RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date Out: Check Schedule, City Intimation, Pattern, Required Documents FULL Guide

RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date Out: जिन भी उम्मीदवारों ने CEN 06/2024 के तहत रेलवे में Non-Technical Popular Categories (Under Graduate) के पदों पर आवेदन किया था और जो CBT 1 की परीक्षा में पास हुए हैं और अब CBT 2 की परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। हम आपको बता दें कि RRB ने 26 नवंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RRB NTPC UG CBT 2 Exam 2025 के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी है।

BiharHelp App

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RRB NTPC UG CBT-02 का एग्जाम अगले महीने 20 दिसंबर 2025 को शनिवार के दिन होने वाला है। और इस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों की एग्जाम सिटी की जानकारी 10 दिन पहले यानी 10 दिसंबर 2025 के आसपास जारी होने की उम्मीद है। साथ ही RRB NTPC UG CBT-02 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी परीक्षा से 4 दिन पहले एक्टिव होगा।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date Out

इस लेख में हम आपको RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date की पूरी जानकारी बताएंगे। जैसे अपना एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही परीक्षा की तारीखें, परीक्षा वाले दिन कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स ले जाने होंगे, एग्जाम पैटर्न कैसा रहेगा, वैकेंसी डिटेल्स और सिलेक्शन प्रोसेस आदि। तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date Out – Overview

Particulars Details
Exam Conducting Body Railway Recruitment Boards (RRBs)
Exam Name RRB NTPC UG CBT 2 Exam 2025
Posts Various Non-Technical Popular Categories (Under Graduate)
Vacancies 3445
Mode of Exam Computer Based Test (Online)
Exam Date 20th December 2025 (Saturday)
City Intimation Release 10 days prior to exam date
Admit Card Release 4 days prior to exam date
Selection Process
  • CBT 2,
  • Typing Skill Test/CBAT (for specific posts),
  • Document Verification
Official Website indianrailways.gov.in / regional RRB sites

RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date And Details 2025

अगर आप भी RRB NTPC UG CBT-02 की परीक्षा देने वाले हैं और RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date की जानकारी चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि RRB ने NTPC की UG CBT 2 परीक्षा के एग्जाम के लिए 26 नवंबर 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date की जानकारी के साथ एडमिट कार्ड रिलीज़ होने के बारे में भी जानकरी दी है।

RRB NTPC UG CBT-02 का एग्जाम 20 दिसंबर 2025 को होने जा रही है। इस परीक्षा में वही उम्मीदवार बैठेंगे जिन्होंने CBT 1 क्वालीफाई किया है। RRB ने NTPC UG के लिए कुल 3445 रिक्तियां निकाली हैं। CBT 1 में 63 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था, जिनमें से 51,978 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं। और यह CBT 2 एग्जाम अंडर ग्रेजुएट लेवल का है जो पूरे देश में कई सेंटर्स पर होने जा रहा है। इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे लेख में मिल जाएगी। तो लेख को पुरा जरूर पढ़ें।

notification image of RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date Out

Also Read…

Important Dates of RRB NTPC UG CBT-02 Exam 2025

Events Dates
Online Application Starts From 14th September 2024
Last Date of Online Application 20th October 2024
CBT 1 Exam Date Already Conducted
CBT 1 Result Declaration 21th November 2025
Exam City Intimation Release 10th December 2025 (approx)
Admit Card Release 16th December 2025 (approx)
RRB NTPC UG CBT 2 Exam Date 20th December 2025 (Saturday)
Result After Exam

RRB NTPC UG Vacancy Details

Post Name Vacancy
Commercial cum Ticket Clerk 2022
Junior Clerk cum Typist 990
Accounts Clerk cum Typist 361
Trains Clerk 72
Total Post 3445

RRB NTPC UG CBT-02 Exam Pattern 2025

Details Information
Mode of Exam Computer Based Online Exam
Type of Questions Objective Type Multiple Choice Questions
Total No. of Questions 120
Total Marks 120
Time Duration 90 minutes
Negative Marking Yes (1/3 marks for wrong answers)
Topics Asked in Exam Mathematics, General Intelligence and Reasoning, General Awareness

Documents Required at Exam Centre

परीक्षा हॉल में जाने के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ ये चीजें ले जानी होंगी:

  • एडमिट कार्ड की कॉपी: RRB NTPC UG CBT 2 Admit Card 2025
  • Valid Photo ID Proof: Aadhar Card (ओरिजिनल या ई-वेरिफाइड प्रिंटआउट), PAN Card, Passport, Voter ID, Driving License (कोई भी एक ID)

  • बायोमेट्रिक के लिए: Original आधार कार्ड अनिवार्य, क्योंकि एंट्री से पहले आधार लिंक्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा।

नोट: अगर ये डॉक्यूमेंट नहीं होंगे तो एंट्री नहीं दी जाएगी। अगर आधार वेरिफाई नहीं किया तो www.rrbapply.gov.in पर लॉगिन करके पहले वेरिफिकेशन कर लें।

RRB NTPC UG Selection Process for CEN No.06/2024

RRB NTPC UG के लिए सिलेक्शन प्रोसेस नीचे दिए स्टेज के अनुसार होगा:

  • CBT 2: मेन परीक्षा, जो 20 दिसंबर 2025 को होगी।
  • Typing Skill Test/CBAT: कुछ खास पोस्ट्स के लिए, जैसे स्टेनो, जूनियर अकाउंट्स के लिए टाइपिंग और ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए CBAT टेस्ट होगा।
  • Document Verification: फाइनल मेरिट के लिए आपके डॉक्यूमेंट को चेक किया जाएगा।

नोट: CBT 1 के अंक फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। फाइनल मेरिट CBT 2, स्किल टेस्ट और Document Verification के आधार पर ही बनेगी।

RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date 2025 Out – How to Check

अगर आप RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date 2025 एग्जाम की तारीख को Official वेबसाइट पर जाकर चेक करना चाहते हैं, तो आपको RRB की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in या अपनी जोन की वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा। नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको indian railways की अधिकारी वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा। वहां अपने रीजनल RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जैसे rrbcdg.gov.in जाना होगा।

indian railways website home page for RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date Out

  • फिर जैसे ही आप अपने रीजनल की वेबसाइट में आएंगे, आपको ‘NOTICE-BOARD’ सेक्शन में आपको ‘ Tentative Schedule for 2nd stage of Computer Based Test (CBT-2)‘ का लिंक मिल जाएगा।

Tentative Schedule for 2nd stage of Computer Based Test (CBT-2) link for RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date Out

  • या फिर आप ‘CEN 06/2024 NTPC-Undergraduate’ की ऑप्शन पर जाकर अगले पेज में यही ऑप्शन देख जाएगी। उस पर क्लिक करके आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
  • या फिर निचे हमारी वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download RRB NTPC UG CBT-02 Exam City Slip and Admit Card 2025 Step By Step?

RRB NTPC UG CBT 2 का एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड को आप सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही डाउनलोड कर सकते हैं। जब भी यह जारी होंगे, तब डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको indian railways की अधिकारी वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा। वहां अपने रीजनल RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (जैसे rrbcdg.gov.in)।

indian railways website home page for RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date Out

  • फिर होम पेज पर आपको “CEN 06/2024 NTPC-Under Graduate” की ऑप्शन दिखेगी उस पर क्लिक करें।

CEN 06/2024 NTPC-Under Graduate option for RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date Out

  • क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, वहां “Exam City Intimation” या “E-Call Letter” का लिंक मिलेगा। उसके लिए क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही Candidate Login में आपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि (पासवर्ड) डालें। कैप्चा कोड भरें और “Login” पर क्लिक करें।
  • लॉगिन के बाद “Download City Slip” या “Download Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्लिप या एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुलेगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।

Important Links

RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date Notification

Download Now 
Official Website Visit Now
06/2024 Page link Click Here
Join Our Telegram Channel
Join Now

RRB NTPC UG CBT-02 Exam Date Out – FAQs

RRB NTPC UG CBT 2 Exam Date 2025 कब है?

20 दिसंबर 2025 को शनिवार के दिन।

एग्जाम सिटी स्लिप कब जारी होगी?

10 दिन पहले, यानी 10 दिसंबर 2025 के आसपास।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

रीजनल RRB वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि से लॉगिन करें।

परीक्षा केंद्र पर क्या ले जाना होगा?

एडमिट कार्ड, ओरिजिनल आधार कार्ड और एक वैलिड फोटो ID।

क्या CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग है?

हां, गलत जवाब पर 1/3 अंक कटेंगे।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *