RRB NTPC Inter Level Answer Key 2025 Out: Download PDF and Raise Objections Online

RRB NTPC Inter level Answer Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) ने उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ज़रूरी सूचना जारी की है, जिन्होंने नॉन-टेक्निकल Inter Level (Under Graduate) पदों के लिए परीक्षा दी थी। जिन भी उम्मीदवारों ने CEN 06/2024 के तहत हुई कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) में हिस्सा लिया था, उनका इंतज़ार अब खत्म हो गया है। रेलवे बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर Answer Key, उम्मीदवारों के उतर और प्रश्न पत्र देखने के लिए लिंक चालू करने की घोषणा कर दी है।

BiharHelp App

रेलवे भर्ती बोर्ड ने उन सभी उम्मीदवारों के लिए RRB NTPC Inter Level Answer Key 2025 को आज 15 सितंबर 2025 से जारी की नोटिफिकेशन दी है, जिन्होंने 07-08-2025 से 09-09-2025 के बीच हुई NTPC Undergraduate CBT-1 की परीक्षा दी थी। अब आप 15 सितंबर 2025 शाम 4 बजे से अपने प्रश्न पत्र, आपके द्वारा चुने गए जवाब और सही जवाबों वाली ऑफिशियल Answer Key ऑनलाइन देख सकते हैं।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

RRB NTPC Inter Level Answer Key 2025

इस लेख में हम आपको इस सूचना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात बताएँगे, जैसे कि Answer Key कैसे देखनी है, गलत सवालों पर शिकायत (Objection) कैसे करनी है, इसकी फीस कितनी लगेगी, और सभी ज़रूरी तारीखें क्या हैं। इसलिए, पूरी जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

RRB NTPC Inter Level Answer Key 2025: Overview

Particulars Details
Name of Board Railway Recruitment Boards (RRBs)
Advertisement Number CEN 06/2024
Name of Posts Non Technical Popular Categories (Under Graduate)
Exam Name CBT-1 (Computer Based Test-1)
Article Name NTPC UG Answer Key Notice
Exam Dates 07-08-2025 to 09-09-2025
Answer Key View Start Date 15.09.2025 (16:00 hrs)
Answer Key View End Date 20.09.2025 (23:55 hrs)
Official Website indianrailways.gov.in/

Also Read:

RRB NTPC Inter level Answer Key 2025: Notification

इस लेख में हम उन सभी उम्मीदवारों का हार्दिक स्वागत करते हैं जिन्होंने RRB NTPC Inter Level CBT 1 Exam 2025 में भाग लिया है। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Railway RRB NTPC CBT 1 Answer Key 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, ताकि आप आसानी से अपनी उत्तर कुंजी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकें और अपने उत्तरों का मिलान कर सकें।

अगर आप RRB NTPC Answer Key PDF Download करना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक और अंत तक जरूर पढ़ें। यहां हमने आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की उत्तर कुंजी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी विस्तार से दी है, ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपनी Answer Key प्राप्त कर सकें।

Railway RRB NTPC CBT 1 Answer Key 2025 Notification

RRB NTPC Inter level Answer Key 2025: Important Dates

Event Date
Online Application Start Date 21 September 2024
Last Date to Apply Online 27 October 2024
Last Date to Pay Exam Fee 29 October 2024
RRB NTPC Exam City Intimation Release 10 Days Before Exam Date
RRB NTPC Admit Card Release Date 04 Days Before Exam Date
RRB NTPC Exam Date 2025 07 Aug 2025 – 09 Sept 2025
RRB NTPC CBT 1 Answer Key Release Date 15 Sept 2025 (4:00 PM)
Answer Key Objection Window 15 Sept 2025 16:00 to 20 Sept 2025, 23:55 hrs
RRB NTPC CBT 1 Result Date To Be Notified Soon

How to View NTPC UG CBT-1 Questions, Responses and Keys

जो उम्मीदवार CBT-1 परीक्षा में बैठे थे, वे अपने सवाल, दिए गए जवाब और सही उत्तर कुंजी को देखने के लिए RRB की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जा सकते हैं। इसके लिए एक खास लिंक दिया गया है जो सिर्फ कुछ समय के लिए ही खुला रहेगा। यह लिंक 15 सितंबर 2025, शाम 4:00 बजे से खुल जाएगा और 20 सितंबर 2025, रात 11:55 बजे तक ही काम करेगा। आपको इसी समय के अंदर अपनी सारी जानकारी देख लेनी चाहिए।

Procedure for Raising Objections

Answer Key देखने के बाद, अगर आपको लगता है कि कोई सवाल, उसके विकल्प या दिया गया जवाब गलत है, तो आप उस पर अपनी शिकायत (जिसे ऑब्जेक्शन कहते हैं) दर्ज करा सकते हैं। शिकायत करने का पूरा तरीका नीचे समझाया गया है।

  • तरीका कहाँ मिलेगा: शिकायत करने का पूरा तरीका और ज़रूरी निर्देश आपको RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए लिंक में ही मिल जाएगा।

  • आखिरी तारीख का ध्यान रखें: यह बात बहुत ज़रूरी है कि आप अपनी शिकायत आखिरी तारीख, यानी 20.09.2025 रात 11:55 बजे से पहले ही दर्ज करा दें। इसके बाद आपकी कोई भी बात नहीं सुनी जाएगी।

  • RRB का फैसला ही आखिरी होगा: आपकी शिकायत पर रेलवे बोर्ड जो भी फैसला लेगा, वही आखिरी माना जाएगा और सभी को मानना होगा। उसके बाद इस बारे में कोई और बात नहीं की जाएगी।

Fee for Raising Objections For RRB NTPC Inter Level Answer Key 2025

अगर आप किसी सवाल पर शिकायत करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे। इससे जुड़ी सारी जानकारी यहाँ दी गई है।

  • कितनी फीस लगेगी: हर एक सवाल पर शिकायत करने के लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी। इसके साथ ही, बैंक का जो भी सर्विस चार्ज होगा, वह भी अलग से लगेगा।

  • पैसे वापस मिलेंगे या नहीं: अगर आपकी शिकायत जाँच के बाद सही पाई जाती है, तो आपके दिए हुए पैसे आपको वापस मिल जाएँगे। लेकिन ध्यान रहे, पैसे वापस करते समय बैंक का चार्ज काट लिया जाएगा। पैसे उसी बैंक खाते में वापस आएँगे, जिससे आपने पेमेंट किया था।

Mode of Payment of Fee

आप फीस का पेमेंट नीचे दिए गए तरीकों से ऑनलाइन कर सकते हैं:

  1. Rupay Cards / Credit Cards

  2. UPI

  3. Net Banking

Important Time Schedule

नीचे दी गई तारीखें और समय आपके लिए बहुत ज़रूरी हैं। इन्हें ध्यान से देख लें ताकि कोई ज़रूरी चीज़ छूट न जाए।

Sr.No Activity (क्या काम होगा) Date and Time (तारीख और समय)
1. Answer Key देखना, गलत सवाल पर शिकायत करना और फीस भरना शुरू होगा 15 सितंबर 2025, शाम 4:00 बजे से
2. यह सब करने की आखिरी तारीख और समय 20 सितंबर 2025, रात 11:55 बजे तक

How To Download RRB NTPC Inter Level Answer Key 2025?

यदि आप RRB NTPC Answer Key 2025 PDF Download करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें। इसके माध्यम से आप अपनी उत्तर कुंजी को ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। Answer Key Download Link नीचे टेबल में उपलब्ध है।

  • NTPC Answer Key Download करने के लिए आप सबसे पहले अपने RRB Zone की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

NTPC Answer Key Downloa RRB Zone

  • RRB के ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर पहुँचने के बाद Menu या Notification सेक्शन में जाकर “CEN 06/2024” के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप यहाँ से अब ‘CEN 06/2024 – NTPC NON TECHNICAL POPULAR CATEGORIES (UNDER GRADUATE)’ लिंक को चुनें।
  • अगर Error की वजह से यह वेबसाइट नहीं ओपन हो रही तो आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से Login Page ओर जा सकते हैं।
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक Login Page खुलेगा। यहाँ आपको अपना Registration Number और Password (या Date of Birth) दर्ज करना होगा.

Login Form

  • मांगे गये जानकारी भरकर लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक Candidate Dashboard खुलेगा, जिसमें Candidate Details, Helpdesk, Objection, Candidate Response के विकल्प दिखाई देंगे।

RRB NTPC Inter Level Answer Key 2025 Candidate Dashboard

  • Answer key डाउनलोड करने के लिए आपको ‘Candidate Response’ वाले ऑप्शन पर आना है यहाँ आपको ‘To download your Response key Assessment RRb NTPC Undergradute CBT 1 07th aug to 09th sept 2025.Click here to genrate it.’ दिखेगा।

Click here to genrate it for answer key option

  • अब आप दिए गये ‘Click here to genrate it’ के ‘here’ बटन ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • अब आप इसे Download के बटन पर क्लिक करके PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं ताकि आप अपने उत्तरों से तुलना कर सकें और संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकें।
  • उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के बाद, किसी उत्तर में त्रुटि मिलने पर नीचे में बताए गये प्रक्रिया को फॉलो करके निर्धारित तिथि तक आपत्ति दर्ज करा सकते है।

नोट: 15 सितंबर 2025 4:00 बजे के बाद।

Step-by-Step Process to Raise Objection – RRB NTPC Inter Level Answer Key 2025

यदि आपने RRB NTPC Graduate Level CBT-1 की उत्तर कुंजी डाउनलोड की है और उसमें किसी उत्तर को लेकर त्रुटि नजर आती है या आप किसी उत्तर से असंतुष्ट हैं, तो आप निर्धारित तिथि तक नीचे में बताए गये प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन आपत्ति (Objection) दर्ज कर सकते हैं। नीचे आपत्ति दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप-बाइ-स्टेप बताई गई है:

  • RRB NTPC Answer Key 2025 के लिए आपत्ति दर्ज करने के लिए आप सबसे पहले अपने RRB ज़ोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद आप अपने ज़ोन के आधिकारिक RRB वेबसाइट के होमपेज पर जाएं और “Notice” सेक्शन में जाएं।
  • वहां आपको ‘CEN 06/2024 – NTPC NON TECHNICAL POPULAR CATEGORIES (UNDER GRADUATE)’ से संबंधित लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहाँ से आप “CBT-1 Exam Responses & Objection” लिंक पर क्लिक करें। 15 सितंबर 2025 4:00 बजे के बाद।
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक लॉगिन पेज खुलेगा, जहाँ आपको अपना Registration Number और User Password (जैसे: Date of Birth) भरकर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुलेगा, जहाँ से आप “Objection” बटन पर क्लिक करें।

Step-by-Step Process to Raise Objection

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Objection Form आएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
  • संबंधित प्रश्न के लिए आपत्ति का कारण स्पष्ट रूप से दर्ज करें और फिर ₹50 प्रति प्रश्न के हिसाब से आपत्ति शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • सभी विवरण भरने और भुगतान के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद आप एक Acknowledgment Slip (पावती) प्राप्त करेंगे, जिसे डाउनलोड या प्रिंट करके सुरक्षित रखें।

Conclusion

इस लेख में हमने आपको RRB NTPC अंडर ग्रेजुएट (CEN 06/2024) CBT-1 Answer Key से जुड़ी सूचना की सारी ज़रूरी बातें बता दी हैं। सभी उम्मीदवारों से कहा जाता है कि वे दिए गए समय में अपनी Answer Key जाँच लें और अगर कोई गलती दिखे तो आखिरी तारीख से पहले शिकायत ज़रूर दर्ज कर दें। किसी भी नई और पक्की जानकारी के लिए हमेशा RRB की ऑफिशियल वेबसाइट ही देखें।

Important Links

Download Answer Key Click Here To Download Answer Key
Download Answer Key Notice Click Here To Download Answer Key Notice
Download Notification Click Here To Download Notification
Official Website Open Official Website
Telegram Channel Visit Channel
Homepage BiharHelp

FAQs’ – RRB NTPC Inter Level Answer Key 2025

When was the RRB NTPC Under Graduate CBT-1 exam conducted?

The Computer Based Test (CBT-1) for NTPC Under Graduate posts against CEN 06/2024 was conducted from 07-08-2025 to 09-09-2025.

From when can I view the RRB NTPC Inter Level Answer Key 2025

You can view the answer key, questions, and your responses from 15.09.2025 at 16:00 hrs onwards.

What is the last date to raise objections against the answer key?

The closing date and time for viewing the question paper, raising objections, and making the payment is 20.09.2025 at 23:55 hrs.

What is the fee for raising an objection?

The prescribed fee is Rs. 50/- per question, plus applicable Bank Service Charges.

Will my objection fee be refunded if my objection is correct?

Yes, if the objection raised is found to be correct, the fee paid against such a valid objection will be refunded to you after the deduction of applicable bank charges.

What are the available modes of payment for the objection fee?

You can pay the fee using Rupay Cards/Credit Cards, UPI, or Net Banking.

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *