PAN 2.0 Online Apply 2025: घर बैठे नया PAN Card कैसे बनवाएं? पूरी जानकारी

PAN 2.0 Online Apply Process 2025: दोस्तों, Income से संबंधित कोई भी कार्य हो, उसमें हमें PAN Card की आवश्यकता होती है। इसलिए, आपका PAN Card सुरक्षित रहना बहुत आवश्यक है। सरकार के द्वारा आपके PAN Card को सुरक्षित करने के लिए एक नया PAN Card लॉन्च किया गया है, जिसका नाम PAN 2.0 है।

BiharHelp App

इस नए PAN 2.0 को बनवाकर आप अपनी Income से संबंधित जानकारी को और अधिक Secure कर सकते हैं और भविष्य में होने वाली Fraud से खुद को बचा सकते हैं।

PAN 2.0 Online Apply Process 2025

इस लेख में मैं आपको PAN 2.0 क्या है, इसकी जानकारी दूंगा और इसे Online Apply कैसे करें व घर पर कैसे मंगवाएं, इसकी विस्तृत जानकारी देने वाला हूं। इसलिए, यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसे आखिर तक पढ़िए

PAN 2.0 – Overview

कार्ड का नाम PAN 2.0
लॉन्च करने वाली संस्था भारत सरकार
सुरक्षा फीचर्स QR Code, Encrypted Data
आवेदन प्रक्रिया Online (Official Website)
शुल्क ₹50 (Reprint PAN के लिए)
डिलीवरी समय 7 से 15 दिन (डाक के माध्यम से)
अनिवार्यता Not Mandatory (Optional)
लाभ धोखाधड़ी से बचाव, डिजिटल वेरिफिकेशन

What Is Pan 2.0 

भारत सरकार के द्वारा PAN Card को डिजिटलाइज और सुरक्षित करने के लिए PAN Card 2.0 लॉन्च किया गया है। इस नए PAN Card में आपको कोई भी जानकारी प्रिंटेड फॉर्म में नहीं दिखेगी, और इसके बदले आपको एक Dynamic QR Code दिया जाएगा, जिसे स्कैन करने पर आपकी जानकारी दिखेगी।

इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 100% पेपरलेस होगा और इसे बहुत आसानी से बनाया जा सकेगा। साथ ही, इस Portal के माध्यम से PAN Card से संबंधित सभी जानकारी तुरंत अपडेट हो जाएगी।

जिस तरह पुराने PAN Card में डिटेल सुधारने के बाद नया PAN Card Reprint करवाना पड़ता था, वह झंझट इस PAN Card में खत्म हो जाएगी क्योंकि जो भी Update आपको अपने PAN Card में करना होगा, वह तुरंत PAN 2.0 Portal के माध्यम से हो जाएगा

Pan 2.0 kaise Banaye

PAN कार्ड 2.0 बनाने के लिए सरकार के द्वारा एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा जिसके माध्यम से PAN 2.0 आप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके साथ ही, इस पोर्टल से आप PAN संबंधित सभी कार्य एक ही जगह इसी पोर्टल के द्वारा कर पाएंगे।

फिलहाल, सरकार की तरफ से PAN 2.0 बनाने के लिए कोई भी पोर्टल लॉन्च नहीं किया गया है। इसलिए, यदि कोई आपको कह रहा है कि आप NSDL या UTI की वेबसाइट से PAN 2.0 को reprint के माध्यम से order कर सकते हैं, तो यह गलत जानकारी है।

यदि आप अपना PAN 2.0 बनवाना चाहते हैं, तो आपको अभी इंतजार करना होगा। जैसे ही सरकार की तरफ से PAN 2.0 के पोर्टल को लॉन्च किया जाएगा, हम आपको step-by-step process बताएंगे।

क्या PAN 2.0 बनाना अनिवार्य है?

सरकार की तरफ से यह बता दिया गया है कि जितने भी पुराने PAN कार्ड हैं, सभी मान्य हैं। और यदि आपके पास पहले से PAN कार्ड है, तो आपको नया PAN कार्ड बनवाने की कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि, यदि आप अपने PAN कार्ड को और सुरक्षित बनाना चाहते हैं और इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप भविष्य में, जब PAN 2.0 का पोर्टल लॉन्च हो, इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मात्र आपको ₹50 फीस लगेगी और आपके घर तक PAN 2.0 पहुंचा दिया जाएगा।

PAN 2.0 के लिए पात्रता

  • जिनके Aadhaar Card से PAN Card लिंक है, वे इस कार्ड के लिए Apply कर सकते हैं।
  • आपके PAN Card और Aadhaar Card में Mobile Number लिंक होना चाहिए।

Pan 2.0 Benifits

  • जानकारी सुरक्षित – कार्ड पर कोई भी जानकारी प्रिंट नहीं रहती और उसके बदले आपको Dynamic QR code दिया जाता हैं, जिसमें आपकी जानकारी रहती हैं।
  • QR कोड सिक्योरिटी – केवल स्कैन करने पर ही जानकारी मिलेगी और आम आदमी इसको स्कैन नहीं कर सकेगा।
  • धोखाधड़ी कम – नये पेन कार्ड में कोई भी जानकारी नहीं दिखेगी जिस वजह से धोखाधड़ी कम हो जायेगा।
  • तेज़ वेरिफिकेशन – (QR कोड) होने की वजह से वेरिफिकेशन करने के लिए सिर्फ QR code scan करना होगा और आपकी पूरी जानकारी आ जाएगी।
  • ऑनलाइन अपडेटDynamic QR code होने की वजह से कोई भी जानकारी आप Pan 2.0 portal पर अपडेट करेंगे तो डायरेक्ट आपके Pan Card में चेंज हो जाएगी
  • एक पोर्टलPan Card को अभी NSDL, UTIITSL, Protean e-Gov) के द्वारा बनाया जाता हैं, और सुधार किया जाता हैं लेकिन Pan 2.0 Portal आने पर सभी कार्य एक जगह होंगे।

PAN 2.0 Online Apply Process 2025

यदि आप नया PAN 2.0 अपने घर मंगवाना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि सरकार की तरफ से PAN 2.0 बनाने के लिए अभी तक कोई भी official portal लॉन्च नहीं किया गया है।

हालांकि, कुछ लोगों ने जब अपना PAN कार्ड reprint कराया, तो उन्हें PAN 2.0 कार्ड मिला, जबकि कुछ लोगों को पुराना PAN कार्ड ही मिला। इसलिए, यदि आप अपना PAN 2.0 कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए।

और यदि फिर भी आप reprint कराना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए steps को फॉलो करिए –

  • PAN Card 2.0 Apply करने के लिए PAN Card की Official Website पर जाइए।
  • आपके ऊपर की तरफ Reprint PAN Card का ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको Click करना है।

PAN 2.0 Online Apply Process 2025

  • आपके सामने New Page Open होगा, इसमें आपको अपना PAN Number, Aadhaar Number, Date of Birth और दिए गए Box में Captcha भरना है और Submit Button पर Click करना है।

PAN 2.0 Online Apply Process 2025

  • अब आपके सामने आपके PAN Card की सभी जानकारी दिख जाएगी और आपको Verification करने के लिए Email ID या Mobile Number का ऑप्शन मिलेगा, किसी एक को Select कर लेना है और Request OTP पर Click करना है।
  • Mobile Number या Email ID में से जो भी आपने Select किया होगा, वहां पर OTP जाएगा, उसे आपको Fill कर देना है और Validate Button पर Click करना है।
  • अब आपके सामने Payment का Option आ जाएगा, आपको Payment कर देना है और जो Receipt आपको मिलेगी, उसे रख लेना है
  • PAN Card Reprint करने के 7 से 15 दिनों के अंदर Post Office के माध्यम से आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा

Note:

  • Pan 2.0 नहीं बल्कि pan card बनाने का official तरीका बताया गया हैं।
  • PAN Card दो कंपनियों के द्वारा बनाया जाता है, पहली NSDL और दूसरी UTI
  • आपका PAN Card जिस भी कंपनी द्वारा बना है, आपको बताए गए Steps उन्हीं की Official Website पर जाकर Follow करने होंगे
  • यदि आपको यह नहीं पता कि आपका PAN Card किस कंपनी द्वारा बनाया गया है, तो आप अपने PAN Card पर Check कर सकते हैं, वहां आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी।

निष्कर्ष

जिन्हें भी नया PAN 2.0 Card के बारे में जानकारी चाहिए थी और इसे बनाने की Process जाननी थी, उनके लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा।

इस लेख में मैंने PAN Card 2.2 की पूरी जानकारी दी है और साथ ही PAN 2.0 को Apply करने की Step-by-Step Process भी बताई है।

मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी रहा होगा।

क्विक लिंक्स

NSDL Pan Card Website Website
UTI Pan Card Website Website
Join Telegram Join Telegram For new update

FAQs

क्या PAN 2.0 अभी उपलब्ध है?

हाँ, PAN 2.0 Card आपके लिए उपलब्ध है। आप PAN Card की Official Website पर जाकर Reprint PAN Card के ऑप्शन का उपयोग करके बहुत आसानी से मात्र ₹50 में नया PAN Card Apply कर सकते हैं।

क्या PAN 2.0 अनिवार्य है?

नया PAN 2.0 आपकी जानकारी को और अधिक Secure करने के लिए बनाया गया है, लेकिन सरकार ने अभी तक यह अनिवार्य नहीं किया है। इसलिए, यदि आप इसे बनवाना चाहते हैं तो बनवा सकते हैं, नहीं तो आपका पुराना PAN Card भी Valid है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Golioffical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *