SSC MTS Syllabus 2026: CBT Exam Pattern, Physical Test Details, Subject-Wise Syllabus & PDF Download

SSC MTS Syllabus 2026: Staff Selection Commission (SSC) हर वर्ष Multi-Tasking Staff (MTS) और Havaldar के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करता है। SSC MTS Recruitment 2026 के अंतर्गत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में ग्रुप-C (नॉन-टेक्निकल) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

BiharHelp App

जो भी अभ्यर्थी SSC MTS 2026 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए एसएससी द्वारा निर्धारित आधिकारिक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना बेहद आवश्यक है। सही और अपडेटेड सिलेबस के अनुसार तैयारी करने से परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने और चयन की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

इस लेख में हम आपको SSC MTS Syllabus 2026, परीक्षा पैटर्न, विषयवार टॉपिक्स और सिलेबस PDF डाउनलोड प्रक्रिया की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करने जा रहे हैं। यदि आप भी एसएससी एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से और अंत तक अवश्य पढ़ें।

SSC MTS Syllabus 2026

SSC MTS Syllabus 2026: Overview

Exam Name SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff & Havaldar Exam 2026
Conducting Body Staff Selection Commission (SSC)
Post Name MTS & Havaldar (CBIC & CBN)
Category Syllabus
Selection Process CBT (Session-I & Session-II)
Physical Test PET & PST (Only for Havaldar)
Exam Mode Online (Computer Based Test)
Question Type Objective (MCQ)
Exam Level Matriculation (10th)
Official Website ssc.gov.in

SSC MTS Havaldar Exam Pattern and Syllabus 2026

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों का हार्दिक स्वागत करते हैं, जिन्होंने Multi-Tasking Staff और Havaldar परीक्षा 2026 के लिए आवेदन किया है या इस परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको SSC MTS Havaldar Exam Pattern and Syllabus 2026 की पूरी और सटीक जानकारी प्रदान करेंगे, ताकि आप अपनी परीक्षा की तैयारी आधिकारिक सिलेबस के अनुसार सही दिशा में कर सकें।

Read Also…

यदि आप SSC MTS Syllabus 2026 PDF Download करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरे ध्यानपूर्वक और अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि इस आर्टिकल में हमने SSC MTS और Havaldar भर्ती परीक्षा 2026 के नवीनतम परीक्षा पैटर्न और विषयवार सिलेबस की जानकारी को विस्तार से समझाया है, जो आपकी तैयारी को मजबूत बनाने में बेहद उपयोगी साबित होगी।

SSC MTS & Havaldar Selection Process 2026

SSC MTS and Havaldar Recruitment 2026 की चयन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाती है। Multi-Tasking Staff (MTS) पद के लिए उम्मीदवारों का चयन केवल Computer Based Test (CBT) के माध्यम से किया जाता है, जबकि Havaldar पद के लिए CBT के साथ-साथ Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) भी अनिवार्य होते हैं।

CBT परीक्षा को दो सत्रों — Session-I और Session-II — में आयोजित किया जाता है, जिनमें वस्तुनिष्ठ (Objective Type) प्रश्न पूछे जाते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेरिट लिस्ट, परीक्षा में प्राप्त अंकों और पदों की उपलब्धता के आधार पर किया जाता है।

For MTS Post:

  1. Computer Based Test (CBT) – Session-I & Session-II
  2. Final Merit List based on CBT performance

For Havaldar Post:

  1. Computer Based Test (CBT)
  2. Physical Efficiency Test (PET)
  3. Physical Standard Test (PST)
  4. Final Merit List based on CBT + Qualifying PET/PST

यह चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ शारीरिक क्षमता का भी मूल्यांकन करती है, जिससे योग्य अभ्यर्थियों का निष्पक्ष चयन सुनिश्चित किया जा सके।

SSC MTS CBT Exam Pattern 2026

SSC MTS Exam 2026 एक Computer Based Test (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी, जिसे दो सत्रों — Session-I और Session-II — में विभाजित किया गया है। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाते हैं और दोनों सत्रों में शामिल होना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होता है। परीक्षा पैटर्न की सही जानकारी होने से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को बेहतर तरीके से और सही दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं।

SSC MTS एवं Havaldar परीक्षा 2026 का विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है:

  • Exam Type: Computer Based Test (CBT)
  • MTS Post: CBT only
  • Havaldar Post: CBT + PET/PST
  • Medium of Exam: English, Hindi एवं 13 क्षेत्रीय भाषाएँ
  • Mode of Exam: Online (Objective Type, Multiple Choice Questions)
  • Exam Duration: 45 Minutes (General Candidates) & 60 Minutes (PwD Candidates) (दोनों सत्र अनिवार्य हैं और एक ही दिन आयोजित किए जाते हैं)
  • Session Transition: Session-I समाप्त होते ही Session-II शुरू होगा
  • Negative Marking:
    • Session-I: कोई नकारात्मक अंकन नहीं
    • Session-II: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती

Normalization: यदि परीक्षा कई शिफ्टों में आयोजित होती है, तो SSC के आधिकारिक फार्मूले के अनुसार अंकों का नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा

Session Subject No. of Questions Maximum Marks
Session-I Numerical and Mathematical Ability 20 60
Reasoning Ability and Problem Solving 20 60
Session-II General Awareness 25 75
English Language and Comprehension 25 75

इस परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे Session-I में सटीकता और Session-II में गति व शुद्धता पर विशेष ध्यान दें, ताकि SSC MTS Exam 2026 में बेहतर स्कोर प्राप्त किया जा सके।

SSC MTS and Havaldar Syllabus 2026

SSC MTS और Havaldar Exam 2026 के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित Computer Based Test (CBT) के सिलेबस में चार प्रमुख विषय शामिल किए गए हैं, जिनमें Mathematical and Numerical Ability, Reasoning Ability and Problem Solving, General Awareness, तथा English Language and Comprehension शामिल हैं। वहीं, Havaldar पद के लिए CBT के अतिरिक्त Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) भी अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाते हैं।

SSC MTS एवं Havaldar परीक्षा 2026 का स्तर 10वीं कक्षा (Matriculation Level) तक का होता है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों की बुनियादी शैक्षणिक समझ, तार्किक सोच और सामान्य ज्ञान का मूल्यांकन करना होता है। यदि अभ्यर्थी SSC MTS and Havaldar Syllabus 2026 को सही और स्पष्ट रूप से समझकर अपनी तैयारी करते हैं, तो वे अपनी अध्ययन रणनीति को बेहतर बना सकते हैं और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

SSC MTS Subject-wise Syllabus 2026 नीचे दिया गया है:

Sections Topics Covered
Numerical and Mathematical Ability
  • Integers & Whole Numbers (पूर्णांक एवं पूर्ण संख्याएँ)
  • LCM & HCF (लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्तक)
  • Decimals & Fractions (दशमलव एवं भिन्न)
  • BODMAS (गणितीय संक्रियाओं का क्रम)
  • Percentage (प्रतिशत)
  • Ratio & Proportion (अनुपात एवं समानुपात)
  • Average (औसत)
  • Simple Interest (साधारण ब्याज)
  • Profit, Loss & Discount (लाभ, हानि एवं छूट)
  • Work & Time (कार्य एवं समय)
  • Distance & Time (दूरी एवं समय)
  • Direct & Inverse Proportion (प्रत्यक्ष एवं व्युत्क्रम अनुपात)
  • Area & Perimeter (क्षेत्रफल एवं परिमाप)
  • Lines & Angles (रेखाएँ एवं कोण)
  • Squares & Square Roots (वर्ग एवं वर्गमूल)
  • Graph & Data Interpretation (ग्राफ एवं डेटा की व्याख्या)
Reasoning Ability and Problem Solving
  • Alpha-Numeric Series (अक्षर-संख्या श्रेणी)
  • Coding-Decoding (कूटलेखन एवं कूटपठन)
  • Analogy (सादृश्य)
  • Direction Sense (दिशा ज्ञान)
  • Similarities & Differences (समानता एवं अंतर)
  • Number & Letter Series (संख्या एवं अक्षर श्रेणी)
  • Non-Verbal Reasoning (अवाचिक तर्क)
  • Problem Solving (समस्या समाधान)
  • Age Calculation (आयु आधारित प्रश्न)
  • Calendar & Clock (समय और तारीख)
General Awareness
  • History (इतिहास)
  • Geography (भूगोल)
  • Indian Polity (भारतीय राजव्यवस्था)
  • Indian Economy (भारतीय अर्थव्यवस्था)
  • Art & Culture (कला एवं संस्कृति)
  • General Science – Physics, Chemistry, Biology (सामान्य विज्ञान – 10वीं स्तर तक)
  • Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)
  • Current Affairs – National & International (राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटनाएँ)
English Language and Comprehension
  • Vocabulary (शब्दावली)
  • Grammar (व्याकरण)
  • Sentence Structure (वाक्य संरचना)
  • Synonyms & Antonyms (पर्यायवाची एवं विलोम शब्द)
  • Error Detection (त्रुटि पहचान)
  • Fill in the Blanks (रिक्त स्थान भरना)
  • Reading Comprehension (सरल गद्यांश पर आधारित प्रश्न)

Note: 40% या उससे अधिक दृष्टिबाधित (VH) उम्मीदवारों से Maps, Graphs और Diagrams से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे।

SSC Havaldar Physical Test Details 2026

SSC Havaldar Recruitment 2026 के अंतर्गत चयन प्रक्रिया में Computer Based Test (CBT) के साथ-साथ Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) भी अनिवार्य रूप से शामिल होते हैं। PET के तहत पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग वॉकिंग (Walking) मानदंड निर्धारित किए गए हैं, जबकि PST में उम्मीदवारों की ऊँचाई, वजन और छाती (केवल पुरुषों के लिए) से संबंधित न्यूनतम शारीरिक मापदंडों की जाँच की जाती है।

इसके अलावा, विशेष श्रेणियों जैसे गढ़वाली, गोरखा, असमिया तथा अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को SSC के नियमों के अनुसार शारीरिक मापदंडों में कुछ छूट (Relaxation) भी प्रदान की जाती है। SSC Havaldar भर्ती 2026 की फिजिकल परीक्षा से संबंधित विस्तृत और आधिकारिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

SSC Havaldar Physical Test 2026 का पूरा विवरण नीचे दिया गया है:

Physical Standard Test (PST)

Gender Criteria Standard Relaxation
Male Height 157.5 cm 5 cm (ST/Gorkha/Assamese)
Male Chest 81 cm (5 cm expansion)
Female Height 152 cm 2.5 cm
Female Weight 48 kg 2 kg

Physical Efficiency Test (PET)

Gender Activity Standard
Male Walking 1600 meters in 15 minutes
Female Walking 1 km in 20 minutes

How To Download SSC MTS Syllabus 2026 PDF?

यदि आप SSC MTS Syllabus PDF Download करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इस भर्ती परीक्षा का सिलेबस बहुत ही आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए SSC MTS Syllabus 2026 Download करने का लिंक नीचे दिए गए टेबल में भी उपलब्ध कराया गया है।

  • SSC MTS Syllabus 2026 PDF Download करने के लिए सबसे पहले आपको Staff Selection Commission (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

How To Download SSC MTS Syllabus 2026 PDF?

  • एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आपको Notice Board सेक्शन में जाना होगा।
  • वहाँ आपको “Notification of Multi Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar Examination 2026” से संबंधित लिंक दिखाई देगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने SSC MTS Exam 2026 का Official Notification PDF खुल जाएगा।

SSC MTS Syllabus 2026 PDF Download

  • अब आप Download बटन पर क्लिक करके इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद PDF को ओपन करें और नीचे स्क्रॉल करें, जहाँ आपको Official Syllabus और Exam Pattern से संबंधित सेक्शन मिल जाएगा।
  • अब आप SSC MTS Syllabus 2026 और परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी आगामी भर्ती परीक्षा की तैयारी को एक सही और मजबूत रणनीति के साथ शुरू कर सकते हैं।

Conclusion

हमने इस लेख में SSC MTS Syllabus 2026 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पूरे विस्तार के साथ आप सभी पाठकों के साथ साझा किया है। SSC MTS 2026 परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए एक स्पष्ट रणनीति के साथ-साथ आधिकारिक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होना बेहद आवश्यक है। ऊपर दी गई जानकारी के माध्यम से आप अपनी तैयारी की सही दिशा तय कर सकते हैं और अपने अध्ययन को अधिक प्रभावी बना सकते हैं।

यदि आप नियमित अभ्यास करते हैं, मॉक टेस्ट देते हैं और सिलेबस के अनुसार निरंतर मेहनत करते हैं, तो SSC MTS एवं Havaldar परीक्षा 2026 में सफलता प्राप्त करना निश्चित रूप से संभव है। SSC MTS भर्ती से जुड़ी अधिक और नवीनतम जानकारी के लिए आप SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य विज़िट करें।

अगर आपको यह लेख उपयोगी लगा हो, तो इसे उन सभी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें जो SSC MTS और Havaldar भर्ती परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे हैं। इस लेख से संबंधित यदि आपका कोई भी प्रश्न हो, तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में निःसंकोच पूछ सकते हैं।

Important Links

Syllabus PDF Download Link Download Syllabus
Official Website SSC Website
Telegram Channel Join Channel
Homepage BiharHelp

FAQs’ – SSC MTS Exam 2026

SSC MTS Exam 2026 क्या है और इसका आयोजन कौन करता है?

SSC MTS Exam 2026 एक राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा है, जिसका आयोजन Staff Selection Commission (SSC) द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में Multi-Tasking Staff (Non-Technical) और Havaldar के पदों पर भर्ती की जाती है। यह भर्ती ग्रुप-C श्रेणी के अंतर्गत होती है और 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सरकारी नौकरी का अवसर प्रदान करती है।

SSC MTS और Havaldar भर्ती 2026 किन विभागों के लिए होती है?

SSC MTS भर्ती 2026 के तहत MTS पद केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं कार्यालयों के लिए होते हैं, जबकि Havaldar पद मुख्य रूप से CBIC (Central Board of Indirect Taxes and Customs) और CBN (Central Bureau of Narcotics) विभागों के लिए होते हैं। दोनों ही पदों की भर्ती प्रक्रिया SSC द्वारा संचालित की जाती है।

SSC MTS Exam 2026 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

SSC MTS एवं Havaldar परीक्षा 2026 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (Matriculation) परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इससे अधिक योग्यता वाले उम्मीदवार भी इस परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।

SSC MTS Selection Process 2026 क्या है?

SSC MTS Selection Process 2026 में केवल Computer Based Test (CBT) शामिल होता है, जो दो सत्रों Session-I और Session-II में आयोजित किया जाता है। उम्मीदवारों का अंतिम चयन CBT में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट से किया जाता है।

SSC Havaldar Selection Process 2026 कैसे होता है?

SSC Havaldar भर्ती 2026 में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है। पहले चरण में CBT होता है, उसके बाद योग्य उम्मीदवारों को Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) के लिए बुलाया जाता है। अंतिम चयन CBT में प्राप्त अंकों और PET/PST के क्वालिफाइंग होने के आधार पर किया जाता है।

SSC MTS CBT Exam 2026 कितने सत्रों में आयोजित होती है?

SSC MTS CBT Exam 2026 को दो अनिवार्य सत्रों में आयोजित किया जाता है – Session-I और Session-II। दोनों सत्र एक ही दिन होते हैं और किसी भी सत्र में अनुपस्थित रहने पर उम्मीदवार अयोग्य घोषित कर दिया जाता है।

SSC MTS Exam 2026 में Negative Marking है या नहीं?

SSC MTS Exam 2026 में Session-I में कोई Negative Marking नहीं होती, जबकि Session-II में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाती है। इसलिए उम्मीदवारों को Session-II में विशेष सावधानी के साथ उत्तर देना चाहिए।

SSC MTS Exam 2026 का परीक्षा स्तर क्या है?

SSC MTS और Havaldar परीक्षा 2026 का प्रश्न स्तर 10वीं कक्षा (Matriculation Level) तक का होता है। सभी विषयों के प्रश्न उम्मीदवारों की बुनियादी शैक्षणिक समझ और तार्किक क्षमता को परखने के लिए पूछे जाते हैं।

SSC MTS Syllabus 2026 में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

SSC MTS Syllabus 2026 में चार प्रमुख विषय शामिल हैं – Numerical and Mathematical Ability, Reasoning Ability and Problem Solving, General Awareness, और English Language and Comprehension। सभी विषयों से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

SSC MTS Exam 2026 में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

SSC MTS Exam 2026 में कुल 90 प्रश्न पूछे जाते हैं। Session-I में 40 प्रश्न और Session-II में 50 प्रश्न होते हैं, जिनके कुल अंक 270 होते हैं।

SSC MTS Exam 2026 की समय अवधि कितनी होती है?

SSC MTS Exam 2026 में प्रत्येक सत्र की अवधि 45 मिनट होती है। वहीं PwD श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रत्येक सत्र के लिए 60 मिनट का समय प्रदान किया जाता है।

SSC Havaldar Physical Test 2026 में क्या-क्या शामिल होता है?

SSC Havaldar Physical Test 2026 में Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) शामिल होते हैं। PET में वॉकिंग टेस्ट होता है, जबकि PST में ऊँचाई, वजन और पुरुषों के लिए छाती का माप लिया जाता है।

SSC Havaldar PET 2026 के लिए वॉकिंग मानदंड क्या हैं?

SSC Havaldar PET 2026 में पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर की वॉक 15 मिनट में, जबकि महिला उम्मीदवारों को 1 किलोमीटर की वॉक 20 मिनट में पूरी करनी होती है।

SSC Havaldar PST 2026 में शारीरिक मापदंड क्या हैं?

SSC Havaldar PST 2026 में पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 157.5 सेमी और छाती 81 सेमी निर्धारित है, जबकि महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊँचाई 152 सेमी और वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए। कुछ विशेष श्रेणियों को नियमानुसार छूट भी दी जाती है।

क्या SSC MTS Exam 2026 बहुभाषी माध्यम में होती है?

हाँ, SSC MTS Exam 2026 Hindi, English और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाती है। उम्मीदवार आवेदन के समय अपनी पसंदीदा भाषा का चयन कर सकते हैं।

SSC MTS Syllabus 2026 PDF कैसे डाउनलोड करें?

SSC MTS Syllabus 2026 PDF डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर MTS & Havaldar Examination 2026 के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना होता है, जिसमें सिलेबस और परीक्षा पैटर्न विस्तार से दिया होता है।

SSC MTS Exam 2026 में Normalization लागू होगा या नहीं?

यदि SSC MTS Exam 2026 कई शिफ्टों में आयोजित की जाती है, तो SSC के आधिकारिक फार्मूले के अनुसार Normalization लागू किया जाएगा, ताकि सभी उम्मीदवारों के अंकों में समानता बनी रहे।

दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिए SSC MTS Exam 2026 में क्या छूट है?

40% या उससे अधिक दृष्टिबाधित (VH) उम्मीदवारों से Maps, Graphs और Diagrams से संबंधित प्रश्न नहीं पूछे जाते। साथ ही PwD उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय भी दिया जाता है।

SSC MTS Exam 2026 की तैयारी कैसे करें?

SSC MTS Exam 2026 की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक सिलेबस के अनुसार अध्ययन करना चाहिए, नियमित मॉक टेस्ट देने चाहिए और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करना चाहिए। इससे परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों के स्तर की अच्छी समझ विकसित होती है।

SSC MTS Exam 2026 से जुड़ी आधिकारिक जानकारी कहाँ मिलेगी?

SSC MTS Exam 2026 से संबंधित सभी आधिकारिक और नवीनतम जानकारी उम्मीदवारों को केवल Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से ही प्राप्त करनी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की गलत सूचना से बचा जा सके।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *