Provident Fund Withdrawal Rules 2023: क्या आपको भी अचानक किसी जरुरत के कारण अपने EPFO से पैसा निकालना है लेकिन आपको नियमो की जानकारी नहीं हैं या फिर नये नियमो के बारे आप जानते नहीं है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी लाभदायक एंव मददगार सिद्ध हो सकता है क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Provident Fund Withdrawal Rules 2023 के बारे में बतायेगे।
साथ ही साथ हम आपको बिना पैन कार्ड के EPFO से पैसा निकालने पर कटने वाले TDS को लेकर किये गये नियमो मे बदलाव के बारे मे बतायेगे ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके औऱ
आर्टिकल के अन्त मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
Provident Fund Withdrawal Rules 2023 – Overview
Name of the Organization | Employees Provident Fund Organization ( EPFO ) |
Name of the Article | Provident Fund Withdrawal Rules 2023 |
Type of Article | Latest Update |
Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
EPFO ने बदले पैसे निकालने के अपने नियम, कर्मचारीयो नहीं होगी कोई परेशानी – Provident Fund Withdrawal Rules 2023?
आईए अब हम आपको Provident Fund Withdrawal Rules 2023 के तहत जारी न्यू अपडेट के बारे में बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
EPFO ने पैसे निकालने के नियमो मे किया बड़ा बदलाव
- यदि आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत एक पंजीकृत कर्मचारी है तो आपके लिए खुशखबरी है कि, अब आपको EPFO से पैसा निकालने के लिए अधिक भाग – दौड़ करने की जरुरत नहीं पड़ेगी,
- अब आप सभी कर्मचारी आसानी से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से अपनी अलग – अलग जरुरतो के लिए पैसा निकाल सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
बिना पैन कार्ड के EPFO से पैसा निकालने को लेकर नियमो मे क्या बदलाव किया गया है?
- जैसा कि,आप सभी कर्मचारी जो कि, पहले बिना पैन कार्ड के ही अपने EPFO से पैसा निकालते थे तो आपको कुल 30% का TDS देना होता था,
- लेकिन अब इस नियम मे बदलाव करते हुए औऱ आपकी सुविधा व हित को प्रथम प्राथमिकता देते हुए बिना पैन कार्ड के EPFO से पैसा निकालने पर 30% की जगह पर केवल 20% का ही TDS देना होगा जिससे आप सभी कर्मचारीयों का आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा।
बेरोजगारी की स्तिथि में EPFO से पैसा निकालने के क्या नियम है?
- आप सभी कर्मचारी सामान्य तौर पर अपने EPFO से 75% राशि निकाल सकते है और
- यदि दुर्भाग्यवश कर्मचारी 1 माह से अधिक समय तक बेरोजगार रहता है तो वे बचे हुए 25% राशि को भी निकाल सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
अपनी हायर ऐजुकेशन या 10वीं कक्षा मे बच्चो की पढ़ाई के लिए EPFO से पैसा निकालने के क्या नियम है?
- हमारे सभी कर्मचारी अपनी उच्च शिक्षा या फिर अपने बच्चो की कक्षा 10वीं मे पढ़ाई के लिए कुल 50% राशि को निकाल सकते है लेकिन
- आपको बता दें कि, यदि आपने पहले लगातार 7 सालों तक योगदान दिया होगा तभी आपको पैसा ट्रांसफर किया जायेगा आदि।
शादी के लिए EPFO से पैसा निकालने के क्या नियम है?
- यदि आप अपनी शादी के लिए या अपने बच्चो की शादी के लिए EPFO से पैसा निकालना चाहते है तो आप पूरे 50% राशि निकाल सकते है लेकिन
- ऐसा आप तभी कर पायेगे जब आपके पी.एफ अंशदान को पूरे 7 साल हो गये होंगे आदि।
दिव्यांग खाता धारकों के लिए EPFO से पैसा निकालने के क्या नियम है?
- हमारे सभी दिव्यांग खाता धारक जो कि, अपने उपकरणो का भुगतान करने के लिए EPFO से पैसा निकालना चाहते है,
- वे 6 माह के मूल वेतन के साथ ही साथ मंहगाई भत्ता या ब्याज सहित ( जो भी कम हो ) निकाल सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
बिमारीयो के ईलाज के लिए EPFO से पैसा निकालने के क्या नियम है?
- यदि खाता धारक या उसके परिवार का कोई सदस्य गंभीर बीमारी का शिकार हो जाता है तो उन्हें भी 6 माह के मूल वेतन के साथ ही साथ मंहगाई भत्ता या ब्याज सहित ( जो भी कम हो ) निकालने की सुविधा दी गई है ताकि आप बिना रुपयो की चिन्ता किये अपना ईलाज करवा सकें।
Home Loan के EMI का भुगतान करने के लिए EPFO से पैसा निकालने के क्या नियम है?
- वे सभी खाता धारक जो कि, अपने – अपने Home Loan के EMI का भुगतान करने के लिए अपने EPFO Account से पैसा निकालना चाहते है वे निकाल सकते है,
- आपको बता दें कि, आप अपने खाते से 36 माह के मूल वेतन + महंगाई भत्ता या कुल कर्मचारी व नियोक्ता के हिस्से को निकाल सकते है लेकिन
- इस सुविधा का लाभ आप सभी तभी ले पायेगे तब आपने पिछले 10 सालों से अंशदान किया हो आदि।
नया घर या प्लॉट खरीदने हेतु EPFO से पैसा निकालने के क्या नियम है?
- यहां पर आप सभी खाता धारकों को नया घर खरीदने या फिर प्लॉट खऱीदने के लिए EPFO से पैसा निकालने की पूरी सुविधा दी गई है आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से EPFO से पैसा निकालने के नियमो के बारे में बताया ताकि इन नियमो की पूरी जानकारी प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
सारांश
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अपने सभी खाता धारक कर्मचारीयों को हमने इस आर्टिकल में ना केवल Provident Fund Withdrawal Rules 2023 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से सभी नियमो के बारे मे बताया ताकि आप इन सभी नियमो से परिचित होकर अपनी जरुरत के अनुसार, EPFO से पैसा निकाल सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
वहीं, आर्टिकल के अन्त मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – Provident Fund Withdrawal Rules 2023
क्या मैं ईपीएफ निकासी के लिए पात्र हूं?
58 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जिन्होंने अपने वर्तमान नियोक्ता से सेवानिवृत्ति की मांग की है, मासिक पेंशन के रूप में अपने ईपीएफ खाते से 90% धनराशि निकाल सकते हैं। केवल तभी लागू होता है जब किसी सदस्य ने किसी संगठन में 10 वर्ष की योग्य सेवा पूरी कर ली हो।
Am I eligible for EPF withdrawal?
Individuals over the age of 58 who have sought retirement from their current employer can withdraw 90% of funds from their EPF account in the form of a monthly pension. Applicable only when a member has completed eligible service of 10 years in an organisation.