Sukanya Samriddhi Yojana: समेत ये चार योजनाएं आपके बच्‍च‍ियों के लिए होंगी बेहतर, जानिए किसमें क्‍या फायदा?

Sukanya Samriddhi Yojana: भारत सरकार और राज्य सरकार समय – समय पर बालिकाओं के उज्जवल भविष्य और उनके कल्याणकारी के लिए  राष्ट्रीय स्त के साथ ही साथ राज्य स्तर  पर  बालिका उत्थानकारी व विकासकारी योजनाओं  का शुभारम्भ करती आई है और इसीलिए हम, आप सभी अभिभावको को  एक नहीं बल्कि 4 कल्याणकारी योजनाओँ  के बारे में बतायेगे जिनमें आप अपनी बेटियो का आवेदन करके उनके भविष्य को सुरक्षित कर सकते है।

BiharHelp App

आपको बता दें कि, Sukanya Samriddhi Yojana  के साथ ही साथ हम आपको  3 अन्य बालिका उत्थानकारी योजनाओं  के बारे में बतायेगे जिनकी मदद से ना केवल आपकी बालिकाओं को  गुणवत्तापूर्ण  शिक्षा  प्रदान की जायेगी बल्कि आपकी बेटी के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण भी किया जायेगा जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस लेख में, प्रदान करेगे।

अन्त, आर्टिकल के अन्तिम चरण में, हम आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना में बिना किसी समस्या के आवेदन कर सकें औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अवश्य पढ़ें – Ekalyan Mukhymantri Kanya Utthan Yojana 2022: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए करें अप्लाई, इंटर पास छात्राओं को मिलेगी ये राशि

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana – संक्षिप्त परिचय

आर्टिकल का नाम Sukanya Samriddhi Yojana
आर्टिकल का प्रकार सरकारी योजना
कौन आवेदन कर सकता है? देश के सभी अभिभावक अपनी बेटियो का आवेदन कर सकते है।
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन व ऑनलाइन
अन्य योजनाओँ की जानकारी? कृप्या करके इस लेख को ध्यानपूर्वक अन्त तक पढ़ें।



Sukanya Samriddhi Yojana: समेत ये चार योजनाएं आपके बच्‍च‍ियों के लिए होंगी बेहतर, जानिए किसमें क्‍या फायदा?

आईए अब हम यहां पर आपको  बालिका विकाकारी व उत्थानकारी  कुल  4 अलग – अलग योजनाओं  के बारे मे बताते है जिनमें आवेदन करके आप ना केवल अपने बेटियो का सतत विकास कर सकते है बल्कि आप उनके  भविष्य  को भी सुरक्षित कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

जरुर पढ़ें – PM Awas Yojana: अगर आप इन चीजों के मालिक हैं तो नहीं मिलेगा PM आवास, लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम?

पहली योजना – सुकन्या समृद्धि योजना

Sukanya Samriddhi Yojana

  • सुकन्या समृद्धि योजना  मूलतौर पर एक  स्मॉल सेविंग स्कीम  है जिसमें देश के सभी अभिभावक अपनी बेटियो का आवेदन कर सकते है,
  • वे सभी अभिभावक जो कि, अपनी बेटियो का आवेदन इस योजना में, करना चाहते है उन्हें  बालिका के जन्म से लेकर 10 सालो  के भीतर ही भीतर आवेदन करना होगा,
  • इस योजना के तहत हमारे सभी अभिभावक  केवल 250 रुपयो  की  प्रीमियम राशि  से लेकर  1.50 लाख रुपयो की अधिकतम प्रीमियम राशि  जमा कर सकते है,
  • योजना के तहत आपको 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान किया जायेगा,
  • बालिका के  18 साल की होने पर आप योजना का 50 प्रतिशत पैसा निकाल सकते है और
  • अन्त में, बालिका के  21 साल की होने पर आप आसानी से योजना का पूरा पैसा प्राप्त कर सकते है आदि।



दूसरी योजना – बालिका समृद्धि योजना

  • समाज के सभी  बी.पी.एल परिवारो  में, जन्म लेने वाली बालिकाओँ को भविष्य को सुरक्षित करने के लिए  बालिका समृद्धि योजना  का शुभारम्भ किया गया है,
  • मणिपुर सरकार द्धारा जारी इस योजना के अनुसार, बालिका के जन्म के बालिका की माता को कुल  500 रुपयो की अनुदान राशि  प्रदान की जाती है,
  • बालिका को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्राप्ति हो इसके लिए बालिका को  छात्रवृत्ति  के तौर पर  कक्षा 1 से लेकर 3 तक लगातार 3 सालो तक प्रतिवर्ष 300 रुपयो  की  स्कॉरशिप  प्रदान की जाती है,
  • कक्षा  में प्रवेश लेने पर बालिका को  500 रुपयो की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है,
  • जब बालिका  कक्षा 5वीं  में दाखिला लेगी तब उन्हें  500 रुपयो  की  छात्रवृत्ति  प्रदान की जायेगी,
  • कक्षा 6वीं से लेकर 7वीं में दाखिला हेतु  700 रुपयो  की  छात्रवृत्ति  प्रदान की जायेगी,
  • कक्षा 8वीं में दाखिला लेने पर बालिका को  800 रुपयो  की  छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी और
  • कक्षा 9वीं से लेकर 10वीं हेतु  कुल 1,000 रुपयो  की  छात्रवृत्ति  प्रदान की जायेगी आदि।

तीसरी योजना – UDAAN CBSE स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम

  • आपको बता दें कि, UDAAN  मुख्यतौर पर CBSE  द्धारा  मानव संसाधन विकास मंत्रालय  द्धारा शुरु किया गया है,
  • योजना के तहत इंजीनियरींग संस्थानों में, छात्राओं  के  कम नामांकन की कमी को दूर करने के लिए शुरु किया गया है,
  • इस योजना की मदद से  बालिकाओँ  के लिए  स्कूली शिक्षा और इंजीनियरींग  के बीच की दूरी को समाप्त किया जायेगा,
  • देश के सभी  11वीं कक्षा  में पढ़ने वाली छात्रायें इस योजना में, आवेदन कर सकती है और  योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।

सेकेंड्री स्‍कूल के लिए लड़कियों को प्रोत्‍साहन योजना

  • साल 2008 में, बालिकाओं को  माध्यमिक शिक्षा  प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया गया था,
  • इस योजना के तहत  अनुसूचित जाति / जनजाति  की  बालिकाओँ  को  माध्यमिक  शिक्षा  प्रदान की जायेगी,
  • योजना के अन्तर्गत  अविवाहित बालिकायें  जब  कक्षा 9वीं  में, दाखिला लेती है तब उनके नाम से  कुल 3,000 रुपयो की राशि  को जमा किया जाता है जो कि, बालिका को 18 साल  की होने पर  ब्याज सहित  वापिस कर दिया जाता है,
  • इस प्रकार, योजना के तहत समाज के पिछडे वर्गो की वर्गो की बालिकाओँ का शैक्षणिक सशक्तिकऱण किया जाता है और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जाता है आदि।

उपरोक्त सभी  बिंदुओँ की मदद से हमने आपको हिला उत्थानकारी  कुल  4 अलग – अलग योजनाओँ  के बारे में बताया ताकि आप सभी इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

How to Apply in Sukanya Samriddhi Yojana?

आप सभी अभिभावक जो कि, अपने बेटियो के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते है  सुकन्या समृद्धि योजना  मे, आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी  आवेदन प्रक्रिया  कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Sukanya Samriddhi Yojana  मे, आवेदन करने लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी  पोस्ट ऑफिश  में जाना होगा,
  • यहां पर आने के बाद आपको  सुकन्या समृद्धि योजना – आवेदन प्रपत्र  प्राप्त करना होगा,
  • इसके बाद आपको  ध्यानपूर्वक  इस  आवेदन फॉर्म  को भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की  स्व अभिप्रमाणित  छायाप्रतियो को  आवेदन फॉर्म  के साथ  अटैच  करना होगा और
  • अन्त में, आपको अपने सभी दस्तावेजो  व आवेदन फॉर्मो को उसी  पोस्ट ऑफिश  में, जमा करना होगा औऱ इसकी  रसीद  प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी इस योजना में, आवेदन कर पायेगे औऱ इस योजना का लाभ प्राप्त कर पायेगे।



निष्कर्ष

आप सभी के बेेटियो के उज्जवल भविष्य को समर्पित इस लेख में, हमने आपको विस्तार से  Sukanya Samriddhi Yojana  समेत  3 अन्य बालिका उत्थान योजनाओं  के बारे में बताया ताकि आप सभी इन  बालिका उत्थान योजनाओं  में, आवेदन कर सकें औऱ अपनी – अपनी बेटियो के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर पायेगे और उनके  नये जीवन  का निर्माण कर पायें।

अन्त, इस प्रकार हमें उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

क्विक लिंक्स

हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाईन करें यहां पर क्लिक करें

FAQ’s – Sukanya Samriddhi Yojana

How many years deposit in Sukanya?

What is the duration of the sukanya samriddhi yojana account? The payment period for SSY accounts is 15 years, while the maturity period of the account is a minimum of 21 years.

What is Benefits of Sukanya Samriddhi Yojana?

Sukanya Samriddhi Account provides a higher rate of interest than other Savings Plans that offer financial security for the girl child. Each financial year, the government declares the applicable interest rate for that year, while the interest on your investments is compounded yearly.

Can we put more than 1.5 lakh in Sukanya Samriddhi Yojana?

Maximum investment allowed per annum under the Sukanya Samriddhi Yojana is Rs 1.5 lakh up to the end of 15th year from the opening of the account.

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

अरुणोदय सरकार

पिछले 6 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये अरुणोदय सरकार, जिला बेगुसराय, बिहार के रहने वाले है। दिल्ली विश्वविघालय से B.A ( Prog ) और इग्नू से राजनीतिक विज्ञान में M.A करने के बाद आजकल बेगुसराय, बिहार मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है। सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकार की नई नीतियों व योजनाओं सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए अरुणोदय सरकार कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *