PhD nursing in hindi ; हम सभी लोगों को मालूम है कि आज के क्षेत्र में हर एक युवा का खुद का कोई सपना होता है कि वह इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाएगी विशेष और कोई लड़कियां आज के समय में नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना अधिक पसंद कर रही है इसके पीछे की वजह है कि इसमें करियर के विकल्प बहुत ज्यादा है और दूसरी बात है कि इसमें वेतन भी अच्छा खासा मिलता है
ऐसे में लड़कियों का रुझान नर्सिंग के क्षेत्र में ज्यादा है अगर आप भी नर्सिंग के क्षेत्र में पीएचडी का डिग्री कोर्स करना चाहते हैं परंतु आप किस प्रकार PhD nursing course कर पाएंगे उसके विषय में आपको कोई भी जानकारी नहीं है तो आज के आर्टिकल में How, do PhD nursing in hindi के बारे में डिटेल जानकारी आपसे शेयर करेंगे चलिए जानते हैं-
PhD nursing course kya hai
Phd nursing in hindi एक प्रकार का 3 से 5 साल समय अवधि का डेक्टरेट लेवल का कोर्स है। इसके अंदर विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधित उपचार और रिसर्च स्केल के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि अभ्यर्थी किसी भी रोगी की देखभाल काफी बेहतरीन तरीके से कर सके इस कोर्स मास्टर डिग्री करने के बाद किया जाता हैं।
Phd nursing course skill
Phd nursing course करने के लिए अभ्यर्थी के अंदर निम्नलिखित प्रकार के स्किल का होना जरूरी है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-
- कम्युनिकेशन स्किल
- कंप्यूटर की जानकारी होना जरूरी है
- कोई भी शिफ्ट में काम करने की क्षमता
- रिसर्च एबिलिटी
- डाटा एनालिसिस
- मरीज की समस्या को समझने की क्षमता
- टेक्नोलाॅजी फ्रैंडली
- क्रिटिकल थिंकिंग
- प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
- टीम वर्किंग
- किसी भी एनवायरोमेंट में काम करने में माहिर होना चाहिए।
Phd nursing course Eligibility
Phd nursing in hindi में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक योग्यता नीचे बताई गई है:
कैंडिडेट के पास एमएससी नर्सिंग या उससे संबंधित सब्जेक्ट्स में मास्टर डिग्री होना चाहिए इसके अलावा हम आपको बता दें कि मास्टर डिग्री में काम से कम 55% नंबर होने जरूरी है अगर भारत में पीएचडी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी को UGC-NET, TIFR, JRF-GATE या स्टेट लेवल के एंट्रेंस परीक्षा पास करने होंगे।विदेश में पीएचडी करने के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता है परंतु विश्व में कुछ ऐसे यूनिवर्सिटी भी है जहां पर आप अगर नर्सिंग के क्षेत्र में phd nursing course करते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा
Phd nursing course Entrance Exam
Phd Nursing course करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-
- NEET PG
- JIPMER
- PGIMER
- AIIMS PG
- UGC-NET.
Phd nursing course Top university in India
भारत में कौन-कौन से यूनिवर्सिटी है जहां से आप नर्सिंग के क्षेत्र में पीएचडी डिग्री का कोर्स कर सकते हैं उन सभी का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-
- महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी
- भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी
- शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान विश्वविद्यालय
- दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
- विनायक मिशन विश्वविद्यालय
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- श्री देवराज यूआरएस अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च
- सुमनदीप विद्यापीठ
Read Also – Benefits Of Study Distance Education: जाने डिस्टेन्स ऐजुकेशन से पढ़ाई करने के 5 बड़े फायदें क्या है?
Phd nursing course top University in world
विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई है:
- एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी
- ईटीएच ज्यूरिख – स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- नॉटिंघम यूनिवर्सिटी
- लिवरपूल यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज
- कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
- ग्लासगो यूनिवर्सिटी
- इंपीरियल कॉलेज लंदन
- डंडी यूनिवर्सिटी
Phd nursing Course Career Option
नर्सिंग के क्षेत्र में यदि आपने PhD का डिग्री प्राप्त कर लिया है तो आपके लिए करियर के कई विकल्प है और निम्नलिखित क्षेत्र में आप काम कर सकते हैं इसका विवरण आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं-
- मेडिकल रिसर्च कंपनियों में
- गवर्मेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल और क्लीनिक में
- काॅलेज और यूनिवर्सिटीज में
- मेडिसिन के क्षेत्र में
- नर्सिंग होम
- हेल्थ केयर कम्युनिटी
- नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट कंपनियों में
- चाइल्ड डेवलपमेंट
- एनजीओ के क्षेत्रों में जॉब
- हेल्थ मीनिस्ट्री विभाग में
Phd nursing Course Job profile & Salary
यदि आपने phd का कोर्स नर्सिंग के क्षेत्र में पूरा कर लिया है और आपके मन में प्रश्न आएगा आप कितना वेतन महीने में कमा सकते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की वेतन कितना मिलेगा इस पर निर्भर करेगा कि आप कौन से पोस्ट पर काम कर रहे हैं क्योंकि उसके अनुसार ही आपको वेतन दिया जाएगा उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं
- कम्युनिटी हेल्थ स्पेशलिस्ट: 80
- कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर : 4 – 6 Lakh
- कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर: 5- 15 Lakh
- नर्सिंग ऑफिसर : 3- 5.80 Lakh
- रिसर्चर : 6- 10 Lakh
FQA (
Q. पीएचडी नर्सिंग के बाद मैं क्या कर सकता हूं?
उत्तर : पीएचडी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप, मुख्य नर्सिंग अधिकारी, क्रिटिकल केयर नर्स आदि के रूप में नौकरी का विकल्प चुन सकते हैं या आप उसी क्षेत्र में शोध कार्य का विकल्प भी चुन सकते हैं।
Q. क्या पीएचडी नर्सिंग एक अच्छा करियर विकल्प है?
उत्तर : हां; पीएचडी नर्सिंग एक अच्छा करियर विकल्प है और इस क्षेत्र में करियर के कई बेहतरीन विकल्प मौजूद है जिसमें कोई भी छात्र अपना भविष्य से बना सकता है और आर्टिकल में भी हमने आपको इसके बारे में जानकारी दी है
Q. पीएचडी नर्सिंग करने की योग्यता क्या है?
And. Phd नर्सिंग कोर्स करने की योग्यता क्या है उसके संबंध में हमने आर्टिकल में आपको डिटेल में जानकारी दिया है इसलिए आप हमारा आर्टिकल जाकर पढ़ सकते हैं वहां पर आपको आसानी से मालूम चल जाएगा कि अगर कोई व्यक्ति नर्सिंग के क्षेत्र में पीएचडी करना चाहता है तो उसके लिए योग्यता का मापदंड क्या होगा
Q. पीएचडी नर्सिंग कोर्स करने के लिए फीस कितना देना होगा?
Ans. पीएचडी नर्सिंग कोर्स करने की फीस क्या होगी तो हम आपको बता दें कि कॉलेज और संस्थाओं के अनुसार फीस अलग-अलग हो सकती है उसके बारे में अगर आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप उसे संस्थान या कॉलेज का ऑफिशल पोर्टल पर जा सकते हैं जहां से आप नर्सिंग के क्षेत्र मे phd करने वाले हैं