Skill India: क्या आप भी स्किल इंडिया के तहत फ्री ट्रैनिंग प्राप्त कर रहे है और नौकरी की चिन्ता मे डूबे है तो अब आपके लिए बड़ी खबर है कि, अब आपको दुबई समते अन्य देशों मे मनचाहा रोजगार पाने का सुनहरा अवसर दिया जायेगा औऱ इसीलिए हम, आपको इस लेख मे विस्तार से Skill India को लेकर जारी न्यू अपडेट्स के बारे मे बतायेगे।
इसके साथ ही साथ हम, आपको भारत औऱ संयुक्त अरब अमीरात द्धारा किये गये समझौतो के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपू्र्वक इस लेख को पढ़ना होगा ताकि आप आसानी से पूरी अपडेट को समझ सकें और भारत सरकार के इस पहल का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें तथा
अन्त, लेख के अन्त मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Skill India : Overview
Name of Body | NSDC International |
Name of the Article | Skill India |
Type of Article | Latest Update |
Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
दुबई समेत अन्य देशों मे भारतीयों को मिलेगा रोजगार, भारत और यूएई की बीच हुआ समझौता – Skill India?
भारतीय विदेश नीति एक बार फिर से सफलता प्राप्त करती नजर आई है क्योंकि Skill India को लेकर भारत सरकार की तरफ से न्यू अपडेट जारी किया गया है जिसके सभी मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
Read Also –
- Bihar Board 10th Sent Up Exam 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंट अप परीक्षा की तिथियां हुई जारी, जाने कब होगी किस विषय की परीक्षा?
- SSC Delhi Police Constable Admit Card 2023: SSC इस दिन करेगा दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल का एडमिट कार्ड जारी, जाने कब होगी परीक्षा
- Benefits of Ayushman Card: ये कार्ड बनवा लिया तो हर साल मिलेगा ₹5 लाख रुपयो का फ्री ईलाज और अन्य लाभ, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट?
- Link Aadhaar With DL: आधार कार्ड को ड्राईविंग लाईसेंस से लिंक कराना है बेहद जरुरी, जाने क्या है ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रोसेस?
Skill India – एक नज़र
- भारत से बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने के साथ ही साथ देश के युवाओं का कौशल विकास करने के लक्ष्य शुरु किये गये Skill India को लेकर विदेश मंत्रालय ने, न्यू अपडेट जारी किया है,
- इस न्यू अपडेट के तहत भारत के युवाओं को अब आसानी से विदेशोें मे रोजगार देकर ना केवल उनका सामाजिक – आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जायेगा बल्कि भारतीय विदेसी संबंधों को नई पहचान दी जायेगी।
दुबई समेत अन्य देशों मे भारतीय युवाओं को मिलेगा मनचाहा रोजगार?
- ताजा मिली जानाकरी के अनुसार,एनएसडीसी इंटरनेशनल और हिंदुस्तान पोर्ट्स (एक डीपी वर्ल्ड कंपनी) के बीच मई 2022 मे एक समझौता ज्ञापन किया गया था जिसको अब धीरे – धीरे लागू किया जा रहा है,
- इसके साथ ही साथ आपको बता देना चाहते है कि, Skill India के NSDC International से जिन – जिन युवाओ को फ्री कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा उन सभी युवाओं को DP World नामक कम्पनी द्धारा दुबई समेत अन्य देशों मे मनचाहा रोजगार पाने का सुनहरा अवसर दिया जायेगा और
- अन्त मे, आपको बता दें कि, इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा व कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और डीपी वर्ल्ड ग्रुप के अध्यक्ष व सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम की अध्यक्षता में दुबई में शुक्रवार को भारत और यूएई मे समझौता किया गया है।
Skill India द्धारा किये गये समझौते को लेकर केंद्रीय श्री. धर्मेन्द्र प्रधान ने क्या कहा है?
- आको बता देना चाहते है कि, Skill India को लेकर केंद्रीय मंत्री श्री. धर्मेन्द्र प्रधान ने, कहा है कि, ” यह समझौता वैश्विक प्रतिभा गतिशीलता, कौशल और भारतीय युवाओं को विदेशी रोजगार के मौके उपलब्ध करवाएगा। भारतीय युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इसीलिए प्रधानमंत्री के निर्देश के तहत युवाओं को कौशल, प्रशिक्षुता और रोजगार से जोड़ने के मौके बढ़ाए जा रहे हैं, ताकि देश समेत विदेशों में भी उनकी प्रतिभा के आधार पर उन्हें रोजगार मिल सके।”
अब दुबई मे खुलेगा CBSE का Regional Office
- इसके साथ ही साथ नई अपडेट निकलकर आई है कि, जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात के दुबई मे CBSE का Regional Office खोला जायेगा,
- दुबई मे CBSE का Regional Office खोलने के लिए केंद्रीय मंत्री ने, CBSE मान्यता प्राप्त कुल 105 स्कूलोें के प्रधानाचार्यो / प्रिंसिपल्स के साथ बातचीत करते हुए उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी प्रदान की है और
- अन्त में, यह कहा है कि, जीसीसी में सीबीएसई से संबद्ध भारतीय स्कूलों में पढ़ने वाले पांच लाख भारतीय छात्रों में से 2.50 लाख से अधिक छात्र यूएई में हैं। इसीलिए वर्षों से यूएई में रिजनल ऑफिस खोलने की मांग को पूरा करते हुए दुबई में रिजनल ऑफिस खोला जाएगा। आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने, आपको विस्तार से स्किल इंडिया को लेकर जारी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इस अपडेट का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त क सकें।
सारांश
स्किल इंडिया के तहत फ्री कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आप सभी युवाओं को हमने इस लेख में हमने इस लेख में ना केवल Skill India कोे लेकर जारी न्यू अपडेट के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको ताजा बयानों के बारे में भी बताया ताकि आप पूर रिपोर्ट को समझ औऱ जान पायें तथा
लेख के अन्तिम चऱण में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – Skill India
What is skill India scheme?
Skill India Mission is a government scheme launched in 2015. It is an umbrella scheme that has many skilling schemes and programmes under it. The chief objective is to empower the youth of the country with adequate skill sets that will enable their employment in relevant sectors and also improve productivity.
Is skill India certificate valid?
This certification is important if you want to go for any job role at Skill Development. This certificate is valid over all in India. NSDC (National Skill Development Coorporation), is a private public partnership company.