Territorial Army Rally 2025: 15 नवम्बर से शुरू भर्ती रैली! बिना परीक्षा मौका, ऐसे करें तैयारी – जानें पूरी जानकारी

Territorial Army Rally 2025 – अगर आप देशभक्ति के साथ एक शानदार करियर भी बनाना चाहते हैं तो Territorial Army Rally Recruitment 2025 जारी किया गया है। आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो देश की सेवा के साथ-साथ सरकारी नौकरी जैसा सम्मान भी देने वाला है। इस साल दक्षिण का मन द्वारा जारी की गई रैली भर्ती में देश के कई राज्यों के उम्मीदवार हैं साल लेने वाले हैं। अगर आप 10वीं पास हैं और इन्फेंट्री बटालियन के लिए नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस रैली भारती का हिस्सा बन सकते हैं। आज इस लेख में हम आर्मी रैली भर्ती से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी जैसे – पात्रता, आयु सीमा, शिक्षण योग्यता, रैली स्थान, वेतन, और अन्य जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।

BiharHelp App

Territorial Army Rally 2025

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Territorial Army Rally 2025 – Overview

विवरण जानकारी
भर्ती का नाम Territorial Army Rally Recruitment 2025 (Southern Command)
भर्ती प्रकार Rally भर्ती (Offline)
पदों का नाम सैनिक (GD), ट्रेडमैन
भर्ती संगठन Territorial Army – Southern Command
रैली की तिथि 15 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2025
एंडमान निकोबार रैली अवधि 15 नवम्बर से 27 नवम्बर 2025
पात्र राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, गोवा, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्व राज्य
आवेदन प्रक्रिया सीधे रैली में भाग लेकर (Offline Rally Entry)
आवेदन शुल्क मुफ़्त (Free Rally)
योग्यता 10वीं / ITI पास
आयु सीमा 18 से 42 वर्ष (आरक्षण अनुसार छूट)
वेतनमान ₹18,000 – ₹69,100 /- + भत्ते
चयन प्रक्रिया शारीरिक परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन
आधिकारिक सूचना रोजगार समाचार / आधिकारिक साइट पर शीघ्र प्रकाशित होगी
रैली आयोजन कमान Territorial Army Southern Command

Also Read

Territorial Army Rally Recruitment 2025

अगर आप सावधान कमांड में इन्फेंट्री बटालियन के अंतर्गत आर्मी की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वर्तमान समय में इसका एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है जिसमें रैली कहां होने वाली है इसके बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा ऑफिशल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा मुख्य रूप से – महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, गोवा, तमिलनाडु, जैसे क्षेत्र में दिल्ली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली कब से कब तक होने वाली है और इसके लिए अब कैसे आवेदन कर सकते हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

Territorial Army Rally Recruitment 2025

Vacancy Details for Territorial Army Recruitment

Name of Post Units Type
सैनिक (General Duty) 101, 109, 106, 115, 116, 118, 110, 117, 125, 154, 172 Infantry Battalions Rally भर्ती
ट्रेडमैन (Tradesman) Territorial Army Southern Command Units Rally भर्ती

Important Date for Territorial Army Rally Bharti

Events Dates
अधिसूचना जारी अक्टूबर 2025
भर्ती रैली प्रारंभ 15 नवम्बर 2025
भर्ती रैली समाप्त 1 दिसम्बर 2025
एंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए रैली अवधि 15 नवम्बर 2025 से 27 नवम्बर 2025
विस्तृत विज्ञापन प्रकाशन शीघ्र ही रोजगार समाचार में

Rally Place for Army Recruitment 2025

अगर आप इस रैलि भर्ती का हिस्सा बनाना चाहते और इसके जरिये नौकरी पाना चाहते है तो आपको सबसे पहले रिक्रूटमेंट की रैलि भर्ती कहाँ हो रही है इसके बारे मे मालूम होना चाहिए –

Name of Unit Location Eligibility Duration
101 & 109 Infantry Battalion (TA MARATHA LI) शिवाजी यूनिवर्सिटी स्टेडियम, कोल्हापुर महाराष्ट्र 15 नवम्बर – 1 दिसम्बर 2025
106 PARA, 115 MAHAR & 122 MADRAS राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल स्टेडियम, बेलगावी आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना, गोवा, दमन-दीव, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी 15 नवम्बर – 1 दिसम्बर 2025
116 PARA, 118 & 123 GRENADIERS बालासाहेब क्रीड़ा संकुल, देवळाली, नासिक महाराष्ट्र और आसपास के राज्य 15 नवम्बर – 1 दिसम्बर 2025
110 MADRAS, 117 & 125 GUARDS थापर स्टेडियम, एओसी सेंटर, सिकंदराबाद तेलंगाना 15 नवम्बर – 1 दिसम्बर 2025
154 BIHAR & 172 MADRAS नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, श्री विजयपुरम, अंडमान निकोबार पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार 15 नवम्बर – 27 नवम्बर 2025

Important Dates for Territorial Army Rally Bharti

दस्तावेज़ का नाम विवरण
पहचान पत्र आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आईडी
शैक्षणिक प्रमाणपत्र 10वीं / 12वीं की अंकसूची और प्रमाणपत्र
निवास प्रमाण पत्र राज्य या जिला स्तर का वैध प्रमाण
जाति प्रमाण पत्र केवल आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
पासपोर्ट साइज फोटो हाल की 8–10 रंगीन तस्वीरें
मेडिकल प्रमाणपत्र सरकारी अस्पताल से फिटनेस रिपोर्ट
रैली कॉल लेटर / एडमिट कार्ड डाउनलोड कर साथ ले जाना आवश्यक

Salary for Territorial Army

अगर आप इस नौकरी को पाते है, तो कितने पैसे कमाते है इसके बारे मे भी आपको मालूम होना चाहिए, इसलिए इस नौकरी मे मिलने वाली पूरी तनख्वा के बारे मे अच्छे से बताया गया है –

Name of Post Salary (7वां वेतन आयोग अनुसार) Other Description
General Duty ₹21,700 – ₹69,100 /- DA, HRA, CCA, TA आदि
Tradesman ₹18,000 – ₹56,900 /- भत्ते लागू नियमों के अनुसार

Application Fees for Army Rally Bharti 2025

Category Application Fees
सभी उम्मीदवारों हेतु कोई आवेदन शुल्क नहीं (Free Rally Entry)

Eligibility Criteria for Army Rally Bharti 2025

अगर आप इस नौकरी को पाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ पात्रता को पूरा करना होगा जिसकी पूरी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –

Educational Qualification for Army Bharti

Name of Post Educational Qualification
सैनिक (GD) मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास
ट्रेडमैन मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं / ITI पास

Age Limit for Army Bharti

Category Minimum Age Maximum Age आयु में छूट
सामान्य वर्ग 18 वर्ष 42 वर्ष
SC / ST / OBC 18 वर्ष 45 वर्ष (3 वर्ष तक छूट) सरकारी नियम अनुसार

How to Apply for Territorial Army Rally Recruitment 2025

अगर आप इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते है, तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी पूरी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है, जिसका आपको पालन करना चाहिए –

  • इसके लिए किसी भी ऊमीद्वार को ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
  • सभी ऊमीद्वार को केवल आपका ID Proof और passport size फोटो के साथ बताए हुये स्थान पर समय से पहुँच जाना है।
  • इसके बाद दिये गए समय और तारिक पर वहाँ दौड़ होगा और जो लोग इस दौड़ को समय पर पूरा करेंगे उनकी जानकारी और Id proof उनसे ले लिया जाएगा।
  • इसके बाद आपको नौकरी के लिए document verification के लिए बुलाया जाएगा और final नौकरी मिल जाएगी।

Important Links

Official Notification Click Here to Check Notification (Link Active Soon)
Official Website Army | Navy | Airforce
Short Notice Click Here to Check the Notice

निष्कर्ष

आज इस लेख में Territorial Army Rally Recruitment 2025 के बारे में विस्तार से बताया गया है। उन युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है जो देश सेवा के लिए एक स्थाई कैरियर बनाना चाहते हैं। या भर्ती न केवल आपको एक सैनिक के रूप में गौरव प्रदान करेगा बल्कि एक अच्छी सरकारी नौकरी भी दे रहा है। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की रैली स्थान पर आवश्यक दस्तावेज और शारीरिक योग्यता के अनुसार पहुंचे। आवेदन करने से पहले आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन या शॉर्ट नोटिस को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *