कम सैलरी मिल रही है? ये Part Time Skills आपको 3 महीने में बना सकती है High Earner 

Part Time Skills for High Earning – क्या आप ऐसी job कर रहे हैं जहां मेहनत ज्यादा और सैलरी कम है? ऐसे में प्रमोशन नहीं मिल रहा है और सैलरी भी रुक गई है। तो आज के डिजिटल युग में केवल 3 महीने में आप एक नई skill सीख कर अपनी income को कहीं गुना बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको नौकरी छोड़ने की जरूरत भी नहीं पड़ने वाली है। आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही बेहतरीन skill और अन्य जानकारी के बारे में बताएंगे जैसे आप कहां से सीख सकते हैं और इस काम की कैसे शुरुआत कर सकते हैं। 

BiharHelp App

Part Time Skills

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Part Time Skills – Overview

Skills Learning Time Earning Etimates Platforms Freelancing or Part-Time
Digital Marketing 2-3 महीने ₹10,000 – ₹50,000+ Google, Coursera, Udemy दोनों
Graphic Design (Canva) 1-2 महीने ₹5,000 – ₹30,000+ Canva, YouTube, Skillshare दोनों
Content Writing 2 महीने ₹7,000 – ₹40,000+ HubSpot, Medium, YouTube दोनों
Video Editing 3 महीने ₹10,000 – ₹70,000+ CapCut, DaVinci, YouTube दोनों
Resume & LinkedIn Writing 1-2 महीने ₹3,000 – ₹20,000+ YouTube, Resume.io Freelancing

Also Read

क्यों Underpaid Employee को Side Skill सीखनी चाहिए?

Job में सैलरी फिक्स होती है लेकिन Freelancing में आप अपनी कीमत खुद तय करते हैं इस वजह से आपके खाली समय की कीमत आपकी नौकरी से ज्यादा भी हो सकती है। Extra skill सीखने से नौकरी में promotional मिलने की संभावना बढ़ जाती है और एक अच्छी नौकरी भी मिल सकती है। हफ्ते के अंत में आप कुछ समय निकालकर एक नया डिजिटल स्केल सीख सकते हैं और काम करने का एक नया freelancing platform भी प्राप्त कर सकते हैं। 

Underpaid Employee के लिए 5 Best Part Time Skills

एक ऐसा employee जिसे कम salary मिल रही है वह अपनी नौकरी से कुछ समय निकालकर कौन सी ऐसी स्किल सीख सकता है जो उसे अच्छा नौकरी और अच्छी कमाई दे सकती है इसकी सूची नीचे दी गई है –

Digital Marketing

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग सभी कंपनी की जरूरत बन चुकी है इस वजह से अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखते हैं तो यह कमाई का एक नया जरिया बन सकता है। इसमें आपको SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग और ईमेल मार्केटिंग जैसी चीजों को सीखना होता है। आपको यूट्यूब चैनल प्रमोशन फेसबुक एड्स इन सभी चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

इसे सीखने के लिए आप google digital garage का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां मुफ्त में digital marketing सीख सकते हैं उसके बाद लगातार प्रेक्टिस करके अपनी काबिलियत को बेहतर बना सकते हैं। आप पैसा कमाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग के स्केल को फाइबर और इस तरह के अन्य फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर दिखा सकते हैं। 

Graphic Designing

सिर्फ creativity अगर आपके पास है तो आसानी से ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकते हैं। canva जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप रिज्यूम में और इंस्टाग्राम पोस्ट को डिजाइन करने के बारे में सीख सकते हैं। यह बहुत ही हाई डिमांड में चल रहा है आज बहुत सारे छोटे-छोटे बिजनेसमैन को भी अच्छे ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत होती है। 

आप Canva से graphic designing सीख सकते हैं और वहां लगातार practise करके अपने डिजाइन को और बेहतर बना सकते हैं। आप किसी youtuber या स्मॉल बिजनेस के लिए ग्राफिक डिजाइनर के रूप में काम करने की शुरुआत भी कर सकते हैं। 

Common Project Rate in Graphic Design – 

Project Type Rate
Instagram Post Design ₹300 – ₹1,000
Resume Design ₹400 – ₹800
Poster/Banner Design ₹500 – ₹2,000

Content Writing 

यह बिना किसी investment के शुरू करने वाला काम है। अगर आपको article blog लिखने आता है तो आप आसानी से इस काम को शुरू कर सकते हैं। रोजाना 1 घंटे की प्रैक्टिस करते हुए आप 1 से 2 महीने के अंदर अपना एक अच्छा client base बना सकते हैं। आपको लिंकडइन और अन्य अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपना आर्टिकल और blog लिखना है। इसके लिए आप 500 से 1000 शब्दों के लिए ₹100 से ₹1000 तक चार्ज कर सकते हैं। 

Video Editing 

Youtube के इस जमाने में लोग video बहुत ज्यादा देख रहे हैं और इस वजह से video editing करने वाले लोगों की emand बढ़ रही है। अपनी job से समय निकालकर अगर आप थोड़ा सा video editing सीख लेते हैं तो साइड से अच्छा पैसा कमाने का मौका मिल सकता है। आज बहुत सारे मुफ्त टूल आ रहे हैं जहां से आप वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं और practise कर सकते हैं। इसके बाद छोटे-छोटे रील को एडिट करके या फिर छोटे-छोटे शॉट या वीडियो को एडिट करके आप अपने लिए कुछ client को ढूंढ सकते हैं।

कैसे चुने सही स्केल – Self Assessment Guide

ऊपर बताए गए स्किल में से आपको कौन सा skill खुद के लिए चुना चाहिए और किसकी practise करनी चाहिए ताकि आपको लाभ मिले इसके लिए कुछ सवालों का जवाब देकर आप स्किल चुन सकते हैं –

Question Skill Try
क्या आपको लिखना पसंद है? Content Writing
क्या आपको डिज़ाइन में रुचि है? Graphic Designing
क्या आपको डेटा और Strategy पसंद है? Digital Marketing
क्या आप Visually क्रिएटिव हैं? Video Editing
क्या आप अच्छे से समझा सकते हैं? Resume Writing / Coaching

Freelancing शुरू कैसे करें – For Beginners 

अगर आप नौकरी के साथ इस Freelancing काम को भी शुरू करना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है –

  • सबसे पहले आपको एक नया skill सीखना है और उसके बेसिक को समझने में काम से कम एक महीना देना है।
  • इसके बाद अगले एक से दो महीने तक आपको अपने skills को practise करना है और कुछ प्रोजेक्ट खुद से ही बना कर रखना हैं।
  • अंत में जो सबसे अच्छा प्रोजेक्ट है उसे sample के रूप में रखना है और इस दो-तीन सैंपल को अपने portfolio पर अपलोड करना है।
  • अपना सैंपल freelancing वेबसाइट और linkedin पर लगातार अपलोड करें। 
  • इसके बाद गूगल की मदद से linkedin group, whatsaap group और facebook group के साथ जुड़े और client ढूंढने की कोशिश करें। 
  • मुफ्त में काम करके आप अपना पहला क्लाइंट ढूंढ सकते हैं और उसके टेस्टिमोनियल का इस्तेमाल करके आप अन्य क्लाइंट को आकर्षित कर पाएंगे।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि अगर आपकी सैलरी कम है तो (Part Time Skills) आपको कंपनी पर नहीं खुद पर भरोसा करना चाहिए। और किस तरह एक नया Skills सीख कर नौकरी के साथ-साथ पैसा कमाना शुरू करना चाहिए। केवल 3 महीने की सच्ची मेहनत से आप अपने स्किल को इतना बेहतर बना सकते हैं कि आप अच्छा पैसा कमा सके। धीरे-धीरे आप अपने स्किल को एक business के रूप में बादल भी सकते हैं। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *