Super Easy Method To Become Self Discipline – हर व्यक्ति खुद को सेल्फ Discipline में रखना चाहता है। जो जितना ज्यादा डिसिप्लिन का पालन करेगा वह अपने जीवन में उतनी अधिक सफलता प्राप्त कर पाएगा। सेल्फ डिसिप्लिन में रहने की सबसे बड़ी कीमत यह होती है कि आपको बहुत सारी चीजों का त्याग करना पड़ता है। सेल्फ डिसिप्लिन में रहना बहुत मुश्किल होता है इसके लिए आपको कुछ आवश्यक टिप्स के बारे में मालूम होना चाहिए जिसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है।
Super Easy Method To Become Self Discipline – Overview
Name of Post | Super Easy Method To Become Self Discipline |
Tips for Self Discipline | Some Tips are Given Below |
Eligibility | Anyone can apply those tips |
Benefits | You Become Self Discipline |
Years | 2023 |
Must Read
Super Easy Method To Become Self Discipline
आपको बता दे Self Discipline में खुद को बंद कर रखना आसान नहीं होता है। इसके लिए आपको बहुत सारे नियमों का पालन करना होता है बहुत सारा त्याग करना होता है। लेकिन इसका परिणाम आपको अच्छा मिलता है और आप अपने जीवन में सफलता की ओर बढ़ते है। किस तरह अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए आप सेल्फ डिसिप्लिन प्राप्त कर सकते हैं इसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध है –
आपको क्लियर कट मालूम होना चाहिए कि क्या करना है
ज्यादातर लोग जीवन में असफल इसलिए होते हैं क्योंकि उन्हें मालूम नहीं होता है कि उन्हें करना क्या है। कुछ लोगों को मालूम होता है कि उन्हें क्या करना है तो वहां तक पहुंचाने के रास्ते के बारे में मालूम नहीं होता है। आपको एक सटीक रास्ते के बारे में मालूम होना चाहिए अर्थात आपको मालूम होना चाहिए कि रोज कितना और क्या काम करना है तो एक दिन आप अपनी मंजिल तक पहुंच जायेंगे।
उदाहरण के तौर पर बहुत सारे लोग ऐसा सोचते हैं कि अगर वह रोजाना पढ़ाई करेंगे तो उनकी अच्छी जगह नौकरी लग जाएगी। लेकिन यह एक क्लियर रास्ता नहीं है क्योंकि आपको बिल्कुल भी नहीं मालूम है कि आपकी नौकरी लगेगी या नहीं लगेगी। जिस मंजिल तक आपको पहुंचना है वहां तक पहुंचाने के रास्ते के बारे में आपको सटीक मालूम होना चाहिए कि आप कैसे पहुंच सकते हैं और आपको क्या लाभ मिलेगा।
अपने सारे काम की प्रायोरिटी तय होनी चाहिए
आपको मालूम है कि अगर आप सुबह उठकर ब्रश नहीं करेंगे तो आपके साथ क्या हो सकता है। इस वजह से पूरे काम में सबसे पहले प्रायोरिटी ब्रश करना है। इसी तरह आपको मालूम होना चाहिए कि आपकी प्रायोरिटी क्या है?
इसका मतलब करियर ग्रोथ के हिसाब से आपको सबसे पहले कौन सा काम करना है और उसके बाद कौन सा काम करना है। इस तरह आपके पास 10 कम होने चाहिए और आपको मालूम होना चाहिए कि सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण कौन सा काम है जिसे आप अपनी प्रायोरिटी की लिस्ट में सबसे पहले रखेंगे। आपको इस लिस्ट को धीरे-धीरे पूरा करते जाना है।
अपने बड़े टास्क को छोटे-छोटे टास्क में तोड़ दें
आप अगर जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपके पास एक बहुत बड़ा टास्क होगा। सेल्फ डिसिप्लिन प्राप्त करने के लिए आपको उस टास्क को छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़ देना है। इसके बाद आपको हर टास्क को धीरे-धीरे कंप्लीट करना है।
किसी भी बड़े टास्क को पूरा करने के लिए उसे इस तरह छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़िए की आपको मालूम हो कि रोजाना आपको कौन सा टास्क करना है। इसके बाद आप अपना एक डेली रूटीन तैयार कर सकते हैं और उसके आधार पर अपने टास्क को आसानी से कंप्लीट कर सकते हैं।
एक अच्छा रूटिंग बनाएं
एक अच्छा रूटिंग वह नहीं होता है जिसमें ज्यादा काम करने या पढ़ाई करने का समय दिया गया हो। एक अच्छा डेली रूटीन वह होता है जिसमें आपको हर थोड़ी देर पर ब्रेक मिल रहा हो। इसलिए आपको ऐसा रूटिंग बनाना है जिसमें आप 2 से 3 घंटा कम करें उसके बाद आधा घंटा ब्रेक ले। ब्रेक में ना पड़े लगातार काम करते रहे और अपने रुटीन के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने की कोशिश करें।
इस तरह आप अपने काम से फ्रस्ट्रेटेड भी नहीं होंगे और अच्छी तरह से अपने काम को समय पर खत्म भी कर पाएंगे। इस तरह आप आसानी से डेली रूटीन के जरिए अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं।
काम करते वक्त डिस्ट्रक्ट ना होएं
काम करते वक्त डिस्ट्रक्शन से बचिए। आज लगभग हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन मौजूद है आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके डिस्ट्रक्ट हो सकते हैं लेकिन इस तरह के डिस्ट्रक्शन से आपको बचना चाहिए। आपको अपने काम पर पूरी शिद्दत से ध्यान देने की जरूरत है और बिना किसी भी डिस्ट्रक्शन के रोजाना काम करते रहिए ताकि आप अपने कार्य में आगे बढ़ पाए।
छोटा टास्क कंप्लीट होने पर रिवार्ड दें
हमारा दिमाग केवल उसी काम को करना चाहता है जिसमें हमें रिवॉर्ड मिलता है। आपको अपना काम खत्म करना है और उसके बाद एक छोटा सा रिवॉर्ड देना है। रिवॉर्ड के रूप में आप वह काम कर सकते हैं जो आपको बहुत पसंद है या फिर अपना मन पसंदीदा खाना खा सकते हैं। इस तरह आपके दिमाग को मालूम चलेगा कि जब भी आप अपना टास्क कंप्लीट करेंगे तो आपको रिवॉर्ड मिलेगा इस तरह आपको अपना टास्क समय पर कंप्लीट करना है और उसका रिवार्ड अपने आप को देना है।
अपने सक्सेज को विजुलाइज करने की कोशिश करें
आप जिस मुकाम पर पहुंचाना चाहते हैं खुद को इमेजिन करें कि आप उसे मुकाम पर पहुंच गए है। अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो इमेजिन करें कि आपके पास खूब सारा पैसा है आप जितना ज्यादा इस तरह से खुद को इमेजिन करेंगे आप उतना बेहतर बन पाएंगे। ध्यान से सोचिए कि आपका लक्ष्य क्या है और खुद को उस लक्ष्य पर केंद्रित कीजिए। आप विजुलाइजेशन करके अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के रास्ते को आसान बना सकते हैं और आसानी से सक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में Super Easy Method To Become Self Discipline के बारे में जानकारी दी गई है जिसे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कि जीवन में सफल होने के लिए आपको कौन से आसान रास्ते को चुनना चाहिए और किस तरह आप आसानी से घर बैठे खुद को सेल्फ Discipline में रख सकते हैं और सक्सेस प्राप्त कर सकते है।