SSC JE & SI Slot Selection 2025: Choose Your Preferred Exam Date, City & Shift Online Easily – Big Update!

SSC JE & SI Slot Selection 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कल यानि 07 नवंबर 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक इम्पोर्टेन्ट नोटिफिकेशन जारी की है। जिसमें SSC ने जूनियर इंजीनियर (Civil, Mechanical, and Electrical) के Exam 2025 (पेपर-1) और दिल्ली पुलिस के साथ Central Armed Police Forces में सब-इंस्पेक्टर के Exam 2025 (पेपर-1) के लिए सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन की घोषणा की है। जिससे अब उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा का शहर, तारीख और शिफ्ट को चुन सकेंगे।

BiharHelp App

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि यह SSC JE 2025 की परीक्षा के लिए हैं जिसमें 1731 पदों पर एग्जाम होने वाला है और साथ ही SSC CPO SI 2025 के 3073 पदों की परीक्षा के लिए किया गया है। Junior Engineer की परीक्षा के लिए आप 10 नवंबर 2025 से स्लॉट सिलेक्शन कर सकते हैं, वहीं SI के लिए 17 नवंबर 2025 से स्लॉट सिलेक्शन प्रोसेस शुरू होगी। इसकी पूरी प्रक्रिया आपको आगे बताई जायगी, तो लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

SSC JE & SI Slot Selection 2025

जिन भी उम्मीदवारों ने SSC JE और Delhi Police/Central Armed Police Forces के SI पदों के लिउए आवेदन किये हैं और अब एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे SSC के कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगिन करके यह अपना स्लॉट सेलेक्ट कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकारी इस लेख में आगे मिलेगी। इस सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन की सारी डिटेल्स जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

SSC JE & SI Slot Selection 2025: Overview

Particulars Details
Organization Staff Selection Commission (SSC)
Exams Covered
  • SSC JE 2025 (Paper-I),
  • SSC CPO SI 2025 (Paper-I)
Total Vacancies (JE) 1731 (Civil, Mechanical, Electrical)
Total Vacancies (SI) 3073 (Delhi Police & CAPF)
Notification Date 07 November 2025
Slot Selection Mode Online via SSC Candidate Portal
Official Website ssc.gov.in

SSC Slot Booking 2025: Details

SSC ने हालही में एक नई नोटिफिकेशन जारी की है अगर आप भी SSC JE या SSC CPO SI 2025 की परीक्षा दे रहे हैं, तो यह अधिसूचना (notification) आपके लिए खास हो सकती है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार अगर आपने भी SSC JE या SSC CPO SI 2025 एग्जाम के लिए फॉर्म भरा है तो अब आप अपनी सुविधा के अनुसार शहर, तारीख भी चुन सकते हैं। SSC ने Self-Slot Selection की सुविधा जारी की है जिससे उम्मीदवार अपनी परीक्षा का शहर, तारीख और शिफ्ट को चुन सकेंगे।

SSC ने 7 नवंबर 2025 को यह नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें पेपर-1 के लिए सेल्फ-स्लॉट बुकिंग के बारे में जानकारी और कब से उम्मीदवार स्लॉट सेलेक्ट कर सकते हैं बताया है। JE परीक्षा दिसंबर 2025 में होगी, जबकि SI की तारीखें बाद में बताई जाएंगी। पर उम्मीदवारों इन परीक्षा के लिए SSC पोर्टल पर जाकर स्लॉट चुनसकते हैं। एक बार चुनने के बाद कोई बदलाव नहीं होगा। अगर समय पर नहीं चुना तो सिस्टम खुद असाइन कर देगा। इसकी पूरी प्रक्रिया आगे लेख में दी है तो लेख को पूरा पढ़े।

official notification of SSC JE Self Slot Selection 2025

Alsoi Read…

Important Dates of SSC JE & SI Slot Selection 2025

Events Dates
Notification Release Date 07 November 2025
JE Slot Selection Start Date 10 November 2025
JE Slot Selection Last Date 13 November 2025 (up to 11:00 PM)
SI Slot Selection Start Date 17 November 2025
SI Slot Selection Last Date 21 November 2025 (up to 11:00 PM)
JE Paper-I Exam (Tentative) December 2025
SI Paper-I Exam (Tentative) To be Notified

SSC JE Vacancy 2025 – Details

Organization/Department Post Name Total Posts
Border Roads Organization (BRO) JE (Civil/E&M) Tentative
CPWD JE (Civil/Electrical) Tentative
Military Engineer Services (MES) JE (Civil/E&M) Tentative
Total (JE) Junior Engineer 1731
SSC CPO SI Vacancy 2025 – Details
Force Name Gender Total Posts
Delhi Police Male 142
Delhi Police Female 70
BSF Male 212
BSF Female 11
CISF Male 1164
CISF Female 130
CRPF Male 1006
CRPF Female 23
ITBP Male 198
ITBP Female 35
SSB Male 71
SSB Female 11
Total (SI) Sub-Inspector 3073
Application Fee for SSC JE & SI 2025
Category Application Fee
General/OBC/EWS (Male) ₹100/-
Women/SC/ST/PwBD/Ex-Servicemen ₹0/-

SSC JE & SI 2025 Eligibility Criteria

फॉर्म भरने या स्लॉट चुनने से पहले अपनी योग्यता जांच लें। JE के लिए सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा/डिग्री जरूरी है (कुछ पदों पर 2 साल का अनुभव)। SI के लिए किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री, और पुरुषों के लिए LMV ड्राइविंग लाइसेंस। उम्र JE के लिए 30-32 साल, SI के लिए 20-25 साल (आरक्षण के अनुसार छूट)।

Educational Qualification (JE)

Post Type Educational Qualification
Civil JE Degree/Diploma in Civil Engineering (2 years exp. for some)
Electrical JE Degree/Diploma in Electrical Engineering
Mechanical JE Degree/Diploma in Mechanical Engineering
Educational Qualification (SI)
Post Type Educational Qualification
Sub-Inspector Bachelor Degree in Any Stream + LMV Driving License (Males)
Age Limit
  • JE: Up to 30-32 years (as on 01.01.2026)
  • SI: 20-25 years (as on 01.08.2025)

SSC JE & SI 2025 Stipend/Salary (Post Selection)

Post Type Pay Scale/Salary
Junior Engineer ₹35,400 – ₹1,12,400 (Level 6) + Allowances
Sub-Inspector ₹35,400 – ₹1,12,400 (Level 6) + HRA, DA, TA

SSC JE Selection Process 2025

  • Stage 1: Paper 1
  • Stage 2: Paper 2
  • Stage 3: Document Verification
  • Medical Examination

SSC CPO SI Selection Process 2025

  • SSC CPO Paper 1
  • SSC CPO Paper 2
  • Physical Eligibility Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply for SSC JE & SI Slot Selection 2025?

SSC JE या SI के पदों के लिए सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया से ही स्लॉट सेलेक्ट करना होगा। इसके लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आना होगा।

SSC website home page forSSC JE Self Slot Selection 2025

  • फिर होम पेज पर आपको सबसे ऊपर ‘Login or Register’ पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन का popup आएगा, यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

login option for SSC JE Self Slot Selection 2025

  • फिर आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी, डैशबोर्ड में ‘Self Slot Selection’ ऑप्शन ढूंढें। जो JE के लिए 10 नवंबर से उपलब्ध होगी और SI पदों के लिए 17 नवंबर से शुरू होगी।
  • फिर जो भी शहर, तारीख और शिफ्ट होगी या आवेदन के समय चुनें होंगे वो शो होंगे।
  • अब अपनी पसंद की जगह, स्लॉट, शिफ्ट चुनें और ‘Confirm’ पर क्लिक करें। सबमिट होने के बाद कोई बदलाव नहीं।
  • SI के लिए यह प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू होगी।

नोट: समय पर स्लॉट सेलेक्ट करें, वरना ऑटो-असाइन हो जाएगा। ईमेल/एसएमएस चेक करते रहें।

Important Links

Direct Link For Select Slot Click Here
SSC Website Link Click Here
Download Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – SSC JE & SI Slot Selection 2025

SSC JE & SI Slot Selection 2025 कब शुरू होगा?

JE के लिए 10 नवंबर 2025 से 13 नवंबर तक। SI के लिए 17 से 21 नवंबर तक।

अगर स्लॉट नहीं चुना तो क्या होगा?

SSC उपलब्ध स्लॉट असाइन कर देगा, कोई शिकायत नहीं सुनी जाएगी।

कौन से शहर चुन सकते हैं?

आवेदन के दौरान चुने गए 3 शहरों में से ही।

क्या बदलाव कर सकते हैं?

नहीं, एक बार कन्फर्म करने के बाद फाइनल।

परीक्षा कब होगी?

JE पेपर-1 दिसंबर 2025 में, SI की तारीखें बाद में।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *