Post Office PLI/RPLI Bond Download: यदि आपने पोस्ट ऑफिस में इंश्योरेंस करवाया है, तो कीजिए डिजिटल बांड डाउनलोड

Post Office PLI/RPLI Bond Download: पोस्ट ऑफिस के द्वारा बहुत सारी सर्विसेज भारत के लोगों को दी जाती हैं और उन्हीं में से एक है पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस। यदि आपने पोस्ट ऑफिस से पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस लिया है या यदि आप गांव में रहते हैं तो रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस करवाया है, तो आपको इसका बाउंड मिला होगा, जिसे आपको संभालकर रखना होता है क्योंकि जब आप अपने इंश्योरेंस का क्लेम करते हैं, तो आपको इस Bond की आवश्यकता होती है। लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनका Post Office PLI/RPLI Bond खो गया है। ऐसी स्थिति में आप किस तरह से अपना Bond ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया आपको इस लेख में बताने वाले हैं।

BiharHelp App

Post Office PLI/RPLI Bond Download

साथ ही आपको बता दें कि यदि आप अपने इंश्योरेंस बांड को और अधिक सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आप Post Office PLI/RPLI Bond Download करके रख सकते हैं, ताकि आपका Bond और भी सुरक्षित रह सके।

Post Office PLI/RPLI Bond Download: Overview 

लेख का नाम Post Office Pli/Rpli Bond Download
उदेश्य PLI Bond digital Copy Download करने की जानकारी देना
कौन डाउनलोड कर सकता हैं  PLI/RPLI धारक
डाउनलोड प्रकिया ऑनलाइन
माध्यम DigiLocker App 
शुल्क कोई शुल्क नहीं हैं
Post Office PLI/RPLI Bond Download kaise Karen इस लेख में पढ़िए पूरी जानकारी दिया गया हैं

Post Office pli/rpli Bond Digital Copy क्या हैं

पोस्ट ऑफिस अपनी सभी सर्विसेज को धीरे-धीरे ऑनलाइन लाने का प्रयास कर रहा है, ताकि भारत के लोग पोस्ट ऑफिस की सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकें।

इसी डिजिटल सुविधा को बढ़ाने के लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा Digital PLI/RPLI Bond लॉन्च किया गया है, जिसे आप अपने मोबाइल में DigiLocker App में सुरक्षित रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर डाउनलोड कर सकते हैं।

कई लोगों के पास एक से अधिक Bond होते हैं, तो यदि आपके पास एक से अधिक Bond भी है, तब भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

एक बार जब आप Digital Bond डाउनलोड कर लेते हैं, तो भविष्य में PLI/RPLI Bond खो जाने पर आपको इसे फिर से बनवाने की जरूरत नहीं होगी। यदि फिर भी आवश्यकता होती है, तो आप DigiLocker App के माध्यम से Digital PLI/RPLI Bond डाउनलोड कर सकते हैं और अपना क्लेम मेच्योर कर सकते हैं।

Insurance Bond डाउनलोड करने के लिए आपको PLI/RPLI Number, नाम, और Date of Birth की आवश्यकता होगी। इन जानकारियों को दर्ज करने के बाद आप DigiLocker App में अपने Bond को स्टोर कर सकते हैं और आवश्यकता होने पर इसे फिर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Post Office pli/rpli Bond Online Kaise nikale 

  • PLI/RPLI Bond Download करने के लिए आपको DigiLocker App को ओपन करना है।

Post Office pli/rpli Bond Download

  • यदि आपने DigiLocker App में अकाउंट क्रिएट नहीं किया है, तो आपको Google Play Store से DigiLocker App इंस्टॉल करना है और अपना मोबाइल नंबरआधार नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत आसान होती है।

  • जब आप रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं, तो उसके बाद आपके सामने DigiLocker App का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा, जो कुछ इस तरह दिखेगा।

Post Office pli/rpli Bond Download

  • आपको Search का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक कर देना है।

  • अब आपको Search for Documents का एक बॉक्स दिखेगा, उस बॉक्स में क्लिक करना है और टाइप करना है Postal Life Insurance

Post Office pli/rpli Bond Download

  • आपके सामने Insurance Life करके एक ऑप्शन ओपन हो जाएगा, उस पर क्लिक करना है।

Post Office pli/rpli Bond Download

  • अब आपके सामने तीन बॉक्स आ जाएंगे—

    1. पहले बॉक्स में आपका नाम रहेगा।

    2. दूसरे बॉक्स में आपको अपना पॉलिसी नंबर डालना है।

    3. तीसरे बॉक्स में आपको अपनी Date of Birth डालनी है।

  • आपको एक बात का ध्यान रखना है कि जो भी जानकारी आप डाल रहे हैं, वह आपके आधार कार्ड से मैच होनी चाहिए।

  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Get Document पर क्लिक कर देना है।

  • अब आपका PLI/RPLI Bond आपके सामने आ जाएगा, जिसे आप देख सकते हैं।

हमें फिर से Bond निकलने के लिए क्या करना होगा

  • यदि आप फिर से अपना Bond देखना चाहते हैं, तो आप DigiLocker App के माध्यम से बहुत आसानी से अपने Bond को देख सकते हैं।

  • Bond देखने के लिए आपको DigiLocker App ओपन करना है।

  • आपको Issued Documents का एक बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करना है।

Post Office pli/rpli Bond Download

  • जितने भी आपके Documents DigiLocker App में स्टोर होंगे, वे सभी आपको दिख जाएंगे। आपको Post Life Insurance पर क्लिक करना है।

  • आपके सामने आपका Bond ओपन हो जाएगा, जिसे आप देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Post Office pli/rpli Bond Download Kaise Karen

  • Post Office PLI/RPLI Bond Download करने के लिए आपको DigiLocker App के Issued Documents वाले सेक्शन में जाना है।

Post Office pli/rpli Bond Download

  • वहां आपको Insurance का ऑप्शन दिखेगा और उसके सामने तीन डॉट्स (⋮) नजर आएंगे, उन पर क्लिक करना है।

Post Office pli/rpli Bond Download

  • आपके सामने कई ऑप्शन खुल जाएंगे, जिनमें से आपको View PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Post Office pli/rpli Bond Download

  • अब आपके सामने आपका Bond ओपन हो जाएगा और नीचे कोने में आपको Download का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा।

  • इस तरह से आपका Bond सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप अपने File Manager में चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

जिन लोगों ने पोस्ट ऑफिस से इंश्योरेंस करवाया है, उनके लिए यह लेख बहुत ही उपयोगी रहा होगा, क्योंकि इसमें हमने आपको Post Office PLI/RPLI Bond Download करने की पूरी प्रक्रिया बताई है।आपको तो पता ही है कि जो लोग इंश्योरेंस लेते हैं, उनके लिए Bond का सुरक्षित रहना कितना आवश्यक होता है। इसी कारण हमने यह लेख लिखा है, ताकि यदि आपका पोस्ट ऑफिस इंश्योरेंस Bond खो जाए, तो आपको कोई समस्या न हो और आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकें।

यदि आपका Bond पहले ही खो चुका है, तो इसमें बताया गया तरीका आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा।मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि यह पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए, ताकि उन्हें भी इस विषय में जानकारी मिल सके

Quick Links

DIGILOCKER APP LINK

FAQsPost Office Pli/Rpli Bond Download

पीएलआई बांड ऑनलाइन पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

पोस्ट ऑफिस के द्वारा PLI और RPLI Bond को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब आप इस Bond को DigiLocker App के द्वारा बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Golioffical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *