SBI Clerk Vacancy 2025: Apply Online for 5180 Junior Associate Posts, Eligibility, Important Dates, Exam Pattern & Salary

SBI Clerk Vacancy 2025: State Bank of India (SBI) द्वारा Junior Associate (Customer Support & Sales) Clerk Recruitment 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दी गई है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 5180 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जो भी इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है, वह 6 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक एसबीआई के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BiharHelp App

आज के इस आर्टिकल में हम SBI Clerk Vacancy 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

SBI Clerk Vacancy 2025

SBI Clerk Vacancy 2025: Overview

Recruiting Organization State Bank of India (SBI)
Post Name Junior Associate (Customer Support & Sales) – Clerk
Advt. No. CRPD/CR/2025-26/06
Total Vacancies 5180 Posts
Application Start Date August 6, 2025
Last Date to Apply August 26, 2025
Application Mode Online
Educational Qualification Graduation in any stream (Final year students eligible)
Age Limit (as on 01-04-2025) 20 to 28 years (Relaxation as per rules)
Selection Process Prelims Exam → Mains Exam
Application Fee ₹750 (Gen/OBC/EWS), Nil for SC/ST/PwD/XS
Salary (Approx.) ₹29,000 – ₹32,000 per month (including allowances)
Exam Language English & Regional Language
Negative Marking Yes (0.25 marks for each wrong answer)
Official Website sbi.co.in

SBI Junior Associate Notification 2025

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों जो इस SBI Junior Associates (Customer Support & Sales) Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है, उन सभी को इस लेख में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख में SBI Junior Associate Notification 2025 के माध्यम से इस भर्ती के बारे में सभी जानकारी को बताने वाले है, जिससे आप सभी अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Read Also…

अगर आप Sbi Clerk Apply Online करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य ही पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम एसबीआई क्लर्क भर्ती के बारे में सभी विस्तृत जानकारी को बताए हुए है। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से और पूरा जरूर ही देखें।

Important Dates of SBI Junior Associate 2025

Event Date
Notification Release August 5, 2025
Online Application Start Date August 6, 2025
Last Date to Apply August 26, 2025
Last Date for Fee Payment August 26, 2025
Prelims Admit Card To be announced
Preliminary Exam (Tentative) September 2025
Mains Admit Card To be announced
Mains Exam (Tentative) November 2025
Final Result To be announced

SBI Clerk Vacancy Details 2025

Category No. of Posts
General (UR) 2,255
Economically Weaker Section (EWS) 508
Other Backward Class (OBC) 1,179
Scheduled Tribe (ST) 788
Scheduled Caste (SC) 450
Total 5,180 Posts

SBI Junior Associate Recruitment 2025 Application Fee

Category Fee
General / OBC / EWS ₹750/-
SC / ST / PwD / Ex-Servicemen (XS) ₹0/- (No Fee)
Payment Mode Online – Debit Card, Credit Card, or Net Banking

SBI Junior Associate Eligibility 2025

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित जूनियर एसोसिएट भर्ती 2025 एक प्रतिष्ठित बैंकिंग परीक्षा है, जिसमें देशभर से लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों की नियुक्ति देशभर की विभिन्न शाखाओं में क्लर्क पद पर की जाती है।

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इसकी पात्रता से संबंधित सभी शर्तों को ध्यानपूर्वक समझना आवश्यक है, जिसमें शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, और स्थानीय भाषा का ज्ञान शामिल है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य माने जाएंगे।

Educational Qualifications

  • उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री (Bachelor’s Degree) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होने चाहिए।
  • फाइनल ईयर/सेमेस्टर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन 31 दिसंबर 2025 तक डिग्री प्राप्त हो जानी चाहिए।
  • स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है (अभ्यर्थी को आवेदन राज्य की क्षेत्रीय भाषा बोलने, पढ़ने, लिखने और समझने आना चाहिए)।

Sbi Clerk Bharti 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2025 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1997 से 1 अप्रैल 2005 के बीच हुआ होना चाहिए। आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिकों को सरकार के नियमों के अनुसार अतिरिक्त आयु में छूट प्रदान की जाएगी। जिसके जानकारी के लिए आप भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

  • Minimum Age: 20 years
  • Maximum Age: 28 years
  • Date of Birth Range: Between 02 April 1997 to 01 April 2005 (both dates inclusive)
  • Age Relaxation: Applicable as per government rules for reserved categories

SBI Junior Associate Salary 2025

SBI Junior Associate (Clerk) पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक बेसिक वेतन ₹26,730/- मिलेगा, जिसमें ₹24,050/- के साथ स्नातक उम्मीदवारों को दो अतिरिक्त इन्क्रिमेंट शामिल हैं। कुल प्रारंभिक वेतन (Metro शहर जैसे मुंबई में) लगभग ₹46,000/- प्रतिमाह होगा, जिसमें महंगाई भत्ता (DA) और अन्य भत्ते शामिल हैं। वेतन में पोस्टिंग स्थान के अनुसार थोड़ा अंतर हो सकता है। इसके साथ ही कर्मचारियों को पीएफ, पेंशन (न्यू पेंशन स्कीम), मेडिकल सुविधा, लीव फेयर, और अन्य भत्ते भी बैंक के नियमों के अनुसार मिलते हैं।

  • PAY SCALE: Rs.24050- 1340/3- 28070-1650/3-33020- 2000/4-41020-2340/7- 57400-4400/1-61800-2680/1-64480.
  • Starting Salary: ₹24,050/- (Basic Pay ₹19,900 + Other Allowances)
  • Total Salary including Allowances is around ₹29,000/- to ₹32,000/- (may vary as per location)
  • Other Benefits: PF, Gratuity, Medical, Leave Travel Allowance, Insurance etc

SBI Clerk Selection Process 2025

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा, और स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा (LLPT) में पूरी होगी।

प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिनके लिए 1 घंटा समय मिलेगा। इसमें अंग्रेज़ी, संख्यात्मक क्षमता, और तर्कशक्ति से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

प्रीलिम्स में सफल अभ्यर्थियों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें 190 प्रश्न, 200 अंक, और 2 घंटे 40 मिनट का समय होगा। इसमें सामान्य/वित्तीय जागरूकता, अंग्रेज़ी, गणितीय क्षमता, और तर्क व कंप्यूटर योग्यता से संबंधित प्रश्न होंगे।

यदि किसी उम्मीदवार ने 10वीं या 12वीं में स्थानीय भाषा नहीं पढ़ी है, तो उसे स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा (LLPT) देनी होगी। यह परीक्षा अनिवार्य होगी और न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे।

  1. Phase I – Preliminary Exam
  2. Phase II – Main Exam
  3. Phase III – Local Language Proficiency Test (LLPT)

SBI Clerk Exam Pattern 2025

SBI Clerk Exam 2025 में दो चरण प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) और मुख्य परीक्षा (Main Exam) होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होती है जिसमें तीन सेक्शन होते हैं। और मुख्य परीक्षा में चार सेक्शन होते हैं। दोनों परीक्षाओं में गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी लागू होती है। परीक्षा का चयन मुख्य रूप से दोनों चरणों के अंक के आधार पर किया जाता है। नीचे परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी दी गई है।

SBI Clerk Prelims Exam Pattern 2025

  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Duration: 60 minutes (1 hour)
  • Negative Marking: 0.25 marks deducted for each wrong answer
  • Qualifying Marks: No sectional cut-off, qualifying based on overall aggregate score
  • Exam Mode: Online (Computer Based Test)
Section No. of Questions Maximum Marks Duration
English Language 30 30 20 minutes
Numerical Ability 35 35 20 minutes
Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes

SBI Clerk Mains Exam Pattern 2025

  • Total Questions: 190
  • Total Marks: 200
  • Duration: 2 hours 40 minutes (160 minutes)
  • Negative Marking: 0.25 marks deducted for each wrong answer
  • Qualifying Marks: Minimum qualifying marks on aggregate decided by SBI, no sectional cut-off
  • Exam Mode: Online (Computer Based Test)
Section No. of Questions Maximum Marks Duration
General/Financial Awareness 50 50 35 minutes
General English 40 40 35 minutes
Quantitative Aptitude 50 50 45 minutes
Reasoning & Computer Aptitude 50 60 45 minutes
Total 190 200 2 hours 40 minutes

Documents Required for SBI Clerk Apply Online 2025

SBI Clerk Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे। इनमें पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और एक हस्तलिखित घोषणा शामिल है। सभी दस्तावेज निर्धारित फॉर्मेट और साइज में होने चाहिए। गलत या अपूर्ण दस्तावेजों के कारण आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।

  • Passport-size colour photograph
  • Signature
  • Left hand thumb impression
  • Handwritten declaration
  • Educational qualification certificate (Graduation mark sheet or provisional certificate)
  • Age proof (Birth certificate, Class 10th certificate, or equivalent)
  • Caste/Category certificate (if applicable)
  • Disability certificate (if applicable)
  • Valid ID proof (Aadhar card, PAN card, Passport, Voter ID, etc.)
  • Mobile Number and Email Id, etc.

How To Apply Online SBI Clerk Vacancy 2025?

आप सभी उम्मीदवार अगर इस SBI Junior Associate Apply Online 2025 करना चाहते है, तो आप नीचे में बताए गये स्टेप्स को फॉलो करके इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने का ऑफिसियल लिंक हमने नीचे के टेबल में उपलब्ध करवाया हुए है।

  • SBI Clerk Vacancy 2025 Apply Online करने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। और वेबसाइट के होमपेज पर ऊपर या नीचे ‘Careers’ सेक्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘SBI Clerk Junior Associate Recruitment 2025’ या संबंधित नोटिफिकेशन लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें। यहाँ पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी और निर्देश पढ़ें।
  • सूचना पढ़ने के बाद ‘Apply Online’ बटन पर क्लिक करें। यदि आप नए उम्मीदवार हैं तो सबसे पहले पंजीकरण (Registration) करना होगा।
  • पंजीकरण के लिए अपना वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें। आपको ईमेल और मोबाइल दोनों पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) मिलेगा, उसे दर्ज करके अपना पंजीकरण सत्यापित करें।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें। अब आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क विवरण सही-सही भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद अपने पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, बायां अंगूठा का निशान और हाथ से लिखा हुआ घोषणा पत्र (Handwritten Declaration) निर्धारित फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि आप सामान्य, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के हैं)। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। SC/ST/PwD/पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क नहीं देना होता।
  • फीस भुगतान के बाद पूरा आवेदन एक बार ध्यान से चेक करें और सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही है। फिर आवेदन सबमिट करें।
  • आवेदन जमा होने के बाद कन्फर्मेशन पेज और फीस भुगतान रसीद को डाउनलोड करके सेव कर लें। भविष्य में इसका उपयोग आपके आवेदन की पुष्टि के लिए होगा।
  • ध्यान रखें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 है। इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Conclusion

हम आप सभी को इस लेख में SBI Clerk Vacancy 2025 से संबधित सभी जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तृत में आप सभी के साथ में साझा किए है। जो भी उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए SBI Clerk Exam 2025 एक महत्वपूर्ण अवसर है। इसलिए सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को समय पर आवेदन करना और पूरी लगन से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

अगर आपको आज के यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाए। इस लेख से जुड़ी किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Links

Apply Online Click Here to Apply
Official Notification Download Here
Official Website Open Official Website
Telegram Channel Join Channel
Homepage Visit Homepage

FAQs’ – SBI Clerk 2025

SBI Clerk 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

SBI Clerk 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अगस्त 2025 से शुरू होंगे।

एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 है।

SBI Clerk Vacancy 2025 में आवेदन कैसे करें?

आवेदन SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन किया जाएगा।

इस एसबीआई क्लर्क भर्ती में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

कुल 5180 पदों पर भर्ती की जाएगी।

SBI Junior Associate के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

क्या अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं?

हाँ, अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन परीक्षा पास होने तक डिग्री प्राप्त करनी आवश्यक है।

एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?

आयु सीमा 20 से 28 वर्ष है (01 अप्रैल 2025 को)। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए ₹750 है। SC/ST/PwD/पूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

SBI Clerk 2025 परीक्षा का प्रारूप क्या होगा?

परीक्षा दो चरणों में होगी: प्रीलिम्स और मेन्स, साथ ही स्थानीय भाषा परीक्षा भी होगी।

State Bank Clerk प्रीलिम्स परीक्षा में कितने प्रश्न होंगे?

प्रीलिम्स में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनकी अवधि 1 घंटा होगी।

स्टेट बैंक क्लर्क मेन्स परीक्षा में कितने प्रश्न होंगे?

मेन्स परीक्षा में कुल 190 प्रश्न होंगे, जिनकी अवधि 2 घंटे 40 मिनट है।

क्या एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

क्या स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती के लिए स्थानीय भाषा का ज्ञान आवश्यक है?

हाँ, आवेदनकर्ता को आवेदन राज्य की स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने, समझने आना आवश्यक है।

क्या इस State Bank Clerk भर्ती में LLPT परीक्षा हर किसी को देनी होगी?

नहीं, जिन उम्मीदवारों ने 10वीं या 12वीं में स्थानीय भाषा नहीं पढ़ी है, उन्हें LLPT देना होगा।

SBI Junior Associate की चयन प्रक्रिया में कितने चरण होते हैं?

चयन तीन चरणों में होता है: प्रीलिम्स, मेन्स, और स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा।

SBI Junior Associate भर्ती में चयन के लिए न्यूनतम अंक क्या हैं?

न्यूनतम अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे, सामान्यत: कुल अंकों के आधार पर कटऑफ तय होगी।

SBI Junior Associate के पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन कितना मिलेगा?

शुरुआती वेतन लगभग ₹26,730 बेसिक होगा, साथ ही महंगाई भत्ता आदि सहित कुल ₹29,000 से ₹32,000 के बीच मासिक मिलेगा।

क्या आवेदन फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना आवश्यक है?

हाँ, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान और हस्तलिखित घोषणा पत्र अपलोड करना जरूरी है।

State Bank Clerk Vacancy 2025 के लिए आवेदन करते समय कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?

शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), फोटो, हस्ताक्षर, और अन्य वैध पहचान पत्र चाहिए।

क्या SBI Junior Associate परीक्षा अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों में होगी?

प्रीलिम्स में अंग्रेज़ी और क्षेत्रीय भाषा में प्रश्न होंगे, मेन्स में अंग्रेज़ी मुख्य भाषा होती है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

1 Comment

Add a Comment
  1. Hlo,
    SBI clerk ka form fillup mai Central ncl hona jaruri hota h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *