Podcast से लेकर Voiceover तक – 5 Apps जो Spoken Hindi से कमाई दिलाएं

Podcast Voiceover App – अब पढ़ने लिखने से ज्यादा सुनने और बोलने के माध्यम से सीखना और कमाना संभव हो चुका है। हिंदी भाषा वाले विद्यार्थी जो खुद को इंग्लिश या technology में पीछे समझते थे उनके लिए voice first platform एक नए अवसर बन चुका है। इस लेख में हम ऐसे पांच भरोसेमंद platform के बारे में जानेंगे जहां अपने बोलने की स्किल से सीख भी सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं। 

BiharHelp App

Podcast से लेकर Voiceover तक – 5 Apps जो Spoken Hindi से कमाई दिलाएं

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Podcast Voiceover App – Overview

Platform Type Main Benefits Earning Option
Kuku FM Audiobook Platform Content Creation in Hindi Per Listen + Subscription
Headfone Voice Storytelling Podcast, Horror, Series in Hindi Monetized Episodes
Spotify + Anchor Podcast Platform Easy Upload, Global Reach Listener Ads + Sponsors
Dubverse.ai AI Voiceover & Translation Text-to-Speech in Hindi Voice Licensing / AI Talent
Pocket FM Creator Serialized Audio Earning हिंदी में Romantic / Motivational ₹1000–₹50,000/Series

Also Read

Voice Based Learning क्या होती है?

यह एक ऐसा तरीका है जहां आप टेक्स्ट पढ़ने के बजाय उसे सुनकर समझते हैं। Audio से सीखना ज्यादा आसान और तेज होता है इसके अलावा आप सुनते हुए दूसरा काम भी कर सकते हैं। हिंदी भाषा वाले विद्यार्थियों के लिए यह mode ज्यादा natural होता है और उन्हें ज्यादा जल्दी समझ में आता है। यही audio बाद में आपकी कमाई का जरिया भी बन जाता है। ऐसी सुविधा बहुत सारी एप्लीकेशन के द्वारा दी जा रही है।

5 ऐसे बेहतरीन Application जहां हिंदी में बोलकर Earning कर सकते हैं 

हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप हिंदी में सीख सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं – 

  • Kuku FM

यह एक popular platform है जहां पर आपको ऑडियो बुक बनाने का मौका मिलता है और अलग-अलग ऑडियो बुक को सुनने का मौका मिलता है – 

Feature Information
क्या करें? Self-made Audio Books बनाएं
भाषा 10+ Languages incl. Hindi
कमाई कैसे होगी? Listener Count + Subscriber Bonus
Skill चाहिए? Voice Clarity + Script Writing
  • Headfone 

यह प्लेटफॉर्म स्टोरी सुनने के लिए और अपनी स्टोरी की सीरीज बनाने के लिए पॉपुलर है। यह एक वॉइस स्टोरी टेलिंग ऐप है। यहां पर हॉरर थ्रिलर ड्रामा मोटिवेशन जैसी अलग-अलग कैटेगरी में कंटेंट बनाया जा सकता है। आप इस तरह के कंटेंट को यहां सुन भी सकते हैं। क्रिएटर प्रोग्राम से आप एपिसोड वाइस अर्निंग कर सकते हैं इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत आसान है आप केवल मोबाइल से कम कर सकते हैं और यहां हिंदी में बहुत ज्यादा काम होता है। 

  • Anchor + Spotify 

यह platform मुफ्त में podcaste बनाने के लिए पॉपुलर है। आपको बहुत सारे ऐसे सुविधा यहां मिल जाएगी जो आपको आसानी से पॉडकास्ट बनाने में मदद करेगा। हर आवाज में पावर है और उसे मार्केट तक ले जाने में यह प्लेटफॉर्म मदद करता है – 

Points Information
Anchor से Podcast शुरू करें फ्री Hosting + Distribution
मोबाइल से रिकॉर्ड करें कोई mic की जरूरत नहीं
Spotify पर Reach बढ़ाएं Auto Publish
कमाई कैसे होगी? Ads + Brand Sponsorships
कौनसा Topic चलेगा? Study Tips, Self-Help, Interview Prep in Hindi
  • Dubverse 

यह artificial intelligence से voice और translation काम करने का मौका देता है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जहां आप text को हिंदी voice में बदल सकते हैं। आप youtube पर और अन्य client के लिए यह काम कर सकते हैं। freelancer यहां से हिंदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वॉइस का सैंपल बनाकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आप यहां हिंदी से इंग्लिश या अन्य भाषाओं में आसानी से ट्रांसलेशन करवा सकते हैं।

  • Pocket FM 

हिंदी भाषा वाले स्टूडेंट के लिए यह भी एक बहुत ही popular और बढ़िया application है जहां story लिखकर और voice artist के रूप में पैसा कमाया जा सकता है। आपको अच्छी कहानी का एक series 25000 शब्द में लिखना है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं। इसके बाद आपको उसे वॉइस में कन्वर्ट करना है और उसके लिए अलग से पैसे मिलते हैं। आप केवल मोबाइल से इस प्लेटफार्म के लिए काम कर सकते हैं। 

Voice Based Skill कैसे Build करें 

आप केवल अपने बात से skill कैसे डेवलप कर सकते हैं इसके लिए आपको कौन-कौन सा स्केल चाहिए होगा और कौन-कौन से टूल की जरूरत पड़ेगी उसे टेबल के रूप में बताया गया है – 

Skills Tools
Voice Clarity Read Hindi Articles Loudly
Audio Editing Lexis Audio Editor, Dolby On App
Script Writing ChatGPT + Canva Docs
Background Free Audio Pixabay Music, YouTube Studio
Trial Practice Record WhatsApp Notes और Self Listen

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि आप हिंदी में बोलकर किसी प्रकार पैसे कमा सकते हैं (Podcast Voiceover App)। अब सिर्फ किताबें पढ़ने से नहीं आवाज से भी करियर बनता है। हिंदी बोलने वाले विद्यार्थी के लिए voice based learning एक नया और अच्छा अवसर है। यहां बिना किसी investment के बहुत ही कम pressure में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *