Principal Salary in India – भारत में शिक्षा के क्षेत्र में काफी उन्नति आ रही है। किस वजह से शिक्षक और प्रिंसिपल की तनख्वाह में काफी बढ़ोतरी हुई है। आप अगर सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल हैं तो आपकी तनख्वाह निर्धारित करने के मापदंड अलग होंगे और एक Private School Principal Salary अलग तरीके से निर्धारित होती है। इस लिए आज Principal Salary के बारे में यह लेख लिखा गया है।
इसके अलावा आपको यह भी मालूम होना चाहिए की प्रिंसिपल की तनख्वाह अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होती है। आज के समय में भारत के अलग-अलग राज्य में प्रिंसिपल की तनख्वाह कितनी चल रही है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है।
Principal Salary in India – Overview
Name of Post | Principal Salary in India |
Eligibilty of Post | Graduation from Any Stream |
Benefits of Post | Become Principal in any School |
Job Location | All Over India |
Apply Process | Apply Online & Clear Exam Ofline |
Year | 2024 |
Must Read
- Robotics Career Opportunities: इंजीनियरिंग के बाद रोबोटिक करने से आपके करियर को मिलेगी नई उड़ान
- Career Growth Tips: अपने करियर में आगे बढ़ाने के लिए इन 5 आदतों को अपनाए
- Career Opportunities: इस कोर्स को कर लिया, तो बिना डिग्री के कमाएंगे मोटी कमाई
Principal Job Profile in India
अगर हम भारत में एक प्रिंसिपल के जॉब प्रोफाइल की बात करें तो यह किसी भी स्कूल का सबसे उच्चतम अधिकारी होता है। स्कूल को संभालने के लिए शिक्षकों को सही तरीके से आदेश देना एक प्रिंसिपल का कार्य होता है।
सरल शब्दों में प्रिंसिपल स्कूल का लीडर होता है जो स्कूल को अच्छी तरह से काबू करता है। एक प्रिंसिपल स्कूल के सभी बच्चों को शिष्टाचार और नियम कानून के साथ रखने का कार्य करता है। Principal स्कूल में डिसिप्लिन बनाए रखने का काम करता है और सही को स्कूल के नियम कानून बताता है जिस स्कूल सही तरीके से संचालित हो पता है।
स्कूल प्रिंसिपल के कम
अगर हम School Principal के मुख्य काम के बारे में बात करें तो कौन-कौन से कार्य हैं जिसकी जिम्मेदारी प्रिंसिपल के कंधों पर होती है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
- प्रिंसिपल सभी शिक्षकों के लिए नियम कानून तैयार करता है।
- कौन सी क्लास में कब कौन सा सब्जेक्ट होगा और किस तरह से स्कूल में सारे सिलेबस को कंप्लीट किया जायेगा इसकी जिमेदारो प्रिंसिपल की होती है।
- स्कूल के सारे बच्चे पूरे नियम कानून के साथ सभी नियमों का पालन करते हुए सही से स्कूल आए और स्कूल से जाएं इसके लिए प्रिंसिपल देखरेख करता है।
- स्कूल में अलग-अलग प्रकार का फंक्शन आयोजित करना और स्कूल को बड़े स्तर पर रिप्रेजेंट करने का कार्य प्रिंसिपल करता है।
Principal Salary in India 2024
प्रिंसिपल की तनख्वाह इस बात पर निर्भर करती है कि वह किस स्कूल को पड़ता है और किस राज्य में वह स्कूल स्थित है। मगर अंदाज के तौर पर अगर हम भारत में प्रिंसिपल की तनख्वा का एक अनुमान लगाए तो Principal Salary 2024 में ₹6 लाख रुपए सालाना है।
अगर हम मंथली सैलरी की बात करें ₹50000 पर मंथ से ₹60000 प्रति माह तक होती है। इसके अलावा तनख्वाह प्रिंसिपल के अनुभव पर भी निर्भर करती है। इसे अच्छे से समझने के लिए नीचे एक टेबल दिया गया है।
Experience | Average Principal Salaries |
Less than a year | Rs. 570k |
1-4 years | Rs. 504k |
5-9 years | Rs. 497k |
10-19 years | Rs.645k |
20 years or more | Rs. 793k |
कहां प्रिंसिपल की तनख्वाह सबसे ज्यादा है?
जैसा कि हमने आपको बताया स्कूल और राज्य के आधार पर प्रिंसिपल की तनख्वाह बदलती रहती है। अगर हम वर्तमान समय में ऐसे राज्य की बात करें जहां प्रिंसिपल की तनख्वाह सबसे अधिक है तो बेंगलुरु पुणे मुंबई कोलकाता कुछ ऐसे राज्य है जहां प्रिंसिपल की तनख्वाह सबसे अधिक है।
पश्चिम बंगाल कर्नाटक महाराष्ट्र और दिल्ली में अधिकांश स्कूलों में पढ़ने वाले प्रिंसिपल की तनख्वाह बाकी जगहों के मुकाबले ज्यादा होती है।
Highest Paying Cities for School Principal
कुछ ऐसे मुख्य जगहों के बारे में बताया गया है जहां पर प्रिंसिपल की तनख्वाह सबसे ज्यादा है। अगर आप नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको इन सभी जगह पर जाना चाहिए।
- नोएडा में प्रिंसिपल की तनख्वाह सबसे ज्यादा है – ₹8 लाख सालाना से 11 लख रुपए सालाना
- पुणे और मुंबई महाराष्ट्र में – ₹600000 सालाना से 10 लख रुपए सालाना।
- हैदराबाद, तेलंगाना और बेंगलुरु, कर्नाटक में – ₹600000 सालाना से 7 लख रुपए सालाना।
- कोयंबटूर और चेन्नई, तमिल नाडु में – ₹4 लाख सालाना से ₹6 लाख सालाना
- बाकी जगहों पर प्रिंसिपल की सैलरी₹600000 सालाना के आसपास होती है।
निष्कर्ष
इस लेख में Principal Salary in India के बारे में बताया जाता है जिसे पढ़ कर आप आसानी से प्रिंसिपल की सैलरी और उनके कार्य के बारे में अच्छे से समझ सकते हैं अतः अगर भारत के अलग-अलग क्षेत्र में शिक्षक की तनख्वाह के बारे में आप समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।