SSC CHSL Selection Process 2024 Check Details Here, Tier 1 and Tier 2 Exam Pattern

SSC CHSL Selection Process 2024Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) प्रतिवर्ष Combined Higher Secondary Level Exam आयोजित करता है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य अर्हता 12वीं पास होती है . SSC CHSL Exam में सिलेक्शन के लिए दो चरण की परीक्षाएं होती हैं जिन्हें टियर I और टियर 2 परीक्षा कहते हैं . एसएससी सीएचएसएल टियर 1 और टियर 2, दोनों ही परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है। तीसरे चरण में दस्तावेज का सत्यापन  (Document Verification) होता है.

BiharHelp App

SSC CHSL SELECTION PROCESS 2024

SSC CHSL Selection Process 2024 – Overview 

परीक्षा का नाम

एसएससी कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा

लोकप्रिय नाम

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा

परीक्षा संचालन प्राधिकरण

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)

आधिकारिक वेबसाइट

ssc.nic.in

परीक्षा स्तर

राष्ट्रीय

शैक्षणिक योग्यता

12वीं पास

उम्र सीमा

18 से 27 साल

परीक्षा के चरण

  • टियर-I

  • टियर-II

  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

परीक्षा का माध्यम

ऑनलाइन और ऑफलाइन

आवेदन शुल्क

100 रुपए




एसएससी सीएचएसएल 2024 चयन प्रक्रिया (SSC CHSL 2024 Selection Process in hindi) – चरण

टियर

प्रकार

मोड

टियर – I

बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव प्रश्न

कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन)

टियर – II

वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पी/कौशल परीक्षा/कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा

ऑनलाइन/ऑफलाइन जिस पद के लिए लागू हो

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा पैटर्न 2024 (SSC CHSL tier I exam pattern 2024)

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

अवधि

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

25

50

60 मिनट

जनरल अवेयरनेस

25

50

अंग्रेजी

25

50

जनरल इंटेलिजेंस

25

50

कुल

100

200

कर्मचारी चयन आयोग CHSL tier I परीक्षा एक पेपर की होती है. जो कि कंप्यूटर आधारित होती है . इस पेपर में चार विषय होते हैं – अंग्रेजी भाषा, जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस और क्वांटिटेटिव aptitude. इन सभी विषयों से कुल मिलाकर 100 प्रश्न पूछे जाते हैं . इस पेपर का पूर्णांक 200 अंकों का होता है .  परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन दिया जाता है . हर गलत उत्तर के लिए ½ नंबर का नेगेटिव मार्किंग है।

एसएससी सीएचएसएल अंकन योजना (SSC CHSL marking scheme)

ब्योरा

प्राप्तांक

सही उत्तर

+2

गलत उत्तर

-¼ या -0.50

कोई उत्तर नहीं दिया गया

कोई अंक नहीं




एसएससी CHSL चयन प्रक्रिया 2024 – SSC CHSL Tier – II 

  • एसएससी CHSL tier I की परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट ही tier II की परीक्षा में शामिल होने के पात्र होते हैं . tier -II परीक्षा के तीन भाग होते हैं जिसमे से प्रत्येक में दो module होते हैं .

सत्र

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

अनुगत समय

सत्र 1

खंड 1-

मॉड्यूल 1: गणित क्षमताएं

मॉड्यूल 2: रीज़निंग और जनरल इंटेलिजेंस।

30+30= 60

180 अंक

प्रत्येक खंड के लिए 1 घंटा। लिपिक के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 1 घंटा 20 मिनट।

खंड 2-

मॉड्यूल 1: अंग्रेजी भाषा और समझ

मॉड्यूल 2: सामान्य जागरूकता

40+20= 60

180 अंक

खंड 3-

मॉड्यूल 1: कंप्यूटर ज्ञान मॉड्यूल

15

45 अंक

लिपिक के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 15 मिनट या 20 मिनट

सत्र 2

खंड 3-

मॉड्यूल 1: स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट मॉड्यूल

भाग ए: डीईओ के लिए कौशल परीक्षा।

लिपिक के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 15 मिनट या 20 मिनट

भाग बी: एलडीसी / जेएसए के लिए टाइपिंग टेस्ट।

लिपिक के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 10 मिनट या 15 मिनट

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया – 2024 Final Merit List  

SSC Combined Higher Secondary Level Exam परीक्षा में अंतिम रूप से चयन का आधार परीक्षार्थी का tier I और tier II में उनका प्राप्तांक होता होता है . इसी आधार पर उनका फाइनल मेरिट लिस्ट बनता है . फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों का पदों पर चयन होता है .

 

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

ps.prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *