Sainik Schools Admission 2026-27 (Date Extended): Apply Online for AISSEE Entrance Exam — Check Eligibility, Age Limit, Fee, and Admission Process for Class 6 & 9 at exams.nta.nic.in

Sainik Schools Admission 2026-27: अगर आप आपने बच्चों को Sainik Schools में पढ़ाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। National Test Agency ने हालही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमे Sainik Schools Admission 2026-27 के लिए All India Sainik Schools Entrance Examination (AISSEE-2026) के आवेदन फॉर्म भरना शुरू कर दिए हैं।

BiharHelp App

आपको बता दें कि सैनिक स्कूल रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं। यह फॉर्म कक्षा 6 और कक्षा 9 की एडमिशन के लिए भरे जा रहे हैं। और इस बार 69 नए Sainik Schools में भी कक्षा 6 और कुछ में कक्षा 9 के लिए भी दाखिलें होंगे। यह स्कूल पूरी तरह से आवासीय हैं मतलब बच्चे का रहने का, सोने का, खाने-पीने का इंतजाम इन्ही स्कूल में होता है। इन स्कूल में एडमिशन लड़के और लड़कियाँ दोनों ले सकते हैं। यहाँ बच्चों को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन और देशभक्ति भी सिखाई जाती है।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Sainik Schools Admission 2026-27

इस लेख में हम आपको Sainik Schools Admission 2026-27 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी, जैसे कि ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, दाखिले के लिए क्या योग्यता चाहिए, आवेदन की तारीखें, और दाखिले की प्रक्रिया क्या होगी, सब कुछ बहुत ही सरल हिंदी भाषा में विस्तार से बताएंगे। इसलिए, इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। लेख के अंत में, हम आपको डायरेक्ट लिंक भी देंगे ताकि आप बिना किसी परेशानी के सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकें।

Sainik Schools Admission 2026-27: Overview

Detail Information
Name of the Organization Sainik Schools Society (SSS)
Name of the Article Sainik Schools Admission 2026-27
Type of Article Admission
Academic Session 2026-27
Classes for Admission Class 6 and Class 9
Who Can Apply? Both Boys & Girls are eligible
Mode of Application Online
Official Website exams.nta.nic.in/sainik-school-society/
Application Portal exams.nta.nic.in/sainik-school-society/

Sainik Schools Admission 2026-27: Notification Details

जो भी माता-पिता अपने बच्चों की एडमिशन Sainik Schools में करवाना चाहते हैं उनका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि Sainik Schools में एडमिशन के लिएAll India Sainik Schools Entrance Examination (AISSEE) एग्जाम होता है। 2026-27 सेशन के लिए कक्षा 6 और कक्षा 9 की एडमिशन के लिए फॉर्म 10 अक्टूबर 2025 से भरना शुरू हो गए हैं। और यह फॉर्म 09 नवम्बर 2025 शाम 5:00 बजे तक भरे जाएगें।

इस परीक्षा के जरिए 33 पुराने Sainik Schools और 69 नए Sainik Schools में कक्षा 6 के लिए और 19 नए Sainik Schools जिनमें कक्षा 9 के लिए दाखिला होगा।AISSEE-2026 के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से होगा। जिसकी पूरी प्रोसेस आपको आगे लेख में मिल जाएगी। इस एग्जाम के लिए टेस्ट जनवरी 2026 में हो सकता है। पूरी जानकरी के लिए लेख को अंत तक पूरा पढ़े।

Official Notification details image for Sainik Schools Admission 2026-27

Also Read…

Important Dates of Sainik Schools Admission 2026-27

Activity Date
Online Submission of Application Forms 10.10.2025 to 09.11.2025 (Upto 05:00 PM)
Last Date of Successful Transaction of Fee 10.11.2025 (Upto 11:50 PM)
Correction of Details in Application Form 12.11.2025 to 14.11.2025
Admit Cards Date Announced Soon…
Date of Examination In the month of January, 2026 (18.01.2026)
Declaration of Results Within 06 weeks after exam

Application Fee Details

Category of Students Application Fees
General/Wards of Defence personnel and ex-servicemen/OBC (NCL) ₹ 850/- (Rs. Eight Hundred & Fifty Only)
Scheduled Castes/Scheduled Tribes ₹ 700/- (Rs. Seven Hundred Only)

Eligibility Criteria for Sainik Schools Admission 2026-27

Sainik Schools की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार Eligibility Criteria की पूरी जानकारी नीचे दी गई है, जो उम्र और पढ़ाई से जुड़ी है।

Educational Qualification Required

  • कक्षा 6 में दाखिले के लिए: विद्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 5 पास होनी चाहिए या दाखिले के समय कक्षा 5 में पढ़ रहा हो।
  • कक्षा 9 में दाखिले के लिए: विद्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 पास होनी चाहिए या दाखिले के समय कक्षा 8 में पढ़ रहा हो।

Age Limit

Sainik Schools Admission के लिए बच्चों की उम्र 31 मार्च 2026 के अनुसार होनी चाहिए।

  • कक्षा 6 में दाखिले के लिए: विद्यार्थी की उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए। इसका मतलब है कि जन्म 01 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 के बीच होना चाहिए (दोनों डेट्स शामिल हैं)।
  • कक्षा 9 में दाखिले के लिए: विद्यार्थी की उम्र 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। इसका मतलब है कि जन्म 01 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 के बीच होना चाहिए (दोनों डेट्स शामिल हैं)।
Class Age Limit (as on 31 March 2026) Date of Birth Range (both dates inclusive)
Class 6 10–12 years 01 April 2014 — 31 March 2016
Class 9 13–15 years 01 April 2011 — 31 March 2013

Notes

  • लड़कियों के लिए भी दाखिला खुला है, लेकिन सीटों की जानकारी स्कूल के हिसाब से चेक कर लें।
  • नए Sainik Schools में 60% सीटें मौजूदा छात्रों (कक्षा 5 या 8 में पढ़ रहे) के लिए हैं, बाकी 40% सीटों के लिए टेस्ट से भरी जाएगी।

Exam Pattern for AISSEE 2026

लिखित परीक्षा का स्तर कक्षा के हिसाब से अलग-अलग होगा।

  • कक्षा 6 के लिए:
    • समय: 150 मिनट (2:00 PM से 4:30 PM)
    • विषय: Language, Mathematics, Intelligence, General Knowledge
    • सवाल: 125 (Language-25, Maths-50, Intelligence-25, GK-25)
    • अंक: 300 (हर सही जवाब के 2 या 3 अंक)
  • कक्षा 9 के लिए:
    • समय: 180 मिनट (2:00 PM से 5:00 PM)
    • विषय: Mathematics, Intelligence, English, General Science, Social Science
    • सवाल: 150 (Maths-50, Intelligence-25, English-25, Science-25, Social Science-25)
    • अंक: 400 (हर सही जवाब के 2 या 4 अंक)

Note: गलत जवाब पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। कक्षा 6 के लिए 13 भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, मराठी आदि) में पेपर चुन सकते हैं, लेकिन कक्षा 9 के लिए सिर्फ अंग्रेजी में होगा।

Complete Selection Process (CET, Interview & Medical)

Sainik Schools में एडमिशन लेने के लिए 4 स्टेप्स होते हैं। जो इस प्रकार हैं:

  • लिखित परीक्षा (AISSEE): सबसे पहले आप सभी छात्रों को AISSEE की परीक्षा देनी होगी।
  • ई-काउंसलिंग: आपकी लिखित परीक्षा के नम्बरों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनेगी और छात्रों की ई-काउंसलिंग होगी।
  • स्वास्थ्य जांच (Medical Test): अगर आपका नाम मेरिट में आता है तो सैन्य अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करानी होगी। जो फिट पाए जाएंगे, उनको ही दाखिला मिलेगा।
  • दस्तावेज सत्यापन: और लास्ट में आपके सभी डॉक्यूमेंट की जांच के बाद ही दाखिला फाइनल होगा।

Reservation of Seats in Sainik Schools

Category Percentage (%)
Home State (Domicile) 67%
Other States/UT 33%
Scheduled Caste (SC) 15% (within each quota)
Scheduled Tribe (ST) 7.5% (within each quota)
OBC (Non-Creamy Layer) 27% (within each quota)
Wards of Defence Personnel 25% (within balance seats)

Documents Required

  • विद्यार्थी का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट (कक्षा 5 या कक्षा 8)
  • डोमिसाइल प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • सेवा प्रमाण पत्र (डिफेंस कैटेगरी के लिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान की स्कैन कॉपी

How to Apply Online for Sainik Schools Admission 2026-27?

जो भी माता-पिता अपने बच्चों का एडमिशन Sainik Schools में करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। इसकी सारी प्रक्रिया नीचे स्टेप्स में दी गई है, इन्हें फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट को ओपन करेंगे, होमपेज पर थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने पर‘Candidate Activity’ के नीचे ‘Registration for AISSEE-2026 Examination’ का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

Registration for AISSEE-2026 Examination option for Registration for AISSEE-2026 Examination

  • नए पेज ओपन होगा, यहाँ ‘Registration for AISSEE-2026 Examination’ पर क्लिक करें।

Registration for AISSEE-2026 Examination option for Sainik Schools Admission 2026-27

  • फिर नई वेबसाइट ओपन होगी यहाँ आपको ‘Register yourself for the above-mentioned examination’ के नीचे ‘’ पर क्लिक करना होगा।

New Registration option for

  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे नया पेज ओपन होगा इस भर्ती की डिटेल्स आपको दिखेगी, थोड़ा सा नीचे करने पर declaration पर टीक करें और ‘Click Here to proceed’ पर क्लिक करें।

Detisl and declaration for Sainik Schools Admission 2026-27

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी डिटेल्स डालें और अपने मोबाइल नंबर / ईमेल ID को verify करें।

Registration form for Sainik Schools Admission 2026-27

  • अपनी पूरी जानकारी ठीक से डाले, अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें। सब चीज़े डालने के बाद आपको ‘Registation Number’ और password मिल जाएगा।
  • और जिसके निचे ही आपको ‘Apply Now’ की ऑप्शन भी दिखेगी उस पर क्लिक करें। या फिर होमपेज पर दिए ‘Already Registered Candidate’ पर जा कर Login कर सकते हैं।

apply form for Sainik Schools Admission 2026-27

  • फिर username और password से लॉगिन करके फॉर्म भरें। मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्म तारीख, और अन्य डिटेल्स को ध्यान से भरें।
  • जरूरी दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान आदि) अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले सब कुछ चेक कर लें और कन्फर्मेशन पेज प्रिंट कर लें।

सारांश

इस लेख में हमने आपको Sainik Schools Admission 2026-27 के बारे में पूरी जानकरी दी है। साथ ही फॉर्म भरने के सभी स्टेप्स को डिटेल में बताया है। और योग्यता, फीस, और चयन प्रक्रिया की जानकारी भी दी है। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है और इस लेख से आपको दाखिले के आवेदन में मदद मिली है तो हमारे इस लेख को और लोगों के साथ जरूर शेयर करें।

Links

Direct Apply Click Here
Sainik Schools Official Website Click Here
Direct Link To Download Official Notification Download Now
Prospectus / Full Notification Download Now
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQ’s – Sainik Schools Admission 2026-27

Sainik Schools Admission 2026-27 के लिए आखिरी तारीख क्या है?

ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2025 (शाम 5:00 बजे) है।

कक्षा 6 के लिए उम्र सीमा क्या है?

कक्षा 6 के लिए उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए, यानी जन्म 01 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 के बीच होना चाहिए।

आवेदन फीस कितनी है?

जनरल कैटेगरी के लिए ₹850 और SC/ST के लिए ₹700 है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *