SSC CPO Last 5 Years Cut Off (2019–2024): Complete Year-Wise & Category-Wise Trend

SSC CPO Last 5 Years Cut Off – पिछले कई वर्षों से SSC CPO की कट ऑफ लगातार बड़े उतार-चढ़ाव से गुजर रही है। यह बदलाव किसी भी एस्पायरेंट की तैयारी की दिशा को बदल कर रख सकता है। अगर आप कट ऑफ के ट्रेंड को समझ पाते हैं और उसके आधार पर अपनी प्रिपरेशन स्ट्रेटजी बना पाते हैं तो आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका मार्क्स कहां तक पहुंच सकता है। देखिए SSC में हर साल कंपटीशन तेजी से बढ़ रहा है इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पिछले 5 साल के कट का साफ-साफ कंपैरिजन आपको कैटेगरी के आधार पर नीचे समझाया गया है। आज इस लेख में हम आपको हर साल की कट ऑफ आसानी से समझने वाले हैं इसके अलावा बढ़ने वाले कट ऑफ के बारे में कुछ जानकारी भी देने वाले हैं।

BiharHelp App

SSC CPO Last 5 Years Cut Off

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

SSC CPO Last 5 Years Cut Off – Overview

Parameter Details
Exam Name SSC CPO (Central Police Organisation)
Posts Covered Sub-Inspector (Delhi Police), Sub-Inspector (CAPFs), Assistant Sub-Inspector
Conducted By Staff Selection Commission (SSC)
Exam Stages Paper-1 (MCQ), PET/PST, Paper-2 (English), Medical
Cut-Off Basis Category-wise, shift difficulty, normalization, number of vacancies
Exam Strategy Identifies subjects pulling the cut-off up/down
Exam Date 9 December to 12 December
Official Website ssc.gov.in/login

Also Read

SSC CPO 5 Years Cut Off 

हाल ही में 9 December to 12 December से SSC CPO की Paper I परीक्षा शुरू होने वाली है। वर्तमान समय में इसके लिए 5308 वैकेंसी जारी की गई है। अगर CAPF में नौकरी पाना चाहते हैं तो दिल्ली पुलिस और पारा मिलिट्री फोर्स में सब इंस्पेक्टर बनने का यह सबसे बेहतर मौका है। इसके लिए आपकी English, Maths, Reasoning, GK बहुत मजबूत होना चाहिए। इसके लिए कितना स्कोर करना सबसे से माना जाता है उसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध तरीके से आपके समक्ष प्रस्तुत की गई है।

SSC CPO Paper 1 Cut Off 2024

साल 2024 मे आप इस परीक्षा को पास करने के लिए कितना अंक लाना पड़ता इसके बारे मे पूरी जानकारी दी गई है, किस कैटेगरी के विद्यार्थी को परीक्षा मे कितना अंक लाना होता है उसके बारे मे एक टेबल बना कर बताया गया है –
Category Female – Cut Off Male – Cut Off
SC 106.75022 89.85810
ST 98.10614 82.65680
ESM 42.69427 40.07024
OBC 128.64348 113.50911
EWS 127.40295 111.43520
UR 135.27003 119.80335

SSC CPO Paper 1 Cut Off 2023

साल 2023 मे इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको कितना अंक लाना होता है उसकी एक सूची नीचे दी गई है, आप इसके आधार पर आसानी से उस समय के कॉम्पटिशन और उस समय के question को चेक करके परीक्षा का आकलन कर सकते है –
Category Male – Cut Off Female – Cut Off
SC 110.85759 115.22565
ST 109.53493 109.98635
ESM 40.00000
OBC 131.90742 137.19433
EWS 133.92148 138.99649
UR 138.99649 143.83082

SSC CPO Tier-1 Cut Off 2022

इस समय परीक्षा का कट ऑफ आज के समय के अनुसार कम गया गया था, जिसकी एक सूची नीचे दी गई है और आप देख सकते है की उस समय परीक्षा पास करने के लिए कितना मार्क्स लाना होता था –

Category Male – Cut Off Female – Cut Off
SC 84.31609 90.37392
ST 83.54368 85.50919
ESM 40.00
OBC 107.93953 113.06972
EWS 76.40961 87.91240
UR 114.67434 118.38628

SSC CPO Paper-I Cut Off 2019

यह परीक्षा साल 2019 मे हुई थी और इसमे आपको कितना अंक लाने पर नौकरी आसानी से मिल सकती थी उसकी सूची नीचे दी गई है –
Category Male – Cut Off Female – Cut Off
SC 70.67 75.45
ST 74.54 73.59
ESM 40.00
OBC 91.28 97.78
EWS 86.95 91.72
UR 101.19 104.12

SSC CPO का कॉम्पटिशन क्यूँ बढ़ रहा है

देखिये बीते कुछ सालों के cut off को देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते है की SSC CPO का कॉम्पटिशन हर साल तेज़ी से बढ़ रहा है। ऐसे मे अगर इसके कारण की बात करें तो कुछ बिन्दु नीचे दिये गए है –

  • लोगो की संख्या का बढ्न – बीते कुछ सालो मे CPO के लिए अप्लाई करने वाले लोगो की संख्या काफी बढ़ गई है, fees कम होने के कारण ज्यादा तर लोग बिना किसी तयारी के इसके लिए आवेदन कर देते है।
  • सवाल की संख्या का ज्यादा होना – इस परीक्षा मे SSC के द्वारा 200 सवाल पूछे जाते है, ऐसे मे जो लोग थोड़ा तयारी कर के आते है उनकी नौकरी नहीं होती है लेकिन वो लोग ज्यादा तर सवाल अंदाज़ पर मारते है। इस वजह से cut off बहुत ज्यादा हो जाती है क्यूंकी केवल तुक्के से सवाल करने वाले लोगो की संख्या बहुत ज्यादा है और इन लोगों का सेलेक्टिओन नहीं होता लेकिन cut ऑफ बढ़ जाता है।

SSC CPO कॉम्पटिशन को पास कैसे करें 

  • इस कॉम्पटिशन को पास करने के लिए तो सबसे पहले कट ऑफ को अच्छे से देखें और समझें की किस साल सवाल कैसा है और साल कट ऑफ कितना गया है। सवाल के आधार पर कट ऑफ जाने की परिका को आप बार बार पिछले सवाल को देख कर समझ सकते है।
  • इसके बाद आपको समझना होगा की इस कॉम्पटिशन मे सवाल की संख्या ज्यादा है इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा सवाल को हल करना होगा, और इसके लिए बार बार प्रकटिस से अपने स्पीड को बढ्न है। केवल maths की नहीं बल्कि GK के सवाल को भी 10 sec के अंदर solve करना है।
  • इसके बाद आपका maths और reasoning मजबूत होना चाहिए, यह एक scoring topic है, इसमे आपको ज्यादा से ज्यादा score करना होगा।
  • इसके बाद आपको GK की बार बार revision करना होगा, ताकि GK का सवाल परीक्षा मे दो बार न पढ्न पड़े।

निष्कर्ष

आज इस लेख में SSC CPO के पिछले 5 साल के कट ऑफ के बारे में बताया गया है। इसे देखकर आप साफ-साफ अपनी कमजोरी और भविष्य में आने वाले मार्क्स का अंदाजा लगा सकते हैं। इसके अलावा आप कंपटीशन को भी समझ सकते हैं और अपना सेफ स्कोर निर्धारित कर सकते हैं। आपको बता दे की ट्रेंड साफ-साफ कहता है की Maths, और Reasoning, में एक्यूरेसी बहुत ज्यादा होनी चाहिए और GK में आपका consistent revision होना चाहिए। आपको मालूम होना चाहिए की कट ऑफ सिर्फ नंबर नहीं होता यह आपके कंपटीशन की ताकत आपकी स्ट्रेटजी और आपकी तैयारी का एक लेवल दिखता है। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *