RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026: CBT Exam Dates Announced – Download Hall Ticket, Exam City, Shift Timing & Selection Process

RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026: अगर आपने भी CEN 05/2025 के तहत RRB के Junior Engineer (JE), Depot Material Superintendent (DMS) और Chemical & Metallurgical Assistant (CMA) के पदों के लिए आवेदन किया है और अब अपनी CBT परीक्षा के लिए एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। RRB ने हालही में 07 जनवरी 2026 को JE/DMS/CMA CBT Exam Date 2026 के लिए Tentative (अंदाज़न) एग्जाम डेट की नोटिस जारी कर दी है, आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए एग्जाम 19 फरवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 और फिर 3 मार्च 2026 को होने वाला है।

BiharHelp App

और आप अपने RRB JE/DMS/CMA CBT Exam 2026 के लिए एडमिट कार्ड की जानकारी जानना चाहते हैं तो आपको बता दें इसका एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 4 दिन पहले यानी 15 फरवरी 2026 (पहली डेट के लिए) और इसी तरह बाकी डेट्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। या फिर एक साथ ही सभी का एडमिट कार्ड जारी जाए। आप अपना एडमिट कार्ड अपने RRB जोन की आधिकारिक वेबसाइट जैसे rrbcdg.gov.in या rrbahmedabad.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। और इससे पहले आप सभी उम्मीदवार अपनी Exam City और टाइम टेबल की डिटेल नोटिफिकेशन भी एग्जाम से करीब 10 दिन पहले यानी 9 फरवरी 2026 के आसपास देख पाएंगे।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026

इस लेख में हम आपको RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026 की पूरी जानकारी देंगे जैसे जब एडमिट कार्ड जारी होगा, तो आपको अपना एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है। और साथ ही परीक्षा की तारीख, परीक्षा वाले दिन कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स आपको चाहिए होंगे, एडमिट कार्ड पर कौन सी जानकारी आपको देखनी है, और परीक्षा पैटर्न कैसा रहेगा। तो आप सभी हमारे इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026: Overview

Particulars Details
Exam Conducting Body Railway Recruitment Boards (RRBs)
Exam Name RRB JE/DMS/CMA CBT Exam 2026
Post Name
  • Junior Engineer (JE),
  • Depot Material Superintendent (DMS),
  • Chemical & Metallurgical Assistant (CMA)
Total Vacancies 2569
Mode of Admit Card Availability Online
Admit Card Release Date 4 days prior to exam date (Expected: 15 Feb 2026 for first date)
RRB JE/DMS/CMA CBT Exam Date 19th – 20th February 2026 & 3rd March 2026
Selection Process
  • CBT-1,
  • CBT-2,
  • Document Verification,
  • Medical Examination
Official Website indianrailways.gov.in / rrbcdg.gov.in / rrbahmedabad.gov.in

RRB JE/DMS/CMA Admit Card And Exam 2026 – Details

अगर आप भी RRB JE/DMS/CMA Admit Card And Exam 2026 की जानकारी लेना चाहते हैं और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि RRB ने 07 जनवरी 2026 को एक नोटिस जारी किया है जिसमें Junior Engineer (JE), Depot Material Superintendent (DMS) और Chemical & Metallurgical Assistant (CMA) की CBT-1 परीक्षा की तिथि बताई गई है। यह एग्जाम 19 फरवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 और फिर 3 मार्च 2026 को होने वाला है। जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड एग्जाम से करीब 4 दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि आप इसके लिए एडमिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस आपको आगे लेख में मिल जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना ‘Registration Number’ और DOB चाहिए होगी। और अगर आप एग्जाम डेट को चेक करना चाहते हैं तो official लिंक नीचे दिया गया है।

Official notification of RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026

Also Read…

Important Dates of RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026

Events Dates
Online Application Start Date 31 October 2025
Last Date of Online Application 10 December 2025
Exam Date Notice Out Date 07 January 2026
RRB JE/DMS/CMA CBT Exam Date 19th – 20th February 2026 & 3rd March 2026
RRB JE/DMS/CMA Admit Card Release Date 4 days prior to exam date (Expected: 15 Feb 2026 for first date)
City Intimation & Exam Schedule Notification Release 10 days prior to exam date (Expected: 9 Feb 2026)

RRB JE/DMS/CMA Vacancy Details 2025

नीचे दी गई टेबल में वैकेंसी की पूरी डिटेल है, जैसे RRB Ahmedabad में 151 पद, वैसे ही आप अपने जोनल की vacancy डिटेल टेबल में चेक कर सकते हैं।

RRB Zone Number of Vacancies
RRB Ahmedabad 151
RRB Ajmer 40
RRB Bengaluru 80
RRB Bhopal 58
RRB Bhubaneswar 36
RRB Bilaspur 127
RRB Chandigarh 108
RRB Chennai 160
RRB Gorakhpur 98
RRB Guwahati 07
RRB Jammu-Srinagar 88
RRB Kolkata 628
RRB Malda 45
RRB Mumbai 434
RRB Muzaffarpur 23
RRB Patna 50
RRB Prayagraj (Allahabad) 162
RRB Ranchi 109
RRB Secunderabad 103
RRB Thiruvananthapuram 62
Total 2569

RRB Vacancy Details 2025 – Post wise

इस भर्ती में कुल 2569 पद हैं, जो JE, DMS और CMA के लिए हैं। नीचे टेबल में डिटेल्स दी गई है।

Name of Posts Number of Vacancies
Junior Engineer (JE) (Electrical, Mechanical, Civil, S&T etc.) 2312
Chemical & Metallurgical Assistant (CMA) 62
Depot Material Superintendent (DMS) 195
Total 2569

RRB JE/DMS/CMA Exam Date and Time 2026 – Expected

RRB JE/DMS/CMA CBT की परीक्षा 19 फरवरी से 20 फरवरी 2026 और फिर 3 मार्च 2026 को दो शिफ्ट्स में होगी। पुरानी परीक्षाओं के अनुसार, यह परीक्षा एक दिन में अलग-अलग शिफ्ट्स में हो सकती है, लेकिन correct समय के लिए आप अपने एडमिट कार्ड पर ही देखें। और समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।

Shift Reporting Time Gate Close Exam Start Time Exam End Time
1st Shift 7:30 AM 8:30 AM 9:00 AM 10:30 AM
2nd Shift 12:30 PM 1:30 PM 2:00 PM 3:30 PM
नोट: ये जो टाइमिंग दी है वो expected है पूरी तरह पक्की नहीं, तो टाइमिंग के लिए अपने एडमिट कार्ड पर दिए टाइम ही देखें।

Documents Required at Exam Centre

परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ निम्नलिखित चीजें ले जानी होंगी:

Admit Card कॉपी — उम्मीदवारों के पास अपना RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026 होना चाहिए।

Valid Photo ID Proof — Aadhar Card (ओरिजिनल या ई-वेरिफाइड प्रिंटआउट), PAN Card, Passport, Voter ID, Driving License (कोई भी एक ID) होनी ही चाहिए।

बायोमेट्रिक के लिए — Original आधार कार्ड अनिवार्य, क्योंकि एंट्री से पहले आधार लिंक्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन हो सकती है।

नोट: अगर ये डॉक्यूमेंट नहीं होंगे तो एंट्री नहीं दी जाएगी। अगर आधार वेरिफाई नहीं किया तो www.rrbapply.gov.in पर लॉगिन करके पहले वेरिफिकेशन कर लें। और अगर Aadhaar (UIDAI) की वेबसाइट पर Unlock नहीं है तो एग्जाम में आने से पहले Unlock कर लें।

Details Mentioned on RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026

एडमिट कार्ड पर इन सभी चीजों को चेक कर ले, अगर कुछ भी गलत हो तो, एडमिट कार्ड पर दिए नम्बर, ईमेल और official वेबसाइट पर दिए contacts से संपर्क करके इन डिटेल्स को ठीक करवाए।

Information Description
Candidate’s Name उम्मीदवार का पूरा नाम
Father’s Name पिता का नाम
Roll Number रोल नंबर
Exam Date & Time परीक्षा की तारीख और समय
Exam Centre परीक्षा सेंटर का नाम, कोड और पता
Reporting Time रिपोर्टिंग का समय
Candidate’s Photograph & Signature फोटो और सिग्नेचर
Exam Instructions परीक्षा के नियम

RRB JE/DMS/CMA Selection Process 2025

चयन प्रक्रिया चार चरणों में होगी। यह प्रक्रिया पिछले एग्जाम के अनुसार बताई गई है।

  • CBT-1: पहला कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा जिसमें जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, रीजनिंग, बेसिक इंजीनियरिंग से प्रश्न होंगे।
  • CBT-2: अगर आप CBT-1 में पास होते हैं तो दूसरा टेस्ट टेक्निकल सब्जेक्ट्स पर फोकस होगा।
  • Document Verification: इसके बाद अगर आप CBT-2 में पास होते हैं तो आपको डॉक्यूमेंट्स चेक करने को बुलाया जाएगा।
  • Medical Examination: लास्ट में आपका मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा।

How to Download RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026 Step By Step?

अगर आप भी अपने RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026 को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जब भी एडमिट कार्ड जारी होगा, तब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें:

  • सबसे पहले आपको indian railways की अधिकारी वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा। वहां अपने रीजनल RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (जैसे rrbcdg.gov.in या rrbahmedabad.gov.in)।

indian railways website home page for RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026

  • फिर होम पेज पर आपको जोन की वेबसाइट के हिसाब से “CEN 05/2025 JE/DMS/CMA” की ऑप्शन दिखेगी, उस पर क्लिक करें।

Official website image RRBNC image for RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026

  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा वहाँ “CEN 05/2025 JE/DMS/CMA CBT E-Call letter” का लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें। या फिर होम पेज पर ही नीचे ‘Important Announcements’ के सेक्शन में भी “CEN 05/2025 JE/DMS/CMA E-Call Letter” के नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही Candidate Login में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि (पासवर्ड) डालें। कैप्चा कोड भरें और “Login” पर क्लिक करें।
  • लॉगिन के बाद “Download Admit Card” या “E-Call Letter” लिंक पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुलेगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।

Important Links

Admit Card Download Link Click Here (Active Soon) 
Official Website Visit Now
Admit Card Notice Download Now (Active Soon)
Exam Date Notification Download Now
Join Our Telegram Channel
Join Now

RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026 – FAQs

RRB JE/DMS/CMA Admit Card 2026 कब जारी होगा?

यह एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होगा, मतलब पहली परीक्षा डेट 19 फरवरी 2026 के लिए लगभग 15 फरवरी 2026 के आसपास जारी होने की उम्मीद है, और बाकी डेट्स के लिए भी इसी तरह।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

अपने RRB जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि से लॉगिन करें, फिर E-Call Letter लिंक से डाउनलोड करें, प्रिंटआउट ले लें।

परीक्षा केंद्र पर क्या ले जाना होगा?

एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी, ओरिजिनल आधार कार्ड (या ई-वेरिफाइड प्रिंटआउट), और कोई एक वैलिड फोटो आईडी जैसे PAN, वोटर ID या पासपोर्ट ले जाना जरूरी है।

क्या CBT में नेगेटिव मार्किंग है?

हां, CBT में गलत जवाब पर 1/3 अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में कटेंगे, इसलिए सही जवाब देने की कोशिश करें और अनुमान से बचें।

एडमिट कार्ड में गलती हो तो क्या करें?

तुरंत अपने रीजनल RRB की हेल्पलाइन नंबर या ईमेल पर संपर्क करें, या आधिकारिक वेबसाइट पर दिए ग्रिवांस सेक्शन में शिकायत दर्ज करें ताकि सुधार हो सके।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *