SBI SO application form 2021: आज हम जानेंगे की SBI SO application form 2021 के लिए आप कैसे आवेदन दे सकतें हो। इसके लिए कोन कोन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी। आपको रजिस्ट्रेशन fees कितनी देनी होगी।
इन सभी बात पर इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है। दोस्तों अगर आप भी bank job के लिए तैयारी कर रहे थे तो आपके लिए सुनहरा मौका है। SBI के साथ जॉब करने का।
SBI SO kya hai?
SBI SO यानी की जो कोई व्योक्ति किसी काम में स्पेशल हो उसके लिए SBI ने 616 पदो पर भर्ती निकाली है। जिसमें सभी लॉग आवेदन कर पाएंगे।
Job post vacancy ( 616)
SBI ने कुल 616 पदो पर भरती निकाली है। जिसकी जॉब लिस्ट यहां निचे दी हैं।
- Relationship Manager : 314
- Relationship Manager (Team Lead) :20
- Customer Relationship Executive : 217
- Investment Officer :12
- Central Research Team (Product Lead) :2
- Central research Team (Support) :2
- Manager (Marketing) : 12
- Deputy Manager (Marketing) :26
- Executive (Document Preservation-Archives) :1
SBI SO application form 2021 Basic Info
Bank Name | State Bank of India (SBI) |
Total vacancy | 616 |
Job location | All over India |
राष्ट्रीयता | Indian |
Starting Date of Online Application | 28 September 2021 |
Last Date of Online Application | 18 October 2021 |
SBI SO application form 2021 Eligibility
Education Qualification: Any graduate and MBA
Age limit: 23-40years
SBI SO application form 2021 Salary
क्या आप जानते है की SBI क्या सैलरी देती है। उसकी लिस्ट यहां निचे बताई है।
- Relationship Manager – Rs. 6-15 lakhs
- Relationship Manager (Team Lead) – Rs. 10-28 lakhs
- Customer Relationship Executive – Rs. 2-3 lakhs
- Investment Officer – Rs. 12-18 lakhs
- Central Research Team (Product Lead) – Rs. 25-45 lakhs
- Central research Team (Support) – Rs. 7-10 lakhs
- Manager (Marketing) – Rs. 63840-1990/5-73790-2220/2-78230
- Deputy Manager (Marketing) – Rs. 48170-1740/1-49910-1990/10-69810
- Executive (Document Preservation-Archives) – Rs. 8-12 lakhs
SBI SO application form 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
अब हम यह जानते है की कैसे आप SBI SO application form 2021 के लिए आवेदन कर सकतें है। उसकी सारी जानकारी यहां निचे दी है। उसकी सहायता से आप आवेदन कर सकते हो।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘करियर’ पर क्लिक करें। ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘जॉइन एसबीआई’ चुनें।
- SBI SO परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने के लिए लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।
- उस लिंक पर क्लिक करें जो ‘नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें’ के रूप में पढ़ता है।
- अपना मूल विवरण जैसे नाम, संपर्क और जन्म तिथि दर्ज करें।
- एक पंजीकरण आईडी और पासवर्ड उत्पन्न होता है।
- अपने ईमेल से आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें और फिर से लॉग इन करें।
- एसबीआई एसओ आवेदन पत्र में नाम, अभिभावक का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि के रूप में सभी अनिवार्य विवरण भरें।
- आवेदन पत्र पर अपनी फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियों को अपलोड करें।
- सभी जानकारी को ध्यान से देखें। अब, नीचे दिए गए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद, शुल्क का भुगतान करें।
- सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने के बाद, फॉर्म का पूर्वावलोकन देखा जा सकता है।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के संदर्भ के लिए एसबीआई एसओ 2021 आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।
SBI SO application form 2021 fees
- SBI SO 2021 आवेदन फॉर्म जमा करने को पूरा करने के लिए, आवेदकों को फॉर्म के साथ एकीकृत भुगतान गेटवे के माध्यम से अनिवार्य आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- उम्मीदवार शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके कर सकते हैं। लेनदेन शुल्क उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाता है।
- Candidate का Application form जमा किया जाता है।
- यदि उनका पंजीकरण ऑनलाइन जमा करने में विफल रहता है, तो उन्हें फिर से पंजीकरण करना होगा।
यह भी देखें: Indian Navy MR April Batch 2022 10th Pass Online Apply
SBI SO application form 2021 Important Documents
- Copy of one id proof
- Proof of Date of Birth
- Educational Certificates like Mark-Sheets or Degree Certificate
- Experience certificates
- A brief resume of the candidate
- E-Receipt for SBI SO 2021 fee payment
- Copy of a valid OBC/SC/ST certificate
SBI SO application form 2021 Selection Process
अब हम जानते है की अगर आप इसके लिए आप अवेदन देते है है।और आप पास हो जाते हो तो इस तरह से आपका सिलेक्शन होगा।
ऑनलाइन परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। उम्मीदवारों का चयन एसबीआई एसओ साक्षात्कार के बाद पदों के लिए किया जाता है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा तय किए गए संतोषजनक संख्या में उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और ज्ञान के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है। व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए योग्यता अंक केवल एसबीआई द्वारा तय किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:
SBI PO Recruitment Online Form 2021 – Vacancy Details For SBI Probationary Officers Apply Now
Process के बाद, selected उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय कुछ दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे।
सत्यापन उद्देश्य के लिए एसबीआई एसओ 2021 के साथ जमा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज है। जिसकी लिस्ट उपर दी है।
भारतीय स्टेट बैंक 25 सितंबर, 2021 को विभिन्न विशेषज्ञ श्रेणियों में अधिकारियों का चयन करने के लिए SBI SO परीक्षा देगा। इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। वे शिक्षाप्रद और अच्छी तरह से सूचित रहने के लिए यहां नवीनतम एसबीआई एसओ समाचार अपडेट का उल्लेख कर सकते हैं।
General/ EWS: ₹750
OBC: ₹750
SC/ST: छूट दी गई है
SBI SO application form 2021 Download Admit Card
- आधिकारिक बैंक वेबसाइट पर जाएं।
- करियर लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- आपका एडमिट कार्ड जनरेट हो जाएगा और स्क्रीन पर दिखने लगेगा आप चाहें तो उसे Download bhi कर सकतें हो।
- इसे अपने सिस्टम पर सेव करें।
- A4 साइज की शीट पर उसका प्रिंट आउट निकाल लें। भविष्य के संदर्भ के लिए एकाधिक प्रतियां सहेजी जा सकती हैं।
Important links
Download Advertisement | CRPD/SCO/2021-22/17 CRPD/SCO/2021-22/16 CRPD/SCO/2021-22/15 |
Apply Online | CRPD/SCO/2021-22/17 CRPD/SCO/2021-22/16 CRPD/SCO/2021-22/15 |
Official website | Visit now |
Full Notification | Click Here |
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल की सहायता से जाना की कैसे आप SBI SO application form 2021 के आवेदन कर सकतें है। इस job के लिए क्या क्या eligibility हैं। इस जॉब के आवेदन के लिए जरुर education qualification क्या है, इसकी सैलरी कितनी है, आप इसके लिए कैसे आवेदन दे सकतें हो। Age limit क्या है। SBI किन पदो पर भरती निकाली है।
इसकी selection process कैसे होगा इसकी posting कहा होगी। इस तरह के सभी टॉपिक को हमने इस आर्टिकल के जरिए आपको पुरी जानकारी दी है।
अगर आपको यह हमारे ज़रिए दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपनें तक ही सीमित ना रखे इस आर्टिकल को अपनें दोस्तो अपने परीवर के लोगो के साथ तथा social media पर भी शेयर करे।