NPCI Launched Hello UPI : अब सिर्फ आपकी आवाज से हो जाएगी पेमेंट, जानिए क्या है Hello UPI और UPI Lite X

What is UPI Lite X And Hello UPI: UPI अब भारत की एक आम जरूरत बन गई है। UPI को NPCI यानी कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा लांच किया गया है। 

BiharHelp App

अगर वर्तमान समय की बात करें तो UPI पेमेंट का आंकड़ा लगभग 10 अरब पार कर चुका है। UPI के महत्व को देखते हुए NPCI द्वारा अब UPI यानी कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (Unified Payments Interface) में कई तरह के अपग्रेड किए जा रहे है। 

साल 2023 में हुए ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) में NPCI द्वारा अपनी दो आगामी सर्विस लांच की गई है जिसमें UPI Lite X और Hello UPI शामिल है

NPCI LAUNCHED HELLO UPI

NPCI Launched Hello UPI : Overview

Name of the Article What is UPI Lite X And Hello UPI?
Name of the Body National Payments Corporation of India ( NPCI )
Type of Article Latest Update
Name of the Body RBI 
Name of the Fest Global Fintech Fest 2023
Detailed Information of UPI Lite X? Please Read The Article Completely.



क्या है UPI Lite X? – What is UPI Lite X in Hindi

UPI Lite X वर्तमान में चल रही सर्विस UPI का ही एक हिस्सा है। UPI Lite X की सर्विस खासतौर पर ऐसे ग्राहकों के लिए शुरू की गई है जिनके पास अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है। इस सर्विस के साथ ग्राहक बिना इंटरनेट के भी पैसों का आदान-प्रदान कर सकेंगे।  

सबसे खास बात यह है कि इसमें आपके पेमेंट के फेल होने के चांसेस काफी कम होते है।

हालांकि, सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में Near Field Communication System होना बेहद ही आवश्यक है।

Read Also – 

Hello UPI क्या है? कैसे कार्य करता है – What is Hello UPI in Hindi

Hello UPI सर्विस को कुछ समय पहले ही NPCI द्वारा लांच किया गया है। इस सर्विस के साथ ग्राहक आसानी से वॉइस कमांड के माध्यम से ही पैसे का आदान-प्रदान कर सकेंगे इस सर्विस का फायदा खासतौर पर ऐसे ग्राहक उठा सकेंगे जिन्हें UPI का इस्तेमाल ठीक से  नहीं आता है। 

फिलहाल Hello UPI की सर्विस को हिंदी और इंग्लिश भाषा में ही जारी किया गया है। इस सर्विस का मुख्य उद्देश्य;-  UPI पेमेंट्स इंटरफेस को और भी ज्यादा आसान बनाना है।



UPI क्या है – What is UPI in Hindi  

UPI को Unified Payments Interface कहते है। UPI एक तरह का कैशलेस जरिया है जिससे कि आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से ऑनलाइन पैसे का आदान-प्रदान कर सकते है।

  • UPI आपके बैंक अकाउंट से कनेक्ट होता है। अन्य पेमेंट ऑप्शन के मुकाबले यह काफी ज्यादा आसान होता है। आपको बस QR Code Scan करके या फिर अपने परिजन का नंबर दर्ज करके PIN Code के माध्यम से पेमेंट करना होता है।
  • UPI की मदद से आप आसानी से घर बैठे या फिर कहीं से भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने Utility Bills जैसे;- DTH Recharge और
  • Mobile Recharge से संबंधित सभी बिल को आसानी से UPI के जरिए भुगतान कर सकते है
  • UPI – National Payments Corporation of India यानी कि NPCI के अधीन है।

UPI4-min

UPI कैसे काम करता है?

काफी यूजर्स के मन में यह सवाल उठता है कि जब हम पैसे ट्रांसफर करने के लिए नेट बैंकिंग और अन्य पेमेंट तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं फिर UPI में ऐसा क्या खास है? 

दरअसल UPI IMPS यानी कि Immediate Payment Service System पर आधारित है।

मान लीजिए कि अगर आपको कहीं पर अर्जेंट पैसे भेजना है तब आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

जैसे कि आपको अपने संपर्क का Bank Accountऔर IFSC Code नंबर डालना पड़ सकता है। यानी कि आपका काफी ज्यादा समय खराब हो जाता है।

वहीं अगर हम UPI को देखें तो यहां पर आप मात्र 30 सेकेंड के अंदर भी किसी को आसानी से पैसे का भुगतान कर सकते है। 



UPI को ऑनलाइन एप्स के माध्यम से संचालित किया जाता है। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपने रिश्तेदार का UPI पेमेंट डिटेल और नंबर डालना होता है और फिर UPI से केवल सुरक्षा पिन कोड डालकर एक झटके में पेमेंट हो जाता है।

सारांश

इस लेख के माध्यम से हमने आपको UPI Lite X और Hello UPI क्या है? से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की है। आप सभी पाठकों को बता देना चाहेंगे कि आप बहुत जल्द ही NPCI की इन दोनों सर्विस का लाभ ले सकेंगे। बहुत जल्दी एनपीसीआई द्वारा Hello UPI के उपयोग के लिए अन्य भाषाओं को भी जोड़ दिया जाएगा।

 

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *