SSC CHSL Syllabus 2026: Tier 1 & Tier 2 Exam Pattern, Selection Process, Subject-Wise Syllabus PDF

SSC CHSL Syllabus 2026: Staff Selection Commission (SSC) द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में Lower Divisional Clerk (LDC), Junior Secretariat Assistant (JSA) और Data Entry Operator (DEO), आदि जैसे पदों पर भर्ती के लिए Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2026 आयोजित की जा रही है।

BiharHelp App

इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। इस लेख में आपको SSC CHSL 2026 का संपूर्ण सिलेबस (Tier‑I, Tier‑II और Skill/Typing Test) विस्तार से मिलेगा, ताकि आप इसे PDF Download करके और सही Exam Pattern के अनुसार प्रभावी तैयारी कर सकें।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

SSC CHSL Syllabus 2026

आज के इस आर्टिकल में हम SSC CHSL Syllabus 2026 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। यदि आप भी इस संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इसलिए इसे पूरे ध्यान से और अंत तक जरूर पढ़ें।

SSC CHSL Syllabus 2026: Overview

Recruitment Body Staff Selection Commission (SSC)
Examination Name Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2026
Posts LDC, JSA, DEO, etc.
Selection Process Tier-I, Tier-II (Computer Based Examination) + Skill/Typing Test
Mode of Syllabus Download Online
Official Website ssc.gov.in

SSC CHSL Tier 1 and Tier 2 Exam Pattern & Syllabus 2026

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों का हार्दिक स्वागत करते हैं जो Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2026 में शामिल होने वाले हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको SSC CHSL Tier 1 and Tier 2 Exam Pattern & Syllabus 2026 के बारे में पूरी जानकारी देंगे, ताकि आप इस भर्ती परीक्षा की तैयारी करते समय सही परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अनुसार अपने अध्ययन को व्यवस्थित कर सकें।

Read Also…

यदि आप SSC CHSL Syllabus 2026 PDF Download करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरे ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ें। इस लेख में हमने एसएससी सीएचएसएल का सम्पूर्ण सिलेबस और परीक्षा पैटर्न विस्तार से बताया है, जिससे आप अपनी तैयारी को अधिक प्रभावी बना सकें।

SSC CHSL 2026: Selection Process

SSC द्वारा आयोजित Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2026 की चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाती है। इस परीक्षा का उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में LDC, JSA और DEO जैसे पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है।

SSC CHSL 2026 की चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से तीन चरणों में आयोजित की जाती है। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों का ही अंतिम चयन किया जाता है। नीचे चयन प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया है:

  1. Tier-I: Computer Based Examination (Objective Type)
  2. Tier-II: Computer Based Examination
  3. Skill / Typing Test (Qualifying Nature)- पद के अनुसार
  4. Document Verification & Final Allotment

SSC CHSL 2026: Exam Pattern

Staff Selection Commission (SSC) द्वारा आयोजित Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2026 एक बहु-स्तरीय परीक्षा है, जिसके माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में LDC, JSA और DEO जैसे पदों पर भर्ती की जाती है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों की बौद्धिक क्षमता, गणितीय योग्यता, भाषा ज्ञान, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर दक्षता का मूल्यांकन किया जाता है।

SSC CHSL 2026 की परीक्षा मुख्य रूप से Tier-I, Tier-II और Skill/Typing Test में आयोजित की जाती है। नीचे परीक्षा पैटर्न का पूरा विवरण दिया गया है:

SSC CHSL Tier-I Exam Pattern

Tier-I परीक्षा चयन प्रक्रिया का पहला चरण है और यह Computer Based Test (CBT) के रूप में आयोजित की जाती है। यह एक Objective Type (MCQs) परीक्षा होती है। टायर 1 परीक्षा के सम्पूर्ण पैटर्न निम्नलिखित है:

  • Exam Mode: Computer Based Test (CBT)
  • Type of Questions: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 60 minutes (80 minutes for PwD candidates)
  • Negative Marking: 0.50 marks deducted for each incorrect answer
  • Medium of Exam:
    • English Language – English only
    • Other Subjects – English / Hindi / Language chosen by the candidate
Subject Number of Questions Maximum Marks
English Language (Basic Knowledge) 25 50
General Intelligence 25 50
Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic) 25 50
General Awareness 25 50
Total 100 200

SSC CHSL Tier-II Exam Pattern

Tier-II परीक्षा चयन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण और निर्णायक चरण है। यह परीक्षा भी Computer Based Test (CBT) के रूप में आयोजित की जाती है और इसमें Session-I और Session-II शामिल होते हैं। टायर 2 परीक्षा पैटर्न के समपूर्ण विवरण कुछ इस प्रकार है:

Session-I (Objective Type)
  • Mode: Computer Based Examination
  • Type: Objective MCQs
  • Marks per Question: 3
  • Negative Marking: 1 mark deducted for each incorrect answer
  • Total Time: 2 hours 15 minutes
Session-I: Objective + Descriptive
Section Subject Questions/Marks Time Allowed
I Mathematical Abilities 30 × 3 = 90 1 hr (1 hr 20 min for scribe)
I Reasoning & General Intelligence 30 × 3 = 90 1 hr (1 hr 20 min for scribe)
II English Language & Comprehension 40 × 3 = 120 1 hr (1 hr 20 min for scribe)
II General Awareness 20 × 3 = 60 1 hr (1 hr 20 min for scribe)
III Computer Knowledge Test 15 × 3 = 45 15 min (20 min for scribe)

(Scribe उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय प्रदान किया जाता है)

Session-II: Skill/Typing Test

Session-II परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की होती है और इसके अंक अंतिम मेरिट में नहीं जोड़े जाते।

Section Post Time Allowed
Part A DEO (in Department/Ministry) 15 min (20 min for scribe)
Part B DEO (except in Department/Ministry) 15 min (20 min for scribe)
Part C Typing Test for LDC/JSA 10 min (15 min for scribe)

नोट: Skill/Typing Test पास करना अनिवार्य है, लेकिन इसके अंक मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होते।

Final Selection

  • अंतिम चयन Tier-I और Tier-II के अंकों के आधार पर किया जाता है।
  • Skill/Typing Test केवल क्वालिफाइंग होता है।
  • पदों का आवंटन मेरिट, पद वरीयता और रिक्तियों के आधार पर किया जाता है।

SSC CHSL 2026: Exam Syllabus

SSC CHSL 2026 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा सिलेबस को सही तरीके से समझना अत्यंत आवश्यक है। SSC द्वारा आयोजित यह परीक्षा Tier-I और Tier-II में आयोजित की जाती है और दोनों चरणों का सिलेबस अलग-अलग होता है।

सही रणनीति के साथ तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय और उसके अंतर्गत आने वाले सभी टॉपिक्स की जानकारी होना जरूरी है। नीचे SSC CHSL 2026 का पूरा और आधिकारिक सिलेबस विस्तार से दिया गया है।

SSC CHSL Tier-I Syllabus

Tier-I एक Computer Based Objective परीक्षा होती है, जिसमें कुल चार विषय शामिल होते हैं। जिसका पूरा सिलेबस इस प्रकार है:

Sections Topics Covered
English Language
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms / Antonyms
  • Homonyms
  • Spellings / Detecting Mis-spelt Words
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Sentence Improvement
  • Active / Passive Voice
  • Direct / Indirect Speech
  • Sentence Arrangement
  • Cloze Test
  • Reading Comprehension
General Intelligence
  • Semantic Analogy
  • Symbolic Operations
  • Symbolic / Number Analogy
  • Trends
  • Figural Analogy
  • Space Orientation
  • Semantic Classification
  • Venn Diagrams
  • Symbolic / Number Classification
  • Drawing Inferences
  • Figural Classification
  • Punched Hole / Pattern Folding & Unfolding
  • Number & Figural Series
  • Embedded Figures
  • Coding & Decoding
  • Numerical Operations
  • Problem Solving
  • Critical Thinking
  • Emotional & Social Intelligence
Quantitative Aptitude Number System

  • Whole Numbers
  • Decimals & Fractions
  • Relationship between Numbers

Arithmetic

  • Percentages
  • Ratio & Proportion
  • Averages
  • Square Roots
  • Simple & Compound Interest
  • Profit & Loss
  • Discount
  • Partnership
  • Mixture & Alligation
  • Time & Distance
  • Time & Work

Algebra

  • Basic Algebraic Identities
  • Elementary Surds
  • Linear Equations (Graphs)

Geometry

  • Triangles & its Centres
  • Congruence & Similarity
  • Circles (Chords, Tangents, Angles)
  • Common Tangents

Mensuration

  • Triangle, Quadrilateral, Circle
  • Right Prism, Cone, Cylinder
  • Sphere, Hemisphere
  • Rectangular Parallelepiped
  • Right Pyramid

Trigonometry

  • Trigonometric Ratios
  • Complementary Angles
  • Heights & Distances
  • Standard Identities

Statistics

  • Tables & Graphs
  • Histogram
  • Frequency Polygon
  • Bar Diagram
  • Pie Chart
General Awareness
  • Current Events (National & International)
  • General Science (Everyday Observation & Experience)
  • History of India & Neighbouring Countries
  • Indian Culture
  • Indian Geography
  • Indian Economy
  • General Polity
  • Scientific Research

Note: 40% या उससे अधिक दृष्टिबाधित (VH) उम्मीदवारों से Maps/Graphs/Diagrams आधारित प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे।

SSC CHSL Tier-II Syllabus

Tier-II परीक्षा Computer Based Test (CBT) के रूप में आयोजित होती है और यह चयन प्रक्रिया का निर्णायक चरण होता है। टियर 2 परीक्षा के सम्पूर्ण सिलेबस निम्नलिखित है:

Sections Topics Covered
Mathematical Abilities
  • Number Systems
  • Fundamental Arithmetic Operations
  • Percentages, Ratio & Proportion
  • Averages, Interest, Profit & Loss
  • Time & Work, Time & Distance
  • Algebra (Identities, Linear Equations)
  • Geometry & Mensuration
  • Trigonometry
  • Statistics & Probability
    • Mean, Median, Mode
    • Standard Deviation
    • Graphs & Charts
Reasoning and General Intelligence
  • Verbal & Non-Verbal Reasoning
  • Semantic & Figural Analogy
  • Classification & Series
  • Venn Diagrams
  • Coding-Decoding
  • Problem Solving
  • Critical Thinking
  • Emotional & Social Intelligence
  • Numerical Operations
English Language & Comprehension
  • Vocabulary & Grammar
  • Synonyms / Antonyms
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Spellings
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Sentence Improvement
  • Active / Passive Voice
  • Direct / Indirect Speech
  • Cloze Test
  • Reading Comprehension
    • One Narrative Passage
    • One Editorial / Current Affairs Passage
General Awareness
  • Environment & Society
  • Current Affairs
  • Scientific Aspects of Daily Life
  • Indian History, Culture & Geography
  • Indian Economy
  • General Polity
  • Scientific Research
Computer Knowledge
  • Computer Basics (CPU, Memory, I/O Devices)
  • Operating System (Windows)
  • MS Word, Excel, PowerPoint
  • Internet & Email
  • Networking Basics
  • Cyber Security & Threats
  • Keyboard Shortcuts

Note: VH उम्मीदवारों के लिए गणित और रीजनिंग में Maps/Graphs आधारित प्रश्न नहीं होंगे।

How To Download SSC CHSL Syllabus 2026?

अगर आप SSC CHSL Syllabus PDF Download करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इस परीक्षा का आधिकारिक सिलेबस आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए SSC CHSL Syllabus 2026 Download Link नीचे टेबल में उपलब्ध कराया गया है।

  • SSC CHSL 2026 का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Staff Selection Commission (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

How To Download SSC CHSL Syllabus 2026?

  • ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आपको Notice Board सेक्शन में जाना होगा।
  • इसके बाद यहाँ दिए गए “Notice of Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2026” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने इस भर्ती परीक्षा का Official Notification PDF खुल जाएगा।
  • अब आप इस नोटिफिकेशन में दिए गए Download विकल्प पर क्लिक करके PDF फाइल को डाउनलोड कर लें।
  • पीडीएफ़ डाउनलोड होने के बाद PDF को ओपन करें और नीचे की ओर स्क्रॉल करें।

SSC CHSL Syllabus PDF Download

  • स्क्रॉल करने पर आपको SSC CHSL 2026 का Official Syllabus देखने को मिल जाएगा।
  • अब आप अपने आगामी परीक्षा की तैयारी आधिकारिक सिलेबस के अनुसार सही तरीके से कर सकते हैं।

Conclusion

हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से SSC CHSL Syllabus 2026 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को सही-सही और पूरी विस्तार से बताए हैं। SSC CHSL 2026 की तैयारी के लिए सिलेबस का गहन अध्ययन करना अत्यंत आवश्यक है। आप सभी ऊपर बताए गए प्रक्रिया के माध्यम से इस परीक्षा का आधिकारिक सिलेबस PDF डाउनलोड कर सकते हैं। SSC CHSL 2026 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विज़िट कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वे भी इस परीक्षा के सिलेबस को प्राप्त करके सही दिशा में तैयारी कर सकें। इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न हो तो आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं।

Important Links

SSC CHSL Syllabus Download Link Download Syllabus
Official Website SSC Official Website
Telegram Channel Join Telegram Channel
Homepage Visit Homepage

FAQs’ – SSC CHSL 2026

SSC CHSL 2026 क्या है और यह परीक्षा क्यों आयोजित की जाती है?

SSC CHSL 2026 Staff Selection Commission द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है, जिसका उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में Lower Divisional Clerk (LDC), Junior Secretariat Assistant (JSA) और Data Entry Operator (DEO) जैसे पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करना है। यह परीक्षा 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए SSC CHSL एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।

SSC CHSL 2026 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

SSC CHSL 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। DEO पद के लिए कुछ विभागों में 12वीं कक्षा में गणित विषय होना आवश्यक हो सकता है, जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी जाती है। योग्यता से संबंधित सभी शर्तें SSC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मान्य होती हैं।

SSC CHSL 2026 की चयन प्रक्रिया कितने चरणों में होती है?

SSC CHSL 2026 की चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से तीन चरणों में पूरी होती है, जिसमें Tier-I कंप्यूटर आधारित परीक्षा, Tier-II कंप्यूटर आधारित परीक्षा और Skill Test या Typing Test शामिल हैं। इसके बाद Document Verification और Final Allotment की प्रक्रिया होती है। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों का ही अंतिम चयन किया जाता है।

SSC CHSL Tier-I परीक्षा का एग्जाम पैटर्न क्या है?

SSC CHSL Tier-I परीक्षा एक Computer Based Objective Test होती है, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और परीक्षा 200 अंकों की होती है। इसमें English Language, General Intelligence, Quantitative Aptitude और General Awareness से 25-25 प्रश्न आते हैं। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

SSC CHSL Tier-I सिलेबस में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

SSC CHSL Tier-I सिलेबस में चार मुख्य विषय शामिल होते हैं, जिनमें English Language, General Intelligence, Quantitative Aptitude और General Awareness शामिल हैं। प्रत्येक विषय में SSC द्वारा निर्धारित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं। यह सिलेबस उम्मीदवारों की बुनियादी योग्यता और सामान्य ज्ञान का मूल्यांकन करता है।

SSC CHSL Tier-II परीक्षा क्या होती है और यह क्यों महत्वपूर्ण है?

SSC CHSL Tier-II परीक्षा चयन प्रक्रिया का निर्णायक चरण होती है और यह भी Computer Based Test के रूप में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में Mathematical Abilities, Reasoning, English Language, General Awareness और Computer Knowledge से प्रश्न पूछे जाते हैं। Tier-II के अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में जोड़े जाते हैं, इसलिए यह चरण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

SSC CHSL Tier-II में नेगेटिव मार्किंग कितनी होती है?

SSC CHSL Tier-II परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाते हैं। इसलिए उम्मीदवारों को प्रश्नों का उत्तर सोच-समझकर देना चाहिए ताकि अनावश्यक अंक कटौती से बचा जा सके।

SSC CHSL Skill Test और Typing Test क्या होते हैं?

SSC CHSL Skill Test और Typing Test Session-II के अंतर्गत आयोजित किए जाते हैं और यह केवल Qualifying Nature के होते हैं। DEO पद के लिए Data Entry Speed Test और LDC/JSA पद के लिए Typing Test लिया जाता है। इन परीक्षणों के अंक मेरिट में नहीं जुड़ते, लेकिन इन्हें पास करना अनिवार्य होता है।

SSC CHSL 2026 में कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट क्यों जोड़ा गया है?

SSC CHSL 2026 में Computer Knowledge Test इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि सरकारी कार्यालयों में कंप्यूटर का उपयोग अनिवार्य हो चुका है। इसमें कंप्यूटर के बेसिक्स, MS Office, इंटरनेट, ई-मेल और साइबर सिक्योरिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। यह उम्मीदवार की डिजिटल दक्षता का मूल्यांकन करता है।

SSC CHSL 2026 की तैयारी के लिए सिलेबस जानना क्यों जरूरी है?

SSC CHSL 2026 की तैयारी के लिए सिलेबस जानना इसलिए जरूरी है ताकि उम्मीदवार सही दिशा में और सीमित टॉपिक्स पर फोकस कर सकें। सिलेबस के अनुसार अध्ययन करने से समय की बचत होती है और सफलता की संभावना बढ़ जाती है। बिना सिलेबस जाने तैयारी करने से अनावश्यक विषय पढ़ने का खतरा रहता है।

SSC CHSL 2026 का आधिकारिक सिलेबस कहां से डाउनलोड करें?

SSC CHSL 2026 का आधिकारिक सिलेबस Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवार को Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2026 की नोटिफिकेशन PDF में सिलेबस दिया होता है। वही सिलेबस अंतिम और मान्य होता है।

SSC CHSL 2026 में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

SSC CHSL Tier-I परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जबकि Tier-II में अलग-अलग सेक्शन के अनुसार प्रश्नों की संख्या निर्धारित होती है। प्रत्येक प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार का होता है। सभी प्रश्न SSC द्वारा तय किए गए सिलेबस पर आधारित होते हैं।

SSC CHSL 2026 की परीक्षा का माध्यम क्या होता है?

SSC CHSL 2026 की परीक्षा Computer Based Test के रूप में आयोजित की जाती है। English Language का पेपर केवल अंग्रेजी में होता है, जबकि अन्य विषयों के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होते हैं। उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं।

SSC CHSL 2026 में दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को क्या छूट मिलती है?

SSC CHSL 2026 में दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय दिया जाता है और उनसे Maps, Graphs और Diagrams आधारित प्रश्न नहीं पूछे जाते। यह छूट SSC के नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है। इससे ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा में समान अवसर मिलता है।

SSC CHSL 2026 की अंतिम मेरिट लिस्ट कैसे तैयार होती है?

SSC CHSL 2026 की अंतिम मेरिट लिस्ट Tier-I और Tier-II परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। Skill Test या Typing Test केवल क्वालिफाइंग होते हैं और इनके अंक मेरिट में शामिल नहीं किए जाते। पदों का आवंटन मेरिट और उम्मीदवार की प्राथमिकता के अनुसार होता है।

SSC CHSL 2026 के लिए नेगेटिव मार्किंग से कैसे बचें?

SSC CHSL 2026 में नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए उम्मीदवारों को केवल उन्हीं प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए जिनके बारे में वे पूर्णतः आश्वस्त हों। अनुमान के आधार पर उत्तर देने से अंक कट सकते हैं। सही रणनीति और मॉक टेस्ट अभ्यास से यह जोखिम कम किया जा सकता है।

SSC CHSL 2026 के लिए कौन-सा विषय सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है?

SSC CHSL 2026 में सभी विषय समान रूप से महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि प्रत्येक विषय से तय संख्या में प्रश्न पूछे जाते हैं। हालांकि Quantitative Aptitude और English Language में अभ्यास अधिक आवश्यक होता है। संतुलित तैयारी ही सफलता की कुंजी है।

SSC CHSL 2026 की तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए?

SSC CHSL 2026 की तैयारी जितनी जल्दी शुरू की जाए उतना बेहतर होता है। सिलेबस को ध्यान में रखकर कम से कम 6 से 8 महीने की नियमित तैयारी से अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। समय पर शुरुआत करने से Revision और Practice का पर्याप्त अवसर मिलता है।

SSC CHSL 2026 के लिए कौन-सी किताबें पढ़नी चाहिए?

SSC CHSL 2026 के लिए उम्मीदवारों को वही किताबें पढ़नी चाहिए जो SSC के सिलेबस के अनुसार हों। Quantitative Aptitude, Reasoning, English और General Awareness के लिए अलग-अलग मानक पुस्तकों का चयन करना चाहिए। सिलेबस से बाहर की सामग्री पढ़ने से बचना चाहिए।

SSC CHSL 2026 से जुड़ी नवीनतम जानकारी कहां मिलेगी?

SSC CHSL 2026 से जुड़ी सभी नवीनतम और आधिकारिक जानकारी केवल Staff Selection Commission की वेबसाइट ssc.gov.in पर ही उपलब्ध कराई जाती है। उम्मीदवारों को किसी भी अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए। इससे वे किसी भी महत्वपूर्ण सूचना से वंचित नहीं रहेंगे।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *