SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025: Download Response Sheet, Question Paper PDF, and Raise Objections till 11 December

SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025: अगर आपने भी Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level (SSC CHSL) Tier-I 2025 का एग्जाम दिया है और अब इस एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं या आपने नंबर चेक करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक ख़ुशख़बर आ गई है। Staff Selection Commission ने 8 दिसंबर 2025 को शाम 6 बजे से CHSL Tier-I 2025 की Tentative Answer Key जारी कर दी है। साथ ही आपकी Response Sheet और प्रश्न पत्र भी देखने को मिलेंगे।

BiharHelp App

जिन भी उम्मीदवारों ने 12 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच CHSL Tier-I का एग्जाम दिया था, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अब अपनी Answer Key देख और दिए गए जवाब और सही उत्तर चेक कर सकते हैं।और नोटिफिकेशन के अनुसार अगर आपको किसी उतर के लिए शिकायत (Objection) करना है तो आप 8 दिसंबर 2025 शाम 6 बजे से 11 दिसंबर 2025 शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति (Objection) दर्ज कर सकते हैं। हर एक Objection के लिए आपको ₹50 फीस देनी होगी।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

इस लेख में हम आपको SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025 की पूरी जानकारी देंगे। जैसे Answer Key कैसे देखनी है, गलत सवालों पर शिकायत (Objection) कैसे करनी है, Tier 2 एग्जाम डिटेल्स और सभी जरूरी तारीखें क्या हैं। इसलिए, पूरी जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025

SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025: Overview

Particulars Details
Exam Name SSC Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (CHSL) 2025 – Tier-I
Conducting Body Staff Selection Commission (SSC)
Total Posts 3131 (LDC, JSA, DEO)
Tier-I Exam Dates 12 November to 30 November 2025
Answer Key Release Date 08 December 2025 (06:00 PM)
Objection Window 08 December 2025 (06:00 PM) to 11 December 2025 (06:00 PM)
Objection Fee Rs.50/- per Question/Answer
Official Website ssc.gov.in

SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025: Details

अगर आपने SSC CHSL Tier-I 2025 का एग्जाम दिया था और अब अपना स्कोर चेक करना चाहते हैं, तो आपका हमरे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि SSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी SSC CHSL के उम्मीदवारों की Answer Key जारी कर दी है। SSC ने 8 दिसंबर 2025 को नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि Answer Key और Response Sheet वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। सभी उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करके सब कुछ देख सकते हैं।

अगर आप भी SSC CHSL Tier-I Answer Key PDF Download करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। अगर कोई प्रश्न या उत्तर गलत लग रहा है, तो आप 11 दिसंबर शाम 6 बजे तक आपत्ति कर सकते हैं। अगर आपकी आपत्ति सही निकलती है तो फीस वापस मिल जाएगी। Tier-II की डेट जल्द ही आएगी। आगे लेख में हम आपको SSC CHSL Tier-I Exam Answer Key से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी और डाउनलोड की पुरी प्रोसेस विस्तार से बताएगे, ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपनी Answer Key डाउनलोड कर सकें।

official Notification out for SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025

Also Read…

Important Dates of SSC CHSL 2025

Events Dates
Tier-I Exam Dates 12 November – 30 November 2025
Answer Key Release 08 December 2025 (06:00 PM)
Objection Window 08 December (06:00 PM) – 11 December 2025 (06:00 PM)
Tier-I Result January 2026 (Expected)
Tier-II Exam Date March 2026 (Tentative)

SSC CHSL 2025: Vacancy

Particulars Details
Total Vacancies 3131

How to View SSC CHSL Tier 1 Questions, Responses and Keys

जो उम्मीदवार SSC CHSL Tier 1 परीक्षा में बैठे थे, वे अपने सवाल, दिए गए जवाब और सही उत्तर कुंजी को देखने के लिए SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी उतर key देख सकते हैं। इसके लिए आपको निचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करना होगा। answer key की मदद से आप देख पाएंगे की आपने इस एग्जाम में कितना स्कोर हासिल किया है और रिजल्ट का पता लगा पाएंगे।

Important Time Schedule

नीचे दी गई तारीखें और समय आपके लिए बहुत जरूरी हैं। इन्हें ध्यान से देख लें ताकि कोई जरूरी चीज छूट न जाए।

Activity (क्या काम होगा) Date and Time (तारीख और समय)
Answer Key देखना, गलत सवाल पर शिकायत करना और फीस भरना शुरू होगा 08 December 2025, 06:00 PM
Tier 2 exam तारीख और समय To be Notified

How to Calculate Marks Using the SSC CHSL Answer Key?

SSC CHSL Tier 1 में कुल 100 सवाल होते हैं। हर सही जवाब के लिए 2 अंक मिलते हैं। हर गलत जवाब के लिए 0.5 अंक कटते हैं। आप नीचे दिए तरीके से अपना अनुमानित स्कोर निकाल सकते हैं।

  1. SSC CHSL 2025 Tier 1 Answer Key खोलें और अपना रोल नंबर-पासवर्ड से लॉगिन करें।
  2. प्रश्न 1 से शुरू करें और एक कागज पर नोट करें कि सही है या गलत।
  3. सभी 100 सवालों के लिए यही करें।
  4. सही जवाबों की संख्या को 2 से गुणा करें।
  5. गलत जवाबों की संख्या को 0.5 से गुणा करें।
  6. सही जवाबों के अंकों से गलत जवाबों के अंकों को घटाएं।
  7. बचा हुआ नंबर आपका अनुमानित स्कोर होगा।
Parameters Marking Scheme
Total Number of Questions 100
Correct Answer +2
Incorrect Answer -0.5
Blank Answer 0

SSC CHSL Selection Process 2025

योग्य उम्मीदवारों का चयन SSC CHSL वैकेंसीज के लिए चार टियर में होगा:

  • Tier-I: Computer Based Test (CBT)
  • Tier-II: Descriptive Paper + Skill Test / Typing Test
  • Document Verification (DV)
  • Medical Examination

अंतिम चयन सभी चार टियर के प्रदर्शन पर आधारित होगा। वेटेज इस प्रकार है:

  • Tier 1: 25%
  • Tier 2: 40%
  • Tier 3: 25%
  • Tier 4: 10%

SSC CHSL Tier 2 Exam Pattern 2025

Session-I
Mode of Exam Computer-Based Examination (CBT) and Divided into Session-I and Session-II
Type of Questions Objective – Multiple Choice Questions (MCQs)
Marks per Question 3 marks for each correct answer (Session-I)
Negative Marking 1 mark deducted for each wrong answer (Session-I)
Unattempted Questions No marks awarded or deducted
Total Time 2 hours 15 minutes

How To Download SSC CHSL Answer Key 2025?

अगर आप SSC CHSL Answer Key 2025 PDF Download करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें। इसके माध्यम से आप अपनी उत्तर कुंजी को ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

SSC website hoem page for SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025

  • होम पेज पर सबसे ऊपर Login or Register ऑप्शन पर क्लिक करें।

login option for SSC CGL Answer Key 2025

  • अपने Registration Numbe और Password से लॉगिन करें।
  • नया पेज ओपन होगा, इसमें Answer Key दिखाई देगी।
  • अब “Answer Key” की PDF डाउनलोड हो जायगी। इसे प्रिंट करके आप सारी डिटेल्स देख सकते हैं।

Step-by-Step Process to Raise Objection – SSC CHSL Answer Key 2025

अगर आपने SSC CHSL Tier 1 की answer key डाउनलोड कर ली है और उसमें किसी उत्तर को लेकर त्रुटि नजर आती है या आप किसी उत्तर को गलत बताया गया है, तो आप दी गई तिथि तक नीचे बताए गए तरीके से इस उत्तर के लिए ऑनलाइन आपत्ति (Objection) दर्ज कर सकते हैं। नीचे आपत्ति दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप बताई गई है:

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर सबसे ऊपर Login or Register ऑप्शन पर क्लिक करें।

login option for SSC CGL Answer Key 2025

  • अपने Registration Number और Password से लॉगिन करें।

profile deshboadr for SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025

  • फिर “My Applications” के अंदर सभी ओल्ड टेस्ट का रिकॉर्ड भी मिल जाएगा आपको SSC CHSL को ढूढ़ना है और प्रिंट पर क्लिक करना है।

My appliction option for SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025

  • फिर आपको Combined Higher Secondary Level के नीचे “Answer Key Challenge” पर क्लिक करें।

Answer challege key for SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025

  • popup नोटिस शो होगा acknowledge पर टीक करके “Click Here” ऑप्शन पर क्लिक करें।

SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025 challenge system

  • अब आपकी ‘Response Sheet’ शो होगी, आपका रोल नंबर, नाम सब आएगा, और Questions Answer दिखेंगे।

Responce sheet open for SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025

  • अब ‘Click Here to Challenge Question’ पर क्लिक करें, कंप्लेंट का टाइप सेलेक्ट करें।

SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025 check

  • संबंधित प्रश्न के लिए आपत्ति का कारण स्पष्ट रूप से दर्ज करें और फिर ₹50 प्रति प्रश्न के हिसाब से आपत्ति शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025

  • सभी विवरण भरने और भुगतान के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद आप एक Acknowledgment Slip (पावती) प्राप्त करेंगे, जिसे डाउनलोड या प्रिंट करके सुरक्षित रखें।

Important Links

Download Answer Key & Objection Link Click Here To Download Answer Key
Download Answer Key Notice Click Here To Download Answer Key Notice
Official Website Open Official Website
Telegram Channel Visit Channel
Homepage BiharHelp

FAQs – SSC CHSL Tier-I Answer Key 2025

SSC CHSL Tier 1 Exam कब हुआ था?

SSC CHSL Tier 1 परीक्षा 12 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच हुई थी।

SSC CHSL Answer Key 2025 कब से देख सकते हैं?

आप Answer Key, सवाल और अपने जवाब 8 दिसंबर 2025 शाम 6 बजे से देख सकते हैं।

आपत्ति दर्ज करने की फीस कितनी है?

प्रति सवाल 50 रुपये, प्लस बैंक सर्विस चार्ज।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *