Sreenath K IAS Success Story: यदि आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो निश्चित तौर पर आपको भी असफलता का सामना करना पड़ा होगा और सफलता प्राप्त करने के लिए आपको असफलता नामक सीढ़ी पर चढ़ना ही होता है और ऐसा ही कुछ किया केरल के हमारे Sreenath K ने, जो कि, कल तक एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर एक कुली का काम किया करते थे और आज Sreenath K IAS आधिकारी है।
अन्त, हम आप सभी युवाओं को इस लेख मे, प्रमुखता के साथ उनकी इस दूरगामी सफलता व झकझोर देने वाले संधर्ष की कुछ झलकियों व प्रेरक बिंदुओं के बारे मे, बताना चाहते है जिसके लिए आप सभी युवाओं व पाठकों को निश्चित तौर पर हमारे इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़ना ही चाहिए।
Read Also – Indian Navy Agniveer SSR Online Form 2023: Notification PDF Apply Link for 1400 Post @joinindiannavy.gov.in
Sreenath K IAS Success Story: कल थे कुली, आज है IAS Officer, कैसे बदली इन्होंने अपनी भाग्य की रेखी? जानिये पूरी दास्तान
यदि आप भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में नाकामयाब रहने वाले युवा हैं जो हार मानकर हाथ पर हाथ रख कर बैठ गये है तो कुछ समय निकालकर आपको हमारा यह आर्टिकल अवश्य पढ़ना होगा जिसमें हम आपको श्रीनाथ के के बारे में बताना चाहते है जिनकी सफलता ना केवल आपके प्रेरित करेगी बल्कि आपके भीतर ऊर्जा की नई लौ प्रज्ज्वलित करेगी।
आईए अब हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से Sreenath K IAS Success Story के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
कौन है Sreenath K?
क्या आप जानते है कि, Sreenath K कौन है? निश्चित तौर पर आप मे से अधिकतर युवा व पाठक इसका उत्तर ” ना ” में ही देंगे और इसीलिए हम आपको बताना चाहते है कि, Sreenath K, केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले एक सामान्य परिवार से आने वाले इंसान है।
Sreenath K क्या काम करते थे?
जैसा कि, हमने आपको बताया कि, Sreenath K मूलतौर पर केरल के एर्नाकुलम के एक सामान्य परिवार से आते है और हम अपने सभी युवाओं को विशेषतौर पर यह बताना चाहते है कि, Sreenath K, एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर कुली का काम किया करते थे जिससे जो आमदनी होती थी वो उनके परिवार के भरण पोषण व उनकी 1 साल की बेटी के लालन – पालन के ना काफी थी।
Sreenath K के जीवन में टर्निंग प्वाइंट क्या था?
ऊपर हमने आपको बताया कि, Sreenath K, एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर कुली का काम किया करते थे जिससे जो आमदनी होती थी वो उनके परिवार के भरण पोषण व उनकी 1 साल की बेटी के लालन – पालन के ना काफी थी और यही वो टर्निंग प्वाइंट या कहें कि, मील का पत्थर था जिसकी वजह से आज, कल तक कुली का काम करने वाले Sreenath K आज एक IAS अधिकारी है।
हम, आपको बता देना चाहते है कि, अपने परिवार के बेहतर भरण पोषण और बेटी के बेहतर लालन – पालन के लिए Sreenath K ने, दिन के साथ ही साथ रात की शिप्ट में भी काम किया लेकिन फिर भी उनकी आमदनी व कमाई नाकाफी ही रही और यहीं से उन्हें संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी के बारे में, सोचा।
Sreenath K ने IAS बनने की तैयारी कैसे की?
यदि हम आपसे पूछे कि, आप IAS परीक्षा की तैयारी के लिए क्या करेंगे तो आप निश्चित या आमतौर पर कहेंगे कि हम, किताबें खरीदेंगे, कोचिंग क्लासेंस लेंगे, ऑनलाइन क्लासेंसे लेंगे, Up to Dated Study Matrial लेंगे, Perfect Preperation Stratergy को फॉलो करेंगे, ” है ना”।
लेकिन हम, आपको बताना चाहते है कि, Sreenath K के पास IAS परीक्षा की तैयारी के लिए इंटरनेट कनेक्शन भी नहीं था जिसकी वजह से उन्होंने मुम्बई सैंट्रल रेलवे स्टेशन का रुख किया जहां पर फ्री वाई – फाई की सुविधा उपलब्ध थी।
इसके बाद उन्हें अपनी मेहनत की कमाई को किताबों या कोचिंग क्लासेेस पर खर्च ना करके एक Ear Plug, स्मार्टफोन, एक सिम कार्ड व मेमोरी कार्ड को खऱीदने में खर्च किया था इन्हीं चीजो से उन्होंने अपनी ऑनलाइन तैयारी शुरु की थी और उनकी ये तैयारी ही उन्हें आज Sreenath K IAS बना बैठी है।
Sreenath K की अन्य उपलब्धियां क्या है?
बात करें, Sreenath K की अन्य उपलब्धियों की तो हम आपको बता दें कि, इसी तंगी के दौर में, उन्हें कुछ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को क्रैक किया हैं जैसे कि, हम आपको बता दें कि, Sreenath K ने, तैयारी की इसी तकनीक का प्रयोग करते हुए केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा ( KPSC) को उत्तीर्ण किया।
उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आप सभी पाठको व आप सभी युवाओं को विस्तार से Sreenath K के IAS बनने तक के सफर को कैसे तय किया आदि के बारे मे, बताया ताकि आप भी उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।
Sreenath K को IAS बनने पर हार्दिक बधाईयां एंव शुभकामनायें
आप सभी युवाओं को समर्पित इस लेख में, हमने आपके भीतर ऊर्जा व प्रेरणा की नई लौ प्रज्जवलित करने के लिए आपको केरल के कुली से IAS अधिकारी बने Sreenath K के बारे में, बताया व उनके इस संघर्षमय सफल की कुछ झलकियों को प्रस्तुत करने का प्रयास किया ताकि हमारे सभी युवा उनकी अपार सफलता से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।
अन्त, हमें उम्मीद है कि, आप सभी युवाओं को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगें।
Quick Links
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – Sreenath K IAS Success Story
Who got IAS in small age?
List of Youngest IAS Officers Name Age State Swati Meena Naik 22 Rajasthan Amrutesh Aurangabadkar 22 Maharashtra Ankur Garg 22 Punjab Smita Sabharwal 22 West Bengal
Who is the youngest UPSC topper?
One such inspiring person is IAS Topper Ansar Ahmad Shaikh, who cleared the UPSC 2016 in his very first attempt. He secured AIR 361 and he was just 21; beating Roman Saini who was 22 when he became an IAS officer. ... Ansar Shaikh Preparation Strategy. UPSC Prelims UPSC Books IPS UPSC Exam Pattern