RRB NTPC Graduate Level Syllabus 2025: Complete Graduate Level Exam Pattern & Subject-Wise Topics

RRB NTPC Graduate Level Syllabus 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2025 में NTPC (Non-Technical Popular Categories) भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती भारत के सबसे बड़े सरकारी भर्ती अभियानों में से एक है, जिसमें लाखों उम्मीदवार हर साल भाग लेते हैं। इस वर्ष कुल 8850 पद निकाले गए हैं, जिनमें से 5810 पद ग्रेजुएट लेवल (CEN No. 06/2025) और 3050 पद अंडर ग्रेजुएट लेवल (CEN No. 07/2025) के लिए हैं।

BiharHelp App

RRB NTPC Graduate Level Syllabus 2025

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

यदि आप भी RRB NTPC Graduate Level Exam 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको RRB NTPC Graduate Level Syllabus and Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आपकी तैयारी सही दिशा में हो सके।

RRB NTPC Graduate Level Syllabus 2025: Overview

Exam Name RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories)
Conducting Body Railway Recruitment Board (RRB)
Notification Number CEN No. 06/2025
Post Type Graduate Level Posts
Total Vacancies 5810 Posts
Educational Qualification Bachelor’s Degree (Any Discipline)
Exam Mode Online (Computer Based Test)
Exam Stages CBT-1 → CBT-2 → Typing/Skill Test → Document Verification → Medical Exam
Exam Duration 90 Minutes (120 Minutes for PwD)
Subjects Mathematics, General Intelligence & Reasoning, General Awareness
Total Marks (CBT-1) 100 Marks
Total Marks (CBT-2) 120 Marks
Negative Marking 1/3 Mark Deducted for Each Wrong Answer
Exam Languages 15 Regional Languages
Official Website www.rrbapply.gov.in

Railway RRB NTPC Graduate Level Exam Pattern and Syllabus 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जाने वाली NTPC Graduate Level (CEN No. 06/2025) परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों का इस लेख में हार्दिक स्वागत है। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको Railway RRB NTPC Graduate Level Exam Pattern and Syllabus 2025 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे।

इस लेख में दी गई जानकारी से आपको परीक्षा की संरचना, विषयवार अंक वितरण, प्रश्नों के प्रकार और पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण टॉपिक्स की पूरी समझ मिलेगी। इससे आप अपनी तैयारी को बेहतर दिशा दे सकेंगे और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की रणनीति बना पाएंगे।

Read Also…

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि RRB NTPC Graduate Level CBT 1 और CBT 2 Exam Pattern 2025 क्या है, परीक्षा में किन-किन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, और किन टॉपिक्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए, तो इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें। यहाँ हमने आपके लिए RRB NTPC Graduate Level Exam Pattern और Syllabus 2025 दोनों का संपूर्ण विवरण सरल और सटीक रूप में प्रस्तुत किया है, ताकि आप अपनी तैयारी को और अधिक प्रभावी बना सकें।

RRB NTPC Selection Process 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित NTPC Graduate Level भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन एक चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत किया जाता है। प्रत्येक चरण में उम्मीदवार की योग्यता, तर्कशक्ति, टाइपिंग कौशल और शारीरिक-मानसिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट सूची के आधार पर नियुक्ति प्रदान की जाती है।

  • CBT-1 (Preliminary Examination): यह एक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है जिसमें सभी पंजीकृत उम्मीदवार शामिल होते हैं।
  • CBT-2 (Main Examination): CBT-1 में सफल उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। इसमें विषयों की गहराई से जांच की जाती है।
  • Typing Skill Test / Aptitude Test: पद के अनुसार उम्मीदवारों की टाइपिंग गति या तकनीकी योग्यता का परीक्षण किया जाता है।
  • Document Verification (DV): चयनित उम्मीदवारों के सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है।
  • Medical Examination: अंतिम चरण में उम्मीदवार की शारीरिक और मानसिक फिटनेस की जांच की जाती है।

नोट: उम्मीदवार को सभी चरणों में पात्रता प्राप्त करनी अनिवार्य है ताकि अंतिम मेरिट सूची में उसका चयन सुनिश्चित हो सके।

RRB NTPC CBT 1 Exam Pattern 2025

RRB NTPC CBT-1 परीक्षा चयन प्रक्रिया का पहला चरण है, जिसे ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों की गणितीय क्षमता, सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति, और सामान्य जागरूकता का मूल्यांकन करना है। कुल 100 प्रश्नों पर आधारित यह परीक्षा उम्मीदवारों की बुनियादी योग्यता को परखती है।

  • परीक्षा का प्रकार: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1)
  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 100
  • परीक्षा अवधि: 90 मिनट (PWD उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट)
  • विषय शामिल: गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति, सामान्य जागरूकता
  • नकारात्मक अंकन (Negative Marking): प्रत्येक गलत उत्तर पर ⅓ अंक काटे जाएंगे

नोट: CBT-1 में प्राप्त अंक केवल शॉर्टलिस्टिंग के लिए उपयोग किए जाते हैं, अंतिम चयन में इन अंकों को शामिल नहीं किया जाता।

Subject Number of Questions Maximum Marks
General Awareness 40 40
Mathematics 30 30
General Intelligence & Reasoning 30 30
Total 100 100

RRB NTPC CBT 2 Exam Pattern 2025

RRB NTPC CBT-2 परीक्षा केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो CBT-1 परीक्षा में सफल होकर शॉर्टलिस्ट किए जाते हैं। यह शॉर्टलिस्टिंग 1:20 के अनुपात में की जाती है। इस चरण में उम्मीदवारों की गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति, और सामान्य जागरूकता की गहन समझ और विश्लेषण क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है।

  • परीक्षा का प्रकार: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2)
  • कुल प्रश्न: 120
  • कुल अंक: 120
  • परीक्षा अवधि: 90 मिनट (PWD उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट)
  • मुख्य विषय: गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति, सामान्य जागरूकता
  • नकारात्मक अंकन (Negative Marking): प्रत्येक गलत उत्तर पर ⅓ अंक काटे जाएंगे

नोट: CBT-2 परीक्षा का स्तर CBT-1 की तुलना में अधिक कठिन होता है और अंतिम मेरिट सूची तैयार करने में इन अंकों को शामिल किया जाता है।

Subject Number of Questions Maximum Marks
General Awareness 50 50
Mathematics 35 35
General Intelligence & Reasoning 35 35
Total 120 120

RRB NTPC Syllabus 2025

RRB NTPC परीक्षा 2025 की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवारों के पास इसका पूरा सिलेबस होना बेहद आवश्यक है। सिलेबस को समझने से उम्मीदवार यह जान पाते हैं कि किन-किन विषयों और टॉपिक्स पर अधिक ध्यान देना चाहिए और परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। नीचे हमने आपको RRB NTPC Graduate Level Exam 2025 का नवीनतम और विस्तृत सिलेबस प्रदान किया है।

Railway NTPC CBT 1 Syllabus 2025

RRB NTPC CBT-1 परीक्षा में मुख्य रूप से तीन विषयों: सामान्य जागरूकता (General Awareness), गणित (Mathematics) और सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning) से प्रश्न पूछे जाते हैं। नीचे दिए गए टेबल में आप RRB NTPC CBT-1 सिलेबस 2025 के सभी प्रमुख विषय और टॉपिक्स का सारांश देख सकते हैं।

Subject Important Topics
Mathematics
  • Number System
  • Decimals and Fractions
  • LCM and HCF
  • Ratio and Proportion
  • Percentage
  • Mensuration (Area, Volume, Perimeter)
  • Time and Work
  • Time, Speed and Distance
  • Simple and Compound Interest
  • Profit and Loss
  • Elementary Algebra
  • Geometry and Trigonometry
  • Elementary Statistics
General Intelligence & Reasoning
  • Analogies
  • Completion of Number and Alphabet Series
  • Coding and Decoding
  • Mathematical Operations
  • Similarities and Differences
  • Relationships
  • Analytical Reasoning
  • Syllogism
  • Jumbling
  • Venn Diagrams
  • Puzzles
  • Data Sufficiency
  • Statement–Conclusion
  • Statement–Courses of Action
  • Decision Making
  • Maps and Interpretation of Graphs
General Awareness
  • Current Events (National & International)
  • Games and Sports
  • Indian Art and Culture
  • Indian Literature
  • Monuments and Places of India
  • General Science and Life Science (up to 10th CBSE)
  • History of India and Freedom Struggle
  • Physical, Social and Economic Geography (India & World)
  • Indian Polity and Governance (Constitution & Political System)
  • Scientific & Technological Developments (Space & Nuclear)
  • UN and Other International Organizations
  • Environmental Issues (India & World)
  • Basics of Computers and Applications
  • Common Abbreviations
  • Transport Systems in India
  • Indian Economy
  • Famous Personalities (India & World)
  • Flagship Government Programs
  • Flora and Fauna of India
  • Important Government & Public Sector Organizations

Railway NTPC CBT 2 Syllabus 2025

RRB NTPC CBT-2 परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो CBT-1 परीक्षा में सफल होकर शॉर्टलिस्ट किए जाते हैं। इस चरण के लिए चयन उम्मीदवारों के नॉर्मलाइज्ड स्कोर, शैक्षिक योग्यता और पद की प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है।

इस परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों की गणित (Mathematics), सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning) तथा सामान्य जागरूकता (General Awareness) में गहन समझ और विश्लेषण क्षमता का मूल्यांकन करना होता है।

नीचे दिए गए सेक्शन में आप RRB NTPC CBT-2 सिलेबस 2025 के सभी विषयों और उनके प्रमुख टॉपिक्स का विस्तृत विवरण देख सकते हैं।

Subject Important Topics
Mathematics
  • Number System
  • Decimals and Fractions
  • LCM and HCF
  • Ratio and Proportion
  • Percentage
  • Mensuration (Area, Volume, Perimeter)
  • Time and Work
  • Time, Speed and Distance
  • Simple and Compound Interest
  • Profit and Loss
  • Elementary Algebra
  • Geometry and Trigonometry
  • Elementary Statistics
General Intelligence & Reasoning
  • Analogies
  • Completion of Number and Alphabet Series
  • Coding and Decoding
  • Mathematical Operations
  • Similarities and Differences
  • Relationships
  • Analytical Reasoning
  • Syllogism
  • Jumbling
  • Venn Diagrams
  • Puzzle
  • Data Sufficiency
  • Statement–Conclusion
  • Statement–Courses of Action
  • Decision Making
  • Maps and Graph Interpretation
General Awareness
  • Current Events (National & International)
  • Games and Sports
  • Indian Art and Culture
  • Indian Literature
  • Monuments and Places of India
  • General Science and Life Science (up to 10th CBSE)
  • History of India and Freedom Struggle
  • Physical, Social and Economic Geography (India & World)
  • Indian Polity and Governance (Constitution & Political System)
  • Scientific & Technological Developments (Space & Nuclear Programs)
  • United Nations and Other International Organizations
  • Environmental Issues (India & World)
  • Basics of Computers and Applications
  • Common Abbreviations
  • Transport Systems in India
  • Indian Economy
  • Famous Personalities (India & World)
  • Government Flagship Programs
  • Flora and Fauna of India
  • Important Government and Public Sector Organizations

RRB NTPC Typing Skill Test 2025

RRB NTPC चयन प्रक्रिया 2025 का तीसरा चरण टाइपिंग स्किल टेस्ट (Typing Skill Test – TST) होता है। यह परीक्षा केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जिन्होंने CBT-1 और CBT-2 दोनों चरणों को सफलतापूर्वक पास किया हो। इस चरण के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों की संख्या के आधार पर 8 गुना अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

टाइपिंग स्किल टेस्ट किन पदों के लिए आयोजित किया जाता है

  • Senior Clerk Cum Typist
  • Senior Time Keeper
  • Accounts Clerk
  • Junior Time Keeper
  • Junior Clerk Cum Typist
Typing Speed ​​Standard
Language Typing Speed
English 30 शब्द प्रति मिनट
Hindi 25 शब्द प्रति मिनट

Note:

  • यह परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर (Qualifying in Nature) की होती है।
  • उम्मीदवार को केवल निर्धारित टाइपिंग स्पीड मानक पूरा करना आवश्यक है।
  • परीक्षा हिंदी या अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में से किसी एक में दी जा सकती है।
  • परीक्षा के दौरान कोई एडिटिंग टूल या स्पेल-चेक टूल उपलब्ध नहीं होगा।
  • उम्मीदवार को अंग्रेजी में कम से कम 300 शब्द या हिंदी में 250 शब्द टाइप करना आवश्यक है।
  • परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी: 1 मिनट की टाइपिंग प्रैक्टिस, 30 सेकंड का ब्रेक और 10 मिनट का वास्तविक टाइपिंग टेस्ट
  • हिंदी टाइपिंग के लिए उम्मीदवार को कृतिदेव (Kruti Dev) या मंगल (Mangal) फॉन्ट में टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
  • रेलवे एनटीपीसी टाइपिंग टेस्ट की कुल अवधि 10 मिनट होगी।

नोट: केवल वे उम्मीदवार जो टाइपिंग स्पीड मानक को पूरा करेंगे, वे अगले चरण दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए पात्र होंगे।

How to Download RRB NTPC Graduate Level Syllabus 2025?

यदि आप RRB NTPC Graduate Level Syllabus 2025 PDF Download करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें। आप इस भर्ती परीक्षा का यह सिलेबस आप सीधे रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

  • RRB NTPC Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए सबसे पहले आप अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

How to Download RRB NTPC Graduate Level Syllabus 2025?

  • आधिकारिक वेबसाईट के होमपेज पर मौजूद “Notice / सूचना” सेक्शन पर क्लिक करें।

RRB NTPC Syllabus 2025 PDF Download

  • यहाँ आपको RRB NTPC Graduate Level Recruitment 2025 से संबंधित नोटिफिकेशन लिंक मिलेगा।
  • आपको इस नोटिफिकेशन PDF में CBT-1 और CBT-2 सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी होगी।

RRB NTPC Graduate Level Syllabus 2025 PDF Download

  • जिसके बाद आप ऑफिसियल वेबसाईट पर दिए गये इस नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें और PDF फ़ाइल डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड की गई PDF को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सुरक्षित रखें ताकि तैयारी के दौरान आसानी से सिलेबस देखा जा सके।

Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको RRB NTPC Graduate Level Syllabus 2025 and Exam Pattern से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक साझा की है। रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती प्रक्रिया में मुख्य रूप से CBT 1, CBT 2, टाइपिंग स्किल टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) शामिल हैं।

इस लेख में दिए गए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के माध्यम से आप यह समझ पाएंगे कि परीक्षा में किन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं और किन टॉपिक्स पर अधिक ध्यान देना चाहिए। इससे आपकी तैयारी और भी सटीक और प्रभावी होगी। RRB NTPC Graduate Level Exam 2025 से जुड़ी अधिक जानकारी, नवीनतम अपडेट या सिलेबस PDF डाउनलोड करने के लिए आप रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यदि आपको यह लेख उपयोगी लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और सहपाठियों के साथ अवश्य शेयर करें, ताकि वे भी RRB NTPC Graduate Level Exam Pattern and Syllabus 2025 के बारे में सही और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकें। किसी भी प्रश्न या सुझाव के लिए आप हमें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

Important Links

RRB NTPC Syllabus 2025 PDF Download Link Download Syllabus
Official Notification (CEN No. 06/2025) View Notification
Apply for Vacancy Click Here to Apply Online
Official Website Visit Website
Telegram Channel Join Here
Homepage Go To Homepage

FAQs’ – RRB NTPC 2025

RRB NTPC Graduate Level Exam 2025 क्या है?

RRB NTPC Graduate Level Exam 2025 रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है, जिसके माध्यम से स्नातक उम्मीदवारों को गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) के पदों पर नियुक्त किया जाता है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से होती है।

Railway NTPC Graduate Level Recruitment 2025 के तहत कितनी रिक्तियां निकली हैं?

इस वर्ष RRB NTPC Graduate Level Recruitment 2025 के तहत कुल 5810 पद जारी किए गए हैं। ये पद विभिन्न रेलवे जोनों में Graduate Level (CEN No. 06/2025) के लिए हैं।

RRB NTPC Graduate Level 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

RRB NTPC Graduate Level पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) होना आवश्यक है। कोई विशेष विषय की अनिवार्यता नहीं है।

RRB NTPC Graduate Level Exam 2025 का चयन प्रक्रिया क्या है?

इस परीक्षा की चयन प्रक्रिया में पाँच चरण शामिल हैं — CBT-1, CBT-2, Typing Skill Test/Aptitude Test, Document Verification, और Medical Examination। सभी चरणों को पास करना आवश्यक है।

Railway NTPC Graduate Level CBT-1 Exam 2025 का पैटर्न क्या है?

CBT-1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं जो तीन विषयों – गणित, तर्कशक्ति एवं सामान्य बुद्धिमत्ता, और सामान्य जागरूकता से पूछे जाते हैं। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होती है और हर गलत उत्तर पर ⅓ अंक काटे जाते हैं।

RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Exam 2025 का पैटर्न क्या है?

CBT-2 परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका अधिकतम अंक 120 होता है। विषय वही रहते हैं – गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता और सामान्य जागरूकता। यह परीक्षा CBT-1 की तुलना में कठिन होती है और अंतिम मेरिट में शामिल की जाती है।

RRB NTPC CBT-1 और CBT-2 में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

दोनों परीक्षाओं में तीन मुख्य विषय शामिल हैं — Mathematics (गणित),General Intelligence & Reasoning (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति), General Awareness (सामान्य जागरूकता)

Railway NTPC Graduate Level Syllabus 2025 में गणित के कौन से टॉपिक्स आते हैं?

गणित में Number System, Percentage, Ratio & Proportion, Time & Work, Speed & Distance, Simple & Compound Interest, Geometry, Trigonometry, Profit & Loss, Mensuration, Algebra, और Statistics जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

RRB NTPC 2025 में Reasoning के अंतर्गत कौन से टॉपिक्स शामिल हैं?

Reasoning सेक्शन में Analogies, Coding-Decoding, Puzzles, Venn Diagrams, Syllogism, Data Sufficiency, Mathematical Operations, Relationships, Statement-Conclusion, Decision Making, और Analytical Reasoning जैसे टॉपिक्स पूछे जाते हैं।

RRB NTPC General Awareness Syllabus 2025 में कौन-कौन से टॉपिक्स आते हैं?

General Awareness में Current Affairs, Indian History, Polity, Geography, Economy, Science, Environment, Computers, Important Organizations, Sports, Literature, Art & Culture, Government Schemes आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।

RRB NTPC Graduate Level CBT परीक्षा कितने मिनट की होती है?

CBT-1 और CBT-2 दोनों परीक्षाएँ 90 मिनट की होती हैं, जबकि PwD उम्मीदवारों के लिए समय सीमा 120 मिनट निर्धारित की गई है।

RRB NTPC Exam 2025 में Negative Marking होती है क्या?

हाँ, RRB NTPC Graduate Level Exam 2025 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ (एक तिहाई) अंक काटे जाते हैं। इसलिए उम्मीदवारों को सोच-समझकर उत्तर देना चाहिए।

RRB NTPC Typing Skill Test 2025 किन पदों के लिए होता है?

Typing Skill Test निम्न पदों के लिए आयोजित किया जाता है — Senior Clerk cum Typist, Senior Time Keeper, Accounts Clerk, Junior Clerk cum Typist, और Junior Time Keeper।

Railway RRB NTPC Typing Skill Test 2025 में टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

टाइपिंग स्पीड का मानक इस प्रकार है — अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट। यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की होती है।

RRB NTPC Exam 2025 किस भाषा में आयोजित की जाएगी?

RRB NTPC परीक्षा 15 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, मराठी, गुजराती, पंजाबी, उड़िया, और कन्नड़ जैसी भाषाएँ शामिल हैं।

RRB NTPC Graduate Level Syllabus 2025 PDF कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर “CEN No. 06/2025 Notification” लिंक से सिलेबस PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें CBT-1 और CBT-2 दोनों चरणों का विस्तृत पाठ्यक्रम दिया गया है।

RRB NTPC CBT-1 परीक्षा के अंक अंतिम मेरिट में जोड़े जाते हैं क्या?

नहीं, CBT-1 परीक्षा केवल शॉर्टलिस्टिंग के लिए होती है। अंतिम मेरिट सूची केवल CBT-2, Typing Test, और Document Verification के आधार पर तैयार की जाती है।

RRB NTPC Graduate Level Exam में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स कितने हैं?

सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक 40%, OBC और SC वर्ग के लिए 30%, तथा ST उम्मीदवारों के लिए 25% निर्धारित किए गए हैं।

RRB NTPC Graduate Level 2025 परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

उम्मीदवारों को NCERT लेवल की गणित और विज्ञान की बुनियादी समझ, समसामयिक घटनाओं की जानकारी, और रीजनिंग के नियमित अभ्यास पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट से अभ्यास करें।

RRB NTPC Graduate Level Exam 2025 से जुड़ी नवीनतम जानकारी कहाँ मिलेगी?

उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट, परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड और परिणाम से जुड़ी जानकारी के लिए नियमित रूप से RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in और अपने क्षेत्रीय RRB पोर्टल पर विजिट करते रहना चाहिए।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *