Non Tech Learners Guide – बिना कोडिंग के Tech जॉब कैसे पाएं (2025)

Non Tech Learners Guide – Tech industry का तेजी से विस्तार हो रहा है। आज हर काम के लिए हम किसी न किसी तरह के technology का इस्तेमाल करते हैं जिसके पीछे direct या indirect तरीके से coding का हाथ होता है। कई लोग मानते हैं कि tech industry में काम करने के लिए coding आना जरूरी है लेकिन असल में यह सच्चाई नहीं है। बहुत सारे ऐसे tech role होते हैं जो बिना coding skills के भी मिल सकते हैं। आज इस लेख में हम जानेंगे कि कौन सी ऐसी टेक जॉब है जो बिना coding के मिल सकती है और कौन से skill की जरूरत होती है और इस नौकरी के लिए आप किस प्रकार तैयारी कर सकते हैं। 

BiharHelp App

Non Tech Learners Guide

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Non Tech Learners Guide – Overview

Job Roles Important Skills Avg Salary Work Mode
Product Manager Communication, Strategy, Team Handling ₹8-20 लाख+ Hybrid/Remote
UI/UX Designer Design Tools (Figma, Adobe XD), Creativity ₹6-15 लाख Remote Possible
Data Analyst (No-code Tools) Excel, Power BI, Tableau ₹5-12 लाख On-site/Remote
Digital Marketing Manager SEO, Ads, Analytics, CRM Tools ₹4-10 लाख Remote Possible
Tech Recruiter Communication, HR Tools, ATS ₹3-8 लाख On-site/Hybrid
Customer Success Manager Empathy, CRM, Problem Solving ₹4-9 लाख Hybrid/Remote
Business Analyst Excel, Documentation, Domain Knowledge ₹5-12 लाख Hybrid/On-site

Also Read

क्या वाकई बिना Coding के Tech Sector में Job मिल सकता है? 

जी हां, बिना coding के भी tech sector में job मिल सकता है और इसके बहुत सारे प्रत्यक्ष उदाहरण भी मौजूद हैं। 

टेक जब का मतलब लोग केवल प्रोग्रामर को मानते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है हकीकत में 40% से ज्यादा टेक जब non coding वाली होती है। Companies को चाहिए एक ऐसा process जो तकनीक को समझ ना कि कोड कर सके। अगर आप technology को समझ सकते हैं और कोड का सही तरीके से अप्लाई कर सकते हैं तो टेक सेक्टर में बहुत अच्छी नौकरी आपका इंतजार कर रही है। 

Top Non Tech Learners Guide जिनकी डिमांड 2025 में तेजी से बढ़ेगी 

कुछ ऐसी नौकरी है जिनका विस्तार काफी तेजी से हो रहा है और हर कंपनी में इसकी जरूरत होती है। ऐसे ही कुछ नौकरियों की सूची नीचे दी गई है –

  • UI/UX Designer

  • Product Manager

  • Business Analyst

  • Data Analyst (Power BI, Tableau)

  • Digital Marketer

  • SEO Specialist

  • Customer Success Manager

  • Technical Recruiter

  • QA Tester

इन Jobs के लिए कौन सी Skills जरूरी है? 

आज के समय में बहुत सारे ऐसे रोल हैं जिनके लिए कुछ खास स्किल जरूरी होती है। हम आपको कुछ ऐसे ही जरूरी स्किल्स और टूल्स प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप उसे स्किल को सीख सकते हैं और निर्धारित जॉब के लिएआवेदन कर सकते है – 

Roles Important Skills Suggested Tools
UI/UX Designer Visual Design, Wireframing, UX Thinking Figma, Adobe XD, Canva
Product Manager Roadmap Planning, User Understanding Jira, Trello, Notion
Digital Marketer SEO, SEM, Google Ads, Content Strategy Google Analytics, SEMrush, Ahrefs
Data Analyst Visualization, Reporting Power BI, Tableau, Excel
Customer Success Manager Communication, CRM, Troubleshooting Zoho CRM, HubSpot, Freshdesk

कहां से सीखे ये Skills (Free और Paid Course का सुझाव)

कौन सी skills को आप आसानी से कौन से platform से सीख सकते हैं और इसके लिए आपको पैसा देना होगा या नहीं इसकी जानकारी एक टेबल के रूप में दी गई है –

Skills Platform Name of Course Free or Paid
UI/UX Design Coursera Google UX Design Certificate Free (Audit)
Digital Marketing Google Skillshop Fundamentals of Digital Marketing Free
Product Management Udemy Become a Product Manager Paid
Data Visualization edX Data Visualization with Power BI Free or Paid

कैसे बनाएं Winning Resume में बिना Tech Background के 

अगर आपका tech background नहीं है लेकिन आपको tech jobs चाहिए तो इसके लिए आपको एक अच्छा रिज्यूम बनाना होगा, जिसके लिए नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने skill को हाईलाइट करना होगा जिसका इस्तेमाल आप टेक जॉब में कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आपको कुछ अलग से course करना होगा और उसका सर्टिफिकेट अपने रिज्यूम में दिखाना होगा। 
  • अगर आप अपने कोर्स के अनुसार कोई प्रोजेक्ट तैयार कर सकते हैं तो उसे project को linkedin या अन्य platform पर अपलोड करें और उसका भी लिंक रिज्यूम में लगाएं।
  • आपको एक ATS friendly resume tool का उपयोग करना चाहिए जिसमें मुख्य रूप से Canva या Novoresume आता है।

Portfolio क्यों जरूरी है और कैसे बनाएं? 

अगर आपको एक अच्छा टेक बैकग्राउंड नौकरी चाहिए तो आपको एक अच्छा पोर्टफोलियो भी बनाना होगा जिसकी सूची नीचे दी गई है – 

  • सबसे पहले आपको अपने skill और certificate course के बारे में बताना होगा जिससे पता चले कि आप कौन-कौन सा काम कर सकते हैं। 
  • इसके बाद Behance, Dribble जैसे प्लेटफार्म पर अपना पोर्टफोलियो बनाएं ताकि और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और ज्यादा जानकारी आप अपने पोर्टफोलियो में ऐड कर सके। 
  • अपने पोर्टफोलियो पर आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट को अपलोड करना है और ज्यादा से ज्यादा स्किल्स को दर्शाने की कोशिश करनी है। आप अपने इस online portfolio का लिंक अपने रिज्यूम में दे सकते हैं। 

Linkedin और Job Portal का सही उपयोग कैसे करें 

अगर आप एक non-tech background से है, और टेक बैकग्राउंड में अच्छी नौकरी चाहते हैं तो इसके लिए आपको linkedin और job portal का सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा। बहुत सारे जॉब पोर्टल मौजूद हैं जहां आपको अलग-अलग प्राइवेट कंपनी की बेहतरीन नौकरी के बारे में पता चल सकता है। वहां से नौकरी के बारे में इनफार्मेशन प्राप्त करें इसके बाद लिंकडइन पर ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन बनाएं और ज्यादा से ज्यादा अपने स्किल और प्रोजेक्ट से रिलेटेड चीज शेयर करें। 

  • लिंकडइन नौकरी पाने के लिए एक बेहतरीन सोर्स हो सकता है। आपको बस लिंकडइन को अच्छे से ऑप्टिमाइज करना है और ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन बनाना है जिसके लिए आप यूट्यूब पर टिप्स देख सकते हैं। 
  • इसके बाद आपको जिस तरह के स्किल के बेसिस पर नौकरी चाहिए उसे तरह के रिक्रूटर के साथ कांटेक्ट बनाने की कोशिश करें और लिंकडइन के जरिए अपना नेटवर्क बड़ा करें। 
  • इसके बाद आप इंटर्नशाला जैसे प्लेटफार्म पर जुड़ करके अलग-अलग कंपनी के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

Freelancing और Remote Work भी संभव है 

आज के समय में लोग remote work और freelancing पर भी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। अगर आपके पास अच्छा स्केल है तो अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपना प्रोफाइल बनाकर आप लोगों का काम कर सकते हैं। आप part-time रूप में freelancing का काम कर सकते हैं इसके अलावा रिमोट वर्क के जरिए अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। 

बहुत सारी कंपनी फ्रीलांसिंग और रिमोट वर्क को बढ़ावा दे रही है क्योंकि इससे उनका खर्चा कम होता है और एक अच्छा एक्सपीरियंस वर्कर मिलता है साथ ही क्लाइंट भी अच्छे से मैनेज हो जाता है। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि Non Tech Learners Guide केवल कोडर के लिए नहीं है बल्कि अगर आपके पास सही स्किल रणनीति और पेशकश करने की काबिलियत है तो आप आसानी से टेक सेक्टर में सफल हो सकते हैं। 2025 में नॉन्टेक लोगों के लिए टेक में कैरियर बनाना पहले से ज्यादा आसान होने वाला है इस वजह से दिए गए निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *