RRB Exam Calendar 2026: Complete Annual Schedule for ALP, Technician, JE, NTPC & Level-1 Recruitment – Vacancy Assessment, Nodal RRB List & Full Timeline

RRB Exam Calendar 2026: अगर आप भी 2026 में RRB की भर्ती परीक्षाएँ जैसे असिस्टेंट लोको पायलट, जूनियर इंजीनियर, नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी या लेवल-1 आदि को देना चाहते हैं और इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक इम्पोर्टेन्ट अपडेट आ गई है। आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने 12 दिसंबर 2025 को अपना आधिकारिक वार्षिक RRB Exam Calendar 2026 जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में पुरे साल की भर्ती की तिथियाँ और नोडल RRB की घोषणा की गई है।

BiharHelp App

आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट्स को इस RRB Exam Calendar की तिथियों के अनुसार वैकेंसी का आकलन करके शेड्यूल फॉलो करने को कहा हैं। इस RRB Exam Calendar में असिस्टेंट लोको पायलट से लेकर Ministerial and Isolated कैटेगरी तक सभी भर्तियों का टाइमलाइन दिया गया है। साथ ही, हर जोनल के लिए नोडल RRB की लिस्ट भी जारी की गई है, जो पूरी प्रक्रिया को मॉनिटर करेंगे। यह कैलेंडर सिर्फ वैकेंसी असेसमेंट तक नहीं, बल्कि OIRMS में एंट्री, इंडेंटिंग और ड्राफ्ट CEN प्रपोजल तक की डिटेल्स कवर करता है।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

इस लेख में हम आपको RRB Exam Calendar 2026 की पूरी जानकारी देंगे, जैसे कैलेंडर एग्जाम डेट्स, नोडल RRB और अन्य जरूरी जानकारी के बारे में बतायंगे। तो आप इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

RRB Exam Calendar 2026

RRB Exam Calendar 2026: Overview

Particulars Details
Exam Authority Railway Recruitment Boards (RRBs) under Ministry of Railways
Calendar Name Annual Calendar for RRB Recruitments 2026
Main Categories Covered
  • Assistant Loco Pilot,
  • Technicians,
  • Section Controller,
  • JE/DMS/CMA,
  • Paramedical,
  • NTPC (Graduate/UG),
  • Ministerial & Isolated,
  • Level-1
Vacancies Assessment Upto Up to 30.06.2027/30.09.2027/31.12.2027 (Category-wise)
Nodal RRB Coordination Yes, for all categories (e.g., ALP: RRB Jammu)
Official Website indianrailways.gov.in / rrbcdg.gov.in (Regional RRBs)
Notification Date 12 December 2025
Key Instruction Deduct 2025 indented vacancies if process incomplete

RRB Exam Calendar 2026: Details

अगर आप भी RRB की Assistant Loco Pilot, Technicians, JE/DMS/CMA, NTPC (Graduate/UG), Paramedical, Ministerial & Isolated, Level-1 या Section Controller जैसी भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं, और 2026 कैलेंडर की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपका हमारा इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने 12 दिसंबर 2025 को सर्कुलर नंबर 2024/E(RRB)/25/38 की नोटिफिकेशन जारी की है। इसमें RRB ने 2026 में होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया है।

रेलवे बोर्ड ने हर भर्ती के लिए कैटेगरी-वाइज शेड्यूल बनाया है। जैसे जनवरी-मार्च में ALP, अप्रैल-जून में Technicians और Section Controller की भर्ती का शेड्यूल बनाया है। जुलाई-सितंबर में JE, Paramedical और NTPC की परीक्षा का और अक्टूबर-दिसंबर में Ministerial और Level-1का शेड्यूल बया है। हर कैटेगरी के लिए नोडल RRB भी तय किए गए हैं, जो वैकेंसी वेरिफिकेशन से CEN तक सब संभालेंगे। बोर्ड ने कहा है कि 2025 की वैकेंसी अगर पूरी नहीं हुई है, तो उन्हें 2026 से काट लें। RRB/बेंगलुरु वैकेंसी असेसमेंट का फाइनल शेड्यूल भेजेगा। कैलेंडर में तारीखें बदल सकती हैं, यह अभी तक संभाबित तिथियाँ है।

Officail notifiationimage of RRB Exam Calendar 2026

Also Read…

 

Important Dates of RRB Exam Calendar 2026

Period Categories Vacancies Assessment Upto Assessment of Vacancies in OIRMS Indenting of Vacancies in OIRMS after Approval Proposal for Draft CEN
January-March Assistant Loco Pilot 30.06.2027 December 2025 January 2026 February 2026
April-June Technicians 30.06.2027 January 2026 February 2026 March 2026
April-June Section Controller 30.06.2027 February 2026 March 2026 April 2026
July-September Junior Engineers/Depot Material Superintendent/Chemical Metallurgical Assistant 30.09.2027 May-June 2026 June-July 2026 July 2026
July-September Paramedical Categories 30.09.2027 May-June 2026 June-July 2026 July 2026
July-September Non Technical Popular Categories – Graduate (Level 4,5&6) and Non Technical Popular Categories – Under Graduate (Level 2&3) 30.09.2027 June 2026 July 2026 August 2026
October-December Ministerial & Isolated Categories 31.12.2027 August 2026 September 2026 September 2026
October-December Level 1 31.12.2027 August 2026 September 2026 October 2026

Exam Date tables for RRB Exam Calendar 2026

RRB Exam Calendar 2026: Key Features

RRB ने 2026 का जो नया एग्जाम कैलेंडर जारी किया है, इसमें एग्जाम की डेट्स के साथ-साथ रेलवे की सभी भर्तीयों की प्रक्रिया को तेज करने के लिए बड़े बदलाव भी शामिल किए हैं:

  • वैकेंसी असेसमेंट: सभी जोनल रेलवे को अपनी-अपनी वैकेंसी OIRMS सिस्टम में समय पर अपलोड करनी होंगी। अगर 2025 की कोई भर्ती अधूरी है, तो उसकी वैकेंसी को नई काउंटिंग से हटा दिया जाएगा। इससे 2026 में जारी होने वाली फाइनल वैकेंसी नंबर्स करेक्ट होंगे।
  • नोडल RRB:रेलवे ने हर पोस्ट कैटेगरी (जैसे ALP, Technician, Level-1 आदि) के लिए एक Nodal RRB तय किया है। यह नोडल RRB ही पूरे भर्ती प्रोसेस जैसे नोटिफिकेशन, परीक्षा, रिजल्ट आदि को मैनेज करेगा।
  • CEN प्रक्रिया: सभी RRB को अपने-अपने CEN (Centralized Employment Notice) का ड्राफ्ट समय पर भेजना होगा।
  • शेडूल चेंज: पूरा कैलेंडर पहले से तय है, लेकिन रेलवे ने साफ कहा है कि अगर किसी कारण से बदलाव ज़रूरी है, तो डेट्स बदल सकती हैं।
  • लक्ष्य: तेज भर्ती प्रक्रिया, सभी RRB को प्रोग्रेस रिपोर्ट भेजनी होगी।

नोट: कैलेंडर में दी गई तारीखें रेलवे बोर्ड के ऑफिशियल सर्कुलर पर आधारित हैं। अगर कोई बदलाव हो, तो indianrailways.gov.in या लोकल RRB वेबसाइट चेक करें। वैकेंसी असेसमेंट 2027 तक की है।

Nodal RRBs for RRB Exam Calendar 2026

Categories Nodal RRB
Assistant Loco Pilot RRB Jammu
Technicians (Gr.-I Signal and Grade-III) RRB Thiruvananthapuram
JE/DMS/CMA RRB Bhubaneswar
Non-Technical Popular Categories (Graduate) RRB Prayagraj
Non-Technical Popular Categories (Under Graduate) RRB Ahmedabad
Paramedical Categories RRB Bilaspur
Level-1 RRB Chandigarh
Ministerial & Isolated Categories RRB Guwahati
Section Controller RRB Mumbai

Nodal RRB for RRB Exam Calendar 2026

Important Links

Official Website Click Here
Calendar Download Link Download Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – RRB Exam Calendar 2026

RRB Exam Calendar 2026 कब जारी हुई?

5 दिसंबर 2025 को रेलवे बोर्ड ने सर्कुलर जारी किया।

ALP भर्ती का शेड्यूल क्या है?

वैकेंसी असेसमेंट दिसंबर 2025, ड्राफ्ट CEN फरवरी 2026। नोडल: RRB जम्मू।

NTPC ग्रेजुएट कब?

असेसमेंट जून 2026, ड्राफ्ट CEN अगस्त 2026। नोडल: RRB प्रयागराज।

लेवल-1 भर्ती कब शुरू होगी?

असेसमेंट अगस्त 2026, ड्राफ्ट CEN अक्टूबर 2026। नोडल: RRB चंडीगढ़।

क्या डेट्स बदल सकती हैं?

हां, जरूरी होने पर। RRB/बेंगलुरु डिटेल्ड शेड्यूल भेजेगा।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *