Territorial Army Rally TA Recruitment 2025: Territorial Army Recruitment for 716 Soldier GD Posts at Delhi and Haryana – Check Eligibility, Dates, and District-Wise Schedule

Territorial Army Rally TA Recruitment 2025: अगर आप भी भारतीय सेना में पार्ट-टाइम सर्विस करके देश की सेवा करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। Territorial Army ने हाल ही में एक शार्ट नोटिस जारी किया है जिसमे Infantry Battalion (TA) RAJRIF के द्वारा हरियाणा और दिल्ली के लिए Territorial Army Rally के लिए आवेदन मांगे हैं।

BiharHelp App

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस रैली में Soldier General Duty (GD) के 716 पदों पर भर्ती होने जा रही है। और यह पद हरियाणा और दिल्ली दोनों के लोगों के लिए है सिर्फ हरियाणा के पंचकुला और NCT Delhi को छोड़कर दोनों जगह के लोग आवेदन कर सकते हैं। अगर आप 10ववेन पास हैं और कोई भी नौकरी करते हैं या नहीं करते हैं। आप सभी आवेदन कर सकते हैं।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Territorial Army Rally TA Recruitment 2025

इस लेख में हम आपको Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 की पूरी जानकारी देंगे। यह रैली 28 नवंबर 2025 से शुरू होने जा रही है। और यह रैली 10 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इस भर्ती में सिलेक्शन पूरी तरह से मेरिट बेस्ड और फेयर तरीके से होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सुबह 2 बजे रैली साइट पर रिपोर्ट करना होगा। कोई एंट्री 5 बजे के बाद नहीं होगी। रैली की पूरी जानकरी आपको आगे लेख में मिल जायगी। तो लेख को अंत तक पूरा पढ़े।

Territorial Army Rally TA Recruitment 2025: Overview

Particulars Details
Organization Territorial Army (105 Inf Bn TA RAJRIF)
Post Name Soldier General Duty (GD)
Advertisement No. Not Specified (Employment News Short Notice)
Total Vacancies 716 (Zone-I)
Rally Dates 28 November 2025 to 10 December 2025
Eligible States Haryana (Except Panchkula District) & NCT Delhi
Selection Process
  • Physical Test,
  • Medical Test,
  • Written Exam
Application Mode Direct Reporting at Rally Site
Official Website indianarmy.nic.in / territorialarmy.in

Territorial Army Rally TA Notification 2025: Details

अगर आप भी Territorial Army में शामिल होना चाहते हैं और इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। Territorial Army ने हालही में EMPLOYMENT NEWS के जरिए एक शार्ट नोटिस जारी हुआ है, जिसमें दिल्ली और हरियाणा के लिए भर्तियां निकली है। Territorial Army एक वॉलंटरी फोर्स है, जो पार्ट-टाइम जॉब की तरह काम करती है। यह रेगुलर आर्मी का ही हिस्सा होती है, पर जहाँ आपातकाल, युद्ध या आपदा प्रबंधन के समय जरुरत पड़ने पर ही इनको बुलाया जाता है। उम्मीदवार अपनी सिविल जॉब के साथ-साथ भी यह जॉन कर सकते हैं।

नोटिस के अनुसार यह रैली हरियाणा (पंचकुला छोड़कर) और दिल्ली के डोमिसाइल वालों के लिए है। रैली की जगह 105 Inf Bn TA RAJRIF, दिल्ली है। यह भर्ती Zone-I के लिए है। फिजिकल और मेडिकल पास करने वालों को लिखित परीक्षा देनी होगी। मोबाइल, वॉच या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रैली में ले जाना मना है। पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े।

official notification image of Territorial Army Rally TA Recruitment 2025

Also Read…

Important Dates of Territorial Army Rally TA Recruitment 2025

Events Dates
Short Notice Release Date November 2025 (Employment News)
Rally Start Date 28 November 2025
Rally End Date 10 December 2025
District-Wise Schedule As Per Table Below
Written Exam Date After Physical & Medical (To Be Announced)
Result Declaration After Written Exam

District-Wise Rally Schedule

Date Districts Covered
28 Nov 2025 Rohtak, Kurukshetra
29 Nov 2025 Jhajjar, Palwal, Nuh
01 Dec 2025 Sonipat, Ambala
02 Dec 2025 Gurugram, Rewari
03 Dec 2025 Bhiwani, Yamuna Nagar
04 Dec 2025 Charkhi Dadri, Sirsa
05 Dec 2025 Hisar, Fatehabad
06 Dec 2025 Jind, Karnal
08 Dec 2025 Mahendergarh, Kaithal
09 Dec 2025 Panipat, Faridabad
10 Dec 2025 NCT Delhi
नोट: सभी यूनिट्स के लिए All Inf Battalions। रिपोर्टिंग टाइम: सुबह 2 बजे। 5 बजे के बाद एंट्री बंद हो जाएगी।

Territorial Army Rally TA Vacancy Details

Post Name Vacancy (Zone-I)
Soldier General Duty (GD) 716

List image of dates and location for Territorial Army Rally TA Recruitment 2025

Territorial Army Rally TA Application Fee

इस भर्ती में कोई फीस नहीं है। आवेदन पूरी तरह फ्री है।
Category Fee
All Candidates Nil

Territorial Army Rally TA Eligibility Criteria 2025

रैली में शामिल होने से पहले चेक करें कि आप योग्य हैं या नहीं।

Educational Qualifications

Post Name Qualification
Soldier GD 10th/Matric pass with 45% aggregate marks and 33% in each subject. For grading system: Minimum D Grade (33-40%) in subjects and overall C2 Grade (equivalent to 45%).

Age Limit

Parameter Details
Minimum Age 18 Years
Maximum Age 42 Years (As on Rally Date)

Physical Standards

Parameter Minimum Requirement
Height 160 cm
Weight 50 kg
Chest 77 cm (with 5 cm expansion)
नोट: अच्छा चरित्र हो। कोई क्रिमिनल केस न हो। एक से ज्यादा पत्नी न हो। रिजर्व फोर्स में न हो। ESM/वार विडो के बेटों को रिलेशन सर्टिफिकेट लगेगा। स्पोर्ट्समैन को सर्टिफिकेट देना होगा।

Territorial Army Rally TA Selection Process 2025

सभी उम्मीदवारों का चयन रैली में ही होगा। रैली से पहले कोई भी प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। रैली में आपका सिलेक्शन इस प्रकार होगा:

  • फिजिकल टेस्ट: सबसे पहले आपका फिजिकल टेस्ट होगा जिसमे रनिंग, पुश-अप्स आदि।
  • मेडिकल टेस्ट: अगर आप फिजिकल टेस्ट में पास होते हैं तो आपका फिटनेस के लिए मेडिकल टेस्ट होगा।
  • लिखित परीक्षा: अगर आप फिजिकल/मेडिकल पास कर लेते हैं तो आपकी लिखित परीक्षा होगी, जिसमें MCQs आएगें।
  • मेरिट लिस्ट: लिखित परीक्षा के नम्बरों के आधार पर मेरिट बनेगी।अगर आपके नंबर शामे होते है तो जिसकी उम्र ज्यादा होगी, उसे पहले रखा जाएगा।

Documents Required for Territorial Army Rally TA Recruitment 2025

रैली में ये ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स और 2 सेट फोटोकॉपी (गजेटेड ऑफिसर से अटेस्टेड) ले जाएं:

  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट (सरपंच/SHO/स्कूल प्रिंसिपल से)
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • 20 कलर पासपोर्ट साइज फोटो (कंप्यूटर प्रिंट न लाएं)
  • 10वीं मार्कशीट/सर्टिफिकेट (ओरिजिनल)
  • PAN कार्ड और आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • अविवाहित सर्टिफिकेट (सरपंच/MC से); विवाहित के लिए तहसीलदार/DM से
  • ESM/वार विडो के लिए डिस्चार्ज बुक, रिलेशन सर्टिफिकेट और अफिडेविट
  • स्पोर्ट्समैन के लिए सर्टिफिकेट

How to Apply for Territorial Army Rally TA Recruitment 2025?

यह रैली भर्ती है, इसलिए कोई ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा जाएगा। आपको डिस्ट्रिक्स के हिसाव से डायरेक्ट रैली साइट पर रिपोर्ट करनी होगी:

  • सबसे पहले अपने डिस्ट्रिक्ट की डेट चेक करें , जो ऊपर टेबल में दी है या निचे ऑफिसियल PDF से आप चेक कर सकते हैं।
  • फिर अपने जिले (District) के हिसाव से उसी दिन सुबह 2 बजे 105 Inf Bn TA RAJRIF, दिल्ली पर पहुंचें। सुबह 5 बजे के बाद एंट्री बंद हो जाएगी।
  • ऊपर लिस्ट में दिए सभी डॉक्यूमेंट्स ले जाएं। और आपने फिजिकल और मेडिकल टेस्ट दें।
  • फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद आपकी लिखित परीक्षा होगी।
  • अपडेट्स के लिए indianarmy.nic.in या territorialarmy.in को चेक करते रहें।

नोट: रैली में कोई भी मोबाइल/इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स न लाएं। रैली साइट पर फ्रिस्किंग होगी।

Important Links

Official Notification Download Now
Official Website Army | territorialarmy.in
Date List Click Here

FAQs – Territorial Army Rally TA Recruitment 2025

Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 में कुल कितने पद हैं?

कुल 716 पद सोल्जर GD के लिए (Zone-I)।

रैली कब होगी?

28 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, डिस्ट्रिक्ट वाइज। रिपोर्टिंग सुबह 2 बजे।

योग्यता क्या है?

10वीं पास 45% एग्रीगेट के साथ। उम्र 18-42 साल। हाइट 160 cm, वेट 50 kg।

चयन प्रक्रिया क्या है?

फिजिकल, मेडिकल, लिखित परीक्षा। मेरिट पर फाइनल।

क्या फीस लगेगी?

नहीं, पूरी तरह फ्री।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *