प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना 2021 | PM Krishi Sinchai Yojana 2021

दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट biharhelp.in आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले PM Krishi Sinchai Yojana 2021 apply soon check right now इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा की गई है I योजना के द्वारा सरकार किसानों को खेत के सिंचाई करने वाले उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करेगी ताकि वह किसी से जुड़े हुए उपकरण खरीद कर अपने खेतों की सिंचाई अच्छी तरह से कर सकें अगर आप एक किसान हैं तो आपको इस योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिए I

BiharHelp App

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि पीएम कृषि सिंचाई योजना क्या है आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे योग्यता क्या होगी अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-

PM Krishi Sinchai Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीपीएम नरेंद्र मोदी जी
लॉन्च कि तारीकवर्ष 2015
लाभार्थीदेश के किसान
ऑफिसियल  वेबसाइटhttp://pmksy.gov.in/



PM Krishi Sinchai Yojana क्या है-

पीएम कृषि योजना केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली एक जन कल्याणकारी योजना है जिसके तहत सरकार किसानों को खेतों के सिंचाई करने वाले उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करेगी ताकि किसानों को अपने खेतों की सिंचाई करने में कोई दिक्कत या परेशानी का सामना ना करना पड़े I

जैसा कि आप जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां पर खेती करने के लिए पानी की अधिक आवश्यकता होती है ऐसे में अगर पानी के अभाव में फसल अच्छी नहीं होगी तो पैदावार भी कम होगी ऐसी चीजों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने PM Krishi Sinchai Yojana शुरुआत की है  I

PM Krishi Sinchai Yojana प्रमुख उद्देश्य क्या है-

योजना का प्रमुख उद्देश्य किसानों को खेतों की सिंचाई करने में अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो उस समस्या को समाप्त करना है जैसा कि आप जानते हैं कि भारत कृषि प्रधान देश है है और यहां की अधिकांश जो फसल है वह पानी के ऊपर निर्भर है I ऐसे में अगर पानी के अभाव में फसल अच्छी नहीं होगी तो पैदावार भी कम होगी इससे भारत में खाद्य समस्या भी उत्पन्न हो सकती है I

इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने PM Krishi Sinchai Yojana शुभारंभ किया है I ताकि किसानों को उचित मात्रा में पानी मिल सके और अगर सूखा और आपातकाल की स्थिति में पानी की समस्या उत्पन्न होती है तो सरकार योजना के द्वारा किसानों को खेती की सिंचाई करने के लिए पर्याप्त मात्रा में जल प्रदान करेगी जिससे उनकी फसल भी अच्छी होगी I

PM Krishi Sinchai Yojana के प्रमुख लाभ क्या है-

  • इस योजना के तहत देश खेती करने वाले किसानो को अपने खेतो में सिचाई के लिए उचित मात्रा में पानी उपलब्ध करना और उसके लिए सरकार सिचाई उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।
  • पानी की इसी कमी को पूरा करने के लिए  pm Krishi Sinchai Yojana की शुरुआत की गई किसानों को अपने खेतों की सिंचाई करने में कोई दिक्कत या परेशानी का सामना करना पड़ेगा
  • जो ज़मीन कृषि के योग्य होगी उस ज़मीन तक इस योजना को पहुँचाया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ देश के उन किसानो को पहुंचाया जायेगा जिनके पास अपनी खुद की कृषि योग्य भूमि होगी ऑल पास में जल संसाधन हो
  • Pm Krishi Sinchai Yojana 2021 के माध्यम से कृषि में विस्तार होगा, फसलों के उत्पादन में वृद्धि करवाया जाएगा
  • योजना के लिए केंद्र द्वारा 75% अनुदान दिया जाएगा और 25% जो खर्चा रहेगा वह राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • इससे ड्रिप/ स्प्रिंकलर जैसी सिंचाई योजना का फायदा भी किसानों को प्राप्त होता है।
  • नये उपकरणों की प्रणाली के इस्तेमाल से 40-50 प्रतिशत पानी की बचत हो पायेगी और उसके साथ ही 35-40 प्रतिशत कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी एवं उपज के गुणवत्ता में तेज़ी आएगी।
  • 2018 – 2019 के दौरान, केंद्र सरकार लगभग 2000 करोड़ खर्च करेगी, और अगले वित्तीय वर्ष में इस योजना पर अन्य 3000 करोड़ खर्च होंगे सरकार ने इस प्रकार के लक्ष्य निर्धारित किए हैं I



PM Krishi Sinchai Yojana लाभ लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए-

  • भारत का स्थाई निवासी और किसान होना आवश्यक है I
  • कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए तभी pm Krishi Sinchai Yojana का लाभ  मिल पाएगा I
  • योजना का लाभ देश के सभी वर्ग के किसान उठा पाएंगे I
  • सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, ट्रस्ट, सहकारी समिति, इंकॉर्पोरेटेड कंपनियां, उत्पादक कृषकों के समूहों के सदस्यो और अन्य पात्रता प्राप्त संस्थानों के सदस्यों को pm Krishi Sinchai Yojana का लाभ दिया जाएगा I
  • ऐसे किसान जो कम से कम सात वर्षो से लीज एग्रीमेंट के तहत उसी भूमि पर खेती कर रहें हैं उन्हें भी इस योजना में आवेदन करने का मौका मिलेगा I

PM Krishi Sinchai Yojana का लाभ लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे –

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • जमीन के कागज़ात
  • खेत की नकल / जमा बंदी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता जानकारी
  • मोबाइल नंबर

PM Krishi Sinchai Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है-

  • सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट https://pmksy.gov.in/ पर विजिट करें I
  • इसके बाद आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा I PM Krishi Sinchai Yojana
  • Login option पर क्लिक कर अपनी जानकारी की सहायता से अपने आप को रजिस्टर करें।
  • रजिस्टर करने के बाद आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड बना सकतें हैं।
  • अब आप वेबसाइट के about us में जाकर कृषि सिंचाई योजना से संबंधित ज्ञान उपलब्ध हो जाएगा।
  • इसके बाद अपना आवेदन आप इस योजना के तहत आसानी से आवेदन कर सकते हैं



प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना helpline line number

Secretary
Shri. Sanjay Agarwal
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare,
Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare,
Krishi Bhawan, New Delhi-110001
E-mail ID :secy-agri[at]nic[dot]in

Joint Secretary
Shri. AMITABH GAUTAM
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare,
Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare,
Room No. 350,
Krishi Bhawan, New Delhi-110001
Phone : 011-23382454,23382357
Extn No : 4146
E-mail ID :amitabh[dot]gautam[at]gov[dot

Director(RFS)
Pankaj Tyagi,
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare,
Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare, Room No. 216,
Krishi Bhawan, New Delhi-110001
Phone/Fax :011-23389714
E-mail ID :pankaj.tyagi99[at]gov[dot]in
Extn No : 4829

Conclusion- उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा आज पीएम कृषि सिंचाई योजना क्या है आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

3 Comments

Add a Comment
  1. What about corruption in ddh and adh, gs, dho level? Corruption is much more in this schemes….in all the entire states mp up rajisthan haryana etc

  2. Sikandarkumarmehta

    Mujhe lagbhag 2000 phit paep chahiye

  3. This schim can also in sonepat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *