Online Exam कैसे होता है?

Online Exam Kaise Hota Hai: आज के समय में ज्‍यादातर परीक्षाओं को ऑनलइान आयोजित किया जाता है। जिसके अंदर छात्रों को कंम्‍प्‍यूटर पर बैठकर परीक्षा देनी होती है। लेकिन काफी सारे छात्र ऐेसे होते हैं जो कि पहली बार ऑनलाइन परीक्षा दे रहे होते हैं।

BiharHelp App

Online Exam

ऐेसे में उनके जहन में सवाल आता है कि Online Exam कैसे होता है। वो छात्र जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन एग्‍जाम किस तरीके से दिया जाता है। साथ ही उसमें किस तरह की सावधानी बरतनी होती है। इसलिए यदि आपका भी यही सवाल है कि Online Exam कैसे होता है तो हमारी इस पोस्‍ट को अंत तक पढ़ें।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Online Exam क्‍या होता है?

Online Exam कैसे होता है इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले हम आपको जानकारी दें कि ऑनलाइन एग्‍जाम क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि ऑनलाइन एग्‍जाम उसे कहा जाता है जो कि कंम्‍प्‍यूटर पर दिया जाता है। इसके अंदर कापी पेन की जरूरत नहीं पड़ती है।

आज के समय जितनी भी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। लगभग सभी का ऑनलाइन ही एग्‍जाम होता है। यही वजह है कि आज के समय में कोई भी परीक्षा हो सभी का ऑनलाइन ही एग्‍जाम होता है। जो कि ऑफलाइन परीक्षा के मुकाबले काफी आसान होता है।

Online Exam किन परीक्षाओं के होते हैं?

अगर हम बात करें कि आज के समय में ऑनलाइन एग्‍जाम किन परीक्षाओं के होते हैं। तो हमारे लिए इसका जवाब देना काफी कठिन काम है। क्‍योंकि आज के समय में ज्‍यादातर एग्‍जाम ऑनलाइन ही आयोजित किए जाते हैं।

इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि आपकी परीक्षा ऑनलाइन माध्‍यम से आयोजित की जाएगी या ऑफलाइन माध्‍यम से तो हम आपको बता दें कि इसकी जानकारी आपके एडमिट कार्ड पर लिखी होगी। आप वहां से आसानी से देख सकते हैं।




Online Exam कैसे होता है?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि Online Exam कैसे होता है। इसमें हम आपको स्‍टेप बाए स्‍टेप वो सारी जानकारी देंगे। जिसकी मदद से आप एग्‍जाम सेंटर में जाने से लेकर पेपर को खत्‍म करने तक में मदद होगी।

अपने एग्‍जाम सेंटर पर जाएं

Online Exam कैसे होता है में आपका सबसे पहला काम ये होगा कि आप अपने एडमिट कार्ड पर देखें कि आपका परीक्षा केन्‍द्र कहां पर आया है। आप वहां पर समय से पहुंच जाएं। क्‍योंकि कई बार ऐसा होता है कि छात्र परीक्षा केन्‍द्र पर पहुंचने में देरी कर देते हैं।

इसमें यदि आप उस परीक्षा केन्‍द्र पर पहली बार जा रहे हैं तो आप गूगल लोकेशन की मदद ले लें। इससे आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपके घर से आपका परीक्षा केन्‍द्र कितनी दूरी पर है। साथ ही गूगल लोकेशन की मदद से आपको परीक्षा केन्‍द्र तक जाने में भी काफी मदद मिलेगी।

अपनी लैब में जाएं

परीक्षा केन्‍द्र पर जाने के बाद आपका काम ये होता है कि आप अपनी लैब के अंदर चले जाएं। इसके लिए आपको परीक्षा केन्‍द्र के बाहर ही एक लिस्‍ट लगी हुई मिलेगी। इसमें लिखा होगा कि आपके रोल नंबर के हिसाब से आपको किस लैब के अंदर जाकर परीक्षा देनी है।

आप वहां से गेट पर सारी तरह जांच करवाने के बाद अपनी लैब में चले जाएं। जब आप परीक्षा केन्‍द्र के अंदर पहुंचेगे तो आपको हर कमरे के बाहर लिखा दिखाई दे जाएगा। जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपकी लैब कौन सी है।

बायोमैट्रिक करवाएं

लैब में पहुंचने के बाद आपका सबसे पहला काम ये होगा कि आप अपनी बायोमैट्रिक करवा लें। साथ की अपनी फोटो भी खिंचवा लें। ताकि आपको एक सिस्‍टर अलॉट किया जा सके। यह काम आप जैसे ही लैब में घुसेंगे उसके दरवाजे पर ही होता मिल जाएगा।

अपनी सीट पर जाकर बैठें

जब आप लैब में पहुंच जाते हैं तो आपका सबसे पहला काम ये होता है कि आप बायोमैट्रिक और फोटो करवा लें। इसके बाद आपको एक सिस्‍टम नंबर दे दिया जाता है। आप अपने नंबर के हिसाब से सिस्‍टम पर जाकर बैठ जाएं। क्‍योंकि आपकी परीक्षा उसी सिस्‍टम पर होगी।

कंम्‍प्‍यूटर में अपनी फोटो का मिलान करें

Online Exam कैसे होता है में अब आपका सबसे जरूरी काम आ गया है। क्‍योंकि आप जिस सिस्‍टम पर बैठे हैं वहां पर आपकी फोटो और रोल नंबर दिखाई दे रहे होंगे। इसलिए आप सबसे पहले उसका मिलान कर लें। अगर वो फोटो आपका ही है तो एकदम सही है।

अन्‍यथा आप लैब के लोगों को तुरंत बता दीजिए कि ये आपका फोटो नहीं है। इसके बाद वो लोग इसका तुरंत समाधान करेंगे। हालांकि, यदि आप सही सिस्‍टम पर जाकर बैठते हैं तो आपके साथ ऐसा होने की बेहद कम संभावना है।

परीक्षा के समय का इंतजार करें

यदि सबकुछ सही है तो आपको बस अपने सिस्‍टम पर बैठे रहना होगा और वहां पर देखते रहना होगा। क्‍योंकि आपके सिस्‍टम के अंदर कुछ मिनट चलते दिखाई दे रहे होंगे। वो ये बताने का काम कर रहे होते हैं कि आपकी परीक्षा में अभी कितना समय बचा है। जैसे ही वो समय पूरा होगा तो आपकी परीक्षा शुरू हो जाएगी।

पासवर्ड भरकर आगे बढें

इसके बाद जब आपकी परीक्षा का समय शुरू हो जाता है तो आपको लैब के अंदर एक आवाज सुनाई देती है। इसमें बताया जाता है कि आपको अपने सिस्‍टम में क्‍या पासवर्ड भरना है। ज्‍यादातर केसों में ये पासवर्ड आपकी जन्‍म तिथि होती है।

आपको जो पासवर्ड दिया जाए उसे भर देना होगा। इसके बाद आपको आगे बढ़ जाना होगा। यहां एक बात ध्‍यान देने वाली है कि अगर आप एक दो बार गलत पासवर्ड भी भर देते हैं तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इससे कोई समस्‍या नहीं होने वाली।

दिशा निर्देश को ध्‍यान से पढ़ें

जैसे ही आप पासवर्ड भरते हैं तो आप अगले पेज पर चले जाते हैं। इसके अंदर आपको काफी सारी चीजें लिगेखी हुई दिखाई देती हैं। आपका काम ये होता है कि आप इन्‍हें बड़े ही ध्‍यान से पढ़ लें। जैसे कि आपकी परीक्षा में कितने प्रश्‍न होंगे, नेगेटिव मार्किग होगी या नहीं। परीक्षा के लिए कितना समय होगा।

इन दिशा निर्देशों को आप हिन्‍दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आसानी से पढ़ सकते हैं। इसलिए अपनी सहूलियत के हिसाब से आपको जिस भी भाषा में सही लगे उस भाषा में इसे पढ़ लें। साथ ही सारी बात अच्‍छे से समझ लें।

भाषा का चुनाव करें

इन्‍हीं दिशा निर्देशों के बीच में अंत में भाषा का चुनाव भी लिखा होगा। ये भाषा आपकी परीक्षा की होती है। जैसे कि अगर आप हिन्‍दी माध्‍यम से परीक्षा देना चाहते हैं तो हिन्‍दी का चुनाव करें, अन्‍यथा अंग्रेजी का चुनाव करें। ध्‍यान इस बात का रखें कि अगर आप एक भाषा का चुनाव कर लेते हैं तो इसे बीच में नहीं बदल सकते हैं।

इसलिए हमेशा सोच समझकर भाषा का चुनाव करें। हालांकि यदि आपने फार्म भरते समय ही इसका चुनाव कर दिया होगा या आपकी परीक्षा केवल एक ही भाषा में होनी होगी तो आपके सामने ये विकल्‍प शायद ना दिखाई दे।




परीक्षा को हल करें

जैसे ही आप परीक्षा की भाषा का चुनाव करके आगे बढ़ जाते हैं तो आपके सामने प्रश्‍न दिखाई देने लगते हैं। आपको ये सभी प्रश्‍न एक एक करके हल कर देने होते हैं। हालांकि यदि आपकी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है तो आपको जो प्रश्‍न आते हैं वही हल करने होते हैं।

खास बात ये है कि आपको जो प्रश्‍न नहीं आते हैं उन्‍हें Mark On Review करके छोड़ सकते हैं। इससे आप उन प्रश्‍नों को अंत में दोबारा से देख सकते हैं। जो कि ऑनलाइन परीक्षा देने का सबसे ज्‍यादा फायदा है। संभव है कि आपकी परीक्षा के प्रश्‍न पार्ट में आएं। ऐसे में आपको सभी प्रश्‍न पार्ट वाइज हल करने होंगे।

समय बचने पर दोबारा से देखें

यदि आपको लगता है कि आपने पूरी परीक्षा हल कर दी है लेकिन अभी काफी सारा समय बचा है तो आप इस इस दौरान दोबारा से सभी प्रश्‍नों को देख लें। इससे संभव है कि किसी प्रश्‍न का जवाब आपने जल्‍दबाजी में गलत दे दिया हो।

आप उसे ठीक कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा में आप आसानी से उत्‍तर बदल भी सकते हैं, साथ ही जिन प्रश्‍नों के उत्‍तर आपने अभी तक नहीं दिए हैं उनके भी दे सकते हैं। इसलिए आप इस चीज का जरूर फायदा उठाएं। ताकि आपके ज्‍यादा से ज्‍यादा नंबर आ सकें।

पेपर को Submit कर दें

Online Exam कैसे होता है में काफी सारे छात्रों के जहन में ये सवाल आता है कि अगर हम अपनी परीक्षा को सब्मिट नहीं कर पाए तो क्‍या होगा। तो हम आपको बता दें कि आपको बिल्‍कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। जैसे ही आपकी परीक्षा का समय पूरा होता है तो आपका पेपर खुद ही सब्मिट हो जाता है।

इसके बाद दिखा दिया जाता है कि आपने कितने प्रश्‍न हल किए हैं और कितने प्रश्‍न छोड़ दिए हैं। हालांकि इसे देखने के बाद आप इसमें किसी भी तरह से कुछ बदलाव नहीं कर सकते हैं। बस आपको आगे जो कहा जाए उसे पूरा कर दें।

दोबारा से बायोमैट्रिक करवाएं

जब आप अपना पेपर खत्‍म कर देते हैं तो आपके घर जाने का समय हो जाता है। लेकिन कई परीक्षाओं में परीक्षा के बाद भी बायोमैट्रिक करवाने का प्रावधान है। इसलिए अगर आपकी परीक्षा में भी ऐसा होता है तो आपको अपनी सीट पर बैठे रहना है।

इसके बाद बारी बारी से सभी छात्र दोबारा से बायोमैट्रिक करवाएंगे। और जब सभी छात्र बायोमैट्रिक करवा लेंगे तो आपको घर भेज दिया जाएगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो आप सीधा लैब से निकलकर अपने घर जा सकते हैं।

ऑनलाइन एग्‍जाम में ध्‍यान रखने योग्य बातें

Online Exam कैसे होता है जानने के बाद भी कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपको हमेशा ध्‍यान में रखनी होती हैं। इसलिए आइए अब हम आपको एक बार उनके बारे में जानकारी दे दें।

  • कभी भी परीक्षा के दौरान आप किसी दूसरे के कंम्‍प्‍यूटर में देखने की कोशिश ना करें। इससे आपका पेपर कैसिंल किया जा सकता है।
  • पेपर के दौरान अपने साथ पानी की बोतल अवश्‍य रखें। क्‍योंकि परीक्षा के बीच में आपको उठने की इजाजत नहीं दी जाती है।
  • यदि आपको परीक्षा के बीच में कोई दिक्‍कत आती है तो आप अपनी सीट पर चुपचाप खड़े हो जाएं। लैब के लोग आपके पास स्‍वंय आ जाएंगे।
  • कभी भी कंम्‍प्‍यूटर में अन्‍य चीजों के साथ छेड़खानी ना करें। इससे आपकी परीक्षा में दिक्‍कत आ सकती है।
  • कंम्‍प्‍यूटर पर बैठने से पहले उसके माउस कीबोर्ड की अच्‍छे से जांच कर लें। अगर कोई चीज सही से काम ना कर रही हो तो तुरंत लैब के लोगों को सूचित कर दें।
  • कभी भी ऑनलाइन परीक्षा में किसी गलत तरीके का प्रयोग ना करें। इससे आपका भविष्‍य खराब हो सकता है।

FAQ

ऑनलाइन एग्‍जाम कैसे होता है?

ऑनलाइन एग्‍जाम कंम्‍प्‍यूटर पर होता है। यहां पर आपको स्‍क्रीन पर प्रश्‍न लिखे आते हैं और वहीं पर आपको उत्‍तर देने होते हैं।

ऑनलाइन एग्‍जाम का क्‍या फायदा है?

ऑनलाइन एग्‍जाम के अंदर आप किसी भी उत्‍तर को कितनी भी बार बदल सकते हैं। साथ ही इसमें रोल नंबर वगैरह भरने में गलती होने की संभावना खत्‍म हो जाती है।

किन परीक्षाओं के एग्‍जाम ऑनलाइन होते हैं?

आज के समय काफी सारी परीक्षाओं के एग्‍जाम ऑनलाइन ही होते हैं। क्‍योंकि ऑनलाइन एग्‍जाम दिलवाने में बेहद कम खर्चा आता है।

ऑनलाइन एग्‍जाम कितने घंटे का होता है?

किसी भी परीक्षा का समय उसके प्रश्‍नों के आधार पर तय होता है। इसलिए हर परीक्षा के लिए अलग अलग समय दिया जाता है।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Online Exam कैसे होता है। वैसे तो ऑनलाइन एग्‍जाम बेहद ही आसन होता है। लेकिन जो छात्र पहली बार कंम्‍प्‍यूटर पर बैठते हैं। उन्‍हें उसके अंदर समस्‍या होती है। इसलिए अगर आप पहली बार ऑनलाइन एग्‍जाम देने जा रहे हैं तो हमारी तरफ से आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Rohitkumaryadavv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *