरिट लिस्ट B.Tech / B.E / BBA / Diploma परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
  3. सभी उम्मीदवारों के लिए NATS पोर्टल (https://nats.education.gov.in) पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। बिना NATS एनरोलमेंट के किसी भी उम्मीदवार के आवेदन को मान्य नहीं माना जाएगा। इसलिए आवेदन करने से पहले NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और एनरोलमेंट प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है।
  4. THDC इंडिया लिमिटेड द्वारा तैयार की गई अंतिम मेरिट सूची के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। मेरिट सूची में स्थान पाने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
  5. चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए उपस्थित होना होगा। इसके साथ ही, ज्वाइनिंग के समय मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। मेडिकल रूप से अयोग्य पाए जाने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

THDC Apprentices Recruitment 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

THDC India Limited द्वारा जारी THDC Apprentices Recruitment 2026 के अंतर्गत 50 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इसमें कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Step 1. सबसे पहले उम्मीदवार THDC की आधिकारिक वेबसाइट www.thdc.co.in या Apprenticeship Portal www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं। यदि आपने पहले से NATS पोर्टल (https://nats.education.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो वहां जाकर अपना पंजीकरण पूरा करें और Enrollment Number प्राप्त करें।

THDC Apprentices Recruitment 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Step 2: NATS पोर्टल (https://nats.education.gov.in) में पंजीकृत अभ्यर्थी उपर्युक्त प्रशिक्षण के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट www.thdc.co.in> career > New Opening सेक्शन पर उपलब्ध Application Form को भरना होगा। आवेदन पत्र भरने, जमा करने तथा चयन से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए कृपया दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपलान करें।

THDC Apprentices Recruitment 2026

  • टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट www.thdc.co.in> Career सेक्शन पर उपलब्ध Application Form को डाउनलोड करें और मांगी गयी जानकारी के अनुसार भरें। आवेदन पत्र एवं वांछित दस्तावजों को लिफाफे में डालकर एवं उसके ऊपर ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण 2026 / तकनीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण 2026 ( जो सम्बंधित हो। लिख कर साधारण डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से निन्नलिखित पते पर दिनांक 31.01.2026 तक जमा करना होगा | अंतिम तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्र अस्वीकार्य होंगे।

THDC Trade Apprentices Recruitment 2026

प्रबंधक (मानव संसाधन स्थापना)

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड,

भागीरथी भवन, प्रगतिपुरम

बाईपास रोड, ऋषिकेश-249201 (उत्तराखंड)

  • आवेदन पत्र को पूर्णतया भरे, बिना फोटो या वांछित दस्तावेजों के जमा करने पर आवेदन अस्वीकार्य होंगे। इस संबंध में बिना भरे अथवा अधूरे आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
  • आवेदन से सम्बंधित किसी भी पूछताछ के लिए कार्य दिवस के दौरान दूरभाष संख्या 0135-2473756 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

क्विक लिंक (Quick Links)

विवरण
लिंक
Official Notification PDF
Official Notification (PDF)
NATS Portal
Click here
Official website  Click here
Biharhelp Official Website Link
Visit Now
Join Our Telegram Channel  Join Now

FAQs – THDC Apprentices Recruitment 2026

Q1. THDC Apprentices Recruitment 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

THDC Apprentices Recruitment 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है।

Q2. THDC Apprenticeship 2026 के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

इस भर्ती के लिए ITI, Diploma, B.Tech / B.E और BBA योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे निर्धारित पात्रता मानदंड पूरा करते हों।

Q3. THDC Apprentices Recruitment 2026 में कुल कितने पद हैं?

इस भर्ती के अंतर्गत कुल 50 Apprentice पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Q4. क्या THDC Apprentices Recruitment 2026 में कोई आवेदन शुल्क है?

नहीं, THDC Apprentices Recruitment 2026 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।

Q5. THDC Apprentices 2026 का चयन कैसे किया जाएगा?

उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट शैक्षणिक योग्यता (ITI / Diploma / Degree) में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Mayank kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *