Phone Se SBI Bank Account Kaise Khole – How To Open SBI Saving Account Online

Phone Se SBI Bank Account Kaise Khole :  क्या आपको पता की SBI Bank Account Khole के लिए बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है और अब आप घर बैठे अपना Account Khole सकते हैं, अथार्त आप फ़ोन से घर पर बैठे अपना Bank Account खोल सकते हो, हमारे इस आर्टिकल को स्टेप ब्य स्टेप पढ़कर बिना किसी समस्या के अपना अकाउंट खोले फ़ोन की सहायता से, हम आपको आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे की आप किस प्रकार Phone Se SBI Bank Account Kaise Khole आसानी से, आप आर्टिकल में अन्त तक बने रहे |

BiharHelp App

हम आपको बता दे की अब आप देश के सबसे बड़े बैंक में अपना Account/खाता अपने फ़ोन की सहायता से घर पर खोल सकते हो जो की आप 0 रूपय बैलेंस का खाता भी बिल्कुल फ्री में खोल सकते हो, अगर आपको भी अपना खाता खोलना है,और आप बैंक नहीं जाना चाहते तो, हमारा यही आर्टिकल आप के लिए ही है अत: आप इस आर्टिक्ल को पढ़कर आराम से घर अकाउंट खोल सकते हो |

आर्टिकल के अन्त में आपको स्टेप ब्य स्टेप बताया की आप किस प्रकार Phone Se SBI Bank Account खोल सकते है |

Phone Se SBI Bank Account Kaise Khole

Phone Se SBI Bank Account Kaise Khole – Details 

आर्टिकल नाम Phone Se SBI Bank Account Kaise Khole
उद्देश्य बिना किसी समस्या के घर पर बैंक अकाउंट खोले
बैंक नाम SBI Bank
कारण बैंक में समय ज्यादा लगने के कारण
ऑफिसियल लिंक्स @sbi.co.in



Phone Se SBI Bank Account Kaise Khole

आपको बता दे, की फ़ोन से Account खोलने पर आपको उसी समय आपका बैंक Account नंबर मिल जाता है, तथा नेट बैंकिंग की सुविधा मिल जाती है क बार Account खुलने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Account से आप पैसे ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं, अगर आपका पहले से SBI में Account हो आप इससे पैसे ट्रांजेक्शन कर सकते हैं और अगर Account नहीं है तो आप इसमें खाता खोल सकते हैं, यह आपको कुछ ही मिनटों में पैसे ट्रांजेक्शन करने की सुविधा भी दे देता है |

आप 0 रूपय बैलेंस का खाता भी बिल्कुल फ्री में खोल सकते हो, अगर आपको भी अपना खाता खोलना है और आप बैंक नहीं जाना चाहते तो, हमारा यही आर्टिकल आप के लिए ही है अत: आप इस आर्टिक्ल को पढ़कर आराम से घर Account खोल सकते हो , आप आर्टिकल में अन्त तक बने रहे |

आर्टिकल के अन्त में आपको स्टेप ब्य स्टेप बताया की आप किस प्रकार Phone Se SBI Bank Account खोल सकते है |

Phone Se SBI Bank Account जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए जाने आधार से मोबाइल नम्बर
  • पैन कार्ड चाहिए
  • फोटो
  • मोबाइल नम्बर
  • इमेल ID

How To Open SBI Saving Account Online

चरण 1.  सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक App YONO SBI डाउनलोड करनी होगी. इस App के जरिए ही आप अपना अकाउंट कुछ ही मिनटों में खोल सकते हैं.

Phone Se SBI Bank Account Kaise Khole स्टेप ब्य स्टेप जानकारी
चरण 2. App YONO SBI डाउनलोड करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर App YONO SBI का होम – पेज मिलेगा |
चरण 3.  App YONO SBI का होम – पेज पर आने के बाद आपके सामने New To SBI ऑप्शन मिलेगा |
चरण 4.  New To SBI ऑप्शन पर अब आपको क्लिक करना है |
चरण 5.  ऑप्शन पर अब आपको क्लिक करने के बाद डिजिटल सेविंग अकाउंट, इंस्टा सेविंग अकाउंट ऑप्शन मिलगा, जिसमें आपको जिस प्रकार का अकाउंट खोलवाना उस पर क्लिक करना है
चरण 6.  अब आपको इस में आपको फोटो या दस्तावेज अपलोड ऑप्शन करने के स्थान पर दस्तावेज तय फॉर्मेट पर अपलोड कर दें |
चरण 7.  आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे एक्टिवेट करना होगा नए यूजर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें. इसके बाद आप रजिस्टर करके लॉगिन कर सकते हैं |
चरण 8.  अब आपकी आपकी इंटरनेट बैंकिंग भी एक्टिवेट हो जाएगी |

Important Link



YONO SBI App Click Here
Official Website Link Click Here
Join Our Telegram Group Click Here

सारांश:-

हमने इस आर्टिकल में Phone Se SBI Bank Account Kaise Khole और अकाउंट खुलने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आकउंट से आप पैसे ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं, अगर आपका पहले से SBI में अकाउंट हो आप इससे पैसे ट्रांजेक्शन कर सकते हैं इन सब के बारे में जानकारी ली है |

अगर आपको हमारे आर्टिकल के सहायता मिली हो तो आप हिंदी ब्लॉग biharhelp.in को बुक मार्क करे |

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

2 Comments

Add a Comment
  1. Khalilpur Sohna Palwal Haryana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *