Pre-Matric Scholarships Scheme 2025-26: Big Government Relief for SC Students and Children of Sanitation & Hazardous Workers

Pre-Matric Scholarships Scheme 2025: अगर आपके घर में भी कक्षा 1 से 10 तक पढ़ने वाले बच्चे हैं और आप SC वर्ग से आते हैं या फिर आपका काम अस्वच्छ और खतरनाक व्यवसाय वाला जैसे सफाई कर्मी, चमड़ा काम करने वाला, कचरा बीनने वाला आदि का है, तो आपके लिए सरकार की तरफ से बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है। आपको बता दें कि Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India ने वर्ष 2025-26 के लिए Pre-Matric Scholarship योजना को शुरू किया है। इस योजना में गरीब परिवार के बच्चों को हर साल 3500 से 8000 रुपए तक की स्कॉलरशिप मिलेगी, जिससे बच्चे बिना रुके पढ़ाई कर सकें।

BiharHelp App

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वे उम्मीदवार जो SC वर्ग से आते हैं, अगर वे 9th और 10th कक्षा में पढ़ते हैं तभी इस Scholarships Scheme के लिए आवेदन कर सकते हैं। और जो लोग अस्वच्छ और खतरनाक व्यवसाय वाला काम करते हैं, उसके बच्चों के लिए यह Scholarships Scheme पहली कक्षा (1st क्लास) से ही शुरू हो जाती है। इस Pre-Matric Scholarships Scheme के लिए आपको ऑनलाइन National Scholarship Portal पर जाकर ही आवेदन करना होगा।

Pre-Matric Scholarships Scheme 2025-26

इस लेख में हम आपको Pre-Matric Scholarship 2025-26 की पूरी जानकारी देंगे। जैसे कौन आवेदन कर सकता है, कितना पैसा मिलेगा, कब और कैसे आवेदन करना है, सारे दस्तावेज क्या लगेंगे। तो आप सभी इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Pre-Matric Scholarships Scheme 2025: Overview

Particulars Details
Name of the Scholarship Pre-Matric Scholarship Scheme for SC Students & Others 2025-26
Ministry Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India
Who Can Apply?
  • कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले SC बच्चे &
  • कक्षा 1 से 10 तक अस्वच्छ व्यवसाय करने वालों के बच्चे
Amount of Scholarship ₹3500 से ₹8000 प्रति वर्ष + दिव्यांग को 10% अतिरिक्त
Mode of Application Online (National Scholarship Portal)
Official Website scholarships.gov.in
Scheme Link https://socialjustice.gov.in/schemes/23
Helpline NSP हेल्पडेस्क: 0120-6619540

Pre-Matric Scholarships Scheme 2025-26: Details

अगर आप भी Scheduled Castes या अस्वच्छ और खतरनाक व्यवसाय वाला काम करते हैं, और आर्थिक प्रॉब्लम के चलते अपने बच्चे की पढ़ाई अच्छे से नहीं करवा पा रहे हैं, तो सरकार की तरफ से आपके लिए एक Scholarship शुरू की गई है। जिसके अंदर Scheduled Castes (SC) वाले छात्र जो 9वीं और 10वीं कक्षा में पड़ते हैं और अस्वच्छ और खतरनाक व्यवसाय करने वालों के बचे जो 1st से 10वीं तक पड़ते हैं। उनको यह Scholarships मिलेगी।

इस स्कीम में जो बच्चे हर दिन घर से स्कूल जाते हैं उनको 3500 रूपये Scholarships मिलेगी। वहीं जो बच्चे हॉस्टल में रहते हैं उनको SC वालों को 7000 और अस्वच्छ और खतरनाक व्यवसाय वालों के बच्चों को 8000 रुपए मिलेंगे। और साथ ही दिव्यांग बच्चों को 10% अतिरिक्त पैसा मिलेगा।

notice for Pre-Matric Scholarships Scheme 2025

Also Read…

Important Dates of Pre-Matric Scholarship 2025-26

Activity Date
Application Start From April 2025 (every year)
Last Date to Apply Varies by State (usually October–November)
Scholarship Disbursement Full annual amount in one installment

Pre-Matric Scholarship Amount 2025-26

Student Type Day Scholar (Living at Home) Hosteller (Living in Hostel)
Component 1 (SC Children, Class 9–10) ₹3500 per year ₹7000 per year
Component 2 (Children of Unclean & Hazardous Occupations, Class 3–10) ₹3500 per year ₹8000 per year
Extra Amount for Disabled Students 10% extra in every category 10% extra in every category

Pre-Matric Scholarship Eligibility Criteria 2025

योजना का हिस्सा कौन आवेदन कर सकता है? आय सीमा
SC छात्र • SC वर्ग का बच्चा
• कक्षा 9 या 10 में पढ़ रहा हो
• सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ाई
परिवार की सालाना आय ₹2.50 लाख से कम
अस्वच्छ व्यवसाय वाले घर के बच्चे • माता-पिता का काम – सफाई कर्मचारी, चमड़ा काम, कचरा बीनना, खतरनाक सफाई का काम
• कक्षा 1 से 10 तक कोई भी बच्चा
कोई आय सीमा नहीं
नोट: अस्वच्छ व्यवसाय का सर्टिफिकेट जिला समाज कल्याण अधिकारी या नगर निगम से लेना होगा।

Pre-Matric Scholarship Documents List

आवेदन करते समय ये चीजें तैयार रखें:

  • Aadhaar Card of the student

  • Bank account (preferably Aadhaar-linked)

  • SC Caste Certificate (for Component 1)

  • Occupation Certificate (for Component 2)

  • Previous year’s mark sheet

  • Income Certificate (only for SC students under Component 1)

  • School Bonafide Certificate

  • Mobile number and photograph

How to Apply Online for Pre-Matric Scholarship 2025?

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन बिल्कुल आसान है, घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको scholarships.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर OTR नंबर लेना होगा, OTR के लिए आप mobile app और website दोनों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Process Of OTR throught NSP Mobile App:

NSP OTR app playstore for Pre-Matric Scholarships Scheme 2025

  • App को ओपन करने के बाद ‘Register’ पर क्लिक करें, यहाँ आपको सभी guidelines को पढ़ लेना है, फिर नीचे ‘I Agree to the following’ ऑप्शन पर teek करके ‘Next’ पर क्लिक करना है।

register and teek I Agree to the following

  • फिर आपने Mobile Number डाल कर OTP डालना है, Image से Captcha Code डाल कर ‘Verify’ करें।
  • इसके बाद अपनी eKYC करनी होगी, जिसके लिए अपना Aadhaar number डालें। अगर Aadhaar नहीं है तो, EID डालें, अगर दोनों नहीं है तो ‘I don’t have Adhaar/EID’ पर ठीक करें। Aadhaar number डालने के बाद ‘Next’ पर क्लिक करें।

verify mobile number

  • फिर आपके मोबाइल से कुछ permission मांगी जाएगी, इन्हे allow कर दें। जिससे यह आपके फ़ोन कैमरा की हेल्प से आपका फोटो कैप्चर करके eKYC कर दे। इसके लिए आपके फ़ोन में दूसरी App ‘AdhaarFaceRD’ होनी चाहिए।
  • जैसे ही आपका फेस कैप्चर होगा आपकी पूरी जानकारी दिख जाएगी। अगर कोई जानकारी नहीं है तो आप डाल सकते हैं। फिर ‘Next’ पर क्लिक करने के बाद ‘I Agree’ पर क्लिक करें। आपको ‘Reference Number’ मिल जाएगा।

face capture for ekyc

  • अब ‘Login’ पर क्लिक करें। ‘Reference Number’ और OTP डाल कर next पर क्लिक करें। eKYC Face Auth में आपको Not Verifed दिख रह होगा। ‘Proceed for Face Authentication’ पर क्लिक करें।

Refrance number and login option for Pre-Matric Scholarships Scheme 2025

  • आपके फ़ोन में ‘AdhaarFaceRD App होनी चाहिए, teek करके proceed प्रोसीड पर क्लिक करें।

Proceed for face capture

  • अपना फेस कैप्चर करें। जैसे ही आपका face capture हो जायगा। स्क्रीन पर आपका OTR number दिख जाएगा। इसे नोट कर लें।

OTR number

Process Of OTR throught NSP Official Website:

  • OTR के लिए आपको National Scholarship Portal (NSP) की वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज में ही आपको ‘Get your OTR’ के नीचे ‘Apply Now’ की ऑप्शन मिलेगी उस पर क्लिक करें।

National Scholarship Portal (NSP) official website for OTR and Pre-Matric Scholarships Scheme 2025

  • अपने आधार नंबर डाल कर, अपना OTR बना सकते हैं। इसके लिए आपके PC में webcam होना चाहिए। आसान तरीका मोबाइल से आप कर सकते हैं।

Process for otr registation for Pre-Matric Scholarships Scheme 2025

Fill Pre-Matric Scholarships Scheme 2025

  • जब आपका OTR बन जाए, तो PMS पोर्टल पर आकर ‘Students’ की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस Scholarships Scheme के लिए आप अप्लाई अप्रैल महीने या फिर अपने स्कूल के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
  • फिर नया पेज ओपन होगा, यहाँ Apply For Scholarship के नीचे login पर क्लिक करना है।

Login option for Fill Pre-Matric Scholarships Scheme 2025

  • जिसके बाद आप OTR ID और PASSWORD या फिर आपने Aahaar Number से लॉगिन कर सकते है।
  • लॉगिन करने के बाद “Pre-Matric Scholarship for SC & Others” स्कीम को चुनें।
  • अपना राज्य चुनें, फिर घटक 1 या घटक 2 चुनें।
  • सारी जानकारी भरें, जैसे बच्चे का नाम, स्कूल, बैंक डिटेल, आय आदि।
  • सारे दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • फॉर्म चेक करके Submit कर दें।
  • प्रिंट निकाल कर रख लें।
  • नोट: स्कूल वाले या राज्य वाले पोर्टल पर भी आवेदन करना पड़ सकता है, NSP से डाटा अपने आप चला जाता है।

Conclusion

इस लेख में हमने आपको Pre-Matric Scholarship 2025-26 scheme के बारे में जानकारी दी है। जो Scheduled Castes (SC) वाले छात्रों और कक्षा 1 से 10 तक अस्वच्छ व्यवसाय करने वालों के बच्चे के लिए निकली गई है। अगर आपके घर में कक्षा 1 से 10 तक कोई बच्चा पढ़ रहा है और आप SC हैं या आपका काम सफाई-कचरा या चमड़ा का है, तो आप आपने बच्चे ले लिए इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। जिसके पैसे सीधा बच्चे के बैंक खाते में आएगा।

क्विक लिंक्स

Direct Link Apply Now
Official Website Click Here
Guidelines PDF file Download Now
Bihar Help Click Here
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – Pre-Matric Scholarship 2025

इस स्कॉलरशिप में कितना पैसा मिलता है?

₹3500 से ₹8000 प्रति वर्ष + दिव्यांग को 10% ज्यादा।

कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

कक्षा 1 से 10 तक के SC बच्चे और सफाई-कचरा-चमड़ा काम करने वाले माता-पिता के बच्चे।

आवेदन कब और कहाँ करना है?

अप्रैल से शुरू होते हैं, scholarships.gov.in पर ऑनलाइन।

क्या प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं?

हाँ, अगर स्कूल मान्यता प्राप्त है तो बिल्कुल कर सकते हैं।

पैसा कब मिलेगा?

पूरे साल का पैसा एक बार में सीधे बैंक खाते में आएगा।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *