PDCC Bank Clerk Vacancy 2025: Apply Online for 434 Clerk Vacancies at Pune District Central Cooperative Bank – Eligibility, Exam Pattern, Salary, and Last Date Details

PDCC Bank Clerk Vacancy 2025: अगर आप भी बैंकिंग जॉब्स की तैयारी कर रहे हैं और कोऑपरेटिव बैंक में क्लर्क की नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। Pune District Central Cooperative Bank Limited (PDCC Bank) ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। जिसमें PDCC Bank ने क्लर्क के कुल 434 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

BiharHelp App

PDCC Bank Clerk Vacancy 2025:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन 1 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे। और यह सभी पद रेगुलर बेसिस पर भरे जाने वाले हैं। इस भर्ती की पूरी नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुई है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो 20 दिसंबर 2025 रात 11:59 बजे तक PDCC Bank की आधिकारिक वेबसाइट pdcc.bank.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको PDCC Bank Clerk Vacancy 2025 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में विस्तार से बताएंगे। और इस लेख को ध्यान से अंत में आपको आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक भी देंगे, जो 1 दिसंबर से एक्टिव होगा। आप 01 दिसंबर 2025 से डायरेक्ट लिंक से सीधे आवेदन कर सकें।

PDCC Bank Clerk Vacancy 2025: Overview

Particulars Details
Organization Pune District Central Cooperative Bank Limited (PDCC Bank)
Post Name Clerk
Total Posts 434
Application Start Date 01 December 2025
Last Date to Apply 20 December 2025 (23:59 Hrs)
Selection Process
  • Online Exam,
  • Document Verification,
  • Interview
Application Mode Online
Official Website pdcc.bank.in/

PDCC Bank Clerk Vacancy 2025: Notification Details

PDCC Bank ने क्लर्क के पदों के लिए भर्तियाँ निकली है, अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इस भर्ती की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लेख में आपका स्वागत है। आपको बता दें कि PDCC Bank Clerk Vacancy 2025 के लिए PDCC Bank ने अपनी वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस 4 नवंबर 2025 को जारी किया गया है, जिसमें 434 क्लर्क पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है, आवेदन 1 दिसंबर से भरने शुरू होंगे और 20 दिसंबर तक भरे जायँगे।

नोटिफिकेशन अनुसार 70 पद पुणे डिस्ट्रिक्ट से भरे जायँगे और सभी उम्मीदवारों के लिए ओपन हैं। आवेदन की पूरी प्रोसेस आपको आगे लेख में मिल जाएगी। और साथ ही भर्ती की अन्य जरुरी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया के बारे में लेख में बताया जायगा। तो लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

Short Notice of PDCC Bank Clerk Vacancy 2025

Also Read…

Important Dates of PDCC Bank Clerk Vacancy 2025

Events Dates
Notification Release Date 04 November 2025
Online Apply Start Date 01 December 2025
Online Apply Last Date 20 December 2025 (23:59 Hrs)
Last Date of Fees 20 December 2025
Admit Card Out Date To be notified on website
Online Exam Date To be notified on website
Document Verification & Interview Date After Online Exam Result
Result Date After Selection Process

PDCC Bank Clerk Vacancy Details

नीचे दी गई तालिका में विभिन्न पदों की जानकारी दी गई है:

Post Total
Clerk 434

नोट: पुणे जिले के मुहनाकरीता 70 पद रिजर्व हैं, जिनमें 30% ओपन कैटेगरी के लिए। बाकी वैकेंसी कैटेगरी-वाइज फुल नोटिफिकेशन में आएंगी।

PDCC Bank Clerk Application Fee

Category Application Fee
All Candidates To be notified (Online Payment)

नोट: पूरी नोटिफिकेशन आने पर जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।

Payment Mode

Mode Details
Online Debit/Credit Card/Net Banking (Upload Proof Mandatory)

PDCC Bank Clerk Eligibility Criteria 2025 (Expected)

PDCC Bank की तरफ से आई नोटिफिकेशन के अनुसार Eligibility Criteria की पूरी जानकारी नीचे दी गई है। पूरी नोटिफिकेशन आने पर जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।

Educational Qualification:

PDCC Bank Clerk Vacancy 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है, जो पुरानी Vacancy और शॉर्ट नोटिस के आधार पर तैयार की गई है।

Post Name Qualification
Clerk ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से + कंप्यूटर सर्टिफिकेट। (रिलैक्सेशन B.E./B.Sc. कंप्यूटर/एग्री वाले के लिए)।

Age Limit

इन पदों के लिए age limit आवेदन की तारीख के अनुसार होनी चाहिए।

Post Name Age Limit
Clerk
  • Minimum 20 years,
  • Maximum 35 years (Tentative)

Age Relaxation

बैंक के नियमों के अनुसार SC/ST/OBC/PwD के लिए रिलैक्सेशन मिलेगा। फुल डिटेल्स नोटिफिकेशन में।

PDCC Bank Clerk Selection Process 2025 (Expected)

Stage Details
Online Exam ऑब्जेक्टिव टेस्ट (रीजनिंग, इंग्लिश/मराठी, GK with बैंकिंग, कंप्यूटर, Cuttent Affairs)। 100 मार्क्स टेंटेटिव।
Document Verification ओरिजिनल सर्टिफिकेट चेक (डोमिसाइल जरूरी)।
Interview शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के लिए।
Final Merit List एग्जाम + इंटरव्यू के आधार पर।
Other Notes: प्रोबेशन पीरियड 1-2 साल, सैलरी कंसोलिडेटेड।

Online Exam Pattern for Clerk

Name of Test No. of Questions Maximum Marks Medium
Reasoning, English/Marathi Language, General Awareness (with special reference to banking), Computer Knowledge, Quantitative Aptitude Objective MCQs (Tentative 100) 100 English / Marathi
100 100

Documents Required for PDCC Bank Clerk Application 2025

आवेदन करते समय या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी:

  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स – 10th, ग्रेजुएशन मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
  • कंप्यूटर सर्टिफिकेट (MSCIT)।
  • एज प्रूफ – बर्थ सर्टिफिकेट।
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट (पुणे/महाराष्ट्र)।
  • कैरेक्टर वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट (पुलिस स्टेशन से)।
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • सिग्नेचर।
  • फोटो ID प्रूफ – PAN/आधार/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • स्मॉल फैमिली अफिडेविट (गवर्नमेंट रूल्स के अनुसार)।
  • अन्य सर्टिफिकेट्स – जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मांगे गए हों।

How to Apply Online for PDCC Bank Clerk Vacancy 2025?

PDCC Bank Clerk Vacancy 2025 के पदों के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा, जिसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको PDCC Bank की आधिकारिक वेबसाइट pdcc.bank.in/ पर जाना होगा।

PDCC Website Home page for PDCC Bank Clerk Vacancy 2025

  • होम पेज पर navbar में ‘Career’ की ऑप्शन होगी, उस पर क्लिक करें।

Career option for PDCC Bank Clerk Vacancy 2025

  • ‘Registration’ की ऑप्शन दिखेगी, उस पर क्लिक करें।
  • नया पेज ओपन होगा, यहाँ ‘Clerk’ पोस्ट के सामने ‘Apply’ मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • ‘New Registration’ बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, इसे अच्छे से भरें (ईमेल, मोबाइल, आधार नंबर अनिवार्य), इसके बाद User ID और Password मिल जाएगा।
  • इस User ID और Password से लॉगिन करके फॉर्म में नाम, एजुकेशन, डोमिसाइल आदि भरे।
  • डॉक्यूमेंट्स (डोमिसाइल अपलोड जरूरी), फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें (JPG फॉर्मेट में)।
  • फीस ऑनलाइन जमा करें और प्रूफ अपलोड करें।
  • फॉर्म चेक करके सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें।

क्विक लिंक्स

Apply Online Direct Link Click Here (Active On 01 Dec. 2025)
Official Website Click Here
Short Notice Download Now
Direct Link To Download Full Official Notification Download Now (Release Soon…)
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

PDCC Bank Clerk Vacancy 2025 – FAQs

PDCC Bank Clerk Vacancy 2025 – FAQs

बैंक ने क्लर्क के लिए 434 वैकेंसी निकाली हैं।

PDCC Bank Clerk Vacancy 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2025 से शुरू हैं और 20 दिसंबर 2025 तक चलेंगे।

PDCC Bank Clerk पद के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

ग्रेजुएट + कंप्यूटर सर्टिफिकेट वाले, उम्र 20-35 साल। पुणे डोमिसाइल जरूरी।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *