Rajasthan RSSB Fourth Class Employee Recruitment 2025: राजस्थान में 53,749 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Rajasthan RSSB Fourth Class Employee Recruitment 2025: वे सभी छात्र, जो 10वीं पास हैं और राजस्थान में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए राजस्थान सरकार की तरफ से बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। जी हां दोस्तों, Rajasthan Staff Selection Board के द्वारा 53,749 पदों पर Rajasthan RSSB Fourth Class Employee Recruitment 2025 निकाला गया है।

BiharHelp App

यदि आप इस form को भरना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इस form से संबंधित सभी जानकारी, जैसे कि exam pattern, syllabus, exam fee, Rajasthan 4th grade vacancy 2025 form date, आवेदन प्रक्रिया आदि, हम इस article के माध्यम से आपको देने वाले हैं। इसलिए इस article को अंत तक पढ़िए।

RAJASTHAN RSSB FOURTH CLASS EMPLOYEE RECRUITMENT 2025

RSSB Group D Employee Recruitment 2025 – Overview  

Post Name Group D (Fourth Class Employee)
Total Vacancies 53,749
Educational Qualification 10th Pass
Age Limit 18 to 40 years (Age relaxation as per rules)
Application Mode Online
Application Start Date 21/03/2025
Last Date to Apply 19 April 2025
Selection Process Written Exam & Document Verification
Official Website Visit

Rajasthan RSSB Fourth Class Employee Recruitment 2025 Short Info

जो छात्र सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और 10वीं पास हैं, उनके लिए 53,749 पदों पर राजस्थान बोर्ड के द्वारा Group D Post के लिए vacancy निकाली गई है। जो अभ्यर्थी इस form को भरना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि इस form की आवेदन प्रक्रिया 21/03/2025 से शुरू हो चुकी है और form भरने की अंतिम तारीख 19/04/2025 है।

जब आप आवेदन फॉर्म भरेंगे उसके के बाद आपका written exam होगा, जिसमें MCQ questions पूछे जाएंगे और उसी हिसाब से cutoff निकलेगा। जिन students का exam में अच्छा performance होगा, उनका selection होगा।

Rajasthan RSSB Fourth Class Employee Recruitment 2025

Important Dates

Application Start Date 21/03/2025
Last Date to Apply 19/04/2025
Admit Card Release Date Exam से 6 से 7 दिन पहले जारी होगा
Exam Date 18/09/2025 to 21/09/2025
Result Declaration To be announced

4th Grade Vacancy in Rajasthan Details in Hindi

Non-TSP Area 48,199
TSP Area 5,550
Total Vacancy 53,749

Rajasthan 4th Grade Vacancy Age Limit?

सामान्य वर्ग (पुरुष/महिला) 18 वर्ष 40 वर्ष कोई छूट नहीं
OBC/SC/ST/MBC/EWS (पुरुष, राजस्थान) 18 वर्ष 40 वर्ष 5 वर्ष
OBC/SC/ST/MBC/EWS (महिला, राजस्थान) 18 वर्ष 40 वर्ष 10 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक 18 वर्ष 40 वर्ष 10 वर्ष (अधिकतम 50 वर्ष)
PWD (सभी वर्ग) 18 वर्ष 40 वर्ष 5 वर्ष
विधवा/विवाह विच्छेदित महिला 18 वर्ष कोई सीमा नहीं

राजस्थान RSSB चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 आवेदन शुल्क 

सामान्य / ओबीसी (क्रीमी लेयर) ₹600
ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) ₹400
ईडब्ल्यूएस ₹400
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी ₹400

Rajasthan RSSB Fourth Class Employee Recruitment 2025 Selection Process

  • एग्जाम में 120 प्रश्न होंगे, जो वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होंगे।
  • परीक्षा 200 अंकों की होगी, और इसके लिए आपको 2 घंटे का समय मिलेगा।
  • अगर किसी सवाल का जवाब गलत हुआ, तो 1/3 अंक काट लिया जाएगा, इसलिए सोचकर सही जवाब देना होगा।
  • सवालों का लेवल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10वीं कक्षा के बराबर होगा, यानी यह बहुत ज्यादा कठिन नहीं होगा, लेकिन अच्छी तैयारी जरूरी है।

Subject Wise Question And Marks

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य हिन्दी 30 50
सामान्य अंग्रेजी 15 25
सामान्य ज्ञान 50 80
भूगोल 10 15
इतिहास कला एवं संस्कृति राजस्थान 10 15
भारतीय संविधान व प्रशासनिक व्यवस्था 10 15
सामान्य विज्ञान 5 10
समसामयिक घटनाएं 10 15
बेसिक कम्प्यूटर 5 10
सामान्य गणित 25 45
कुल 120 200

पात्रता (Eligibility Criteria)

1. शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (Secondary) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या इसके समकक्ष कोई परीक्षा पास होनी चाहिए।
  • जो उम्मीदवार 10वीं कक्षा के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं या हो रहे हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें परीक्षा तिथि से पहले 10वीं पास होने का प्रमाण देना होगा।

2. स्वास्थ्य

  • अभ्यर्थी का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।
  • चयन के बाद उम्मीदवार को मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

3. चरित्र प्रमाण पत्र

  • उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए।
  • उसे स्कूल, कॉलेज या किसी जिम्मेदार अधिकारी से चरित्र प्रमाण पत्र लेना होगा।

4. राष्ट्रीयता

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए या फिर—
  • नेपाल या भूटान का नागरिक हो।
  • 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने वाला तिब्बती शरणार्थी हो।
  • पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका या कुछ अन्य देशों से भारत में स्थायी रूप से बसने के लिए आया हो (भारत सरकार द्वारा जारी पात्रता प्रमाण पत्र के साथ)।

आवेदन प्रकिया में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

  • 10th Marksheet
  • Photo
  • Signature
  • Aadhaar Card
  • Email Id
  • Mobile number etc..

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको RSSB Group D Employee Recruitment 2025 की जानकारी दी है। जो छात्र 10वीं पास हैं और किसी बंपर वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह वैकेंसी बहुत ही बढ़िया है क्योंकि Rajasthan Board के द्वारा 53,749 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यदि आपने इस लेख को अंतिम तक पढ़ा है, तो आपको इस वैकेंसी से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी।

Quick Links

Rajasthan RSSB Fourth Class Bharti Notification Download Notification
Official Website Visit

FAQsRSMSSB Group D Recruitment 2025

Rajasthan RSSB Fourth Class Employee Recruitment 2025 की अंतिम तिथि कब है?

आप RSSB Fourth Class Employee Recruitment के लिए 19 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह इस फॉर्म की अंतिम तिथि है।

Rajasthan Grade 4 Recruitment 2025 के लिए न्यूनतम योग्यता क्या चाहिए?

जो छात्र-छात्राएँ 10वीं पास हैं, वे इस फॉर्म के लिए एलिजिबल हैं।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Golioffical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *